यूपी में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा : अखिलेश यादव

लखनऊ। यूपी की जनता ने भाजपा की दिल्ली और प्रदेश में दो बार सरकार चलाने का मौका दिया है। आज जब सामने चुनाव है कि सरकार को अपने काम बताना चाहिए और होर्डिंग लगानी चाहिए, तो वह (नेता, सांसद) गायब हैं। इस बार का लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा। यूपी में हमें बड़ा समर्थन मिल रहा है और बीजेपी यहां हारेगी। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

अखिलेश यादव ने मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के नामांकन कराने से पूर्व सैफई से निकलते हुए एक चैनल से बातचीत की। उन्होंने दावा किया है कि पिछली बार से ज्यादा अंतर से सपा मैनपुरी में जीतेंगे।सपा अध्यक्ष ने बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार से किसान की आय दोगुना करने, दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने, बैंकों के मुनाफा पहुंचाने के साथ-साथ किसानों को राहत देने, खानपान में महंगाई का जवाब जानना चाहती है। इन सवालों को लेकर इस बार के चुनाव में जनता बैंड-बाजा और नगाड़े के साथ इनकी विदाई के लिए तैयार है।

अखिलेश ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की चुनाव की भूमिका के सवाल पर बताया कि पीडीए एक लम्बी लड़ाई है और पीडीए ही भाजपा को हराएगा। नौजवानों की अग्निवीर जैसी टॅम्परेरी नौकरी, पेपर लीक हो रहे इसका भाजपा के पास जवाब नहीं है। जनता के बीच किस सवाल को लेकर जाए। वोट केवल दिल्ली के भरोसे पर लिया जाएगा तो सांसद, नेता किस बात के हैं।उन्होंने चुनाव में डराने और धमकाने की बात सपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा कही जाने के सवाल पर कि भाजपा का स्वाभाविक तरीका है कि डरा-धमका के वोट हासिल किया जाए। इसको इलेक्ट्रोरल बॉण्ड में भी हमने देखा किस तरह से चंदा वसूला गया। परिणाम यह है कि जिन लोगों ने बड़ी रकम दी उससे मुनाफा भी कमाया। जिसका बोझ जनता को सहना पड़ रहा है और उसके चलते भ्रष्टाचार बढ़ा, महंगाई भी बढ़ी है।

अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाया कि जो वोटर लिस्ट छापी जाएगी वो दो बनाई जाएगी। इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फर्रुखाबाद विशेष रूप से लाल कार्ड मशीन आएगी। जो राजनीतिक पार्टियां हैं उन्हें दूसरी लिस्ट दी जाएगी और प्रशासन के पास दूसरी लिस्ट होगी। ताकि वोट प्रभावित हो सके। इसलिए चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती होगी।नेताजी के बाद पहला चुनाव आपके (अखिलेश यादव) नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी के क्षेत्र में मान-सम्मान की लड़ाई है। मैनपुरी का मार्जन इस बार तीन लाख से और अधिक का होने जा रहा है। जो मंत्री है वह यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते होंगे लेकिन उन्हें काफी मनाकर यहां से उतारा गया है। जनता उनसे पूछेगी कि आपने क्या-क्या मैनपुरी में कार्य कराया और चुनाव में जवाब देगी।

लखनऊ में पिता ने धारदार हथियार से बेटी को मौत के घाट उतारा

लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।गुडम्बा के मायापुरी कॉलोनी में संजय सिंह अपने सयुंक्त परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को यूपी डॉयल 112 पर सूचना दी गयी कि संजय की 14 साल की बेटी पूजा सिंह की मृत्यु हो गयी है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य को जुटाया।पुलिस उप आयुक्त (उत्तरी) ने बताया कि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि देर रात को पूजा फोन पर किसी लड़के से बात कर रही थी। इसी को लेकर उसका पिता से विवाद हुआ था। पिता ने ही हसिया से अपनी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

लखनऊ में पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या

लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उप आयुक्त (उत्तरी) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित दुर्जनपुर गांव में बृजलाल (50) परिवार के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि बृजलाल का छोटा बेटा पिंटू शराब का लती है। सोमवार की शाम को शराब के लिए बेटे ने पिता से पैसे मांगे। इस पर दोनों में कहासुनी हो गयी।

घरवालों ने हस्ताक्षेप कर मामले को शांत करा दिया। इसी वजह से बेटे ने कुल्हाड़ी से वार करके पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस मामले में अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां चन्द्रिका देवी मंदिर में जलशक्ति मंत्री ने परिवार संग किया पूजन

लखनऊ। लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र में प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल मां चन्द्रिका देवी मंदिर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने परिवार संग दर्शन पूजन किया। नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर देवी मंदिर में स्वतंत्रदेव सिंह ने सुख समृद्धि, पारिवारिक जन एवं देश प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की।

मां चन्द्रिका देवी मंदिर में स्वतंत्रदेव सिंह ने मूर्ति के सामने बैठ गये और हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगे। कुछ मिनटों के बाद स्वतंत्रदेव सिंह ने आंखें खोली और पूजन विधि से पुष्प, फल अर्पित कर पूजा की। स्वतंत्रदेव सिंह के बगल में उनकी बेटी भी बैठ गयी और उन्होंने भी साथ में पूजन किया।

मंदिर परिसर में हवन कुंड पर स्वतंत्रदेव सिंह और उनकी पत्नी व बेटी ने आहुतियां की। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा कर आखिर में देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। जलशक्ति मंत्री के मंदिर पहुंचने की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना बीकेटी के पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। मंदिर में भीड़ होने की वजह से पहले से भी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।

जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला सिंह बसपा प्रत्याशी घोषित

लखनऊ ।बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। श्रीकला सिंह वर्तमान में जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद हैं।

2009 में बसपा के पूर्व सांसद रहे धनंजय सिंह को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण व रंगदारी के मामले में सात साल की सजा सुनाई है।

उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। फिलहाल वह जेल में हैं। श्रीकला सिंह मूलतः तेलंगाना की रहने वाली हैं। वह निप्पो बैटरी ग्रुप के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जितेंद्र रेड्डी भी विधायक रह चुके हैं, जबकि मां ललिता रेड्डी अपने गांव की सरपंच रहीं। श्रीकला रेड्डी ने 2017 में पूर्व सांसद धनंजय सिंह से फ्रांस की राजधानी पेरिस में विवाह किया।

वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव में श्रीकला सिंह सिकरारा क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी। इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज बहादुर यादव को लगभग 12 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। उसके बाद अपना दल (एस) के सहयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं।

नये भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकासित भारत का ब्लू प्रिंट है संकल्प पत्र : सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नया नारा देते हुए कहा कि '80 बनेगा आधार, एनडीए 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति ही भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के चार आधार हैं। उन्होंने कहा ये संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है, जिसमें हमने विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक युद्ध की भी उद्घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसकी पहली चार प्रतियां देश के चार सामाजिक स्तंभों का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक दल मात्र नहीं है, बल्कि यह भारत के विजन को मिशन मानकर प्रभावी ढंग से लागू करने के 140 करोड़ जनता की आकांक्षा बन चुकी है। आज देश का जो भी एंबीशन है वह पीएम मोदी का विजन बन चुका है और हमारे लिए वही मिशन है। इस देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है।

योगी ने कहा कि संकल्प पत्र में मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित तमाम गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने और और उनके दायरे को बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। संकल्प पत्र में नेशन फर्स्ट के भाव के साथ विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल का ये पहला चुनाव है, जिसमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है। देश की अस्मिता, सुरक्षा, आस्था और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी की गारंटी इस संकल्प पत्र का आधार बना है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र नये भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकासित भारत का ब्लू प्रिंट है। ये भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक युद्ध का की उद्घोषणा के साथ ही अन्त्योदय से सर्वोदय और ग्लोबल लीडर भारत के संकल्प को भी दोहराता है। ये संकल्प पत्र जिन-जिन सेक्टर्स का प्रतिनिधित्व करता है वो मोदी की गारंटी पर आधारित हैं। ये पहला आम चुनाव है जिसके प्रमाण के बारे में आश्वस्ती का भाव पूरे देश में मिल रहा है। लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है। विकसित भारत की आकांक्षाओं का आधार ये संकल्प पत्र बनेगा।मुख्यमंत्री ने बताया कि संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने, नेशनल लिटिगेशन पॉलिसी को लागू करने, कॉमर्शियल और सिविल न्यायिक प्रणालियों में बदलाव, वन नेशन वन इलेक्शन, पीएम सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना, घरों के पंजीकरण की कीमत को कम करने, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने, पीएम मुद्रा योजना की क्रैकिंग सीमा को दोगुना करने, एमएसपी में वृद्धि और पीएम मत्स्य योजना के विस्तार के लिए पार्टी के संकल्प को दोहराया गया है।

इसके अलावा ग्लोबल कॉन्फ्रेंस और एग्जिबिशन के लिए बड़े कन्वेंशन सेंटर के दायरे को बढ़ाने, पुलिस मॉर्डनाइजेशन, टेक सेवी सुरक्षा बल, नये आईआईटी, नये एम्स, वन नेशन वन स्टूडेंट, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, टेक्नोलॉजी के जरिए सुलभ शिक्षा के प्रति मुख्यमंत्री ने वचनबद्धता को दोहराया। साथ ही उ, नमामी गंगे के दायरे को बढ़ाने, दुनिया में रामायण महोत्सव के आयोजन के संकल्प को भी हमारा संकल्प पत्र दोहराता है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को फार्मा हब बनाने, एकीकृत सैन्य कमांड सेंटर, साइबर सुरक्षा के लिए पूरी मजबूती के साथ हमारी प्रतिबद्धता को भी यह संकल्प पत्र दोहराता है।

लोस चुनाव : आखिर किसके सिर पर सजेगा ये 'नगीना', पहले चरण की पांच सीटों पर कमल खिलाने की चुनौती

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होना है। इनमें से पांच सीटों पर भाजपा के सामने कमल खिलाने की चुनौती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी कसरत कर रहे हैं।

2014 में मोदी लहर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। 2019 में भाजपा को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा में हार का सामना करना पड़ा। 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इनमें सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और पीलीभीत शामिल है। 2019 के चुनाव में भाजपा को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में हार मिली थी और केवल मुजफ्फरनगर, कैराना और पीलीभीत में ही भाजपा का कमल खिला। 2024 में भाजपा को इन हारी हुई सीटों पर भी फिर से कमल खिलाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के बाद भी भाजपा के सामने चुनौती कम नहीं है। 2019 में रालोद का सपा और बसपा से गठबंधन था। पहले चरण की सारी सीटों को जीतने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह की जनसभाएं हो चुकी है। सहारनपुर सीट से राघव लखनपाल शर्मा अपनी 2019 की हार को भूलकर 2024 में जीत का इतिहास रचने की जुगत में लगे हैं तो उनकी राह में कांग्रेस के इमरान मसूद रोड़ा अटका रहे हैं। इसी तरह से कैराना सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी जनता की नाराजगी को दूर करके दूसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। उनके सामने सपा की इकरा हसन हैं।

मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान इस सीट पर जीत की हैट्रिक बनाने के प्रयास में जुटे हैं। सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक और बसपा उम्मीदवार दारा सिंह प्रजापति मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। बिजनौर सीट से रालोद-भाजपा उम्मीदवार चंदन चौहान जीत का दंभ भर रहे हैं तो बसपा उम्मीदवार विजेंद्र सिंह और सपा उम्मीदवार दीपक सैनी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। नगीना सीट से भाजपा उम्मीदवार ओमकुमार का मुकाबला सपा के मनोज कुमार, चंद्रशेखर रावण और बसपा उम्मीदवार के साथ है। रामपुर में भाजपा ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने फिर से इस सीट से जीत हासिल करने की चुनौती है। मुरादाबाद सीट पर भाजपा के सर्वेश सिंह के सामने सपा की रुचि वीरा की चुनौती है। पीलीभीत सीट पर भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद, सपा के भगवत सरन और बसपा के अनीस अहमद के बीच मुकाबला है।

लोकसभा चुनाव : 17 अप्रैल को आठ सीटों पर थम जायेगा चुनाव प्रचार, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की आठ सीटों पर 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार थम जायेगा। लोकसभा के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों पर प्रमुख दलों के साथ ही छोटे दल भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इन आठ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में नगीना लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी सात सीटों पर सपा, बसपा और भाजपा के उम्मीदवारों में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है। नगीना लोकसभा में भीम आर्मी के संयोजक चन्द्रशेखर आजाद के चुनाव लड़ जाने के बाद वहां चतुष्कोणीय मुकाबला है।प्रथम चरण में सबसे ज्यादा चर्चा में रामपुर लोकसभा सीट है। रामपुर में सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी के प्रचार शुरु करते आजम खान के गुट के नेताओं का उन्हें विरोध झेलना पड़ा। आजम खान के करीबी वीरेंद्र गोयल ने रामपुर सीट से बसपा उम्मीदवार जीशान खान को समर्थन दे दिया है। प्रचार समाप्ति के दो दिन बचे होने के बाद भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां प्रचार करने नहीं गए।

रामपुर सीट पर सपा के उम्मीदवार मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी, बसपा के जीशान खान और भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी में त्रिकोणीय मुकाबले में छोटे राजनीतिक दलों के सपा और भाजपा को समर्थन देने का सिलसिला जारी है। वहीं बसपा के उम्मीदवार के आ जाने के बाद भाजपा उम्मीदवार की लड़ाई अच्छी मानी जा रही है।पीलीभीत लोकसभा सीट पर भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट काट दिया और इसके बाद उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में तमाम मंत्रीगण, पार्टी पदाधिकारियों ने पीलीभीत में गांव—गांव तक पहुंचकर प्रचार करने में जुटे हैं। वैसे तो भाजपा अपना चुनाव एकतरफा मान रही है, फिर भी जनता के बीच जाने पर सपा के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार और बसपा के प्रत्याशी अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू भी मुकाबले में बने हुए हैं।

प्रथम चरण में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार में उतरने के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ी हुई दिख रही है। वहीं प्रचार में बसपा प्रमुख मायावती व नेशनल कार्डिनेटर आकाश आनन्द ने अपने चुनावी वायदों से पश्चिम उत्तर प्रदेश का तापमान बढ़ाया है।वहीं, भाजपा और रालोद के गठबंधन के कारण आठ सीटों पर प्रचार का बल दोगुना हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयानों की प्रथम चरण में जोरदार चर्चा है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी अपनी टीमों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर प्रचार कर रहे हैं।

कन्याभोज में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन, बच्चियों को दिया आशीष

लखनऊ। पूरा हाल छोटी बच्चियों से भरा रहा। सभी बच्चे देशभक्ति गीत पर झूमती रहीं। पंक्तिबद्ध बैठी बच्चियों के आगे फल पड़े थे। चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि को माहौल पूरा भक्तिमय रहा। आरती के समय पूरा हाल भाव विभोर रहा। अवसर था प्रेरणा संस्था द्वारा आयोजित कन्या भोज का। यह कार्यक्रम सी.एम.एस. स्कूल गोमती नगर विस्तार में आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची थी।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 2100 से ज्यादा बच्चियों ने हिस्सा लिया। सभी कतारबद्ध बैठी थीं। कन्या भोज के इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सुबह से ही जुटे थे। भक्तिमय माहौल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से पूजन कार्यक्रम करने के बाद बच्चियों को पट्टी बांधकर उन्हें भोजन कराया। इसके बाद बच्चियों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवा कर कुछ बच्चियों से नाम पूछ कर पढ़ने के लिए आशीष दिया। इस अवसर पर बच्चियों में काफी उत्साह दिखा।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, प्रसिद्ध लोकगायिक मालिनी अवस्थी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी, प्रशान्त भाटिया, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष कुमार, मनोजकांत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ ।भाजपा का संकल्प जारी होने के बाद राहुल गांधी के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये कहा कि भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं है। झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गए हों, जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर।

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने अपने वादे पिछले दस वर्षों के राज में पूरे नहीं किए, वो भला भविष्य की गारंटी देने की बात कैसे कह सकते हैं। भाजपा 2014 और 2019 का अपना घोषणापत्र निकालकर हिसाब दे कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया।