केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में जनसभा को किया संबोधित, विपक्षी पार्टियों पर साधा जमकर निशाना
मुरादाबाद।लोकसभा-6 मुरादाबाद में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है,वैसे वैसे प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार भी तेजी पकड़ता जा रहा है, सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा जनसभाओं को भी संबोधित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुरादाबाद लोकसभा और संभल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए मुरादाबाद महानगर के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।मुरादाबाद पहुंचने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनसभा स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे, जहा उन्होंने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद के प्राचीन सिद्ध पीठ काली माता मंदिर को प्रणाम करते हुए की।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने दस साल देश की अर्थ व्यवस्था को ग्यारहवें नंबर से पांचवे नंबर पर लाने का काम किया है,अब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी जी देश को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी हमारा मजाक उड़ाते थे, की मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। लेकिन अब मोदी राज में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है और अब पांच सौ साल के बाद राम लला टेंट की जगह इस राम नवमी को अपने बड़े मंदिर में अपना जन्मदिन मनाएंगे।
वही जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि सपा, बसपा,कांग्रेस देश को जातियों में बांटना चाहते है । मोदी जी अकेले है जो देश को एक कर सकते है। मोदी जी ने चार जातियों में पूरे देश को बांटा है महिला,युवा, किसान और गरीब में बांटकर सबक विकास करने का काम किया है।
Apr 13 2024, 18:17