खैरागढ़ सभा में गरजे शाह, बोले- झूठ का व्‍यापार करती है कांग्रेस

राजनांदगांव- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के समर्थन में रविवार को खैरागढ़ के फतेह मैदान में जमकर गरजे। अमित शाह ने कहा, कांग्रेस झूठ बोलने से बाज नहीं आती है। कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोलते हैं, पीएम मोदी आरक्षण खत्‍म कर देंगे। लेकिन मैं छत्‍तीसगढ़ की जनता से कहने आया हूं, आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे। आरक्षण दलितों की हो या आरक्षण पिछड़े वर्ग की हो।

शाह ने कहा, मोदी की तीसरी पारी में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का काम करेंगे। पूरे देश में नक्सलवाद खत्म हो गया है। देश की पूंछ छत्तीसगढ़ में बाकी है। उसे भी इस बार खत्म करेंगे। पीएम मोदी की सरकार तीसरी बार बनवाइए, हम छत्‍तीसगढ़ से नक्‍सलवाद खत्‍म कर देंगे।

अमित शाह ने पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के राजनांदगांव उम्‍मीदवार भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए। उन्‍होंने कहा, भूपेश बघेल ने गंगा जल लेकर शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन नहीं किया।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, लोकसभा का चुनाव महत्वपूर्ण है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। सीएम साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 5 साल कांग्रेस की सरकार रही, जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया। छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया। छत्तीसगढ़ के बेटे-बेटियों को सट्टे का लत लगाने वाले भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है, उसको इस चुनाव में मजा चखाना है।

उधर अप्रैल के तीसरे सप्ताह में कांग्रेस भी बड़ी सभा कराने की तैयारी में है। चर्चा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा व छग प्रभारी सचिन पायलट की सभा हो सकती है। हालांकि संगठन के पास अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं पहुंचा है।

भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- यह संकल्प पत्र नहीं मोदी का फोटो एलबम

रायपुर-   कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर प्रेस कांफ्रेस की. इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं मोदी का फोटो एलबम है. विश्व के अलग-अलग नेताओं के साथ अलग-अलग पोज में फोटो लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जुमला पत्र में कुछ था ही नहीं. छत्तीसगढ़ में आकर एक और झूठ का जंजाल बुनने का काम किया गया है.

राधिका खेड़ा ने कहा कि आज भी महादेव एप्प प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के संरक्षण में चल रहा है. बीजेपी की आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि महादेव एप्प आज भी चल रहा है. भाजपा हमेशा यह कहती है कि भूपेश बघेल ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी. हम चुनौती देते हैं कि नवरात्र के अवसर पर हाथ में गंगाजल लेकर वह वीडियो दिखाएं, जिसमें कांग्रेस ने यह वादा किया था.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश में भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. लोग त्रस्त है. छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है उनकी भूल कमल का फूल है. राधिका खेड़ा ने कहा कि हमारा संविधान आज खतरे में है. पत्रकारवार्ता में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला समेत प्रवक्तागण मौजूद रहे.

कल चुनावी बिगुल फूंकेंगे बृजमोहन अग्रवाल, भव्य रैली के साथ करेंगे नामांकन दाखिल

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कल 15 अप्रैल को रायपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से निकलने वाली उनकी नामांकन रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद सुनील सोनी, मंत्री टंकराम वर्मा सहित सरकार के अन्य कई मंत्री,विधायकगण एवं भाजपा संगठन के वरिष्ठजनों सहित रायपुर लोकसभा क्षेत्र के बूथों में मोर्चा सम्हालें हुए हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

सोमवार को सुबह 11:00 सभी एकात्म परिसर में इकट्ठे होंगे। तत्पश्चात रैली के रूप में वहां से जय स्तंभ चौक,तत्यापारा चौक, सत्ती बाजार, सदर बाजार, कोतवाली चौक, मालवीय रोड, जय स्तंभ चौक, शास्त्री चौक फिर घड़ी चौक होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।

इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान की पूजा अर्चना कर, वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लेकर भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता रायपुर लोकसभा में प्रचंड जीत दिलाने के लिए आतुर है। हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें एक बड़े बहुमत की सरकार बनानी है ताकि हम देश की तरक्की और समृद्धि की राह आसान कर सके।

पीएम के लिए अपशब्द कहने वाला गिरफ्तार, भाजपा की एफआईआर के बाद हुई कार्रवाई

बिलासपुर- कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा के बाद प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा में शनिवार कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा हुई थी.

आमसभा के बाद कन्हैया कुमार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान किसी ने पीएम के लिए अपशब्द का प्रयोग किया. इसको लेकर भाजपा नेताओं ने मस्तूरी थाना में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अरविंद कुमार सोनी है.

कबीर साहेब जी की विश्व की सबसे विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- निर्गुण भक्ति और सामाजिक सुधार के प्रणेता कबीर साहेब जी का जीवन सादगी और त्याग से भरा था। वे जाति-पाति और ऊंच-नीच के भेदभावों के कट्टर विरोधी थे। उनके आदर्शो पर चलकर एक सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। यह बात रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को आरंग स्थित ग्राम परसकोल में विश्व की सबसे विशाल 41 फीट ऊंची सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कही।

सभा को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कबीर दास जी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ थे उन्होंने स्त्री शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया। उनका मानना था कि सभी मनुष्य समान हैं और उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए। भाजपा सरकार भी कबीर साहेब जी के बताए मार्ग पर चलते हुए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर अग्रसर है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। महतारी वंदन, किसान समृद्धि, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, 35 किलो मुफ्त राशन समेत सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी जाति-धर्म के आधार पर सभी लोगों को मिल रहा है।

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा की आने वाले समय में कबीर साहेब के विचारों और उपदेशों को दुनियाभर में फैलाया जायेगा और वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना को पूरा किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर त्रि दिवसीय विशाल सत्संग मेला एवं चौका आरती का भी आयोजन किया गया था।

जिसमे पंथ श्री 1008 हुजूर अर्धनाम साहेब जी, धर्माधिकारी सुधाकर शास्त्री साहेब, महंत संतोष साहेब, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, संजय ढीढी, संरक्षक वेदराम मनहरे, किरण बघेल, मिथलेश साहू, सुनील मिश्रा, द्रोपदी, सुंदरलाल साहू, भुनेश्वर साहू, प्रीतम साहू, तामेश्वर साहू, गोविंदराम साहू, भरत साहू, सुंदर साहू समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।

भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत का गारंटी पत्र है : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी के संकल्प पत्र को देश और देशवासियों के हित में बताया है। उन्होंने कहा है कि इस संकल्प पत्र में गरीबों महिलाओं युवाओं और किसानों को आत्म निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जो मोदी की गारंटी के नाम से जारी किया है जिसमें गरीबों अन्नदाताओं युवाओं और किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है आज के संकल्प पत्र विकसित भारत 2047 की दिशा में कार्य करने की तैयारी है मैं इस संकल्प पत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री अमित शाह और समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

इसके जरिए आने वाले पांच साल में फ्री राशन की योजना जारी रहेगी। 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो। 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है। 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी ली है। पीएम किसान सम्मान निधि आगे जारी रहेगी। देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। दलहन और तिलहन में आत्मर्निभर के लिए किसानों की मदद करेंगे। नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा। डिजिटल जनजाति कला अकादमी की स्थापना की जाएगी। 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों को बनाया जाएगा। बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी। घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे। मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र गरीबी मुक्त भारत और विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

अग्निशमन सेवा दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर सैनिकों का हुआ सम्मान

बलौदाबाजार-   अग्नि शमन सेवा दिवस के अवसर पर आज अमेरा स्थित नगर सैनिक कार्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों का सम्मान किया गया. इसके साथ जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही नगर सैनिकों ने पॉम्पलेट वितरण कर आग लगने के कारण और बचाव के तरीके से लोगों को परिचित कराया.

14 अप्रैल 2024 राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी एसडी विश्वकर्मा द्वारा फायरकर्मियों को शील्ड देकर सम्मानित किया. आगजनी के दौरान फायर फायरिंग में शहीद हुए फायरकर्मियों को नमन किया.

इस अवसर पर फायर कर्मियों द्वारा नगर सेना कार्यालय अमेरा से बलौदा बाजार शहर में आग से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूकता रैली निकाला गया. फायर ब्रिगेड वाहन के साथ फायर के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए बैनर पोस्टर के माध्यम से तथा पाम्पलेट वितरण कर लोगों को आग से बचाव के बारे में जागरूक किया.

कमांडेन्ट एस डी विश्वकर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में अग्निशमन विभाग को 4 नवंबर 2020 को नगरपालिका से नगर सेना में हस्तानांतरित किया गया है. सन् 2020 से आज दिनांक तक जिले में कुल 300 आगजनी की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिसमें 32 बड़ी आगजनी की घटनाएं हैं. आज इस अवसर पर आगजनी की घटना में काबू पाने के लिए नगर सैनिकों का सम्मान भी किया गया.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए ही भाजपा सरकार गरीबों और वंचितों के हित में कार्य कर रही है :बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर  भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया और उन्होंने हमेशा ही समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया। यह बात रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर कहीं। राजधानी रायपुर के कचहरी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उन्होंने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की सभी को हार्दिक बधाई दी।

लोगों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, बाबासाहेब ने शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा था कि, शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जिससे आप अपनी गरीबी और पिछड़ेपन को मिटा सकते हैं। आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार उनके आदर्शों पर चलते हुए कार्य कर रही है। देश भर एकलव्य स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय समेत सैकड़ों शिक्षा के नए संस्थान खोले जा रहे है। इतना ही नहीं पिछले 10 साल के मोदी कार्यकाल के दौरान एम्स आईआईटी, एनआईटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थान में भी बढ़ोतरी हुई है।

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य भाजपा सरकार की अनेकों योजनाएं गरीबों, महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिनका फायदा समाज के लोग उठा रहे हैं और उनके जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है।

श्री अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि, आइए हम सब बाबा साहेब के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लें और एक ऐसे भारत का निर्माण करने का संकल्प लें जो बाबा साहेब के सपनों का भारत हो। जहां सभी को समान अधिकार और कार्य करने के अवसर प्राप्त ही।

कार्यक्रम में संयोजक सुनील बांद्रे, संजय राजघाटे, कमलेश रामटेक, राहुल रामटेक, मकरंद, रवि गोलकर, भोजराज, नरेश गायकवाड, अनूप खेलकर, शशांक डाबरे, राजकुमार रामटेक, मदनलाल समेत हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

पीएम के लिए अभद्र शब्द कहने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मामला कन्हैया कुमार की आमसभा का

बिलासपुर-  मस्तुरी विधानसभा के भदौरा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा के बाद नारे के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र शब्द कहने वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की पहचान भी कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है.

दरअसल, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मस्तुरी विधानसभा के भदौरा में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में शनिवार को कन्हैया कुमार की सभा थी. कन्हैया कुमार सभा के बाद जब पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, तब ही पत्रकारों की तरफ पीछे खड़े किसी युवक ने नारे के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र शब्द कहे थे. यह वाक़या पत्रकारों के कैमरों में कैद हो गया. बता दें कि वीडियो पर बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए थे और पुलिस को शिकायत की थी. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने इस अंश का वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा घिनौनी कांग्रेस, कांग्रेस के टुकड़े टुकड़े गैंग वाले नेता के समक्ष प्रधानमंत्री को अभद्र शब्द कहे गए और वहां मौजूद कांग्रेसियों ने इस पर कुछ नहीं कहा. देश देख रहा है कैसे ये मानसिक तौर पर दिवालिया पार्टी महिलाओं के प्रति अपनी सोच प्रदर्शित कर रही है. मामले में बीजेपी ने पुलिस को लिखित शिकायत की, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

भिलाई स्‍टील प्‍लांट में दिखा कश्‍मीर और शिमला जैसा नजारा, बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों ने जमकर लूटी मौज

भिलाई-  छत्‍तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग का फायर स्टेशन में रविवार को कश्‍मीर और शिमला जैसे हिल स्टेशन सा नजारा था। ऐसा लग रहा था मानों जमकर बर्फबारी हुई हो और बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलाएं इसमें उत्साह से सराबोर हो खेलते नजर आए। हालांकि यह बर्फ की चादर नहीं गंभीर रूप से लगे आग पर काबू पाने के लिए डाले फोम टेंडर से बना झाग था।

भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर यह आयोजन किया गया था। इस दौरान मुंबई डाक यार्ड में भीषण अग्निकांड पर काबू पाने के दौरान बलिदानी 66 अग्निशमन वीराें को नमन करते हुए श्रद्वांजलि दी गई। वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग के जवानों ने परेड एवं शौर्य प्रदर्शन भी किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन वीराें को श्रद्धांजलि अर्पित करने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस तथा संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करने आंबेडकर जयंती का आयोजन किया जाता है। आज भी भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन केंद्र परिसर में प्रात: 8 बजे से संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजन हुआ।

उल्लेखनीय है कि छग राज्य में भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग सबसे मजबूत एवं अत्याधुनिक माना जाता है। कई भीषण अग्निकांड में भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग के जवानों ने अपना शौर्य दिखाते हुए आग पर काबू पाया है। आज आयोजन के दौरान अंतिम दौर में आयल से लगे भीषण आग को बुझाने में उपयोग में आने वाले फोम टेंडर का भी प्रदर्शन किया गया। इस फोम से मैदान पर झाग की परत फैल जाती है। जिससे बर्फ के बिछे होने का अहसास होता है। वहीं प्रदर्शन के दौरान इस झाग में बच्चे खेलते नजर। वहीं वहां मौजूद लोग भी स्वयं को नहीं रोक पाए।