लोकसभा चुनाव : 17 अप्रैल को आठ सीटों पर थम जायेगा चुनाव प्रचार, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की आठ सीटों पर 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार थम जायेगा। लोकसभा के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों पर प्रमुख दलों के साथ ही छोटे दल भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इन आठ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में नगीना लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी सात सीटों पर सपा, बसपा और भाजपा के उम्मीदवारों में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है। नगीना लोकसभा में भीम आर्मी के संयोजक चन्द्रशेखर आजाद के चुनाव लड़ जाने के बाद वहां चतुष्कोणीय मुकाबला है।प्रथम चरण में सबसे ज्यादा चर्चा में रामपुर लोकसभा सीट है। रामपुर में सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी के प्रचार शुरु करते आजम खान के गुट के नेताओं का उन्हें विरोध झेलना पड़ा। आजम खान के करीबी वीरेंद्र गोयल ने रामपुर सीट से बसपा उम्मीदवार जीशान खान को समर्थन दे दिया है। प्रचार समाप्ति के दो दिन बचे होने के बाद भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां प्रचार करने नहीं गए।
रामपुर सीट पर सपा के उम्मीदवार मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी, बसपा के जीशान खान और भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी में त्रिकोणीय मुकाबले में छोटे राजनीतिक दलों के सपा और भाजपा को समर्थन देने का सिलसिला जारी है। वहीं बसपा के उम्मीदवार के आ जाने के बाद भाजपा उम्मीदवार की लड़ाई अच्छी मानी जा रही है।पीलीभीत लोकसभा सीट पर भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट काट दिया और इसके बाद उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में तमाम मंत्रीगण, पार्टी पदाधिकारियों ने पीलीभीत में गांव—गांव तक पहुंचकर प्रचार करने में जुटे हैं। वैसे तो भाजपा अपना चुनाव एकतरफा मान रही है, फिर भी जनता के बीच जाने पर सपा के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार और बसपा के प्रत्याशी अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू भी मुकाबले में बने हुए हैं।
प्रथम चरण में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार में उतरने के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ी हुई दिख रही है। वहीं प्रचार में बसपा प्रमुख मायावती व नेशनल कार्डिनेटर आकाश आनन्द ने अपने चुनावी वायदों से पश्चिम उत्तर प्रदेश का तापमान बढ़ाया है।वहीं, भाजपा और रालोद के गठबंधन के कारण आठ सीटों पर प्रचार का बल दोगुना हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयानों की प्रथम चरण में जोरदार चर्चा है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी अपनी टीमों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर प्रचार कर रहे हैं।






लखनऊ ।भाजपा का संकल्प जारी होने के बाद राहुल गांधी के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये कहा कि भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं है। झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गए हों, जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर।
लखनऊ । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बूथ स्तर पर काम करने वाले हमारे तीन करोड़ से ज्यादा कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी के सेनापति और राजदूत हैं। पहले के समय में भी सेनापति और राजदूत का कार्य अपनी राज्य की सीमाओं का विस्तार करना अपने क्षेत्र को मजबूत किले के रूप में रखना होता था। इसी भूमिका में आपको कार्य करना है कि जिन लोगों ने पिछली बार वोट नहीं दिया, उनके वोट डलवाएं।
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के लिए शहर कांग्रेस ने समन्वय समिति बनाई है, जिसमें 40 सदस्य शामिल किए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ लोकसभा चुनाव प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी और सोशल मीडिया प्रभारी भी नामित कर दिए गए हैं। इसे लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी और डाॅ. शहजाद आलम की ओर से रविवार को घोषणा भी कर दी गई। शहर अध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया कि लखनऊ लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बृजेश सिंह, सोशल मीडिया का प्रभारी अमन यादव व सलमान कादिर, कंट्रोल रूम का प्रभारी एफएएस चर्चिल, आफताब मोहसिन, मोहम्मद हाशिम, सच्चिदानंद नाथ व अमित यादव को बनाया गया है। विधि प्रभारी आरबी सिंह को बनाया गया है।
Apr 15 2024, 16:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k