कांकेर मुठभेड़ पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा – अब नक्सलवाद से मुक्ति के मार्ग पर चल चुका है छत्तीसगढ़

रायपुर- कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर पूर्व सीएम व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का बयान आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही से ही हमारे छत्तीसगढ़ में शांति और विकास संभव है. आज कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर करके यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद से मुक्ति के मार्ग पर चल चुका है।

डिप्टी CM अरुण साव का बयान आया है. उन्होंने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प है. साय सरकार ने शुरू दिन से संकल्प दोहराया है. नक्सल उन्मूलन पर काम करेंगे. बस्तर में आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए सरकार काम कर रही है.

साव ने कहा, सुदूर अंचलों में मूलभूत सुविधाएं जरूरी है. इस पर सरकार काम कर रही है. केंद्र सरकार का संकल्प है, देश से आतंकवाद, नक्सलवाद को खत्म करेंगे. इस पर काम जारी है, इसका परिणाम आपने देख लिया है. देश के बड़े हिस्से से नक्सली खत्म हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी अब थोड़े ही हिस्से में नक्सली बचे हैं. जल्द ही छत्तीसगढ़ भी नक्सल मुक्त होगा.

कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, कहा- विकास की गंगा गांव-गांव तक पहुंचाने जो भी आवश्यक हो वो करेंगे

कांकेर/जगदलपुर- कांकेर के हापाटोला के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक करीब 29 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है. उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल मोर्चे पर मिली इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय जवानों को दिया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए है. ये जवान ही है जिनकी ताकत से ये सब संभव हो पाया है, पुलिस अधिकारियों का भी सहयोग उन्हें मिल रहा है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा मार्गदर्शन हमे मिला है. इसके लिए जो भी आवश्यक होगा वो सब कुछ किया जाएगा. इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मामले का चुनाव से कोई संबंध नहीं है और आने वाले समय में नक्सल मुक्त बस्तर हो इसके लिए पूरी कवायद की जाएगी.

हम चर्चा करना चाहते है – डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बार फिर इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सरकार नक्सलियों से बात करना चाहती है जिससे इस समस्या का हल निकले और वहां शांति स्थापित हो. उन्होंने कहा- आज के समय में वहां बिजली तक नहीं है. ये बड़े दुर्भाग्य की बात है. ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं बार-बार ह्रदय से मानता हूं, विकास की गंगा गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए जो भी आवश्यक हो वो किया जाएगा.

बता दें कि कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में आज हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग जारी है.

राजधानी में युवक का अपहरण, फिरौती में मांगी 25 लाख नगदी और कार, जानिए फिर क्या हुआ

रायपुर- राजधानी के कमल विहार इलाके से एक युवक का अपहरण होने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक के परिजनों से 25 लाख नगदी और फॉर्चूनर कार फिरौती के रूप में मांग की है. पीड़ित युवक किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला. उन्होंने टिकरापारा थाना में मामले की लिखित शिकायत की है.

मिली जानकारी के मुताबिक अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है. उन्हें कुछ लोगों ने होम लोन करवाने के बहाने कमल विहार चौक ओवरब्रिज के नीचे बुलाकर कार में अगवा कर फरार हो गए. किसी तरह पीड़ित निखिल कोसले आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी अपबीती बताई. पीड़ित युवक ने इरफान खान, जुबेर, राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है.

जग्गी हत्याकांड : सभी दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, दो अरोपियों ने किया सरेंडर

रायपुर- छत्तीसगढ़ का पहला और रायपुर का बहुचर्चित रामअवतार जग्गी हत्याकांड के दो दोषियो ने कोर्ट के सामने सरेंडर किया. बाकी बचे 25 दोषियों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. 4 मई 2003 को अलसुबह मॉर्निंग वॉक दौरान मौदहापारा थाना के पीछे एनसीपी के कोषाध्यक्ष रामअवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस पूरे मामले में रामअवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने अपने पिता की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए अजीत जोगी और अमित जोगी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें मौदहापारा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की थी लेकिन उस समय पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती करते हुए कई फर्जी आरोपियों को लाकर जेल भेजा दिया था.

भाजपा सरकार आने के बाद इस पूरे मामले को दिसबंर 2004 में सीबीआई को सौंपा गया था, जिसके बाद सीबीआई ने भी एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें अमित जोगी को मुख्य आरोपी बनाते हुए करीब 30 आरोपी बनाए गए थे. इसमें से दो आरोपी महंत उर्फ बुलटू पाठक और सुरेश सिंह सीबीआई के सरकारी गवाह बन गए थे, जिसके बाद सीबीआई ने अपनी चार्जशीट पेश की. इसमें अमित जोगी समेत कुल 30 आरोपियो के खिलाफ चार्जशीट दखिल की गई थी. इस मामले में कोर्ट ने 31 मई 2007 को दिए गए फैसले में रायपुर स्थित विशेष न्यायाधीश की कोर्ट ने अमित जोगी सहित विश्वनाथ राजभर, विनोद सिंह, श्यामसुंदर उर्फ आनंद, अविनाश उर्फ लल्लन सिंह, तथा जामवंत कश्यप को दोषमुक्त ठहराते हुए 19 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसमे शूटर चिमन सिंह और वर्तमान महापौर एजाज़ ढेबर के भाई याहया ढेबर शामिल थे. इस मामले में पुलिस अधिकारियों को भी पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई गई थी. लगभग सभी आरोपियों को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

इस फैसले के खिलाफ सभी आरोपियो ने निचली अदालत को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी लेकिन 21 साल बाद 4 अप्रैल 2024 को हाईकोर्ट बिलासपुर ने दिए फैसले में निचली अदालत के फैसले को यथावत रखते हुए सभी आरोपियो को कोर्ट में सरेंडर करने के निर्देश दिए थे. इस मामले के दोषियो में से 2 आरोपियो बुलटू पाठक और विक्रम शर्मा की मौत हो चुकी है और एक अमित जोगी ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे लिया हुआ है. इसके बाद सभी कुल 27 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन 2 आरोपियो चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर ने विशेष न्यायाधीश एट्रोसीटीज की कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया है, बाकी बचे 25 दोषियो के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए है. बता दें कि इस मामले के 5 दोषियो ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने की मोहलत मांगी थी, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करते हुए पुलिस के पूर्व सीएसपी कोतवाली रहे अमरीक सिंह गिल, पूर्व मौदहापारा थाना प्रभारी वीके पांडे, पूर्व क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश चंद्र त्रिवेद्री, याह्या ढेबर और सूर्यकांत तिवारी को सरेंडर करने के लिए 3 हफ्ते की मोहलत दी है.

भूपेश बघेल की भाभी के भाजपा प्रवेश पर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बड़े नेताओं के घर में भी हो रहा है बिखराव

रायपुर- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिखराव की स्थिति में है. कल दुर्ग में भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल ने बीजेपी में प्रवेश किया. आज कांग्रेस की स्थिति है कि बड़े नेताओं के घर में भी बिखराव हो रहा है. 

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राधेश्याम रतिया के नामांकन में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लठैत कहे जाने पर कांग्रेस के यादव समाज का अपमान बताए जाने पर कहा कि यह गलत आरोप है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. पहले भी मेरे कुछ बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया था. मैंने यादव समाज को नहीं, देवेंद्र यादव को लठैत कहा था. देवेंद्र यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि जरूरत पड़ेगा तो लठ भी उठा लेंगे, इसी का जवाब मैंने मजाक में दिया था.

वहीं कांग्रेस द्वारा महिलाओं से महालक्ष्मी गारंटी योजना के 35 लाख फार्म भरवाये जाने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इसका कोई असर नहीं होने वाला है. कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी कार्टून वार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की मर्जी कहां चलती हैं. वह संकल्प पत्र बनाए हैं. जिससे पूरे देश भर से सबका सुझाव मंगाया है. ऑनलाइन मंगाया है. सबको मिला-जुला के मोदी की गारंटी 2024 और संकल्प पत्र बना है.

रामनवमी पर प्रदेशभर में बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी

रायपुर-   रामनवमी पर छत्तीसगढ़ में 17 अप्रैल बुधवार को शुष्क दिवस घोषित किया गाय है. इस दिन प्रदेशभर की शराब दुकानें बंद रहेगी. रेस्टोरेंट-बार, होटल- बार क्लब- बार आहता, भांग जैसे दुकानों को भी बंद रखा जाएगा. इसका आदेश वाणिज्य कर आबकारी विभाग मंत्रालय ने जारी किया है। मनोज कुमार मिश्रा अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग ने पांच बिंदुओं में दिशा निर्देश दिया है.

रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भरी हुंकार, कहा – फिर इस बार मोदी सरकार, हार निश्चित देखकर बौखला गए हैं कांग्रेसी

रायपुर/रायगढ़- लोकसभा में अपनी हार निश्चित देखकर प्रदेश के कांग्रेसी बौखला गए हैं. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार अमर्यादित बयान दे रहे हैं. कोई लाठी से सर फोड़ने की बात कह रहा तो कोई डिफाल्टर बोल रहा है. कांग्रेसियों की मोदी जी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी बहुत ही शर्मनाक है. इसका करारा जवाब देना है, कांग्रेस को सबक सिखाना है. ये बातें रायगढ़ में आयोजित विशाल नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कही.

साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं। कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है।

साय ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सुशासन की सरकार में जनहित का सब काम सांय-सांय हो रहा है। आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में जो बचे हुए वादे हैं उसको भी विष्णु सरकार 5 साल में सांय-सांय पूरा करेगी।

संकल्प पत्र को रखा जनता के सामने

सीएम साय ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में कहा कि हमने देशवासियों के हित के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। जिसे मोदी की गारंटी भी कहते हैं। मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है। अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा। मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती। इसलिए मोदी जी को चुनिए, संकल्प पत्र का सभी वादा पूरा होगा।

राधेश्याम राठिया के लिए मांगा वोट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जनसेवा का लम्बा अनुभव है। उन्होंने सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसटी मोर्चा और किसान मोर्चा सब में काम किया। राधेश्याम राठिया को काम करने का लम्बा अनुभव है और वे मृदुभाषी और कर्मठ हैं। उनको कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है। ये आप सभी से आग्रह करने आया हूँ।

विष्णु बने राधेश्याम के प्रस्तावक

आज विशाल जनसभा और भव्य रैली के पश्चात रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कलेक्टोरेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पत्थलगांव विधायक गोमती साय उनके प्रस्तावक बने। इस पर सीएम साय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की संकल्पना को हम सभी के साथ-साथ जनता ने भी आत्मसात किया है। जनता ने संकल्प लिया है कि वो नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी। नामांकन दाखिले के अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वय रामविचार नेताम, ओपी चौधरी और जशपुर विधायक रायमुनी भगत भी कलेक्टोरेट परिसर में मौजूद रहे।

जनता का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत बूढ़ी माई और सत्यनारायण बाबा के जयकारे से की। उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 4 बार सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ और रायगढ़ लोकसभा की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ।

विवेक सिंघानिया ने किया भाजपा प्रवेश

नामांकन रैली में मुख़्यमंत्री के समक्ष एक बार फिर से कांग्रेसियों में भाजपा प्रवेश की होड़ दिखी। कांग्रेस के बड़े नेता विवेक सिंघानिया ने भाजपा में प्रवेश किया। शहर के जाने माने कारोबारी विक्की उर्फ विवेक सिंघानिया कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे, जिन्होंने भाजपा ज्वाइन किया। इसके अलावा विकास गुप्ता, संतोषी डडसेना लखन लाल, अमित सोनी, विजय सोनी सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया और रायगढ़ लोकसभा में भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया।

विष्णु सरकार ने मोदी की गारंटी को प्राथमिकता से पूरा किया : चौधरी

प्रदेश के रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने अपने संबोधन के जरिए युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादे को प्राथमिकता से पूरा किया है और बचे वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के रूके हुए 18 लाख मकानों को स्वीकृत किया है। दो साल से रूका हुआ बोनस 3716 करोड़ रूपए का भुगतान कर वादा निभाया। भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को तरसा-तरसा कर पैसा दिया था, लेकिन विष्णु देव साय सरकार ने एकमुश्त किसानों को अंतर की राशि दी है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना की दो किश्त हमारी सरकार ने दी है, अगला किश्त आने वाले 3 मई तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि रामलला के 500 साल के वनवास को भी प्रधानमंत्री ने दूर कर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा, मोदी की गारंटी में ये ऐलान किया गया है।

मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है : नेताम

नामांकन रैली में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि ये रायगढ़ का सौभाग्य है कि इसी संभाग से मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव सेमीफाइनल था और लोकसभा का ये चुनाव फाइनल है। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा कर बड़ा काम किया है और अब हमें हर बूथ में 370 से ज्यादा वोट डलवाना है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने घटिया दारु बेचने वाले को बस्तर से टिकट दिया है। कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ और अपराध का गढ़ बना दिया था। कैबिनेट मंत्री नेताम ने सभा में उपस्थित लोगों से एक बार फिर अब की बार 400 पार के नारे पर अमल करते हुए राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने एवं मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।

भगवामय हुआ रायगढ़

जनसभा के पश्चात भाजपा ने विशाल रैली निकाली और रायगढ़ शहर का भ्रमण किया। जहाँ एक खुली गाड़ी में सवार होकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री द्वय रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया सहित अन्य नेताओं ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया और जय श्री राम, अब की बार 400 पार के नारे से गूँज उठा। रामलीला मैदान से निकली यह विशाल रैली गायत्री मंत्री रोड, हटरी चौक, सुभाष चौक, रामनाथ टाकीज चौक, केलो पुल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहाँ भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन रैली में लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, वरिष्ठ नेता कृष्णकुमार राय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, विधायक गण प्रबोध मिंज, रायमुनी भगत, गोमती साय, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, गिरधर गुप्ता, संयोगिता सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, तीनों जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, सुभाष जालान, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, सुनीति राठिया, जगन्नाथ पाणिग्रही, गुरुपाल भल्ला, नरेश नंदे, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, यश प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

BJP नेताओं ने कहा – कांग्रेस ने झूठ, फरेब और बदजुबानी की पराकाष्ठा पार कर दिया

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन यादव, भाजपा विधायक द्वय मोतीलाल साहू व गजेंद्र यादव ने एक संयुक्त वक्तव्य में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर यादव समाज का अपमान करने के लगाए गए आरोप पर पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश-प्रदेश के हर तबके का अपमान और उनके साथ छल करने वाली कांग्रेस के लोगों के मुंह से इस तरह का मिथ्या प्रलाप कतई शोभा नहीं देता. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास चूंकि कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए वो इस तरह का प्रलाप करके झूठ फैला रहे हैं, लेकिन प्रदेश का जनमानस और कोई भी समाज अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाला है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन यादव और दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि सच तो यह है कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मोदीजी के विरुद्ध हिंसा के लिए उकसाया और यादव समाज को केवल लठैत और सतनामी समाज को केवल गाली देने वाला समाज कहा, उस पर शर्मिंदा होने या माफी मांगने के बजाय कांग्रेस द्वारा उल्टे बकवास करना घृणित और निंदनीय है. कांग्रेसियों को तब यादव और सतनामी समाज के अपमान की पीड़ा क्यों नहीं हुई जब नेता प्रतिपक्ष महंत ने कांग्रेस के ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही एक विधायक का नाम लेकर उसे भी एक मजबूत ‘लाठी धरैया’ और एक पूर्व विधायक का नाम लेकर उसे सिर्फ गाली दे सकने वाला बताया था. प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले विभिन्न समाजों का सार्वजनिक मंचों से खुला अपमान करने वाले कांग्रेसियों यह दोहरा राजनीतिक चरित्र प्रदेश की जनता देख रही है, समझ रही है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि बदज़ुबानी की पराकाष्ठा पार करते हुए विश्व के सबसे बड़े नेता, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई, तब कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्लज्जतापूर्वक हंसता रहा, यह पिछड़े समाज के प्रति कांग्रेस की घोर दुर्भावना का शर्मनाक प्रदर्शन था. किसी कांग्रेसी ने इसकी निंदा करना तो दूर किसी ने अपने चेहरे पर शिकन तक नहीं आने दी. उन्होंने कहा कि मोदी जैसे नायक को जन्म देने वाली दिवंगत मां के नाम की दुनिया की सबसे भद्दी गाली देने पर भी किसी भी कांग्रेसी को न तो इसमें महतारियों का अपमान लगा, न साहू समाज का, न ओबीसी समाज का और न ही भारत देश का अपमान लगा. साहू ने कहा कि कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग के प्रति यह दुराग्रह शुरू से सामने आता रहा है और इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा भी हुई और फिर माफी भी मांगनी पड़ी थी. यह हैरत की बात है कि कांग्रेसियों को नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान की निंदा करने के लिए उनके बयान का जिक्र करना अपमान लग रहा है पर वे अपने नेताओं के भद्दे बयानों पर खामोश रहते हैं.

प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हार कर लौटती हुई सेना की तरह कांग्रेस अब सब कुछ ध्वस्त और नष्ट कर देना चाहती है. कांग्रेस अब सभ्यता, संस्कृति, शालीनता और सभी मर्यादाओं को घोटकर पी गई है. सच तो यह है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक सौम्य और सहज आदिवासी चेहरा कांग्रेस को शूल की तरह से चुभ रहा है. कांग्रेसियों के इस कष्ट का कोई इलाज नहीं है. भाजपा ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए सतत चिंता करके योजनाओं का क्रियान्वयन किया. उनके लिए अटल जी के शासनकाल में अलग से एक मंत्रालय बनाया गया. पहली बार भाजपा ने देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की जुझारू बेटी द्रौपदी मूर्मू को राष्ट्रपति बनाया. कश्यप ने कहा कि मूर्मू को राष्ट्रपति बनने से रोकने में विफल कांग्रेस ने महामहिम मूर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कह कर अपमानित किया. ऐसे गालीबाज कांग्रेसियों को आदिवासियों के नाम पर झूठ फैलाने के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए.

कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

रायपुर- कोयला परिवहन के मामले में जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका PMLA कोर्ट ने खारिज कर दी है. बीते एक साल से जेल में बंद सौम्या चौरसिया ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी.

बता दें कि कोयला घोटाले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर पिछले बार होने वाली सुनवाई टल गई थी, जिसके बाद आज PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका विद्वान न्यायाधीश ने खारिज कर दी.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगाी गई थी. पूववर्ती कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से लगातार वे रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं.

इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

रेलवे स्टेशन पर पार्किंग संचालक की मनमानी : अवैध वसूली से आक्रोशित ऑटो चालकों ने घेरा DRM ऑफिस, 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम, व्यवस्था नहीं सुधरी

रायपुर- रेलवे स्टेशन में पार्किंग संचालक द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. अवैध वसूली से आक्रोशित ऑटो टैक्सी चालकों ने रायपुर ऑटो महासंघ के अध्यक्ष कमल पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे DRM ऑफिस का घेराव किया और DRM को ज्ञापन सौंपा. चालकों ने रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली बंद करने की मांग की और 72 घंटे में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया. मांग पूरी नहीं होने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

मीडिया को जानकारी देते हुए रायपुर आटो संघ के अध्यक्ष कमल पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में शहर की ओर की पार्किंग को रेल्वे प्रशासन द्वारा ठेके पर दिया गया है. इसमें शहर के सभी वाहन चालकों को पिक एण्ड ड्राप की निशुल्क सुविधा दी गई है, जिसका समय 7 मिनट निर्धारित किया गया है, लेकिन रेलवे ठेकेदार इस सुविधा को न प्रदान करके वाहन चालकों से गुण्डागर्दी कर अनाप शनाप मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. कई वाहन चालकों से रोज गाली गलौज एवं मारपीट भी की जाती है.

पांडे ने बताया, विशेषकर आटो एवं ई-रिक्शा चालको से बदसलूकी की जाती है, क्योंकि इन्हें दिन में कई बार यात्रियों को छोडने एवं लेने स्टेशन में आना-जाना रहता है. इस गुण्डागर्दी के खिलाफ कई बार लोगों ने शिकायत की है, लेकिन आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं की गई. अब तो ऐसा लगता है कि ठेकेदार की इस गुण्डागर्दी को जिला प्रशासन एवं रेल्वे प्रशासन की ओर से पूरा संरक्षण प्रदान किया जा रहा है. जिला पुलिस एवं रेलवे पुलिस की ओर से भी लोगों की कोई शिकायत नहीं ली जा रही है. यदि 72 घंटे के भीतर जिला एवं रेलवे प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जाती है तो रायपुर आटो टैक्सी चालक महासंघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला एवं रेलवे प्रशासन की होगी.