बेंडरो कन्या मध्य विद्यालय का बोंड्री वॉल तोड़ने का आरोप
गावां प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बेंडरो कन्या का चहारदिवारी का चल रहे निर्माण कार्य का कुछ लोगों के द्वारा पीलर को ध्वस्त कर दिया गया, जिसका यहां की विरोध किया। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि गांव क़े ही कुछ आसामजिक तत्व क़े लोग विद्यालय की जमीन को हड़पने में लगे हुए है। गांव का एक मात्र विद्यालय यही है जहाँ पूरे गांव क़े बच्चों का भविष्य उज्जवल होती है। लिखित आवेदन देकर प्रशासन से मामले को निष्पक्ष जाँच कर दोषियों क़े ऊपर ठोस करवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मांग किया जमीन से सम्बंधित पेपर को जांच कर आगे की कार्रवाई किया जाय। प्रशासन मामले को गंभीरता से ले नहीं तो यहां क़े ग्रामीण जोरदार विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है। योजन का चेक स्लिप का जांच किया जाय वास्तविकता क्या है मालूम हो जायेगी। दोषी लोगों पर उन्होंने कार्रवाई कि मांग की है। इधर प्रभारी फॉरेस्टर पवन चौधरी ने कहा कि युक्त जमीन फारेस्ट का जमीन है, विभाग से बिना एनओसी लिए कार्य वहां नहीं किया जायेगा।
मौक़े पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व वार्ड सदस्य सकलदेव यादव,मुखदेव यादव, रमेश यादव,कृष्ण यादव, कुलदीप यादव, मुन्ना यादव, दीपक यादव,विजय यादव, अशोक यादव, दिलीप कुमार, राकेश कुमार,पप्पू यादव,सुरेश यादव,बासो महतो,विकास कुमार,बबलू कुमार,महेंद्र यादव, पंकज कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Apr 13 2024, 18:11