किशनगंज लोकसभा सीट AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल इमान भरा नामांकन पर्चा, अल्पसंख्यक और दलित समुदाय से मांगा समर्थन
किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन के द्वितिय चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। किशनगंज लोकसभा सीट पर भी द्वितीय चरण यानी 26 अप्रैल को आम निर्वाचन होना है। उसी क्रम में आज एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान आज सैकडो समर्थकों के साथ किशनगंज समाहरणालय पहुंचे और उन्होंने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया।
इस मौके पर अख्तरुल ईमान ने लोगो से जीत के लिए दुआ की अपील करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों के साथ हकमारी हुई है और लोगो की उम्मीद एआईएमआईएम से बढ़ी है।उन्होंने कहा कि मुसलमानों और दलितों के साथ जो हक मारी हुई है उसके खिलाफ आवाज बन कर लोकसभा जाना चाहता हूं।
वही उन्होंने आगे कहा की बिहार में यह इलाका सबसे गरीब है और यहां सर्वाधिक पलायन की समस्या है।उन्होंने कहा की दिल्ली और पटना में बैठे लोगो ने सीमांचल के साथ हक मारी की है। भाजपा-जेडीयू पर निशाना साधते हुए उन्होंने दोनो पार्टियों पर देश को लूटने का आरोप लगाया है।
इस दौरान वो मुस्लिम कार्ड खेलने से भी नही चुके और भाजपा पर मस्जिद तोड़ने का आरोप लगाया। वीं श्री ईमान ने बिहार के 40 में से 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लडने की बात कही।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अख्तरुल ईमान इस सीट से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे है। बीते 2019 के चुनाव में वो तीसरे नंबर पर थे।
किशनगंज से शबनम खान
Apr 14 2024, 15:29