कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मार्केट से कलेक्शन एजेंट को टारगेट करते हुए हथियार के बल पर न सिर्फ बाइक की लूट बल्कि बाइक की डिग्गी में रखे हुए लाखो रुपए की लूट वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान लूट का विरोध करने वाले मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट पर भी कई राउंड फायरिंग कर दिया जिसमे गोली लगने से कर्मी घायल हो गया।मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल अस्पताल रोड की बताई गई है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना बीते शनिवार की देर शाम की बताई गई है। जब सकरा थाना क्षेत्र में मार्केट से दुकान का कलेक्शन लेकर लौट रहे कर्मी को दो बाइक सवार चार की संख्या में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियो ने गोली चला दिया। जिसमे गोली पैर और हाथ में कर्मी की लग गई।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।घायल मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा क्षेत्र के रहने वाले राजेश्वर ठाकुर के रूप में किया गया है।
इस घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि हर दिन की तरह वह अपन काम करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान में सकरा थाना क्षेत्र के अस्पताल के पास दो बाइक सवार चार लुटेरों आए और बाइक लूटने के प्रयास किया जिसके विरोध करने पर फायरिंग कर दी। जिसमे गोली मुझे भी लग गई और इस दौरान बाइक और बाइक की डिग्गी में रखे हुए करीब ₹15 लाख रुपए लेकर सभी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। चार लुटेरों में दो के पास हथियार थे।
पूरे मामले में सकरा थाना के प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के एक मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट को गोली मारी गई है गंभीर स्थिति में इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है उनका बयान लिया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घायल को दो तीन गोली पैर और हाथ में लगी हुई है लूट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई।पीड़ित की बाइक और कलेक्शन किया गया हुआ लाखो रुपए लेकर अपराधी फरार हो गए है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 14 2024, 17:49