बस्तर में राहुल गांधी ने भरी हुंकार, कहा – आदिवासियों से जल-जंगल छीनना चाहते हैं मोदी

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार के लिए लगातार दोनों दल के बड़े नेता बस्तर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए बस्तर पहुंचे. उन्होंने बस्तर ब्लॉक के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए वोट मांगा. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार काे जमकर कोसा.

राहुल गांधी ने कहा, हम आपको आदिवासी कहते हैं मोदी आपको वनवासी कहते हैं. हिदुस्तान में जब कोई नहीं था तब आदिवासी यहां वास करते थे, यहां के जल जंगल सब पर उनका हक था. जो आपको वनवासी कहते हैं वो हिदुस्तान का हिस्सा नहीं मानते. हम आपके लिए पेशा कानून लाए, मनरेगा लाए, भाजपा के लोग आरएसएस के लोग आपके विचार भरोसा पर आक्रमण करते हैं, हिंदुस्तान में जंगल कम हो रहा है. यह जंगल जमीन मोदी अडानी को पकड़ा रहे हैं. ये चाहते हैं कि आप बड़े शहरों में ना जाए, बड़ी कंपनियों में काम ना करें, लेकिन हम चाहते हैं आप आगे बढ़े.

राहुल गांधी ने कहा, मोदी कभी समंदर के अंदर घुस जाते हैं पूजा करते हैं. कोविड में थाली बजाओ कहते हैं, जब सांसे नहीं चल रही थी लाशें रखने की जगह नहीं थी, जब थाली से काम नहीं चला तब कहते हैं मोबाइल का टॉर्च जलाओ. जब मजदूर उस वक्त घर वापस जा रहे थे उस वक्त दिल्ली की सरकार ने कोई मदद नहीं की. सारा सुविधा अडानी अंबानी को दे देते हैं. किसी भी राज्य में चले जाओ सब कहते हैं सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है.

उन्होंने कहा, राम मंदिर का उदघाटन हुआ. देश के राष्ट्रपति आदिवासी है उनको मना कर दिया कि आप राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं आएगी, ये मैसेज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया. भाजपा के लोग आदिवासी के ऊपर पेशाब करते हैं, ये है आदिवासियों की स्थिति, आदिवासियों से उनका जल जंगल छीनना चाहते हैं. भाजपा अपना पूरा धन अडानी अम्बानी को दे दिए. कांग्रेस 5 काम करने जा रही है, बेरोजगारी 30 लाख रिक्त पद है, 30 लाख पद को हमारी सरकार बनते ही आपके हवाले कर देंगे. हम आपके लिए मनरेगा लाये थे जिससे करोड़ों लोगों को लाभ मिला, अब हम अप्रेंटिशिप लाने वाले हैं, जिससे हिंदुस्तान के सभी पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को एक साल की नौकरी मिलेगी. उनकी ट्रेनिग होगी और उनके खाते में 1 लाख रुपए डाला जाएगा. वो अच्छे काम कर रहे हैं तो उन्हीं संस्था में उनकी नौकरी पक्की होगी.

राहुल गांधी ने कहा, गरीब लोगों को कभी भी नौकरी से निकाल दिया जाता है, अब कांग्रेस ठेकेदार पद्धति को बंद कर रही है. अब आपको ठेकेदार से नौकरी नहीं मिलेगी परमानेंट नौकरी होगी. हमारी सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. हम महिलाओं की जिंदगी बदलना चाहते हैं, नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया, जब वो अरबपति को दे सकते हैं तो हम अपने महिलाओं को क्यों नहीं दे सकते. जो गरीब रेखा में आते हैं ऐसे सर्वे करवा के एक परिवार से एक महिला को चुना जाएगा, जिसके खाते में महीने में 8500 और साल में 1 रुपए लाख डाले जाएंगे. एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी मिटा देंगे.

उन्होंने कहा, महिलाओं को 50 % आरक्षण नौकरियों में देने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी कहते हैं हम आदिवासी को भागीदारी देते हैं, लेकिन आदिवासी किसी अधिकारी पद पर है तो उनकी भागीदारी 10 पैसे की होती है. देश का पूरा का पूरा धन 8-10 लोगों के पास जा रहा है. जाति जनगणना के बाद यह पता चल जाएगा कि कितना धन किसके पास है. हिंदुस्तान के 90 % लोग बड़ी कंपनियों में नहीं है. राहुल गांधी ने कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगते हुए अपना संबोधन समाप्त किया.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर शक्ति पर सियासत गरमायी, अरूण साव के तंज पर सुशील आनंद शुक्ला का पलटवार

रायपुर- राहुल गांधी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गयी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने शक्ति से लड़ने की बात की थी। अरूण साव ने कहा है कि दुनिया शक्ति की आराधना कर रही है। चैत्र नवरात्रि का यह पर्व चल रहा है,पंचमी का दिन हम सब शक्ति का आराधना करें, जो शक्ति से लड़ने की बात करता है। अरूण साव ने कहा कि मुझे लगता है कि किसमे इतनी शक्ति है जो शक्ति से लड़ सके, समय उसका जवाब निश्चित रूप से देगा।

राहुल गांधी आज बस्तर में कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगेंगे। राहुल गांधी पर अरूण साव के किये कटाक्ष पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बीजेपी होती कौन है धर्म का ठेकेदार बनाने की। बीजेपी बताएगी कौन शक्ति का उपासक हैं? सारे हिंदुस्तान में नवरात्रि चल रहा है सब शक्ति की उपासना कर रहे है। बीजेपी शक्ति के नाम पे बयानबाजी कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी, BJP नेता ने पत्र लिखकर पूछा सवाल, कहा- क्या कवासी लखमा को दे दी गई है क्लीन चिट

रायपुर- कांग्रेस के पूर्व महामंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला के झीरम घाटी हमले पर उठाए गए सवाल पर BJP प्रवक्ता और रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो सवाल पूछे गए हैं, वह न्याय संगत है, राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए. झीरम घाटी में शहीद हुए लोगों के लिए उन्होंने अब ता क्या किया? दरअसल, भाजपा नेता शुक्ला ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर सवाल पूछा है कि क्या कवासी लखमा को क्लीन चिट देकर लोकसभा की टिकट दी गई है. 

बता दें कि संदीप शर्मा आज मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मूल प्रश्न ये है कि क्या कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल है. “अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है”…. “सेना महिलाओं का रेप करती है”…. “भारत तेरे टुकड़े होंगे”…ये कहने वाला व्यक्ति कांग्रेस का स्टार प्रचारक है, ये दुर्भाग्य है.

संदीप शर्मा ने कहा, ऐसा राष्ट्र और संस्कृति विरोधी कांग्रेस का स्टार प्रचारक है. कांग्रेस देश विरोधियों की पार्टी बनकर रह गई है. छत्तीसगढ़ की जनता कभी इनको स्वीकार नहीं करेगी. जनता ऐसे राष्ट्रविरोधी मानसिकता को अच्छे से समझती है और सभी चरणों के चुनाव में बीजेपी को भरपूर मत मिलेगा.

दरअसल, भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सवाल किया है कि जिस कवासी लखमा को झीरम मामले का संदिग्ध माना जाता रहा है, उसे क्या क्लीन चिट देते हुए लोकसभा की टिकट दी गई है. शुक्ला ने पत्र में भूपेश बघेल के बारे में भी पूछा है कि बघेल बार-बार जेब में सबूत रखने की बात करते थे, तो फिर उसी सबूत को जेब में रखकर वह किसे बचा रहे हैं.

विकास उपाध्याय और भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस हाईकमान से शिकायत, पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप

रायपुर-  छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह कम नहीं हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल एक बार फिर अपनों से घिर गए हैं। बघेल के खिलाफ एक बार फिर लेटर बम फूटा है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिठ्ठी लिखी है।

बैस ने भूपेश बघेल और रायपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय दोनों पर आरोप लगाया है कि दोनों वरिष्ठ नेता अपने फायदे के लिए पार्टी को नुकसान पहुंचाते थे। लोकसभा चुनाव के पहले बघेल एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। इससे पहले एआइसीसी मेंबर अरुण सिंह सिसोदिया ने बघेल के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को चिठ्ठी लिखी थी। अब बघेल की शिकायत हाइकमान से की गई है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोली, “राधिका खेड़ा समेत सभी कांग्रेसी छत्तीसगढ़ आते ही भूलन कांदा पर पांव रख देते हैं”

रायपुर- मंत्री केदार कश्यप को च्यवनप्राश खिलाने के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, कांग्रेसी छत्तीसगढ़ आते ही भूलन कांदा पर पांव रख देते हैं उन्हें कुछ याद नहीं रहता। राधिका खेड़ा बताएं खुद को देशभक्त पार्टी बताने वाली कांग्रेस ने आखिर देश का बंटवारा क्यों किया? देश में इमरजेंसी क्यों लगाई? जम्मू कश्मीर को 370 धारा लगाकर भारत से अलग क्यों रखा? एक ही देश में दो कानून क्यों लागू किए?

कांग्रेस की सरकार रहते क्यों हर शहर आतंकियों का अड्डा बना रहता था?

लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कौन नहीं जानता कि हाल ही पंजाब में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब मोदी की हत्या की साज़िश रची गई थी। जिस तरह से संकरे रास्ते पर उन्हे घेरा गया था और जिस तरह की साज़िश थी, उसका एनिमेटेड वीडियो भी यूट्यूब पर पहले से उपलब्ध था। राधिका खेरा को अपने नेताओं के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिये थी। छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक उनके नेताओं द्वारा हिंसा के बयान देना महज़ संयोग नहीं हो सकता।

लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कांग्रेस का हिंसा से पुराना नाता है। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हज़ारों सिखों की हत्या करने और उसे बड़ा पेड़ गिरने पर धरती हिलने की बात भूल गई। पाकिस्तान जाकर भाजपा को हराने के लिये मदद करने की मांग कांग्रेसी ने की थी।

कांग्रेस पार्टी ने चीन की सत्ताधारी पार्टी से एमओयू क्यों किया?

चीनी राजनयिक से छिपकर राहुल गांधी क्यों मिले?

युद्ध के समय चीन समर्थित बयान देना क्या यही कांग्रेस की राष्ट्रभक्ति है? हाल ही में यह भी कहना कि चीन से लड़ाई में भारत की सेना शहीद हो जाएगी, कांग्रेस की इन सब करतूतों को याद रखने के किए राधिका खेड़ा और कांग्रेसियो को स्वयं बादाम खाना चाहिए।

कवासी लखमा को डिप्टी सीएम अरुण साव की नसीहत, कहा- चुनाव के दौरान करना चाहिए मर्यादा का पालन

रायपुर- बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इससे पता चलता है वे किस प्रकार से नियमों के विपरीत जाकर बोल रहे हैं, किस प्रकार से आचार संहिता का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने नसीहत दी कि चुनाव के दौरान सभी को मर्यादाओं का पालन करना चाहिए, जिससे चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से संपन्न हो. 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया शक्ति की आराधना कर रही है. चैत्र नवरात्रि का यह पर्व चल रहा है. पंचमी का दिन हम सब शक्ति का आराधना करें, जो शक्ति से लड़ने की बात करता है. मुझे लगता है कि किसमें इतनी शक्ति है, जो शक्ति से लड़ सके, समय उसका जवाब निश्चित रूप से देगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. 2018 के विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उनकी सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया, छल किया, छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया. वे फिर से एक बार झूठ का पुलिंदा और झूठे वादे का पिटारा लेकर छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता का उनकी बातों पर कोई असर नहीं होने वाला है, क्योंकि एक बार झूठ बोलकर जा चुके हैं झूठा वादा कर चुके हैं।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के छत्तीसगढ़ दौरे पर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का प्रचार के लिए आना प्रारंभ हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और दूसरे नेता लगातार सभाएं और बैठकें ले रहे हैं. सभी मोर्चा प्रकोष्ठ पूरी ताकत से चुनाव अभियान में जुड़ चुके हैं. छत्तीसगढ में हम मिशन 11 पर काम कर रहे हैं. 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने की दृष्टि से पूरी ताकत से जुड़े हुए हैं. कार्यकर्ताओं में, जनता में उत्साह है.

वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं से फॉर्म भरे जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वादे और घोषणा पत्र के बारे में देश की जनता बखूबी जानती है. ये चुनाव जीतने वाले नहीं है, इन्होंने कभी वादा पूरे नहीं किया. झूठे वादे करने में यह माहिर रहे हैं. जनता पर इसका कोई असर होने वाला नहीं है.

रायपुर के मुजगहन थाने में जमकर हुआ हंगामा… जेल से छुटते ही पुलिस को देख लेने की धमकी आरोपी को छुड़वाने मचाया इतना बवाल

रायपुर- राजधानी रायपुर के मुजगहन थाने में जमकर हंगामा मचाया. यहां शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को छुड़वाने के लिए भीड़ थाने पहुंच गई और हंगामा किया. इतना ही नहीं थाने पहुंचे लोगों ने आरोपियों के जेल से छुटते ही देख लेने की धमकी देते हुए जमकर गालियों की बौछार की.

रातभर थाने में किया हंगामा

अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपियों छोटू बंजारे को भी छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे. मामले की गंभीरता को समझते हुए मुजगहन थाना में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी, आरआई, टीआई समेत अतिरिक्त बल मौजूद था.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि लगातार इस क्षेत्र में शराब बिक्री का मामला सामने आया था. जिसको लेकर आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य और साथी है. जहां पुलिस टीम पहुंची थी. उसको लेकर आए थे. घटना के बाद पुलिस टीम पहुंची और उसको लेकर आए थे. जिसके बाद परिजन थाने आए थे. जिन्हे समझा बुझा कर वापस भेजा हो गाया है.

भाजपा ने कार्टून के जरिए फिर कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी के खिलाफ दिए विवादास्पद बयानों पर घेरा

रायपुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा कांग्रेस के खिलाफ शुरू किया गया कार्टून वार लगातार जारी है. ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों पर पार्टी को घेरा है. 

छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आज सुबह पोस्ट किए कार्टून में ‘बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की ज़ुबान…’ की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के बयानों का जिक्र करते हुए उनके समर्थन में राहुल गांधी को गलबहियां करते दिखाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयानों पर भाजपा ने शुरू से ही आक्रामक स्टैंड लिया हुआ है. मोदी के सिर पर लाठी मारने वाले बयान पर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन करने के साथ डॉ. महंत के घर के सामने प्रदर्शन भी किया था. वहीं कवासी लखमा पर मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा बोलने पर थानों में एफआईआर दर्ज कराया है.

वोटरों को जागरूक करने अनोखा तरीका : नवरात्रि पर मंदिर में ज्वारा के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान का संदेश

रायपुर- लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने जिला प्रशासन नए-नए तरीके अपना रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर मतदान अपील का अनोखा रूप देखने को मिला, जहां आरंग के सम्यामाता मंदिर में ज्वारा के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूता का संदेश देने नवाचार किए जा रहे हैं. आरंग के सम्यामाता मंदिर में नवरात्रि पर्व पर मंदिर के पुजारियों ने मंदिर परिसर में ज्वारा बोया है. मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को 100 प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है. मतदाता जागरूकता के इस अभिनव कार्य की सराहाना हो रही है.

बीजापुर में भाजपा की जनसभा : कांग्रेस की घोषणाओं पर मुख्यमंत्री ने किया कटाक्ष, साय ने कहा – न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी

बीजापुर- कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. यह तो वो भी जानते हैं कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी. ये बातें बीजापुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. कांग्रेस को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. हर दिन कांग्रेसी अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा लेकर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

गोबर का पैसा खा गई कांग्रेस सरकार : साय

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेसियों को इस बार खाता खोलने भी नहीं देना है। 2018 में अपने जनघोषणा पत्र में बड़ा-बड़ा वादा करके जनता का खूब वोट बटोरे, फिर उनको खूब धोखा दिया। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं। ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है। अब प्रदेश में भाजपा की सुशासन की सरकार है।

‘आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं। डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा। कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है।

यह चुनाव मोदी का चुनाव : सीएम

विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सभी ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करके भाजपा को जिताया और बस्तर क्षेत्र की 12 सीटों में से 8 सीटों में जीत दिलाई उसके लिए आप सभी का आभार ये चुनाव नरेंद्र मोदी जी का चुनाव है, जिन्होंने 10 साल प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानकर गांव, गरीब मजदूर किसान सबकी सेवा किये, सबकी चिंता किये। मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया हूँ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में गरीबों के लिए काम किया। उनको पक्का मकान, गैस सिलेंडर देने, जनधन बैंक खाता खोलने और शौचालय देने का काम किया। मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में बड़े-बड़े वादों को पूरा किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का

निर्माण करवाया, कश्मीर से धारा 370 को शांतिपूर्वक हटाया, ट्रिपल तलाक जैसे जटिल कानून को हटाकर मुस्लिम माताओं-बहनों संग न्याय किया। पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया। हम सबको भारत को विश्वगुरु बनाना है, सोने की चिड़िया बनाना है. ये सब मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हो सकता है, इसलिए तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनाना है।

‘विष्णु सरकार – भरोसे की सरकार’

विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मात्र 3 महीने में ही हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया। श्री साय ने कहा कि प्रदेश के 24.72 लाख किसानों को समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने न केवल उनके खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया। साय ने श्री रामलला दर्शन योजना की याद दिलाते हुए जनता से कहा कि उनकी सरकार राम भक्तों को भांचा राम से मिलाने का काम कर रही है।

हरा सोना बदलेगा बस्तर की तकदीर : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रुपया प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता खरीदेगी। 12.50 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। चरण पादुका जैसी योजनाएं, जिसे भूपेश सरकार ने बंद कर दिया था, उसे हमारी सरकार पुनः प्रारंभ करेगी। अभी कुछ गारंटी बची हुई है, जैसे 500 रूपये में गैस सिलेंडर देना, भूमिहीन मजदूरों को सालाना दस हजार रूपये देना है। इसे हम लोकसभा चुनाव के बाद सांय-सांय पूरा करेंगे। इसलिए लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जिताएं।