वोटरों को जागरूक करने अनोखा तरीका : नवरात्रि पर मंदिर में ज्वारा के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान का संदेश

रायपुर- लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने जिला प्रशासन नए-नए तरीके अपना रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर मतदान अपील का अनोखा रूप देखने को मिला, जहां आरंग के सम्यामाता मंदिर में ज्वारा के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूता का संदेश देने नवाचार किए जा रहे हैं. आरंग के सम्यामाता मंदिर में नवरात्रि पर्व पर मंदिर के पुजारियों ने मंदिर परिसर में ज्वारा बोया है. मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को 100 प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है. मतदाता जागरूकता के इस अभिनव कार्य की सराहाना हो रही है.

बीजापुर में भाजपा की जनसभा : कांग्रेस की घोषणाओं पर मुख्यमंत्री ने किया कटाक्ष, साय ने कहा – न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी

बीजापुर- कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. यह तो वो भी जानते हैं कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी. ये बातें बीजापुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. कांग्रेस को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. हर दिन कांग्रेसी अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा लेकर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

गोबर का पैसा खा गई कांग्रेस सरकार : साय

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेसियों को इस बार खाता खोलने भी नहीं देना है। 2018 में अपने जनघोषणा पत्र में बड़ा-बड़ा वादा करके जनता का खूब वोट बटोरे, फिर उनको खूब धोखा दिया। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं। ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है। अब प्रदेश में भाजपा की सुशासन की सरकार है।

‘आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं। डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा। कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है।

यह चुनाव मोदी का चुनाव : सीएम

विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सभी ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करके भाजपा को जिताया और बस्तर क्षेत्र की 12 सीटों में से 8 सीटों में जीत दिलाई उसके लिए आप सभी का आभार ये चुनाव नरेंद्र मोदी जी का चुनाव है, जिन्होंने 10 साल प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानकर गांव, गरीब मजदूर किसान सबकी सेवा किये, सबकी चिंता किये। मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया हूँ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में गरीबों के लिए काम किया। उनको पक्का मकान, गैस सिलेंडर देने, जनधन बैंक खाता खोलने और शौचालय देने का काम किया। मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में बड़े-बड़े वादों को पूरा किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का

निर्माण करवाया, कश्मीर से धारा 370 को शांतिपूर्वक हटाया, ट्रिपल तलाक जैसे जटिल कानून को हटाकर मुस्लिम माताओं-बहनों संग न्याय किया। पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया। हम सबको भारत को विश्वगुरु बनाना है, सोने की चिड़िया बनाना है. ये सब मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हो सकता है, इसलिए तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनाना है।

‘विष्णु सरकार – भरोसे की सरकार’

विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मात्र 3 महीने में ही हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया। श्री साय ने कहा कि प्रदेश के 24.72 लाख किसानों को समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने न केवल उनके खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया। साय ने श्री रामलला दर्शन योजना की याद दिलाते हुए जनता से कहा कि उनकी सरकार राम भक्तों को भांचा राम से मिलाने का काम कर रही है।

हरा सोना बदलेगा बस्तर की तकदीर : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रुपया प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता खरीदेगी। 12.50 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। चरण पादुका जैसी योजनाएं, जिसे भूपेश सरकार ने बंद कर दिया था, उसे हमारी सरकार पुनः प्रारंभ करेगी। अभी कुछ गारंटी बची हुई है, जैसे 500 रूपये में गैस सिलेंडर देना, भूमिहीन मजदूरों को सालाना दस हजार रूपये देना है। इसे हम लोकसभा चुनाव के बाद सांय-सांय पूरा करेंगे। इसलिए लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जिताएं।

जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, साय ने महेश कश्यप के लिए मांगा वोट

जगदलपुर- जबसे लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है, तब से हम लगातार पूरे छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच में जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का जो स्नेह है, जो प्यार है, जो उत्साह है, देखते ही बनता है. हर जगह कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं में भी भारी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सबका विश्वास बढ़ा है. छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश का हर एक बच्चा आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री को जानता है, मानता है. यह बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में आयोजित रोड शो के दौरान कही.

मुख्यमंत्री ने कहा, आप सब लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी पर विश्वास किया. मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, हमें सरकार पर बिठाए। मां दंतेश्वरी और आप सभी के आशीर्वाद से मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता से जो वादा था,अधिकांश वादों को हमने 3 महीने में ही पूरा किया है, चाहे वो किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का कीमत देने की बात हो, या 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की बात हो या 2 साल का बकाया बोनस 12 लाख से अधिक किसानों को 3716 करोड़ देने की बात हो. महतारी वंदन योजना में माताओं-बहनों को हम दो किश्त दे चुके हैं, अभी 3 अप्रैल को ही हमने दूसरी किश्त दी है और हर महीने पहले सप्ताह में ही हम किश्त की राशि भेजेंगे. श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत हम कर चुके हैं. इस तरह की बहुत सारी योजनाएं, जो मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी का वादा था, वो सबको पूरा किए हैं.

महतारी वंदन योजना का दिखा असर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, रोड शो में एयरपोर्ट से लेकर सड़कों के दोनों तरफ विशेषकर हमारी माताओं के विश्वास तो देखते बनता है. माताओं ने जिस उत्साह से आरती की थाल सजाकर स्वागत किया, शायद ये महतारी वंदन योजना का असर है. उन्होंने कहा जिस तरह से पिछले 5 साल छत्तीसगढ़ की जनता धोखा खाई, कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई. अभी फिर धोखा देने वाले हैं, 1 लाख रुपए साल में देने का फार्म भरवा रहे हैं. समझ में नहीं आता है कि कहां से देंगे! छत्तीसगढ़ में तो हमारी सरकार है, केंद्र में कहीं से भी लगता नहीं है कि उनकी सरकार बनेगी. कुल मिलाकर यह धोखा है. श्री साय ने कहा हमारे बस्तर संभाग में आदिवासी बंधुओं को भड़काया जा रहा है कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार बन जाएगी तो आदिवासी आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. इस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है.

महेश कश्यप के लिए मांगा वोट

श्री साय ने कहा आपके लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी महेश कश्यप, जो आप सभी के बीच के हैं, कोई परिचय के मोहताज़ नहीं हैं, सेवा करते रहे हैं। आप सभी से यही आग्रह होगा कि आप सबका आशीर्वाद आने वाले 19 अप्रैल को लोकतंत्र में बड़ी ताकत अपने मत को कमल छाप में बटन दबाकर महेश कश्यप को लोकसभा में भेजें और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं ताकि हमारा देश पुनः विश्वगुरु बने, सोने की चिड़िया कहलाएं. गांव, गरीब, किसान मजदूर सबका भला हो, हम विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनें.

विष्णुमय हुआ जगदलपुर

जगदलपुर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यहां भव्य रोड शो किया. प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, केबिनेट मंत्री केदार कश्यप और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप भी उनके साथ थे. चार घंटे से ज़्यादा चले रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का जगह जगह स्वागत किया गया. खुली जीप पर सवार मुख्यमंत्री के लिए रास्ते भर जयकारे लगते रहे.महिलाओं ने आरती वंदन किया और पुष्पवर्षा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर जा कर पूजा अर्चना की और चौराहे पर स्थित भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किए.

पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- देश का संविधान बदलना चाहती है भाजपा, इसलिए कह रहे ‘अबकी बार 400 पार’

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने सोमनी में आयोजित आमसभा में भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा देश का संविधान बदलना चाहती है, ये हम नहीं खुद भाजपा के नेता कह रहे हैं, इसीलिए “अबकी बार 400 पार” का नारा दिया गया है.

दरअसल, भूपेश बघेल राजनांदगांव के सोमनी में एक आमसभा में शामिल हुए. यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में वे कह रहे हैं कि भाजपा इस देश का संविधान बदलना चाहती है, ये हम नहीं खुद भाजपा के नेता कह रहे हैं, इसीलिए यह नारा दिया गया है “अबकी बार 400 पार”. उन्होंने कहा कि आज देश खतरा में है, संविधान खतरा में है. 2029 का चुनाव नहीं होगा, इसलिए ये चुनाव खास है.

भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस ने महिलाओं पर फोकस बढ़ाया. कांग्रेस नेता आज रायपुर के सभी 70 वार्डों में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना का फॉर्म भरवाएंगे. वार्डों में शिविर लगाकर फॉर्म भरवाएं जाएंगे. इस योजना के जरिए कांग्रेस महिलाओं से सालाना एक लाख रुपये देने का वादा कर रही है.

शहर सरकार पर मंडराने लगा खतरा : पालिका उपाध्यक्ष और निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल, जानिए अब BJP के पास कितने पार्षद

डोंगरगढ़- चुनावी वर्ष में सियासत के कई रंग देखने को मिलते हैं. चुनाव लोकसभा सदस्य का चल रहा है, लेकिन उलझने डोंगरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष की बढ़ी हुई है. पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जोड़ तोड़ करके दो वोटों की बढ़त से अध्यक्ष सुदेश मेश्राम और उपाध्यक्ष निर्दलीय पार्षद उमामहेश वर्मा को बनाया था. अब पालिका उपाध्यक्ष के साथ एक और निर्दलीय पार्षद अलका सहारे के बीजेपी में शामिल होने से डोंगरगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस की शहर सरकार पर ख़तरा मंडराने लगा है.

दरसल नगरीय निकाय चुनाव 2019 में डोंगरगढ़ की 24 सीटों में कांग्रेस के दस, भाजपा के ग्यारह और तीन निर्दलीय पार्षद चुनकर आए थे. बीजेपी एक ज़्यादा पार्षद जीतने के बावजूद अपना अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने में नाकाम रही थी. भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बताते हैं कि सत्ता के दबाव में उस समय क्रॉस वोटिंग हुई थी और कांग्रेस के सुदेश मेश्राम ने 2 वोटों से जीत हासिल की थी. उस समय भाजपा ने यहां पर निर्दलीय महिला पार्षद अनीता इंदुलकर को अपना उम्मीदवार बनाया था.

भाजपा के पास अब 14 पार्षद

पिछला पालिका अध्यक्ष का चुनाव काफी गहमागहमी भरा रहा. दोनों ही दलों के पास बहुमत नहीं होने से जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था, लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस को यहां पर सफलता मिली थी. वर्तमान स्थिति में दो निर्दलिय पार्षदों के भाजपा प्रवेश से नगर पालिका परिषद में भाजपा का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के वार्ड नंबर 16 के पार्षद बलदेव यादव के निधन के बाद शहरी सरकार में कांग्रेस के 9 ही पार्षद बचे हैं. वहीं उमा महेश और अलका सहारे के भाजपा प्रवेश करने से भाजपा पार्षदों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

आचार संहिता हटते ही नगर पालिका में होगा भाजपा का कब्जा : छाबड़ा

नगर पालिका डोंगरगढ़ के भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा का कहना है कि कांग्रेस की गुंडागर्दी के कारण हम अभी तक शहर सरकार नहीं बना पा रहे थे, लेकिन आचार संहिता हटते ही डोंगरगढ़ नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनेगी. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही भाजपा के होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ आज बस्तर और बालोद में भरेंगे हुंकार, अमित शाह कल खैरागढ़ में लेंगे चुनावी सभा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. ऐसे में राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा हो रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर एवं कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा में हुंकार भरेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में 14 अप्रैल को चुनावी सभा लेंगे.

भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रक्षा मंत्री सिंह दिल्ली से सुबह 10:30 बजे रवाना होंगे और दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी विमानतल पहुंचेंगे. दोपहर 1:15 बजे बस्तर के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए बरपुर रोड गीदम दंतेवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दंतेवाड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करने के पश्चात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित आमसभा में दोपहर 03:15 बजे कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग एवं छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत के लिए उत्साह का संचार करेंगे. बालोद में आयोजित सभा को संबोधित करने के पश्चात रक्षा मंत्री शाम 04:40 बजे राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे. वहां से शाम 04:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में 14 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा के लिए तैयारी का जायजा लेने प्रदेश भाजपा के नेतागण खैरागढ़ स्थित फतेह सिंह मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने फतेह मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

खैरागढ़ पहुंचे क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, लोकसभा प्रभारी नारायण चंदेल व महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही खैरागढ़ के नेताओं से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी कोमल जंघेल एवं विक्रांत सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू,विधानसभा सहसंयोजक खम्मन ताम्रकार,टी के चंदेल,विकेश गुप्ता, रामाधार रजक, शशांक ताम्रकार, भावेश बैद, मंजीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नए वित्त वर्ष के लिए नगर निगम ने शुरू किया संपत्ति कर लेना, अप्रैल में टैक्स जमा करने पर मिलेगी 6 प्रतिशत की छूट

रायपुर- नगर निगम रायपुर ने नए वित्त वर्ष के लिए संपत्ति कर जमा करना शुक्रवार से शुरू कर दिया है. संपत्ति कर ऑनलाइन के साथ जोनों में जाकर ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है.

निगम के उपायुक्त राजस्व आरके डोंगरे ने बताया कि कलेक्टर गौरव कुमार सिंह तथा निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर पिछले सत्र में संपत्ति कर जमा होने के उपरांत सिस्टम को अपडेट किया जा रहा. सिस्टम अपडेट होने के बाद शुक्रवार से संपत्ति कर जमा करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. अप्रैल माह के अंत तक संपत्ति जमा करने पर करदाताओं को सवा छह प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन, 20 अप्रैल को 11वीं बार आयोजित होगी चैम्पियनशिप

रायपुर- कोरबा में 20 अप्रैल को 11वीं राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता (चिल्ड्रन और कैडेट डिविजन) का आयोजित है. इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने किया.

इस दौरान प्रदेश महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 7 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 200 बालक-बालिका और आफिशियल किकबॉक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं में हिस्सा लेंगे.

रायपुर लोकसभा की निर्वाचन अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 16 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन फार्म, 14 ने की अमानत राशि जमा

रायपुर- रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना शुक्रवार सुबह 11 बजे जारी हुई. कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. गौरव सिंह की ओर से निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते ही लोकसभा सदस्य निर्वाचन की नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. आज पहले दिन ही क्षेत्र के 16 लोगों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिए. इनमें से 14 लोगों ने निर्धारित अमानत राशि भी कार्यालय में जमा कराई. आज नामांकन फॉर्म लेने वाले लोगों में पांच निर्दलीय अभ्यर्थियों सहित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि शामिल है.

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने निर्दलीय बोधनलाल फरीकार, प्रवीण जैन, रोहित कुमार पाटिल, दिनेश ध्रुव, राजेश ध्रुव ने नामांकन फॉर्म लिए. इसी तरह राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से लखमुराम टंडन, सुदर समाज पार्टी के पीलाराम अनंत, भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल, कम्युनिस्ट पार्टी के विश्वजीत हार्राडे, घूम सेना के नीरज सैनी, भारतीय शक्ति पार्टी के दयाशंकर निषाद, चेतन पार्टी निर्दलीय के मनोज वर्मा, शक्ति सेना भारत देश की सविता बंजारे, अखिल भारतीय जनसेवा पार्टी के रवि कुमार श्रीवास, इंडियन नेशनल कांग्रेस के तिलक सोनकर और राइट टू रिकॉल पार्टी के अनिल कुमार महोबिया ने नामांकन फॉर्म प्राप्त लिए. 2 प्रत्याशी तिलक सोनकर और दिनेश ध्रुव को छोड़कर बाँकी 14 अभ्यर्थियों ने आज निर्धारित अमानत राशि भी जमा कराई.

महादेव एप के साथ कोयला घोटाले के आरोपियों की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला…

रायपुर-  महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी चंद्रभूषण वर्मा और नितिन टिबरेवाल के साथ कोयला घोटाले में आरोपी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर विशेष अदालत में सुनवाई हुई.

विशेष अदालत ने निलंबित पुलिसकर्मी चंद्रभूषण वर्मा की याचिका खारिज की, वहीं महादेव सट्टा एप के दूसरे आरोपी नितिन टिबरेवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. फैसला 15 अप्रैल को आएगा. वहीं कोयला घोटाले में आरोपी सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. फैसला 16 अप्रैल को आएगा.