पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- देश का संविधान बदलना चाहती है भाजपा, इसलिए कह रहे ‘अबकी बार 400 पार’

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने सोमनी में आयोजित आमसभा में भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा देश का संविधान बदलना चाहती है, ये हम नहीं खुद भाजपा के नेता कह रहे हैं, इसीलिए “अबकी बार 400 पार” का नारा दिया गया है.

दरअसल, भूपेश बघेल राजनांदगांव के सोमनी में एक आमसभा में शामिल हुए. यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में वे कह रहे हैं कि भाजपा इस देश का संविधान बदलना चाहती है, ये हम नहीं खुद भाजपा के नेता कह रहे हैं, इसीलिए यह नारा दिया गया है “अबकी बार 400 पार”. उन्होंने कहा कि आज देश खतरा में है, संविधान खतरा में है. 2029 का चुनाव नहीं होगा, इसलिए ये चुनाव खास है.

भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस ने महिलाओं पर फोकस बढ़ाया. कांग्रेस नेता आज रायपुर के सभी 70 वार्डों में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना का फॉर्म भरवाएंगे. वार्डों में शिविर लगाकर फॉर्म भरवाएं जाएंगे. इस योजना के जरिए कांग्रेस महिलाओं से सालाना एक लाख रुपये देने का वादा कर रही है.

शहर सरकार पर मंडराने लगा खतरा : पालिका उपाध्यक्ष और निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल, जानिए अब BJP के पास कितने पार्षद

डोंगरगढ़- चुनावी वर्ष में सियासत के कई रंग देखने को मिलते हैं. चुनाव लोकसभा सदस्य का चल रहा है, लेकिन उलझने डोंगरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष की बढ़ी हुई है. पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जोड़ तोड़ करके दो वोटों की बढ़त से अध्यक्ष सुदेश मेश्राम और उपाध्यक्ष निर्दलीय पार्षद उमामहेश वर्मा को बनाया था. अब पालिका उपाध्यक्ष के साथ एक और निर्दलीय पार्षद अलका सहारे के बीजेपी में शामिल होने से डोंगरगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस की शहर सरकार पर ख़तरा मंडराने लगा है.

दरसल नगरीय निकाय चुनाव 2019 में डोंगरगढ़ की 24 सीटों में कांग्रेस के दस, भाजपा के ग्यारह और तीन निर्दलीय पार्षद चुनकर आए थे. बीजेपी एक ज़्यादा पार्षद जीतने के बावजूद अपना अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने में नाकाम रही थी. भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बताते हैं कि सत्ता के दबाव में उस समय क्रॉस वोटिंग हुई थी और कांग्रेस के सुदेश मेश्राम ने 2 वोटों से जीत हासिल की थी. उस समय भाजपा ने यहां पर निर्दलीय महिला पार्षद अनीता इंदुलकर को अपना उम्मीदवार बनाया था.

भाजपा के पास अब 14 पार्षद

पिछला पालिका अध्यक्ष का चुनाव काफी गहमागहमी भरा रहा. दोनों ही दलों के पास बहुमत नहीं होने से जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था, लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस को यहां पर सफलता मिली थी. वर्तमान स्थिति में दो निर्दलिय पार्षदों के भाजपा प्रवेश से नगर पालिका परिषद में भाजपा का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के वार्ड नंबर 16 के पार्षद बलदेव यादव के निधन के बाद शहरी सरकार में कांग्रेस के 9 ही पार्षद बचे हैं. वहीं उमा महेश और अलका सहारे के भाजपा प्रवेश करने से भाजपा पार्षदों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

आचार संहिता हटते ही नगर पालिका में होगा भाजपा का कब्जा : छाबड़ा

नगर पालिका डोंगरगढ़ के भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा का कहना है कि कांग्रेस की गुंडागर्दी के कारण हम अभी तक शहर सरकार नहीं बना पा रहे थे, लेकिन आचार संहिता हटते ही डोंगरगढ़ नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनेगी. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही भाजपा के होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ आज बस्तर और बालोद में भरेंगे हुंकार, अमित शाह कल खैरागढ़ में लेंगे चुनावी सभा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. ऐसे में राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा हो रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर एवं कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा में हुंकार भरेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में 14 अप्रैल को चुनावी सभा लेंगे.

भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रक्षा मंत्री सिंह दिल्ली से सुबह 10:30 बजे रवाना होंगे और दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी विमानतल पहुंचेंगे. दोपहर 1:15 बजे बस्तर के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए बरपुर रोड गीदम दंतेवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दंतेवाड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करने के पश्चात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित आमसभा में दोपहर 03:15 बजे कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग एवं छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत के लिए उत्साह का संचार करेंगे. बालोद में आयोजित सभा को संबोधित करने के पश्चात रक्षा मंत्री शाम 04:40 बजे राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे. वहां से शाम 04:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में 14 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा के लिए तैयारी का जायजा लेने प्रदेश भाजपा के नेतागण खैरागढ़ स्थित फतेह सिंह मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने फतेह मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

खैरागढ़ पहुंचे क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, लोकसभा प्रभारी नारायण चंदेल व महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही खैरागढ़ के नेताओं से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी कोमल जंघेल एवं विक्रांत सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू,विधानसभा सहसंयोजक खम्मन ताम्रकार,टी के चंदेल,विकेश गुप्ता, रामाधार रजक, शशांक ताम्रकार, भावेश बैद, मंजीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नए वित्त वर्ष के लिए नगर निगम ने शुरू किया संपत्ति कर लेना, अप्रैल में टैक्स जमा करने पर मिलेगी 6 प्रतिशत की छूट

रायपुर- नगर निगम रायपुर ने नए वित्त वर्ष के लिए संपत्ति कर जमा करना शुक्रवार से शुरू कर दिया है. संपत्ति कर ऑनलाइन के साथ जोनों में जाकर ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है.

निगम के उपायुक्त राजस्व आरके डोंगरे ने बताया कि कलेक्टर गौरव कुमार सिंह तथा निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर पिछले सत्र में संपत्ति कर जमा होने के उपरांत सिस्टम को अपडेट किया जा रहा. सिस्टम अपडेट होने के बाद शुक्रवार से संपत्ति कर जमा करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. अप्रैल माह के अंत तक संपत्ति जमा करने पर करदाताओं को सवा छह प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन, 20 अप्रैल को 11वीं बार आयोजित होगी चैम्पियनशिप

रायपुर- कोरबा में 20 अप्रैल को 11वीं राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता (चिल्ड्रन और कैडेट डिविजन) का आयोजित है. इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने किया.

इस दौरान प्रदेश महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 7 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 200 बालक-बालिका और आफिशियल किकबॉक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं में हिस्सा लेंगे.

रायपुर लोकसभा की निर्वाचन अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 16 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन फार्म, 14 ने की अमानत राशि जमा

रायपुर- रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना शुक्रवार सुबह 11 बजे जारी हुई. कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. गौरव सिंह की ओर से निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते ही लोकसभा सदस्य निर्वाचन की नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. आज पहले दिन ही क्षेत्र के 16 लोगों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिए. इनमें से 14 लोगों ने निर्धारित अमानत राशि भी कार्यालय में जमा कराई. आज नामांकन फॉर्म लेने वाले लोगों में पांच निर्दलीय अभ्यर्थियों सहित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि शामिल है.

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने निर्दलीय बोधनलाल फरीकार, प्रवीण जैन, रोहित कुमार पाटिल, दिनेश ध्रुव, राजेश ध्रुव ने नामांकन फॉर्म लिए. इसी तरह राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से लखमुराम टंडन, सुदर समाज पार्टी के पीलाराम अनंत, भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल, कम्युनिस्ट पार्टी के विश्वजीत हार्राडे, घूम सेना के नीरज सैनी, भारतीय शक्ति पार्टी के दयाशंकर निषाद, चेतन पार्टी निर्दलीय के मनोज वर्मा, शक्ति सेना भारत देश की सविता बंजारे, अखिल भारतीय जनसेवा पार्टी के रवि कुमार श्रीवास, इंडियन नेशनल कांग्रेस के तिलक सोनकर और राइट टू रिकॉल पार्टी के अनिल कुमार महोबिया ने नामांकन फॉर्म प्राप्त लिए. 2 प्रत्याशी तिलक सोनकर और दिनेश ध्रुव को छोड़कर बाँकी 14 अभ्यर्थियों ने आज निर्धारित अमानत राशि भी जमा कराई.

महादेव एप के साथ कोयला घोटाले के आरोपियों की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला…

रायपुर-  महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी चंद्रभूषण वर्मा और नितिन टिबरेवाल के साथ कोयला घोटाले में आरोपी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर विशेष अदालत में सुनवाई हुई.

विशेष अदालत ने निलंबित पुलिसकर्मी चंद्रभूषण वर्मा की याचिका खारिज की, वहीं महादेव सट्टा एप के दूसरे आरोपी नितिन टिबरेवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. फैसला 15 अप्रैल को आएगा. वहीं कोयला घोटाले में आरोपी सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. फैसला 16 अप्रैल को आएगा.

16 लाख रुपए के अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी रायपुर में एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पंजाब का रहने वाला है और उसने शराब को पंजाब से लाकर रायपुर में छिपा दिया था। जब वह शराब को बेचने के लिए कार से निकला, तो इसकी भनक पुलिस को लग गई। उन्होंने युवक की कार और एक ठिकाने से 32 पेटी शराब जब्त कर ली है। जब्त माल की कीमत करीब 16 लाख रुपए है।

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में व्यक्ति अवैध रूप से शराब को खमतराई की ओर लेकर जा रहा है। इसके बाद हम खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रवाना हुई।

पुलिस ने खमतराई के भनपुरी चौक हनुमान मंदिर के पास स्थित बस स्टैंड के पास गाड़ी को खड़ा देखा। गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेंद्र पाल सिंह बताया। वो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें 10 पेटी अंग्रेजी शराब रखी थी।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि ये अंग्रेजी शराब उसने पंजाब से अवैध तरीके से तस्करी की है। उसने कुछ शराब दुर्ग के अमलेश्वर के एक दुकान में छिपा रखी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 32 पेटी शराब और कार जब्त कर ली।

रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान में सभी थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें नारकोटिक्स एक्ट और अवैध रूप से शराब पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो नशे के सौदागरों पर नियंत्रण के लिए काम कर रही है।

शराब घोटाला : अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी 18 अप्रैल तक एसीबी की रिमांड पर…

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया. न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने आरोपियों को 18 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया. 

एसीबी को पहले भी दो बार अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड मिल चुकी है. एसीबी ने आज अदालत में तर्क दिया कि अब तक की पूछताछ में दोनों ने कोई सहयोग नहीं किया, जिसकी वजह से रिमांड बढ़ाने की मांग की जा रही है. एसीबी के तर्क पर आरोपियों के वकील ने अपना तर्क रखा. दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने तीनों आरोपियों को 18 अप्रैल तक एसीबी की रिमांड पर भेज दिया.

अनवर, अख्तर और जुनैद ढेबर के घर ACB-EOW की दबिश, 16 अधिकारी कर रहे जांच

रायपुर- रायपुर में अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर EOW-ACB ने छापा मारा है। सुबह 6 बजे से 16 अधिकारी दबिश देकर जांच में जुटे हैं। शराब घोटाला मामले में कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

गुरुवार को भी EOW की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबियों के यहां रायपुर, बिलासपुर समेत 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान टीम ने 19 लाख कैश, करोड़ों के गहने, लैपटॉप, पेन ड्राइव और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए थे। वहीं बिहार से CSMCL के पूर्व MD अरुणपति त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया गया।