भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- यह संकल्प पत्र नहीं मोदी का फोटो एलबम
![]()
रायपुर- कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर प्रेस कांफ्रेस की. इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं मोदी का फोटो एलबम है. विश्व के अलग-अलग नेताओं के साथ अलग-अलग पोज में फोटो लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जुमला पत्र में कुछ था ही नहीं. छत्तीसगढ़ में आकर एक और झूठ का जंजाल बुनने का काम किया गया है.
राधिका खेड़ा ने कहा कि आज भी महादेव एप्प प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के संरक्षण में चल रहा है. बीजेपी की आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि महादेव एप्प आज भी चल रहा है. भाजपा हमेशा यह कहती है कि भूपेश बघेल ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी. हम चुनौती देते हैं कि नवरात्र के अवसर पर हाथ में गंगाजल लेकर वह वीडियो दिखाएं, जिसमें कांग्रेस ने यह वादा किया था.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश में भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. लोग त्रस्त है. छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है उनकी भूल कमल का फूल है. राधिका खेड़ा ने कहा कि हमारा संविधान आज खतरे में है. पत्रकारवार्ता में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला समेत प्रवक्तागण मौजूद रहे.


Apr 15 2024, 12:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k