*धूप से खेत में झुलस रही सब्जी फसल*

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। धूप से सब्जी की फसल झुलस रही है। सिंचाई के दो दिन बाद ही खेतों में दरार पड़ जा रही है। झुलस रही सब्जी फसल को किसान कैसे बचाएं यह चिंता सताए जा रही है।

यही नहीं, खेतों में ज्यादा पानी छोड़े जाने से सब्जी का फल सड़कर खराब हो रहा है। सब्जी की सिंचाई को लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। चिलचिलाती धूप में किसान सब्जी सफल कैसे बचाएं यह समझ नहीं पा रहे हैं। खेत की गहरी भराई करने पर सब्जी फल सड़ जा रहा है। हल्की सिंचाई से दो दिनों में ही खेत सूख जा रहा है। ऐसे में कृषक बार - बार सब्जी फसल की सिंचाई करने पर विविश हो रहें हैं। इन दिनों मौसम की मार से भिंडी,करेला, कद्दू, नेनुआ, लौकी,की फसल ज्यादा प्रभावित हो रही है।

तीखी धूप आंखों के लिए घातक, बरतें सावधानी,सावधानी न रखने पर इंफेक्शन का खतरा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। अप्रैल माह आधा बीत गया है। इसके साथ ही मौसम का मिजाज भी पूरी तरह से बदल चुका है। तीखी, धूप, गर्मी व उमस ने कहर ढाया शुरू कर दिया है। ऐसे में आंखों के प्रति थोड़ी सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। इन दिनों आंखों में एलर्जी आम बात हो जाता है।

जरुरत पर चिकित्सकों से परामर्श लेकर इससे बच सकते हैं। ज्ञानपुर के महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में तीखी धूप आंखों के लिए नुकसानदायक होती है। इससे बचना ही एक मात्र सबसे अच्छा उपाय है।

उन्होंने बताया कि इस इस दिनों आंखों में एलर्जी, खुजलाहट, पानी गिरना,फंगल इंफेक्शन, कीड़े रेगना आदि की शिकायतें आ रही है। इससे संबंधित मरीज को रात में नीदें नहीं आती। अधिक देर रात तक मोबाइल रात में भी देखना नुकसानदायक होता है। उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए चश्मा जरुर पहनें।

गर्म हवा व लू से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल व जून माह में अधिक तापमान रहने के साथ ही हीट व चलने की संभावना है। इसे लेकर जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा समस्त अधिकारियों को होट वेव से बचाव के लिए विभागवार दायित्व जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भदोही द्वारा एडवाइजरी जारी कर लू से बचाव के उपाय, लक्षण व उपचार आदि के बारे में बताया है।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि जनसामान्य लू से बचाव को लेकर बताये उपायों को अमल में लायें और अपना बचाव करें ।अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा श्री कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल माह में अधिक तापमान रहने की संभावना है तथा हीट वेव चलने की संभावना है। ऐसे में हीटवेब(लू) से बचाव के लिए आवश्यक एहतियातें बरती जायें तथा सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया जाये।

आपदा लिपिक ने बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

उन्होंने बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें।

खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पना इत्यादि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि अभी आगे गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा इसलिए गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

कब लगती है लू

गर्मी में शरीर के द्रव्य बॉडी फ्लूड सूखने लगते हैं। शरीर में पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है। शराब की लत, हृदय रोग,, पुरानी बीमारी, मोटापा, पार्किंसंस रोग, अधिक उम्र, अनियंत्रित मधुमेह वाले व्यक्तियों को लू से विशेष बचाव करने की जरूरत है। इसके अलावा डॉययूरेटिक, एंटीस्टिमिनक, मानसिक रोग की औषधि का उपयोग करने वाले व्यक्ति भी लू से सावधान रहें।

लू के लक्षण

गर्म, लाल, शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना, तेज पल्स होना, उल्टे श्वास गति में  तेजी,व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, सिरदर्द, मिचली, थकान और कमजोरी का होना या चक्कर आना, मूत्र न होना  अथवा इसमें कमी आदि मुख्य लक्षण हैं। इन लक्षणों के चलते मनुष्यों के शरीर के उच्च तापमान से आंतरिक अंगों, विशेष रूप से मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है। इससे शरीर में उच्च रक्तचाप उत्पन्न हो जाता है।

कागजों पर फाॅगिंग, गांवों में दवाओं का छिड़काव नहीं

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में गर्मी के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। निकाय क्षेत्रों से लगायत ग्रामीण इलाकों में मच्छरों के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी से संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन फॉगिंग के नाम पर केवल कोरमपूर्ति हो रही है। निकाय क्षेत्रों में केवल कागजों पर फॉगिंग कराई जा रही है।

ग्रामीण इलाकों में अब तक दवाओं का छिड़काव नहीं शुरू हो सका है।जिले में पिछले साल डेंगू के रिकार्ड मरीज सामने आए थे। बीते पांच साल में सबसे अधिक 2023 में 280 डेंगू के मरीज मिले थे। जिले की सात निकायों में कुल साढे तीन लाख और 546 ग्राम पंचायतों में 16 लाख की आबादी रहती है। जिले में गर्मी बढ़ने के बाद पिछले कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड समेत अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट मोड पर भी आ गया है और गांव-गांव संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन इसके उलट अब तक गांवों में दवाओं का छिड़काव शुरू नहीं हो सका है। दूसरी तरफ निकायों की भी वहीं स्थिति है। जिले की सात निकायों में कुछ को छोड़कर अन्य में केवल कागजों पर फॉगिंग कराई जा रही है। इससे मच्छरों को पनपने का डर बना हुआ है। निकायों के साथ ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह फैले कचरे इसकी आशंका को बढ़ावा दे रहे हैं। विभाग के अनुसार संक्रामक रोगों का खतरा मानसून के सीजन में सबसे अधिक होता है, लेकिन अगर पहले से तैयारियां पुख्ता रहे तो मानसून सीजन में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका कम रहेगी।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। अभी तक हर विभाग की रिपोर्ट अच्छी मिली है। फॉगिंग भी नियमित रूप से हो रही है। यदि कहीं नहीं की जा रही है, तो इसे लेकर निकाय प्रशासन से बातचीत की जाएगी। - राम आसरे पाल, जिला मलेरिया अधिकारी, भदोही।

इस्त्राइल पर ईरान के हमले से बढ़ी कालीन कारोबारियों की चिंता

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही । रूस-युक्रेन युद्ध से कालीन उद्योग पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। यह अनिश्चितता खत्म होने के का नाम नहीं ले रही है। हमास और इस्राइल विवाद और अब इस्राइल पर ईरान के हमले से विश्व की आर्थिक गतिविधि प्रभावित हुई है। इससे कालीन उद्यमियों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि खाड़ी में लाल सागर से कालीन के शिपमेंट में पहले ही दिक्कत हो रही थी, अब नए हालात स्थिति और खराब हो जाएंगे।कालीन उद्यमी का मानना है कि ईरान और इस्राइल के झगड़े को दो देश के झगड़े के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

ऐसे युद्ध जिसमें ईरान और इस्राइल आमने-सामने हों उसमें पश्चिमी देशों संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तथा यूरोपीय देशों को अलग नहीं किया जा सकता है। उद्यमियों का कहना है कि रूस-युक्रेन युद्ध के समय भी पश्चिमी देशों में काफी उथल-पुथल का माहौल था। इसके ठीक बाद हमास और इस्राइल आपस में भिड़ गए। और अब ईरान और इस्राइल के बीच के हालात खराब हो गए। आल इंडिया कारपेट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.रजा खां ने कहा कि ईरान को भारतीय कालीन नहीं जाता था, लेकिन वैश्विक हालातों को और बिगड़ने से रोका जाना चाहिए।

यदि इसमें देरी होती है तो केवल कालीन के ट्रांसपोर्टेशन पर असर पड़ेगा और देश का आर्थिक नुकसान होगा।

देवी दरबार में उमड़ी कतार, माता कालरात्रि की जय-जयकार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। चैत्र नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को आदि शक्ति के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा आराधना की गईं। अर्गला स्तुति, कवच और देवी तंत्रोक्ति से गांव और नगर गुंजायमान रहे।

घंट- घड़ियाल व देवी गीतों से पूरा वातावरण देवीमय हो गया। भीषण गर्मी के बाद भी आस्था में भक्त डूबे रहे। दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में कतार लगाकर खड़े रहे। उधर, श्रीराम नवमी की तैयारी के लिए गांव और नगर की हर गली केसरिया रंग से सजाई गई है। देवी मंत्रों की गूंज से पूरा वातावारण भक्तिमय हो गया है। सोमवार को देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही लंबी कतार लगी थी। भोर से लगी भक्तों की कतार दोपहर बाद कुछ कम हुई लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर से दर्शन-पूजन शुरू हो गया। पूजन सामग्री से सजी थाल, नारियल, चुनरी के साथ भक्त विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर रहे थे। आदि शक्ति की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखे।

नगर के घोपइला माता मंदिर पर भोर से ही आदि शक्ति के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। गोपीगंज स्थित प्राचीन दुर्गामंदिर, काली देवी मंदिर, कबूतरनाथ मंदिर आदि स्थानों पर देवी भक्तों का तांता लगा रहा। महिला-पुरुष दर्शन पूजन कर देवी की स्तुति कर रहे थे। इस दौरान घंट-घड़ियाल के साथ देवी गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। औराई, महराजगंज, बाबूसराय, ऊंज स्थित देवी मंदिरों में आस्थावानों की भीड़ लगी रही।

300 यूनिट है क्षमता,खून न मिलने पर बाहर जाते हैं लोग,निजी अस्पतालों से लेते हैं खून

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में इन दिनों मात्र आठ यूनिट खून शेष बचा है। इसी खून के सहारे जनपद 18 लाख की आबादी निर्भर है। जरुरत पड़ने पर मरीज को या तो किसी निजी ब्लड बैंक का सहारा लेना होगा या फिर गैर जनपदों में जाना होगा। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल का ब्लड बैंक जिले का एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक हैं। इसमें 300 यूनिट खून रखने की क्षमता है, लेकिन फिलहाल केवल आठ यूनिट खून ही बचा है। जिसमें सबसे अधिक ए पॉजिटिव ग्रुप का तीन यूनिट ब्लड है। जिला चिकित्सालय में रोजाना 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। चिकित्सालय में सबसे अधिक खून की जरूरत प्रसव पीड़ित महिला को पड़ती है।

अस्पताल में एक महीने में करीब 20 से 25 सीजीरियन प्रसव होते हैं। ऐसे में क?ई बार इन महिलाओं को ब्लड की जरूरत पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग सभी ग्रुप के एक - एक यूनिट ब्लड इमरजेंसी के लिए अपने पास रखता है। ब्लड को सुरिक्षत रखने के लिए ब्लड बैंक में 150-150 यूनिट के दो फ्रिजर भी है, लेकिन सभी खाली पड़े हुए हैं। खून न होने से मरीजों को जरुरत पड़ने पर महंगे दर में निजी अस्पताल से खून लेना होता है। इसके अलावा तमाम लोग गैर जनपद पहुंचकर खून लेते हैं। दूसरी सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को चिकित्सक पर्जी पर नि:शुल्क ब्लड मिलता है। वहीं निजी अस्पताल के मरीजों को अस्पताल का पर्चा और अधिकृत लेटर जमा करने और 1050 रुपए सरकारी शुल्क जमा करने पर खून मिलता है।

स्वस्थ लोग करें रक्तदान

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनुपम अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान कोई भी कर सकता है। इसके लिए बस 18 से 55 साल की उम्र होनी चाहिए। हां स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकता है। बाद में जरुरत पड़ने पर यह खून किसी और को दिया जाता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती है। तीन माह के अंतराल पर पुन: रक्तदान किया जा सकता है।

किस ग्रुप के कितने ब्लड

एक पॉजिटिव - 3 यूनिट

बी पॉजिटिव - 1 यूनिट

ओ पॉजिटिव -1 यूनिट

एबी पॉजिटिव- 2 यूनिट

ओ निगोटिव - 1 यूनिट

वर्जन

ब्लड बैंक आने वाले मरीजों को आवश्यकतानुसार ब्लड दिया जाता है। अगर लोग रक्तदान करें तो इतनी कमी न हो , फिर भी जरुरतमंदों को आवश्यकतानुसार देने ब्लड का प्रयास होता है।

डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय

*विधि-विधान से पूजीं गईं माता कात्यायनी*

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। चैत्र नवरात्र के छठे दिन रविवार को आदि शक्ति मां कात्यायनी की विधि-विधान से पूजी गईं। देवी पाठ एवं मंत्रों से गांव और नगर गुंजायमान रहे। प्रचंड गर्मी के बाद भी माता रानी के दर्शन पूजन को मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही।

मंदिरों में घंट-घड़ियाल व देवी गीतों से पूरा वातावरण देवीमय हो गया।

भगवती दुर्गा देवताओं के कार्य सिद्ध करने के लिए महर्षि कात्यायन के आश्रम में प्रकट हुईं और कात्यायनी के नाम से विख्यात हुईं। इनका स्वरूप भव्य, दिव्य और स्वर्ण के समान चमकीला है। माता की चार भुजाओं में दाहिने ओर के ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में नीचे वाला वर मुद्रा में है। बायीं तरफ के ऊपर वाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल पुष्प सुशोभित है और वाहन शेर है। माता के इस स्वरूप का दर्शन मात्र से सुख समृद्धि मिलती है। मौसम के तल्ख तेवर से नौ दिन का व्रत रखने वालों की साधना कठिन होती जा रही है।

बावजूद इसके भक्तों की आस्था देखते बन रही। रविवार को देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। पूजन सामग्री से सजी थाल, नारियल, चुनरी के साथ भक्त विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर रहे थे। आदि शक्ति की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहे। नगर के घोपइला माता मंदिर में भोर से ही आदि शक्ति के दर्शन को भक्तों की कतार लगी रही। गोपीगंज स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, काली देवी मंदिर, कबूतरनाथ मंदिर आदि स्थानों पर देवी भक्तों का तांता लगा रहा। महिला-पुरुष दर्शन पूजन कर देवी की स्तुति करते रहे। इसी तरह औराई, महराजगंज, बाबूसराय, ऊंज और सीतामढ़ी आदि क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में आस्थावानों की भीड़ लगी रही।

*20 से 25 फीसदी तक बढ़े फलों के दाम*

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। फलों के दामों में लगी आग के चलते देवी भक्तों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चैत्र नवरात्र की शुरुआत से ही फल विक्रेताओं द्वारा दाम में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है।

विवशता में देवी भक्तों अधिक दाम अदा कर फलों को खरीदना पड़ रहा है। इन दिनों फलों का सीजन चल रहा है। इसके बावजूद भी चैत्र नवरात्र को देखते दामों में अधिकांश देवी भक्तों पूरे नौ दिन तक व्रत रहते हैं। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के फलों का सेवन किया जाता है। इसके साथ ही माता रानी के दर्शन पूजन को पहुंचने लोग अंगूर, संतरा, केला, नारियल, चुनरी आदि चढ़ाते हैं। फल विक्रेताओं के अनुसार , नवरात्र में फलों की बिक्री दो से ढाई गुना तक बढ़ जाती है।‌

ज्ञानपुर में फल दुकान सजाने वाले सुरेश कुमार यादव ने बताया कि सेब 140 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि अंगूर 80, संतरा 90, अनार सौ,केला 70 रुपए दर्जन,आम डेढ़ सौ रुपया किलो, पपीता 40 रुपया किलो, नारियल 40 रुपए पीस कंदा 30 रुपए किलो बिक रहा है। बता दें कि नवरात्र के पूर्व अनार सेब सौ रुपए, नारियल 30 रुपए पीस, अंगूर 50 रुपए,व संतरा 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा था।

*सौ शैय्या अस्पताल ज्ञानपुर में लगी आग, 18 एम्बुलेंस जलकर राख,फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही‌।भदोही के सौ शैय्या अस्पताल ज्ञानपुर के परिसर में खड़ी निष्प्रयोज्य एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से तब तक कुल 18 एम्बुलेंस जलकर राख हो गए थे।

आपको बता दें कि इन दिनों तापमान बढ़ गया है। साथ ही लोगों में धूम्रपान एक शौक भी बढ़ गया है। आशंका है जा रही है कि परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति के बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक देने से आग लगने की घटना हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि परिसर में कुल 20 एम्बुलेंस खड़ी थी। जिनमें से 9 एम्बुलेंस 3 महीने पहले निष्प्रयोज्य घोषित कर दी गई थी। साथ ही 9 एम्बुलेंस खराब अवस्था में पहले से खड़ी थी। शनिवार को अज्ञात कारण से आग लग गई। जिससे 18 एम्बुलेंस जलकर खाक हो गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का मा हौल बना हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने दल बल के साथ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।