कन्याभोज में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन, बच्चियों को दिया आशीष
लखनऊ। पूरा हाल छोटी बच्चियों से भरा रहा। सभी बच्चे देशभक्ति गीत पर झूमती रहीं। पंक्तिबद्ध बैठी बच्चियों के आगे फल पड़े थे। चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि को माहौल पूरा भक्तिमय रहा। आरती के समय पूरा हाल भाव विभोर रहा। अवसर था प्रेरणा संस्था द्वारा आयोजित कन्या भोज का। यह कार्यक्रम सी.एम.एस. स्कूल गोमती नगर विस्तार में आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची थी।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 2100 से ज्यादा बच्चियों ने हिस्सा लिया। सभी कतारबद्ध बैठी थीं। कन्या भोज के इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सुबह से ही जुटे थे। भक्तिमय माहौल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से पूजन कार्यक्रम करने के बाद बच्चियों को पट्टी बांधकर उन्हें भोजन कराया। इसके बाद बच्चियों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवा कर कुछ बच्चियों से नाम पूछ कर पढ़ने के लिए आशीष दिया। इस अवसर पर बच्चियों में काफी उत्साह दिखा।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, प्रसिद्ध लोकगायिक मालिनी अवस्थी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी, प्रशान्त भाटिया, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष कुमार, मनोजकांत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






लखनऊ ।भाजपा का संकल्प जारी होने के बाद राहुल गांधी के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये कहा कि भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं है। झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गए हों, जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर।
लखनऊ । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बूथ स्तर पर काम करने वाले हमारे तीन करोड़ से ज्यादा कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी के सेनापति और राजदूत हैं। पहले के समय में भी सेनापति और राजदूत का कार्य अपनी राज्य की सीमाओं का विस्तार करना अपने क्षेत्र को मजबूत किले के रूप में रखना होता था। इसी भूमिका में आपको कार्य करना है कि जिन लोगों ने पिछली बार वोट नहीं दिया, उनके वोट डलवाएं।
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के लिए शहर कांग्रेस ने समन्वय समिति बनाई है, जिसमें 40 सदस्य शामिल किए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ लोकसभा चुनाव प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी और सोशल मीडिया प्रभारी भी नामित कर दिए गए हैं। इसे लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी और डाॅ. शहजाद आलम की ओर से रविवार को घोषणा भी कर दी गई। शहर अध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया कि लखनऊ लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बृजेश सिंह, सोशल मीडिया का प्रभारी अमन यादव व सलमान कादिर, कंट्रोल रूम का प्रभारी एफएएस चर्चिल, आफताब मोहसिन, मोहम्मद हाशिम, सच्चिदानंद नाथ व अमित यादव को बनाया गया है। विधि प्रभारी आरबी सिंह को बनाया गया है।
Apr 15 2024, 16:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.3k