जनपद में अज्ञात कारणों से लगी आग में 600 एकड़ गेहूं की डठल एवं 400 एकड़ गेहूं की फसल जली

रमेश दूबे, संतकबीरनगर । जनपद में अज्ञात कारणों से लगी आग तथा तेज आंधी से लगभग 600 एकड़ गेहूं का डंठल नष्ट हुआ है। साथ ही लगभग 40-50 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान भी हुआ है। हालांकि कोई जनहानि अथवा पशुहानि नहीं हुई है। वास्तविक आंकलन हेतु सम्बन्धित लेखपालगणों को निर्देशित किया गया है। जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।

तहसील खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम प्रसादपुर सफियाबाद हडहा महुआरी बुधादिहा खुर्द देवकली छपिया अव्वल पकड़िया तेंदुआ रसूलपुर मुराडिया बेग चिट्ठापर घेचुआ ददरा कांटा मानसिंह कुल 15 गांव में आज लगी आग से लगभग 300 एकड़ से अधिक गेहूं की डंठल जलकर नष्ट हो गई तथा लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट होने को सूचना मिली है।

तहसील धनघटा के अन्तर्गत ग्राम छपरा मगर्वी , आगापुर गुलरिहा, मदरा, शाहपट्टी, डढ़वा , बनतवार आदि ग्रामों के सीवान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 200-250 एकड़ गेहूं का डंठल नष्ट हुवा है। साथ ही लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान भी हुवा है।

तहसील मेहदावल अंतर्गत ग्राम जिवधरा, भिटिया कला, भिटिया खुर्द, परसा, रामवापुर, खजुरिया, अथलोहिया आदि गग्रामों में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 10-12 एकड़ गेहूं की फसल व लगभग 25 एकड़ डंठल नष्ट होने की सूचना प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील की है कि फसल काटने के उपरांत भी अवशेष गंठल में आग ना लगाए। साथ ही कृषक हित के दृष्टिगत समुचित सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं के साथ भूसा बनाने वाली मशीन का प्रयोग किया जाये एवं यह प्रयास किया जाये कि जिस क्षेत्र में फसल कट चुकी है वहाँ पर मशीन का प्रयोग करें।

इस बात का विशेष ध्यान रखे कि कम्बाई मशीन के साथ भूसा बनाने की मशीन(स्ट्रा रीपर) लगे होने के कारण स्ट्रा रीपर मशीन से निकलने वाली चिंगारी से फसल एवं उसके अवशेष में आग लग जाने की सम्भावना रहती है, जिसके कारण आस-पास गेहूँ की खड़ी फसल में आग लगने से भारी क्षति की आशंका रहती है। भूसा बनाने की मशीन(स्ट्रा रीपर) लगे कम्बाईन मशीन से गेहूॅ की कटाई के समय किसान भाई यह सुनिश्चित हो लें कि कटाई के समय पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंक/ड्रम/आग बुझाने वाला यंत्र (फायर स्टींग्यूसर) को साथ में रखा जाय। इसके साथ ही फसल कटाई के समय निकटस्थ ट्यूवबेल से पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक सुविधा/व्यवस्था भी सुनिश्चित रखी जाये।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त कम्बाई मशीन मालिकों को निर्देशित किया है कि फसल कटाई करने से पूर्व कम्बाई मशीन लगे यत्रों एवं स्ट्रा रीपर के सभी पार्ट आदि की जांच कर ली जाए, जिससे किसी औजार, बेल्ट अथवा नट आदि के ढीला/क्षतिग्रस्त होने से कटाई के दौरान टूट-फूट अथवा चिंगारी निकलने की सम्भावना न रहें। फसल कटाई के समय प्रयोग किये जा रहे यंत्रों में किसी प्रकार की मरम्मत की आवश्यकता पड़ने पर यंत्र को फसल से दूर खाली स्थान पर रखकर मरम्मत किया जाये। किसान भाई खेत के आस-पास स्वयं अथवा अन्य किसी व्यक्ति/मजदूर/यंत्र चालक को धूमपान करने से रोकें, साथ ही सुलगती हुई अवशेष बीड़ी/सिंगरेट इत्यादि को खेत के आस-पास किसी भी दशा में नहीं फेंकें एवं किसी को ऐसा करने से रोकें। रबी फसलों की कटाई/मड़ाई का कार्य शीघ्रता एवं सावधानी पूर्वक करें, ताकि आग लगने की घटनाओं को पूर्णत: रोका जा सके। साथ ही खेत के आस-पास पड़े अवशेष को बायो डिकम्पोजर से सड़ा कर जैविक खाद बनायें।

जिलाधिकारी ने समुचित व्यवस्थाओं जैसे-जल का भण्डारण, अग्निशमन यंत्र, बालू आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कम्बाईन मशीन से गेहूॅ कटाई कार्य कराये जाने की संस्तुति देते हुए समस्त सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि उक्त व्यवस्थाओं/मानको को सुनिश्चित रखते हुए स्ट्रा रीपर के साथ कम्बाईन मशीन से कटाई कर रहे कम्बाईन मशीन स्वामी एवं किसान को अनावश्यक रूप से न परेशान किया जाए।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा अपने ग्राम स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से भी निगरानी कराते हुए सुनिश्चित किया जाय कि स्ट्रा रीपर युक्त मशीन से फसल अवशेष की कटाई के दौरान मशीन मालिक एवं किसान द्वारा आग लगने की घटनाओं से बचाने से सम्बंधित उक्त समस्त व्यवस्थाओं/सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि आग लगने की घटना को पूर्णत: रोका जा सके।

भगवा बाबा बने विश्व हिंदू महासंघ के गौरक्षा प्रकोष्ठ के बस्ती मंडल के प्रभारी

दिलीप उपाध्याय, संतकबीरनगर/ खलीलाबाद। गौ रक्षा के मामले में पूरे जिले में अपनी ख्याति अर्जित कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले शख्सियत को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ के संरक्षण वाली विश्व हिंदू महासंघ के गौरक्षा प्रकोष्ठ के बस्ती मंडल (बस्ती , संत कबीर नगर , सिद्धार्थनगर) का प्रभारी बनाया गया ! भगवा बाबा श्याम नारायण तिवारी उर्फ श्यामू के नाम की ।

विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व द्वारा आज देर शाम इनके मनोनयन की घोषणा की गई । श्याम नारायण तिवारी इसके पूर्व संत कबीर नगर विश्व हिंदू महासंघ (गौरक्षा प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं । इनके मनोनयन पर विश्व हिंदू महासंघ संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी , जिला महामंत्री सोनू गुप्ता , जिला संगठन महामंत्री संजय चौहान , जिला मंत्री अनूप चौरसिया , जिला उपाध्यक्ष जय हिंद प्रजापति , जिला कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा ,पूर्व नगर अध्यक्ष सौरभ जायसवाल , पूर्व गौरक्षा महामंत्री डाक्टर मयंक राय , पूर्व जिला मंत्री गौरक्षा विनीत तिवारी ,सतीश यादव , अजय गोंड , बृजेश यादव , दीपू सिंह, ज्ञान प्रकाश तिवारी आदि शुभचिंतकों व मित्रों ने फूल माला पहनाकर बधाई और शुभकामनायें दिया ।

विहिम जिलाध्यक्ष दिनेश चौबे जी ने कहा कि श्यामू तिवारी के गौरक्षा बस्ती मंडल प्रभारी बनने से संत कबीर नगर , सिद्धार्थनगर एवम बस्ती जनपद में हिंदुत्व का झंडा और मजबूत होगा तथा अवैध गौ तस्करी पर अंकुश लगेगी एवम बीमार, असहाय एवम घायल गौमाता की देख भाल एवम रक्षा निश्चित रूप से होगी ।

कई महीनों से बैंक और ऑफिस के चक्कर काटने पर वृद्ध लाचार

दिलीप उपाध्याय, संत कबीर नगर /खलीलाबाद।सेमरियावा ब्लॉक के तेनुहारी सोयम निवासी तुंगनाथ तिवारी ने बताया कि एक वर्ष से ऊपर हो गया उनका पेंशन नहीं आया बैंक और ऑफिस का चक्कर काटते - काटते थक गए।

विभाग कहता है कि एक हफ्ते में पेंशन जाएगा, बैंक पर पता करते हैं तो पता चलता है कि अभी नही आया विभाग कहता है कागज सही है बस आने वाला है, किन्तु कोरा आश्वासन सुनते-सुनते हार गया पैर में सूजन है दवा नही करा पा रहे हैं।

ऐसे में क्या करें कहाँ जाएं समझ में नही आ रहा है उन्होंने आप बीती बताते हुए कहा कि विधायक जी हमारे गांव के बगल के हैं अब उन्हीं के पास अपनी फरियाद लेकर जाएंगे।

खुद को सफलता की बुलंदी पर पहुंचाने के लिए अपने संकल्प को जुनून बनाए नौनिहाल : डा उदय

संतकबीरनगर ञ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना और नए शैक्षणिक सत्र में अपने कैरियर को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने के नौनिहालों के संकल्प के साथ गुरुवार को जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शिक्षण कार्य आरंभ हुआ। चीफ गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को नए लक्ष्य का संकल्प दिलाया।

कबीर की धरती पर स्वास्थ्य शिक्षा, आधुनिक शिक्षा और समाजसेवा के ब्रांड डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह एसआर इंटरनेशनल परिवार ने इस सत्र में खुद को स्वफलता की बुलंदी पर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है वही आज के प्रतिस्पर्धी युग में सफलता का मानक है। उन्होंने एसआर को प्रत्येक दिन अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर सफलता की बुलंदी पर पहुंचने के जज्बे के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ अभिभावकों को भी संस्थान के इस संकल्प में साथ खड़े रहने की सलाह दिया।

डा चतुर्वेदी ने विद्यालय परिवार को नए सत्र के प्रारंभ की बधाई देते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि गुणवत्ता परक और अनुशासित शिक्षा के लिए संसाधन और माहौल उपलब्ध कराना प्रबंधतंत्र की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए कभी भी कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थी को परिश्रम और अनुशासन की भट्ठी में तपा कर कुंदन बनाने वाला ही सफल और योग्य शिक्षक कहलाता है। उन्होंने एसआर परिवार के इस संकल्प को मुकाम तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों से समुचित योगदान की अपेक्षा किया। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की तरफ से नए सत्र में तैयार किए गए नए लक्ष्य को पूरा करने के लिए शत प्रतिशत योगदान देने का भरोसा दिलाया।

इससे पहले मुख्य अतिथि डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की आराधना करके संस्थान के संस्थापक एवम् पूर्वांचल के मालवीय स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने क्लास वार बच्चों से मिलकर नए शैक्षणिक सत्र में और बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान एसएन शुक्ला, शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रेमप्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कॉमेडी किंग सीपी भट्ट द्वारा वितरित किया गया नियुक्ति पत्र और आई - कार्ड

दिलीप उपाध्याय, संतकबीरनगर।आज "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन (SKFTW)" फ़िल्म संस्था की तरफ से संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर एक मीटिंग खलीलाबाद,संत कबीर नगर में रखी गई।मीटिंग से पहले संस्था के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोजपुरी फिल्मों के मशूहर कॉमेडी किंग - सीपी भट्ट फ़िल्म संस्था के द्वारा आईकार्ड व नियुक्ति पत्र दिया गया।उसके बाद मीटिंग की शुरुआत करते हुए फ़िल्म संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर सम्पूर्ण भारत में फ़िल्म संस्था में दमदार पदाधिकारियो की प्रदेश,जिले में नियुक्ति कर संस्था को मजबूत करने व इसके कार्य को तेजी से बढ़ाने को लेकर तथा विशेष चर्चा में संस्था के इन के निम्न बातों को लेकर किया गया ।

जैसे - संपूर्ण भारत मे फ़िल्म उधोग से जुड़े उसमें कार्य करने वाले सिने कर्मियों और कलाकारों/टेक्नीशियनो को कानूनी/सलाह या सहायता से उनके हितों/अधिकारों/विशेषाधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए।फ़िल्म उधोग से जुड़े श्रमिकों और कलाकारों/टेक्नीशियनो की बेहतरी और उन्हें उनकी शिकायतो के समाधान के लिए।

इन्हें एक मंच दिलाने के लिए किया गया है।फ़िल्म संस्था की मीटिंग में शामिल पदाधिकारी धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" (राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर), सीपी भट्ट (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/फ़िल्म एक्टर), विजय कुमार सैनी (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), शक़्क्ति श्रीवास्तव "बाबुल" (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष), मनोज माही (जिलाध्यक्ष संत कबीर नगर/एक्टर)।

सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुवेर्दी आईपीएल सीजन 4 का किए समापन

रमेश दूबे । संत कबीर नगर जनपद के प्रशिक्षित परिवार सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुवेर्दी रविवार को अपनी टीम के साथ मुखलिसपुर कस्बा पहुंचे। जहां पिछले नौ दिनों से चल रही आईपीएल सीजन 4 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंच कर श्री चतुवेर्दी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इससे पहले प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचते ही युवाओं ने फूल मालाओं के साथ अखंड चतुवेर्दी का ऐतिहासिक इस्तकबाल किया। उन्होंने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बल्लेबाजी करके श्री चतुवेर्दी ने फाइनल मुकाबले का शुभारंभ कराया।

फाइनल मुकाबले की दोनो टीमों मुखलिसपुर और भैसहीजोत के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अखंड प्रताप चतुवेर्दी ने कहा कि हमें अपनी पढ़ाई के साथ ही खेलकूद और सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग रहना होगा। खेल से जहां हमें अनुशासन में रहकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सीखने को मिलती है वहीं हमारे भीतर आपसी भाईचारे की भावना का भी संचार होता है। श्री चतुवेर्दी ने कहा कि देश और समाज को बेहतर मुकाम पर ले जाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हम सभी पढ़े लिखे युवाओं की है। हमे खुद को बेहतर मुकाम पर स्थापित करने के साथ ही देश और समाज की तरक्की के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामना प्रेषित किया। चतुवेर्दी परिवार की तीसरी पीढ़ी को सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में परिपक्वता के साथ उतरता देख क्षेत्र के लोग भी हर्षित नजर आए। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए श्री चतुवेर्दी ने 51 सौ रुपए का पुरस्कार भी दिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, आयोजक प्रिंस यादव, शिवराज यादव, विनीत कुमार, निहाल, राजन, आयुष, सिद्धार्थ, मनीष भारती, हरिओम यादव, शंकर यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*देश के प्रजापति समाज की ओर से 62 लोकसभा क्षेत्र संतकबीरनगर पर ठोंकी गई ताल*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर- भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने एनडीए से राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा,प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव आदि को पत्र एवं ईमेल भेजकर कहा है कि सदियों से सर्वसमाज की सेवा करते चला आ रहा पुरे देश में निर्णायक आवादी में बसा प्रजापति समाज 1957 से लोकसभा प्रतिनिधित्व से वंचित हैं जो संवैधानिक व्यवस्था का हनन है। विभिन्न सामाजिक/राजनैतिक मुद्दों को लेकर 10 मार्च 2024 को प्रेस क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली में राष्ट्रीय कुम्हार एकीकरण/समन्वय समिति के कोर कमेटी के चिन्तन बैठक में सभी प्रमुखों के मध्य आपसी पीड़ा व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ है कि श्रृष्टि श्रृजन के आधार हम शिल्पकारो की उपेक्षा यदि इस चुनाव में खत्म नहीं हुई तो आक्रोश जाहिर करने के उद्देश्य से एकजुट होकर इस लोकसभा चुनाव 2024 में भागीदारी नहीं तो वोट नहीं नामक अभियान राज्यवार चलाया जाएगा। वैसे भी यहां से घोषित भाजपा के कर्तव्यहीन बाहरी उम्मीदवार सांसद प्रवीण निषाद का स्थानीय स्तर पर भयंकर विरोध है, सीट हार जाएंगे, सर्वे करा सकते हैं।

समाज के माथे से प्रजापति विहीन संसद होने का कलंक मिटाने हेतु उन्होंने दोनों फ्रंटो से 62 लोकसभा क्षेत्र संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश सीट पर देश के प्रजापति समाज की ओर से हुए सामूहिक निर्णय के अनुरूप चुनाव लड़ाते हुए सामाजिक आर्थिक राजनैतिक एवं शैक्षिक रूप से कमजोर इस भूमिहीन मजदुरा कौम को भी संसद के प्रतिनिधित्व से अच्छादित करने की मांग किया है जिसका आभारी समस्त प्रजापति समाज सदैव रहेगा। इस सीट से दावेदारी कर रहे अनिल प्रजापति का कहना है कि पुरे देश के अतिपिछड़े वर्गों के जनसंख्या का अनुपात यदि देखा जाए तो कुम्हारों की आवादी किसी से कम नहीं है किन्तु गरीबी और लाचारी का दंश झेल रहा यह भारी भरकम समुदाय अपने पारिवारिक भरण पोषण में इतना उलझा रहता है कि अन्य संगठित वर्गों की भांति रोड पर उतर नहीं पाता और न ही आज तक इनके बीच कोई कुशल नेतृत्व पैदा हो सका। इस इंटरनेट के जमाने में आज का युवा जागरूक होकर हमारे नेतृत्व में अब अपना हक अधिकार और मान सम्मान खोजना शुरू किया है तो यैसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि समाज द्वारा प्राप्त दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करु जैसा कि छात्र जीवन से करता चला आ रहा हूं। अतः यदि मौका मिला तो दुनिया में मानवता का संदेश देने वाले कबीर की इस पावन धरती को राष्ट्रीय लेवल पर व्यापक चर्चा में लाते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा तथा सर्वसमाज को मान सम्मान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ लेकर चलने का प्रयास करुंगा क्योंकि गरीबी की कोख से पैदा होकर व्यवस्था परिवर्तन को एकमात्र लक्ष्य बनाया हूं। इस देश में असली लड़ाई अमीरी और गरीबी की है तथा गरीब कमजोर आम जनमानस हर वर्ग धर्म और समुदाय में पाया जाता है।

महिला चढ़ी पानी की टंकी पर घंटो चला रेस्क्यू ऑपरेशन तब नीचे उतारने में मिली सफलता

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के महुली थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर के परिसर में बने पानी की टंकी पर सोमवार अचानक एक महिला सबसे ऊपर चढ़ गई । आसपास के लोगों की जब निगाह उस पर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया। महिला कूदने की धमकी देने लगी ।

किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी । प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर महुली सतीश कुमार सिंह मय हमारह ,चौकी इंचार्ज मुखलिस पुर हरिकेश भारती के साथ मौके पर पहुंच गए। तुरंत इन्होंने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दे दी। थोड़ी ही देर में एसडीएम धधघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसील धनघटा योगेंद्र पांडे फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए‌। महुली थाने के कांस्टेबल रमेश मिश्रा अन्य ग्रामीण के सहयोग से बिना महिला की जानकारी में चुपके-चुपके पानी की टंकी पर ऊपर पहुंच गए ।

सबसे बड़ी बात यह थी की महिला को अगर जानकारी होती कि उसे पकड़ने पुलिस वाले आ रहे हैं तो वह खुद भी सकती थी लेकिन महिला को बातों में उलझा कर पुलिसकर्मी रमेश मिश्रा ने काफी अदम्य साहस का परिचय दिया‌। जान की परवाह किए बिना महिला के पास चुपके से पहुंच गया और तुरंत महिला को अपने घेरे में ले लिया। घंटो माधमनवल के बाद किसी तरीके से महिला को नीचे उतारा गया।

इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई ।

इसके बाद महिला को अधीक्षक नाथनगर को उचित उपचार के लिए सौंप दिया गया। लेकिन जब तक महिला पानी की टंकी पर चढ़ी रही लोगों के सांसें अटकी रही। पुलिसकर्मी रमेश मिश्रा के साहस की लोक सराहना करते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी रमेश मिश्रा को उच्च अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। लोगों ने बताया यह महिला विक्षिप्त है जो काफी दिनों से इधर टहल रही थी।

फिल्म - फसल के रिलीज के अवसर पर पहलवान की भूमिका में दीपेंद्र मिश्रा से खास बातचीत

फिल्म - फसल

हीरो - दिनेश लाल निरहुआ

हिरोइन - अम्रपाली दुबे

प्रोड्यूसर - प्रेम राय

डायरेक्टर - पराग पाटिल

पहलवान की भूमिका में

दिपेंद्र मिश्रा

दिलीप उपाध्याय। संतकबीरनगर।आज जब पूरे देश में फिल्म फसल रिलीज हो रही है इस मौके पर

मधुकुंज थिएटर खलीलाबाद

संत कबीर नगर में फिल्म फसल के रिलीज के मौके पर स्ट्रीट बज न्यूज़ खलीलाबाद के ब्यूरो चीफ दिलीप उपाध्याय की खास बातचीत में पहलवान की भूमिका में अपना अहम रोल निभाने वाले दीपेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म किसानो के आत्महत्या पर आधारित है ।

यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है उन्होंने सभी दर्शकों से इस फिल्म को देखकर अपना प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की और होली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिया।

त्योहारों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनाएं: डॉक्टर अखलाक अहमद

रमेश दूबे , संतकबीरनगर।

प्रसिद्ध समाजसेवी सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अल शिफा नेचर वेदा क्लीनिक के संरक्षक सैकड़ो पुरस्कारों नवाजे गए डॉक्टर अखलाक अहमद ने रमजान और होली त्यौहार को लेकर जनपद संत कबीर नगर निवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामना दी है।

डॉ अखलाक अहमद ने कहा दोनों पवित्र त्यौहार है ।एक रंगों का पर्व है तो दूसरा भी पवित्र त्यौहार है। ऐसे में मिलजुल कर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार त्योहारों को मनाए। डॉक्टर अखलाक ने कहा सोशल मीडिया का उपयोग समझ बूझ कर करें। इस समय चुनाव का दौर चल रहा है और त्योहारों का भी महीना है। ऐसे में सोशल मीडिया का प्रयोग सोच समझकर करें ।

ऐसी कोई प्रतिक्रिया न करें जिससे किसी धर्म भाषा मजहब को ठेस पहुंचे।