लखनऊ विवि को हराकर यूनिटी कॉलेज का खिताब पर कब्जा
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन ने सफलतापूर्वक अंतर-कॉलेज मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के विधि संकाय के साथ ही उससे संबंद्ध महाविद्यालयों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में विश्वविद्यालय को हराकर यूनिटी कॉलेज ने खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता का पुरस्कार लखनऊ विवि की वैष्णवी ने जीता।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए 8 टीमों का चयन किया गया। इन प्रतिस्पर्धी टीमों में से चार टीमें सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर गईं। फाइनल राउंड का मुकाबला लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम (उर्वशी सिंह, कोमल तिवारी और सौम्या वर्मा) और यूनिटी कॉलेज की टीम (रबाइका सिद्दीकी, यासिर हुसैन आबिदी और प्रिया कश्यप) के बीच हुआ। विजेता टीम यूनिटी कॉलेज की टीम थी, और उपविजेता टीम लखनऊ विश्वविद्यालय की थी। सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल का पुरस्कार लखनऊ विश्वविद्यालय की एक टीम ने जीता, जिसमें आयुषी द्विवेदी, अभिराम पांडे और कुमार प्रसंग शामिल थे। सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता का पुरस्कार लखनऊ विश्वविद्यालय की वैष्णवी रस्तोगी ने जीता। सर्वश्रेष्ठ मूटर का पुरस्कार मां वैष्णो देवी लॉ कॉलेज की मानसी द्विवेदी ने जीता। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
समापन समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हर साल बार में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं की भारी संख्या आम आदमी को न्याय प्राप्त करने में मदद करेगी। छात्रों को यह विश्वास लेकर पढ़ाई करनी चाहिए कि उनकी पढ़ाई न केवल उनकी मदद करेगी, बल्कि समाज की भी मदद करेगी।
विशिष्ठ अतिथि डॉ.मनीष सिंह,प्रोफेसर, डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ थे। इस कार्यक्रम में प्रो. बंशी धर सिंह, प्रमुख एवं अधिष्ठाता, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. राधेश्याम प्रसाद, शिक्षक समन्वयक, लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन तथा अन्य विधि संकाय सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति थी।
फाइनल राउंड के जज डॉ. मनीष सिंह, प्रोफेसर, डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय डॉ. राजीव सिंह राठी, एसोसिएट प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा अधिवक्ता अविनाश चंद्र, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, लखनऊ पीठ थे। लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन के संयोजक, हेमंत पांडे द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।
Apr 15 2024, 08:39