लाइनपार रामलीला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनसभा को किया संबोधित, जमकर साधा निशाना
मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा प्रचार प्रसार और जनसभाओं का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है।
इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इरफान सैफी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती सोमवार को मुरादाबाद पहुंची, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुरादाबाद शहर के मझोला थाना क्षेत्र लाइन पार स्थित रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया, जनसभा में पहुंचते ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथ हिलाकर जनसभा में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन किया और उसके बाद उन्होंने मंच से सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने संबोधन से सपा भाजपा कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के सभी दलों पर निशाना साधा, सोमवार को बसपा की चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती हेलीकॉप्टर से लाइनपार रामलीला मैदान पहुंची, पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।मंच पर पहुंचने के साथ ही बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया और रैली में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं और समर्थको का स्वागत किया,मुरादाबाद रामपुर और संभल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का संयुक्त रूप से सोने का मुकुट भेंटकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान बसपा के मंडल और जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।मायावती के संबोधन से पूर्व सभी बसपा के पदाधिकारियों और मुरादाबाद, रामपुर और संभल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचने के साथ अपने हक में वोट करने की अपील की। चुनावी जनसभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंच पर पहुंचने के साथ सपा, कांग्रेस, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बांटने की और भाईचारे को खत्म करने की राजनीति की जा रही है,आज जनता के टैक्स के पैसों से जो राशन गरीबों को दिया जा रहा है उसमें अपना नाम भाजपा कर रही है, आज बदलाव का समय है सभी लोग बसपा को मजबूत करें और एक अच्छा संदेश देने का काम करें।
मायावती के संबोधन को सुनने के लिए भारी संख्या में शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र से जनता पहुंची।
Apr 15 2024, 17:45