*मरीजों के लिए राहत भरी खबर, अब सीएचसी पर ही होगी 17 प्रकार की जांच*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही मरीजों को 17 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें मुख्यालय एवं निजी अस्पतालों की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा। डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी समेत अन्य जांच की सुविधाएं सीएचसी पर ही मिलेंगी। सचिव स्वास्थ्य विभाग ने जूम मीटिंग में सीएमओ को दो से ढाई महीने में व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया है।
भदोही जिले में कुल छह सीएचसी है। डीघ, गोपीगंज, भानीपुर, औराई, भदोही, सुरियावां। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर करीब 12 से 13 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता है। लेकिन सीएचसी पर सीबीसी को छोड़ कर अन्य जांच नहीं हो पाती है। पिछले दिनों जूम मीटिंग में सीएमओ को शासन से निर्देश मिला कि सभी सीएचसी पर बेसिक जांच की व्यवस्था की जाए। इसमें अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, सीबीसी, ईसीजी, शुगर, बीपी, वजन, डेंगू, मलेरिया, टीबी आदि सहित कुल 17 प्रकार की जांच की जाएगी। इसमें से कुछ जांच गोपीगंज और औराई सीएचसी पर हो रही है। सुरियावां में पिछले आठ साल से डिजिटल एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है। भानीपुर और डीघ में डिजिटल एक्सरे मशीन इंस्टाल न होने से इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि पिछले दिनों जूम मीटिंग में शासन से निर्देश मिला है कि सभी सीएचसी पर बेसिक जांच कराने की व्यवस्था की जाए।
नहीं लगाना पड़ेगा 20 किमी का चक्कर
गोपीगंज को छोड़कर अन्य सीएचसी से जिला मुख्यायल की दूरी करीब 20-22 किलोमीटर है। वहां पर बेसिक जांच की व्यवस्था न होने पर मरीजों को मुख्यालय या किसी अन्य जनपद का रुख करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आगामी दिनों में सीएचसी पर ही सारी जांच की व्यवस्था उपलब्ध होगी। गर्मी, बारिश के दिनों में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में मरीज जिला चिकित्सालय पहुंचते हैं।
Apr 13 2024, 18:18