मुजफ्फरपुर की डॉ० जाह्नवी ने जिले के साथ-साथ बिहार का बढ़ाया मान, "तारे जमीन पर" अवार्ड से हुई सम्मानित
मुजफ्फरपुर :- जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत अम्मा गांव निवासी समाजसेवी डॉ० संतोष कुमार व अर्चना की पुत्री तथा वैश्विक लैंगिक समानता कार्यकर्ता डॉ० जाह्नवी को पुणे स्थित आचार्य अंतरे ऑडिटोरियम मे "तारे जमीन पर" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें समाजसेवा व फैशन क्षेत्र मे यह अवार्ड भारत के प्रथम पैरालम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट व अब तक 476 मेडल जीत चुके पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर के हाथों प्राप्त हुआ। जिनकी जीवनी पर अभिनेता कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म "चंदू चैम्पियन" भी बन रही है।
वहीं सम्मान समारोह मे नदिया के पार फिल्म फेम व महाभारत मे देवकी के रोल से चर्चित कलाकार शीला डेविड शर्मा,अवार्ड की आयोजिका सेजल देसाई रे सहित बालीवुड,फैशन व सामाजिक क्षेत्र के शीतल बियानी,विशाल गोरे,संगीता तिवारी,,उमा धोलेपाटिल,सुनील हिरूरकर,रूपाली थोम्बारे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
महाराष्ट्र की इस प्रतिष्ठित अवार्ड मे जाह्नवी बिहार से इकलौती थी, जिसे उसकी 17 साल तक की उम्र मे ही प्राप्त कई उपलब्धियों के कारण यह अवार्ड प्राप्त हुआ।
विदित हो कि 17 वर्ष की उम्र तक मे ही संयुक्त राष्ट्र फाउण्डेशन अमेरिका की हैट्रिक अवार्डी,लेखिका,डाक्टरेट की मानद् उपाधि सहित राष्ट्रपति भवन से बुलावा आदि इसकी प्रमुख उपलब्धिय़ां हैं। समारोह मे जाह्नवी के भाई व यंगेस्ट सी०ई०ओ० सूर्य़ांश भी उपस्थित थे।
अवार्ड मिलने पर कई सामाजिक संगठनों के अलावा सी०ए० अरूण कुमार सिंह,अधिवक्ता पंकज कुमार,डा० कौशल कुमार सिंह,बिनोद बिनुराज सिंह,कुमार अनूप अनुराग आदि ने डॉ० जाह्नवी बधाई दिया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 15 2024, 15:36