Bahraich1

Apr 17 2024, 18:23

अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक मामलों का स्वयं कराना होगा प्रचार-प्रसार

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। उच्चतम न्यायालय द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के सम्बन्ध में रिट याचिका संख्या 536 ऑफ 2011 में 25 सितम्बर 2018 को पारित आदेश के अनुपालन में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा या विधान परिषद के निर्वाचन में ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले या तो लम्बित हैं, या जिनमें दोष सिद्ध हो गये हैं, ऐसे मामलों को निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचलन वाले समाचार पत्रों में प्रारूप-सी-1 में अभ्यर्थितायें वापस लेने की अन्तिम दिनांक से लेकर मतदान होने की दिनांक के 02 दिन पहले कम से कम 03 अलग-अलग दिनों में प्रकाशित करायेंगे।

आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मान्यता/अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल भी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ टी.वी. चैनलों तथा राज्य में व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में प्रारूप-सी-2 में प्रकाशित करेंगे। अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपनी पार्टी को अपने आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया है।

रिटर्निंग ऑफिसर ऐसे अभ्यर्थियों को समाचार-पत्रों व टी.वी. चैनलों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रारूप-सी-3 पर लिखित अनुस्मारक देंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन व्यय लेखा के साथ उन समाचार पत्रों की प्रतियॉ भी जमा करेंगे, जिनमें घोषणा प्रकाशित की गयी है।

Bahraich1

Apr 16 2024, 18:31

बहराइच अग्निकांड: चार मकान और गेहूं की फसल जली, लाखों का नुकसान

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के अलग अलग क्षेत्रों में अग्निकांड की घटनाएं हो गई। जिसमें चार मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल भी जल गई। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। लेखपाल ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर निवासी कृषक प्रदुम कुमार के खेत मे मंगलवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी,आग की तेज लपटें और चल रही पछुआ हवा से आग ने उग्र रूप धारण करते हुए पड़ोसी कृषक शैलेन्द्र, अजय कुमार, नयनराज,निरंजन,रामरूप,और बाबूलाल के खेत मे लगी खड़ी फसल को भी अपने आगोश में ले लिया।ग्रामीण फायर ब्रिगेड की गाड़ी का आसरा छोड़ आग पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ जूझते रहे।तेज हवा के चलते आग ने खेत के पास ही में बने गोविंद और राजेन्द्र के फूस के घर को भी राख में तब्दील कर दिया।फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी थी।उप निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के साथ आये पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर नियंत्रण पा लिया जिससे आगे की खड़ी फसलें बच सकी।

क्षेत्रीय लेखपाल पवन सिंह ने अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि शीघ्र ही पीड़ितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर खुर्द निवासी राकेश कुमार पुत्र भगौती प्रसाद व रामू पुत्र भगौती प्रसाद के घर सोमवार दोपहर में एक बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई।

आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयत्न किया। परन्तु तेज हवा चलने के कारण आग की लपटे बढ़ गई और कुछ नगदी सहित दैनिक उपयोगी सामग्री आदि जलकर राख हो गया। दोनों परिवार अब खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गए।

क्षेत्रीय लेखपाल देवप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज है। फखरपुर में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से किसान के खेत में आग लग गई। जिसमें पांच बीघा फसल जल गई।

Bahraich1

Apr 16 2024, 18:30

इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रदान किया गया प्रशिक्षण दिलायी गयी मतदाता शपथ

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के संचालित शिकायत कन्ट्रोल रूम, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया कन्ट्रोल रूम, बेवकास्टिंग कन्ट्रोल रूम, ईवीएम ट्रैकिंग कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में तैनात किये गये अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की गयी जानकारी के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि आप सभी लोगों को महत्वपूर्ण कार्य का दायित्व सौपा गया है।

डीएम ने कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाले शिकायतों, समस्याओं का समय से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या का समाधान कराया जायेगा। सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति पूरी तरह प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि आपको अपने दायित्व का निर्वहन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होनें निर्देश दिया कि कन्ट्रोल रूम में तैनात किये गये अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके दायित्व के अनुसार व्हाट्सअप गु्रप बना दिया जाय ताकि त्वरित ढंग से सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके। मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी द्वारा तैनात किये गये अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के अन्त में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी।

Bahraich1

Apr 16 2024, 18:21

सेल्फी प्वाईन्ट का डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया शुभारम्भ वाहनों पर चस्पा किये मतदाता जागरूकता स्टीकर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर सेल्फी प्वाईन्ट का शुभारम्भ किया तथा वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा कर आमजन से मतदान करने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि सेल्फी प्वाईन्ट के उद्घाटन अवसर पर मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले युवा व नवीन मतदाताओं में काफी उत्सुकता देखने को मिली। डीएम, एसपी व सीडीओ को अपने बीच पाकर युवा व नवीन बालिका मतदाओं ने एक-एक कर जिले की शीर्ष महिला अधिकारियों के साथ सेल्फी शूट की।

Bahraich1

Apr 16 2024, 18:19

गेंहू क्राप कटिंग के लिए बेगमपुर पहुंची सीडीओ

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने विकास खण्ड चित्तौरा की न्याय पंचायत सोहरवा के ग्राम पंचायत बेगमपुर पहुंच कर कृषक लालता प्रसाद, मनोज कुमार, महन्त व अकराम अली के खेत में पहुंचकर गेहूॅ की क्राप कटिंग करायी। क्राप कटिंग के दौरान कृषकों के खेत में प्रति बिसवा गेहूॅ उपज का औसत क्रमशः 21.570, 16.180, 19.050 तथा 17.650 किलो लगभग 46.50 कु. प्रति हेक्टेयर रहीं।

इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर ने कृषकों को सुझाव दिया कि अपनी गेहॅ की उपज को नजदीकी क्रय केन्द्र पर बिक्री कर अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त करें और शासन द्वारा संचालित न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें।

इस अवसर पर जिला समन्वयक अमन मौर्या, राजस्व निरीक्षक मदन गोपाल, लेखपाल संजीव कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 16 2024, 18:18

श्रीमरीमाता मन्दिर से कोतवाली देहात तक जनपदवासियों ने बनायी मानव श्रृंखला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में सजग होकर मतदान करने की आवाज जन-जन तक पहुचाएं जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप 0189 रम्या आर. के कुशल नेतृत्व में जनपद में अभिनव पहल के तहत श्रीमरीमाता मन्दिर के प्रवेश द्वार से कोतवाली देहात तक लगभग 05 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।

जिसमें लगभग 8000 जनपदवासियों द्वारा पूरे उत्साह व उमंग के साथ प्रतिभाग किया गया।

मानव श्रृंखला की विशेषता यह रही कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के आहवान पर मानव श्रृंखला के निर्माण में समाज के सभी वर्गों के स्त्री, पुरूष व युवाओं, शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, प्रबुद्धजन, मीडिया कर्मी, गैर सरकारी व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, खिलाड़ियो, दिव्यांगजन, नवीन व बुजु़र्ग मतदाताओं, उद्यमियों, व्यापारियों, जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अन्य ने प्रतिभाग किया।

मानव श्रृंखला में सम्मिलित होते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के साथ मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया तथा मतदाता शपथ दिलाते हुए आहवान किया कि मतदान दिवस 13 व 20 मई 2024 को आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 16 2024, 13:46

बहराइच: सड़क हादसों में सगे भाई समेत पांच घायल, राम गांव-कैसरगंज क्षेत्र में हुआ हादसा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के राम गांव और कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। हादसे में सगे भाइयों समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरौली बाजार में बाइक सवारों को गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदौली निवासी बाइक चालक विनोद कुमार (24) और किशोरी लाल (40) घायल हो गए। दोनों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं राम गांव थाना क्षेत्र के नौतला गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि तीनों सगे भाई हैं। सोमवार रात निजी काम के बाद सभी वापस आ रहे थे।

Bahraich1

Apr 16 2024, 13:45

बहराइच- जेल में बंद कैदी की हालत बिगड़ी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला कारागार में निरुद्ध एक कैदी की सोमवार रात को तबियत बिगड़ गई। जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुरहनी रज्जब निवासी मकबूल (71) जिला कारागार में निरुद्ध हैं। उनके ऊपर हत्या का केस दर्ज है। सोमवार रात को कैदी की तबियत खराब हो गई। जिस पर जेल प्रशासन की ओर से उसे जिला कारागार के अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जहां पर कैदी का इलाज चल रहा है। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि कैदी को दो वर्ष पूर्व जेल भेजा गया था। वह हत्या के मामले में निरुद्ध है। उन्होंने बताया कि सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द के चलते भर्ती कराया गया है।

Bahraich1

Apr 15 2024, 19:21

बहराइच: 46 लाख के चेक के लिए वर्षों से भटक रहे थे मृतक के माता-पिता, डीएम ने एक घंटे में दिलाया चेक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के फखरपुर निवासी युवक की मौत सऊदी अरब के जेद्दा में हो गई थी। बीमा का 46 लाख रुपए का चेक लेने के लिए माता-पिता चक्कर लगा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को डीएम ने एडीएम को बुलवाकर माता पिता को चेक दिलाया।

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम फखरपुर निवासी 20 वर्षीय अय्यूब की सउदी अरब में दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। युवक की मृत्यु हो जाने के बाद मृतक युवक के माता बीमा के पैसे के चेक के लिए भटक रहे थे। सोमवार को बुजुर्ग माता पिता अपने वकील के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम मोनिका रानी ने समस्या सुन एक घंटे में निस्तारण के निर्देश दिए।

फलस्वरूप भारतीय मुख्य कौंसलावास, जद्दा (सऊदी अरब) के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में मृतक के आश्रित माता नूरून्निशां व पिता अनवर अली निवासी फखरपुर तहसील कैसरगंज जिला बहराइच को रु. 46,37,529/ छियालिस लाख सैतीस हजार पांच सौ उन्तीस मात्र) की धानराशि का चेक प्रदान किया। जिससे माता पिता काफी खुश दिखे। मालूम हो कि मृतक सऊदी अरब में पानी की फैक्ट्री में काम करता था। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 15 2024, 19:17

बहराइच में किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र के टिकुरी गांव में सोमवार दोपहर में गेहूं के फसल में आग लग गई। देखते ही देखते किसानों की 50 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई। किसानों की गाढ़ी कमाई राख में तब्दील हो गई।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकुरी में सोमवार को किसान अपने घरों में थे। तभी गांव निवासी राम दुलारे के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। फसल तेज लपटों से जलने लगी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लपटों ने अशफाक, साबित राम, गोपाल, राम सुहावन, रोज अली, मेराज, लफीफुल के फसलों को चपेट में ले किया।

देखते ही देखते सभी किसानों की 50 बीघा फसल जल गई। नानपारा से आए दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। किसानों का काफी नुकसान आग लगने से हो गया है। एसडीएम नानपारा ने बताया कि क्षति रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।