BJP नेताओं ने कहा – कांग्रेस ने झूठ, फरेब और बदजुबानी की पराकाष्ठा पार कर दिया

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन यादव, भाजपा विधायक द्वय मोतीलाल साहू व गजेंद्र यादव ने एक संयुक्त वक्तव्य में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर यादव समाज का अपमान करने के लगाए गए आरोप पर पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश-प्रदेश के हर तबके का अपमान और उनके साथ छल करने वाली कांग्रेस के लोगों के मुंह से इस तरह का मिथ्या प्रलाप कतई शोभा नहीं देता. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास चूंकि कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए वो इस तरह का प्रलाप करके झूठ फैला रहे हैं, लेकिन प्रदेश का जनमानस और कोई भी समाज अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाला है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन यादव और दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि सच तो यह है कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मोदीजी के विरुद्ध हिंसा के लिए उकसाया और यादव समाज को केवल लठैत और सतनामी समाज को केवल गाली देने वाला समाज कहा, उस पर शर्मिंदा होने या माफी मांगने के बजाय कांग्रेस द्वारा उल्टे बकवास करना घृणित और निंदनीय है. कांग्रेसियों को तब यादव और सतनामी समाज के अपमान की पीड़ा क्यों नहीं हुई जब नेता प्रतिपक्ष महंत ने कांग्रेस के ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही एक विधायक का नाम लेकर उसे भी एक मजबूत ‘लाठी धरैया’ और एक पूर्व विधायक का नाम लेकर उसे सिर्फ गाली दे सकने वाला बताया था. प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले विभिन्न समाजों का सार्वजनिक मंचों से खुला अपमान करने वाले कांग्रेसियों यह दोहरा राजनीतिक चरित्र प्रदेश की जनता देख रही है, समझ रही है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि बदज़ुबानी की पराकाष्ठा पार करते हुए विश्व के सबसे बड़े नेता, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई, तब कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्लज्जतापूर्वक हंसता रहा, यह पिछड़े समाज के प्रति कांग्रेस की घोर दुर्भावना का शर्मनाक प्रदर्शन था. किसी कांग्रेसी ने इसकी निंदा करना तो दूर किसी ने अपने चेहरे पर शिकन तक नहीं आने दी. उन्होंने कहा कि मोदी जैसे नायक को जन्म देने वाली दिवंगत मां के नाम की दुनिया की सबसे भद्दी गाली देने पर भी किसी भी कांग्रेसी को न तो इसमें महतारियों का अपमान लगा, न साहू समाज का, न ओबीसी समाज का और न ही भारत देश का अपमान लगा. साहू ने कहा कि कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग के प्रति यह दुराग्रह शुरू से सामने आता रहा है और इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा भी हुई और फिर माफी भी मांगनी पड़ी थी. यह हैरत की बात है कि कांग्रेसियों को नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान की निंदा करने के लिए उनके बयान का जिक्र करना अपमान लग रहा है पर वे अपने नेताओं के भद्दे बयानों पर खामोश रहते हैं.

प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हार कर लौटती हुई सेना की तरह कांग्रेस अब सब कुछ ध्वस्त और नष्ट कर देना चाहती है. कांग्रेस अब सभ्यता, संस्कृति, शालीनता और सभी मर्यादाओं को घोटकर पी गई है. सच तो यह है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक सौम्य और सहज आदिवासी चेहरा कांग्रेस को शूल की तरह से चुभ रहा है. कांग्रेसियों के इस कष्ट का कोई इलाज नहीं है. भाजपा ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए सतत चिंता करके योजनाओं का क्रियान्वयन किया. उनके लिए अटल जी के शासनकाल में अलग से एक मंत्रालय बनाया गया. पहली बार भाजपा ने देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की जुझारू बेटी द्रौपदी मूर्मू को राष्ट्रपति बनाया. कश्यप ने कहा कि मूर्मू को राष्ट्रपति बनने से रोकने में विफल कांग्रेस ने महामहिम मूर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कह कर अपमानित किया. ऐसे गालीबाज कांग्रेसियों को आदिवासियों के नाम पर झूठ फैलाने के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए.

कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

रायपुर- कोयला परिवहन के मामले में जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका PMLA कोर्ट ने खारिज कर दी है. बीते एक साल से जेल में बंद सौम्या चौरसिया ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी.

बता दें कि कोयला घोटाले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर पिछले बार होने वाली सुनवाई टल गई थी, जिसके बाद आज PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका विद्वान न्यायाधीश ने खारिज कर दी.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगाी गई थी. पूववर्ती कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से लगातार वे रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं.

इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

रेलवे स्टेशन पर पार्किंग संचालक की मनमानी : अवैध वसूली से आक्रोशित ऑटो चालकों ने घेरा DRM ऑफिस, 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम, व्यवस्था नहीं सुधरी

रायपुर- रेलवे स्टेशन में पार्किंग संचालक द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. अवैध वसूली से आक्रोशित ऑटो टैक्सी चालकों ने रायपुर ऑटो महासंघ के अध्यक्ष कमल पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे DRM ऑफिस का घेराव किया और DRM को ज्ञापन सौंपा. चालकों ने रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली बंद करने की मांग की और 72 घंटे में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया. मांग पूरी नहीं होने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

मीडिया को जानकारी देते हुए रायपुर आटो संघ के अध्यक्ष कमल पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में शहर की ओर की पार्किंग को रेल्वे प्रशासन द्वारा ठेके पर दिया गया है. इसमें शहर के सभी वाहन चालकों को पिक एण्ड ड्राप की निशुल्क सुविधा दी गई है, जिसका समय 7 मिनट निर्धारित किया गया है, लेकिन रेलवे ठेकेदार इस सुविधा को न प्रदान करके वाहन चालकों से गुण्डागर्दी कर अनाप शनाप मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. कई वाहन चालकों से रोज गाली गलौज एवं मारपीट भी की जाती है.

पांडे ने बताया, विशेषकर आटो एवं ई-रिक्शा चालको से बदसलूकी की जाती है, क्योंकि इन्हें दिन में कई बार यात्रियों को छोडने एवं लेने स्टेशन में आना-जाना रहता है. इस गुण्डागर्दी के खिलाफ कई बार लोगों ने शिकायत की है, लेकिन आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं की गई. अब तो ऐसा लगता है कि ठेकेदार की इस गुण्डागर्दी को जिला प्रशासन एवं रेल्वे प्रशासन की ओर से पूरा संरक्षण प्रदान किया जा रहा है. जिला पुलिस एवं रेलवे पुलिस की ओर से भी लोगों की कोई शिकायत नहीं ली जा रही है. यदि 72 घंटे के भीतर जिला एवं रेलवे प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जाती है तो रायपुर आटो टैक्सी चालक महासंघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला एवं रेलवे प्रशासन की होगी.

नक्सलगढ़ में मतदान कराने के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हुई पोलिंग पार्टी

जगदलपुर- छत्‍तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकतंत्र के महायज्ञ के लिए तैयारी अब अंतिम चरण में है। मतदान दलों के प्रशिक्षण के बाद अब मंगलवार को अति नक्सल संवेदनशील केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया, 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है। 33 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को हेलीकाप्टर से भेज रहे हैं। इलाके की संवेदनशीलता, नक्सली गतिविधियों और जीरो एरर को ध्यान में रखते हुए 4 हेलीकाप्टर लगाए गए हैं। 9 हेलीपैड बनाए गए हैं।

तीन दिन पहले हेलीकाप्टर से पोलिंग पार्टी को भेजा गया

बस्तर लोकसभा सीट के 1,957 मतदान केंद्र में से अतिसंवेदनशील 150 मतदान केंद्रों के लिए तीन दिन पहले हेलीकाप्टर से दलों को भेजा गया। इसमें से करीब 75 दल मंगलवार को भेजा गया, जबकि बाकी 75 दल बुधवार को भेजे जाएंगे। इसके लिए सुबह छह बजे से ही मतदान दलों को बुला लिया गया।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा – BJP का घोषणा पत्र ढकाेसला, 150 सीटों में सिमटकर रह जाएगी भाजपा

रायपुर- भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, भाजपा के घोषणा पत्र में देश के युवाओं के लिए नौकरी का जिक्र नहीं है. महिलाओं के लिए, महंगाई के लिए, किसानों के लिए कोई जिक्र नहीं है. भाजपा ने चुनावी हार मान ली है, घोषणा पत्र एक ढकोसला है. हमारे घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए बहुत कुछ है. कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का है. भाजपा घोषणा पत्र में फेल हो चुकी है, 150 सीट में भाजपा सिमट जाएगी.

प्रदेश में विपक्ष के नजर नहीं आने के सवाल पर बैज ने कहा, हम हेलीकॉप्टर में नहीं घूम रहे इसलिए शायद विपक्ष नजर नहीं आ रही. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से अधिक सीट जीतेगी. बीजेपी 150 सीटों में सिमटकर रह जाएगी. जनता उनके झूठ को समझ चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बैज ने बताया कि प्रियंका गांधी 21 अप्रैल को दो लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. राजनांदगांव और कांकेर में जनसभा को संबोधित करेंगी. वे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीरेश ठाकुर के पक्ष में सभा करेंगी.

कुछ लोग सत्ता के लालच में कर रहे भाजपा प्रवेश

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वालों को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कुछ लोग सत्ता के लालच में जा रहे. कांग्रेस पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी के बीजेपी प्रवेश पर कहा, भाजपा से आई थीं, भाजपा में चली गई. मुख्यमंत्री द्वारा बिलासपुर की सभा में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लठैत कहे जाने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री द्वारा लठैत कहना, पद और गरिमा के अनुसार बयान का सवाल है. उन्होंने सिर्फ देवेंद्र यादव को लठैत नहीं बल्कि पूरे यादव समाज को लठैत कहा है. इस बयान के लिए उनको माफी मांगनी चाहिए.

नामांकन रैली सभा में कांग्रेस, जोगी कांग्रेस समेत कई संगठनों के सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल

रायपुर-     सोमवार को भाजपा की नामांकन रैली की सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस, जोगी कांग्रेस समेत कई संगठनों के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

अयोध्या राम मंदिर मामले में कांग्रेस के विरोध को देखते हुए एवं मोदी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र परिहार समेत ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए।

इसके साथ ही जोगी कांग्रेस के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, रामराज्य परिवार के विजय गोलू गवली, भोजपुरी समाज के वीरेंद्र यादव, राज्य नर्सिंग संगठन के अजय त्रिपाठी, मयंक बाफना, तरुण सोनी, राज नायक, योगेंद देवांगन सहित अनेक संगठनों के सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है।

नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं, वह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा पर काम करते हुए सभी को साथ चल रहे हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं का फायदा सभी को मिला है यह किसी खास धर्म या वर्ग के लिए नहीं है। जिसको देखते हुए लोग लगातार भाजपा और मोदी से प्रभावित होते हुए पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत मंत्री मंडल के सदस्य और भाजपा के तमाम बड़े नेता रैली में शामिल हुए

रायपुर- रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के कद्दावर भाजपा नेता एवं रायपुर से आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली आज पूरे धूमधाम और लाव लश्कर के साथ निकाली गई। सिर पर भगवा पगड़ी पहने बाइक चलाते हुए भाजपा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं रैली के आगे चल रही थी। माहौल पूरा भगवा मय था। एकात्म परिषद से निकली उनकी नामांकन रैली में हजारों की संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से कार्यकर्ताओ के हुजूम और बाजे गाजे, ढोल नगाड़े एवं लोक कलाकारों के समूह। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, विधायक अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, धरमलाल कौशिक, इंद्र कुमार साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए। रैली शहर के मुख्य मार्गों जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, तात्यापारा होते हुए सत्ती बाजार से सदर बाजार मुख्य मार्ग से गुजरते हुए कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए पुनः जयस्तंभ चौक से नगर घड़ी चौक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, किरण सिंह देव के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद घड़ी चौक पर एक सभा का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है यह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है मोदी ने 10 सालों तक रात दिन एक करके देश की 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हुए काम किया है लोगों के आगे बढ़ाने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया है। छत्तीसगढ़ में कमल खिलाकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करना है। बृजमोहन अग्रवाल अजय योद्धा है जैसे रायपुर की जनता ने विधानसभा चुनाव में उनका रिकार्ड मतों से जिताया है आज की रैली देखकर लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी रायपुर से एक नया रिकॉर्ड बनेगा।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, कि पिछले 10 सालों से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का पूरी दुनिया में नाम किया है। हम छत्तीसगढ़ के लोगों की जिम्मेदारी है कि हम रायपुर समेत छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट जीताकर मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बृजमोहन अग्रवाल एक बड़े जनाधार वाले नेता हैं और आज की रैली देखकर यह यकीन हो गया है कि बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तरह एक नया इतिहास रचेंगे।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, आज की जैसी अद्भुतपूर्व रैली मैने पहले कभी नहीं देखी इसको देखकर यकीन हो गया है कि यह चुनाव जीत हार का नहीं बल्कि एक नया रिकॉर्ड बनाने वाला चुनाव है और आज यहां उमड़ा जन सैलाब देखकर यकीन हो गया कि इस बार रायपुर लोकसभा में एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि यह रायपुर के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनको बृजमोहन अग्रवाल जैसा नेता मिला। जो रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को अपना परिवार मानते हैं। मुझे यकीन है उन्हें छत्तीसगढ़ में कहीं से भी चुनाव में उतारा जाए तो उनको कोई हरा नहीं सकता है।

भाजपा रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि, या मेरे लिए सौभाग्य की बात है की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे रायपुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया उसके लिए मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।

आज की इस विशाल रैली में रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हुए हैं आपका यही प्यार मेरी ताकत है जिसके चलते मैं आठ बार से लगातार विधानसभा में आप लोगों की आवाज उठा पा रहा हूं। अब आप लोगों की आवाज लोकसभा में उठाने का मुझे मौका मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि, यह चुनाव भाजपा या बृजमोहन अग्रवाल नहीं लड़ रहे हैं, यह चुनाव पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लड़ रहा है। और आज की इस विशाल रैली को देखकर यकीन हो गया है कि, रायपुर की जनता सच में मुझे बहुत प्यार करती है। जनता से यह भी अपील करता हूँ की रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कमल का फूल खिलाए और भाजपा की सरकार बनाएं।

रैली के दौरान 50 से अधिक स्थानों पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं सामाजिक समूहों ने मंच सजाकर अपने लाडले नेता और कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। जयस्तंभ चौक पर रविभवन व्यापारी संघ ने स्वागत मंच सजाया वही मुस्लिम समाज ने भी हजारों की संख्या में उपस्थित होकर बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, रैली थोड़ा आगे बढ़ी तो तत्यापरा से लेकर सत्ती बाजार और पूरे सदर बाजार में सराफा व्यापारियों, सोनी समाज, ब्राम्हण समाज सहित व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुखों ने भी रैली हेतु स्वागत मंच लगाया। रैली की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान वाला झंडा लेकर पैदल चल रहे थे। जिसके पीछे सांस्कृतिक रथ एवं महिलाओं की स्कूटर रैली थी। रैली को देखकर ऐसा लग रहा था कि, यह कोई नामांकन रैली नही बल्कि विजय जुलूस हो।

स्वास्थ्य विभाग पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप, कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत

रायपुर- छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए अवैध स्थानांतरण करने और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु की जांच करने की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की है.

ज्ञापन में कहा गया कि सपूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों का अवैध स्थानांतरण किए जाने और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच किए जाने और संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध जांच किए जाने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किस अधिकारी / व्यक्ति के कहने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण आचार संहिता के दौरान किया गया है. इसका खुलासा करने की मांग भी की है.

ज्ञापन में कहा गया है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु किन कारणों से हुई और मृत्यु से पूर्व मृतक का किस-किस व्यक्ति से उनके मोबाइल पर बातचीत हुई उनका भी डाटा निकलवाते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि सही तथ्य आम जनता के बीच आ सके.

ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, अंकित मिश्रा, विजय राठौर, राम शंकर सोनकर, अजीज अहमद, साजिद खान, नईम उपस्थित थे.

लोकसभा चुनाव 2024: गीदम में गरजे कन्हैया कुमार, कहा- न जल बचेगा, न जंगल, सब कुछ अपने दोस्तों को बेच देगी भाजपा

दंतेवाड़ा- बस्तर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का प्रचार करने सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार पहुंचे. बस्तर लोकसभा के गीदम के जावंगा में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया और कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगे. यहा कन्हैया कुमार ने कहा कि आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन बचानी है तो कांग्रेस को वोट करें। वंचितों और गरीबों के लिए भाजपा कुछ करने वाली नही है. यह पार्टी सिर्फ शोषण कर सकती है.

उन्होंने कहा कि कवासी लखमा दादी प्रत्याशी है वे पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं. वे बखूबी इस इलाके के समस्या के बारे में जानते हैं. एनएमडीसी का मुद्दा हो, तेंदूपत्ता का रेट देने की बात हो, इस इलाके में शिक्षा देने की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, इन मुद्दों को विधासभा में उठाते आ रहे हैं। कवासी लखमा जल, जंगल, जमीन को लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए उन्हें वोट करे, नहीं तो भाजपा न पहाड़ बचने देगी न ही नाला. कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस तरह से खदानों को बेचा जा रहा है, बस्तर के आदिवासियों से छिपा नहीं है. प्रधानमंत्री खदानों को अपने दोस्तो को बेच रहे हैं. नकली ग्रामसभा करवा कर प्रधानमंत्री खदानों को अपने दोस्त को बेच रहे है. ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए कवासी लखमा जैसी मजबूत आवाज को दिल्ली में होने की बेहद जरूरत है. इसलिए आज मैं उनके समर्थन में आया हूं. इंडिया ब्लॉक को लगातार समर्थन मिल रहा है. मोदी सरकार मंहगाई कम करने और रोजगार देने में विफल है.

पहले चरण का मतदान 19 को, कल से रवाना होगी टीमें, बस्तर में मेडिकल इमरजेंसी के लिए 2 एयर एंबुलेंस की तैनाती, अब तक 110 करोड़ जब्त…

रायपुर-   बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग की टीम ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखा है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से निर्वाचन आयोग ने यहां 2 एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है, जो किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों और फ़ोर्स के लिए मौजूद रहेगी. पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार से मतदान कर्मी भी रवाना किए जाएंगे. इसकी जानकारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने दी है.

शैलाभ साहू ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है, जिसमें कुल 7 लोकसभा क्षेत्र (रायपुर, दुर्ग, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, एवं बिलासपुर) का नामांकन जमा किया जा रहा है. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है.

आज सोमवार को तृतीय चरण अंतर्गत नामांकन के कुल 15 अभ्यर्थियों के 32 नामांकन दाखिल हुए हैं. इसमें सरगुजा 4, रायगढ़ 2, जांजगीर 3, बिलासपुर 4, दुर्ग 9 और रायपुर से 10 इस तरह 15 अभ्यर्थियों से कुल 32 नामांकन दाखिल हुए हैं.

चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है. निर्वाचन आयोग की टीम ने अलग-अलग शहरों में चेकिंग के दौरान अब तक करीब 110 करोड़ रुपए जब्त किए है. जिसमें 1 जनवरी 2024 से 16 मार्च तक 66.03 करोड़ और 16 मार्च से 14 अप्रैल तक 43 करोड़ 97 लाख रुपए शामिल है.

निगरानी के लिए वाहनों में लगाई जा रही जीपीएस डिवाईस

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण म 159 मतदान केंद्र तथा द्वितीय चरण के कुल 112 मतदान केंद्र संवेदनशील के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं. प्रथम चरण के लिए 69 रनर तथा द्वितीय चरण के लिए 132 रनर की व्यवस्था की गई है. सेक्टर आफिसर एवं ईवीएम/वीवीपैट के परिवहन के लिए कुल11644 वाहनों में जीपीएस स्थापना किया जाना है, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण के 6

जिलों के 1021 वाहनों में से 274 वाहनों में जीपीएस डिवाइस स्थापित की जा चुकी है.