अधिवक्ता की थाना हाजत में पिटाई और कोर्ट में हथकड़ी लगाकर घूमाने पर मानवाधिकार आयोग हुआ सख्त, एसएसपी से मांगा इसका जवाब*

मुजफ्फरपुर : मानवाधिकार आयोग एक्शन में आते हुए जिले के एसएसपी से अधिवक्ता को थाना हाजत में क्यों पीटा गया और कोर्ट में हथकड़ी लगाकर क्यों घुमाया गया का जवाब मागां है। मामला जिले के गायघाट थाने का है। पीड़ित अधिवक्ता की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा मामले की पैरवी कर रहे हैं।

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को पिछले वर्ष 24 जुलाई को गायघाट थाने की पुलिस ने थाना हाजत में बंद कर काफी बेरहमी से मारा व पीटा था और अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर पूरे सिविल कोर्ट कैंपस में घुमाया गया था, जिसका विरोध अधिवक्ताओं द्वारा किया गया था। 

अधिवक्ता माधव कुमार के भतीजा शशिरंजन कुमार ने 24 जुलाई 2023 को गायघाट थाने में एक आवेदन दिया था, जिसकी रिसीविंग के लिए तत्कालीन थानाध्यक्ष मोनू कुमार द्वारा उन्हें शाम में बुलाया गया था। शाम के समय शशिरंजन कुमार अपने चाचा अधिवक्ता हरेकृष्ण माधव के साथ थाना पर रिसीविंग लाने गये तो पुलिस द्वारा पैसे की माँग की गई, जिसका विरोध अधिवक्ता माधव के द्वारा किया गया। जिसपर गायघाट थाने की पुलिस खफा हो गई और अधिवक्ता को थाना हाजत में बंद कर काफी बेरहमी से मारा व पीटा गया। 

अधिवक्ता का आरोप है कि उन्हें थाना हाजत में नंगा करके बुरी तरह से मारा व पीटा गया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने अधिवक्ता माधव को हथकड़ी लगाकर पुरे कोर्ट परिसर में घुमाया और एक झूठा मुकदमा बनाकर उन्हें जेल भी भेज दिया। हालांकि अधिवक्ता को जमानत तो मिल गई, उसके बाद अधिवक्ता माधव के आवेदन पर कोर्ट के आदेशानुसार गायघाट थाना में ही उसी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष मोनू कुमार, दरोगा उमाकांत मिश्रा एवं थाना के गाड़ी चालक प्रवीण कुमार समेत कुल 30 सशस्त्र पुलिस बल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इतना ही नहीं, गायघाट थाना की पुलिस ने 2 नवंबर 2023 की रात में अधिवक्ता माधव के घर पर भयंकर तोड़फोड़ व उत्पात मचाया। 

इस पूरे प्रकरण की जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली सहित बिहार मानवाधिकार आयोग पटना को भी दी गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार मानवाधिकार आयोग को मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी अपने स्तर से तहकीकात करना शुरू कर दिया। 

बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले को काफी गंभीर माना है और एसएसपी मुजफ्फरपुर से मामले के सम्बन्ध में रिपोर्ट की माँग की है। मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होनी है। 

मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह पूरा मामला मानवाधिकार उल्लंघन के अति गंभीर कोटि का है। आयोग मामले को लेकर काफी सख्त और गंभीर है। 

एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रामशरण सिंह ने कहा कि आयोग के द्वारा उठाये गये इस कदम से दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई होना सुनिश्चित है। महासचिव वीरेंद्र कुमार लाल ने कहा कि मुझे कानून में पूरी आस्था है। दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। वहीं वरीय कानूनविद् विजय कुमार शाही ने कहा कि मानवाधिकार आयोग में मुझे पूरी आस्था है, अधिवक्ता माधव को जरूर न्याय मिलेगा। मानवाधिकार आयोग के इस एक्शन का सभी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाबा साहेब की 133वीं जयंती आज, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगो ने किया नमन

मुजफ्फरपुर : आज भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 133वीं जयंती अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष फेकु राम के अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर महामानव की जयंती मनाई गई। 

वही इस मौके पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि बाबा साहेब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक और प्रासंगिक है। संत, महात्मा व महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते इसलिए इनकी शिक्षाएं समाज के सभी वर्गो के लिए प्रासंगिक है।

इस मौके पर जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, जिला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष राजू रजक, अनुसूचित मोर्चा महामंत्री धर्मेंद्र पासवान, अनुसूचित मोर्चा मंत्री छोटू पान दास,जितेंद्र राम, मिथिलेश कुमार,सचिन राम,भोला राम, भानु राम, अर्जुन राम आदि मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मैठी गांव में हुई घटना का चुनाव पर पड़ता दिख रहा बड़ा असर : न्याय नहीं तो वोट नही लगाया बैनर, जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी को भी झेलना

मुजफ्फरपुर : जनसंपर्क के दौरान मुजफ्फरपुर के गायघाट में भाजपा उम्मीदवार राजभूषण चौधरी निषाद को लोगो का विरोध झेलना पड़ा। लोगो ने कहा कि आपने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन अबतक कुछ नही हुआ। हालांकि इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार राजभूषण चौधरी निषाद लोगो के सवाल से बचते दिखे। 

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव में बीते तीन अप्रैल को रात के अंधेरे में गायघाट थानेदार के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला तुल पकरता दिख रहा है। इस मामले के कई दिन बीत जाने के बाद भी अबतक न तो इस मामले की जांच शुरू हुई है और न ही अबतक वरीय अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई की गई है। इस वजह से जहां एक तरफ पूरा गांव थानेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहा है, वही अब पीड़िता के समर्थन में थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग खड़े हो गए है और अब "न्याय नहीं तो वोट नही" की मांग को लेकर बैनर लगाए जा रहे है। अबतक पीड़िता से मिलने और न्याय का आश्वासन देने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि पहुंच चुके है, लेकिन अबतक इस पर कोई भी कारवाई नही की गई है। सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। इस वजह से लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

वही बीते दिन मैठी प्रकलन में पीड़िता से मिलकर और न्याय का भरोसा भाजपा उम्मदीवार राजभूषण चौधरी निषाद ने दिया था, लेकिन जैसे ही दुबारा क्षेत्र में जन संपर्क करने पहुंचे तो क्षेत्र के रामनगर में लोगो ने न्याय और कारवाई के आश्वासन को लेकर उनसे सवाल पूछने लगे और लोग विरोध शुरू कर दिया। लोगो ने पूछा कि आपने न्याय का भरोसा दिया था। आपकी सरकार है लेकिन अबतक क्या हुआ, कोई कारवाई नही हुई, हालाकि भाजपा उम्मदिवार लोगो के विरोध से बचते दिखे।?

लेकिन बड़ा सवाल अब ये खड़ा हो रहा है कि आखिरकार इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई क्यों नही हुई? आखिर इस मामले में अबतक वरीय अधिकारियों के द्वारा कोई जांच के आदेश क्यों नही दिए गए? ऐसे में अब ये मामला धीरे धीरे और ज्यादा तुल पकड़ता दिख रहा है। क्योंकि अब ये सिर्फ मैठी गांव नही बल्कि क्षेत्र के कई गांव की आवाज हो गई और क्षेत्र के कई गांव के लोगो के एक सुर हो रहे है। 

लोग बैनर के माध्यम से लोग अपनी मांग रख रहे है। 'थानेदार बर्खास्त हो, न्याय नहीं तो वोट नही'। आपको बता दें की लोग अलग अलग जगह न्याय नहीं तो वोट नही के बैनर लगाने शुरू कर दिए है। अब देखना लाजमी होगा की आखिर पीड़िता को अब न्याय मिलता है और इस मामले में कब तक कार्रवाई होती है!

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मार्केट से कलेक्शन एजेंट को टारगेट करते हुए हथियार के बल पर न सिर्फ बाइक की लूट बल्कि बाइक की डिग्गी में रखे हुए लाखो रुपए की लूट वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान लूट का विरोध करने वाले मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट पर भी कई राउंड फायरिंग कर दिया जिसमे गोली लगने से कर्मी घायल हो गया।मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल अस्पताल रोड की बताई गई है। 

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना बीते शनिवार की देर शाम की बताई गई है। जब सकरा थाना क्षेत्र में मार्केट से दुकान का कलेक्शन लेकर लौट रहे कर्मी को दो बाइक सवार चार की संख्या में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियो ने गोली चला दिया। जिसमे गोली पैर और हाथ में कर्मी की लग गई।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।घायल मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा क्षेत्र के रहने वाले राजेश्वर ठाकुर के रूप में किया गया है।

इस घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि हर दिन की तरह वह अपन काम करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान में सकरा थाना क्षेत्र के अस्पताल के पास दो बाइक सवार चार लुटेरों आए और बाइक लूटने के प्रयास किया जिसके विरोध करने पर फायरिंग कर दी। जिसमे गोली मुझे भी लग गई और इस दौरान बाइक और बाइक की डिग्गी में रखे हुए करीब ₹15 लाख रुपए लेकर सभी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। चार लुटेरों में दो के पास हथियार थे।

पूरे मामले में सकरा थाना के प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के एक मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट को गोली मारी गई है गंभीर स्थिति में इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है उनका बयान लिया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घायल को दो तीन गोली पैर और हाथ में लगी हुई है लूट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई।पीड़ित की बाइक और कलेक्शन किया गया हुआ लाखो रुपए लेकर अपराधी फरार हो गए है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मैठी गांव में हुई घटना को लेकर पुलिस के प्रति स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, न्याय नहीं तो वोट नही का किया एलान*

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव में हुई पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का मामला काफी गर्म हो चुका है। अब पीड़िता के समर्थन में मैठी गांव के अलावा आसपास के कई गांव के लोग खड़े है। वहीं बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन विभिन्न दलों के नेताओं का दौड़ जारी है। सभी एक स्वर में गायघाट थानेदार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पीड़िता ने मानवाधिकार आयोग, कोर्ट परिवाद समेत सभी उच्च अधिकारी एवं राष्ट्रपति को लिखित शिकायत कर न्याय की मांग कर रहे हैं। बीते शनिवार को पीड़िता से मिलने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जेडीयू के रामबाबू सिंह कुशवाहा, अनुपम कुमार, लोजपा रामविलास के चुलबुल शाही ने पीड़िता को उचित न्याय दिलाने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की गायघाट थानेदार लोकसभा चुनाव में एक विशेष पार्टी के सहयोग में जुटे हुए है। यह देखने को भी मिल रहा है। घटना के करीब दस दिन हो गए सभी दलों के नेता पीड़िता का हाल समाचार लेने पहुंचे, लेकिन अबतक राजद के एक भी कार्यकर्ता मैठी गांव नहीं आए। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत आज ही चुनाव आयोग से कर गायघाट थानेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। विदित हो कि गायघाट थानेदार पर महिलाओं के साथ मारपीट, गाली गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है, पुलिसिया बर्बरता से ग्रामीणों में आक्रोश है। मैठी की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कई गांव के लोग खड़े हो रहे है। गायघाट थानेदार पर कार्रवाई की मांग की जा रही है और न्याय नहीं तो वोट नही के बैनर लगाए जा रहे है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
नवजात शिशु को कुत्ते द्वारा खाये जाने के मामले में डीएम और सिविल सर्जन हुए तलब

मुजफ्फरपुर: जिले के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में नवजात शिशु को कुत्ते द्वारा खाये जाने के मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है। 

विदित हो कि विगत 15 जनवरी को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु को एक कुत्ता द्वारा नोच-नोचकर खाया जा रहा था। कुत्ता घंटों शव को नोचता रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई। यहाँ तक कि अस्पताल के गार्ड भी तमाशबीन बने रहे। तब मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामले के सम्बंध में याचिका दायर की थी और मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच करते हुए दोषियों पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई की माँग की थी। अब मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है और दोनों से 8 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन की माँग की है। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को पटना में होगी। 

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि एस.के.एम.सी.एच. प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटना घटित हुई। ऐसी घटनाये हमारी समुची स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच करने व दोषियों पर कठोर - से - कठोर कार्रवाई करने की नितांत आवश्यकता है।

मुजफ्फरपुर:- साहेबगंज विधायक राजू सिंह पहुंचे गायघाट के मैठी गांव, पीड़िता से मुलाकत कर हाल जाना और न्याय का भरोसा दिलाया

गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव का मामला तुल पकरता दिख रहा है -

ये एक ऐसा मामला है जिसमे एक दो नहीं बल्कि पूरा गांव पुलिसिया कारवाई का विरोध करती नजर आ रही है और न्याय की मांग कर रही है -

अब ये मामला धीरे धीरे राजनीतिक रूप ले रही है -

इसी करी में साहेबगंज विधायक राजू सिंह पहुंचे गायघाट के मैठी गांव -जहा पीड़िता से मुलाकत कर हाल जाना और न्याय का भरोसा दिलाया

आपको बता दें की गायघाट थानेदार पर महिलाओं ने मारपीट, दुर्व्यहार और बर्बरता का आरोप लगा कर इंसाफ की मांग के लिए अदिक है..!

पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्योहार, लोगो ने नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

मुजफ्फरपुर : आज देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। इधर बिहार में भी ईद हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। प्रदेश के मुजफ्फरपुर में रमजान के पाक महीने में चांद के दीदार के बाद आज गुरूवार को जोश के साथ ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। 

ईद पर शहर के गोशाला रोड स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की गई। इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमन चैन और खुशियों की इबादत की। वही शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। 

शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों और सभी प्रखंड के ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकवाद भी दी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाइक सवार अपराधियों ने कोलकाता ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखो की लूट कर चलते बने, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते है ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है 

 जहा बाइक सवार अपराधियों ने कोलकाता ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखो की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला - घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है- इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस - पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी..!

पोखर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर : जिले के बरुराज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पोखर में भैंस को नहलाने गई दो सगी बहनों की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। 

आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का है। जहाँ आज दो सगी बहन अपने भैंस को लेकर पोखर में नहाने पहुंची। इसी दौरान दोनो बहन पोखर के गहरे पानी में चली गई। जिससे दोनो बहन की मौत हो गई।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पोखर में में डूबे बहनों को निकालने का प्रयास किया गया। लेकीन तब तक दोनो बहन की मौत हो गई थी। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही बरुराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर दोनो डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इस मामले में बरुराज थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में स्थित एक पोखर में भैंस को नहलाने गई बरुराज थाना क्षेत्र के सिसबा निवासी संजय ठाकुर की दोनो बेटी की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी