अनवर, अख्तर और जुनैद ढेबर के घर ACB-EOW की दबिश, 16 अधिकारी कर रहे जांच

रायपुर- रायपुर में अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर EOW-ACB ने छापा मारा है। सुबह 6 बजे से 16 अधिकारी दबिश देकर जांच में जुटे हैं। शराब घोटाला मामले में कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

गुरुवार को भी EOW की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबियों के यहां रायपुर, बिलासपुर समेत 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान टीम ने 19 लाख कैश, करोड़ों के गहने, लैपटॉप, पेन ड्राइव और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए थे। वहीं बिहार से CSMCL के पूर्व MD अरुणपति त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया गया।

नकुल देव ढीढी की 110वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय, कहा – दादा नकुल देव के दिखाए मार्ग पर चलकर करना है जनसेवा

रायपुर/तुमगांव-   गुरु घासीदास जयंती की शुरुआत करने वाले, पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रथम सत्याग्रह करने वाले दादा नकुल देव ढीढी की 110वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. महासमुंद के तुमगांव में आयोजित कार्यक्रम में साय ने दादा नकुल देव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी.

अपने सम्बोधन में सीएम साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास की जयंती की शुरुआत करने वाले दादा नकुलदेव ढीढी की जयंती पर उनको सादर नमन, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. एक छोटे से गांव के रहने वाले दादा नकुल देव ने समाजसेवा और लोकहित के लिए अपना जीवन समर्पित किया. समाज को निःस्वार्थ भाव से अपने 150 एकड़ जमीन को दान कर दिया. ऐसे व्यक्ति बहुत विरले ही मिलते हैं. उनके बताए मार्गों पर चलकर हम सबको समाजसेवा करना है, उनकी जयंती मनाने की यही सार्थकता है.

मुख्यमंत्री ने बाबा घासीदास को नमन करते हुए कहा कि बाबा घासीदास 18वीं सदी के महान संत थे. एक समय जब देश में छुआछूत और भेदभाव चरम पर था, उस समय बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ, जिन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को मिटाने का महती काम किया. ऊंच-नीच, भेदभाव को ख़त्म किया. उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को हम सब जो बाबा जी की जयंती मनाते हैं, उनकी शुरुआत दादा नकुल देव ढीढी ने की थी. आज छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोग बाबा के संदेशों को आत्मसात कर आगे बढ़ रहे हैं.

साय ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ खनिज सम्पदा, वन सम्पदा से परिपूर्ण है. यहां की धरती-माटी उपजाऊ है, यहाँ के किसान मेहनती हैं इसलिए हम सब मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे. आज जो मुझे ये बड़ा दायित्व मिला है, उसका अच्छे से निर्वहन करूँ. ये आशीर्वाद बाबा गुरु घासीदास जी, दादा नकुलदेव ढीढी जी से लेने आया हूं और आप सभी से सहयोग मांगने आया हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र 3 महीने में ही हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादे को प्रमुखता से पूरा किया है. किसान और महिलाओं के लिए हमारी सरकार ने अच्छे काम किये. मोदी की सोच है कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है. अपने 10 वर्षों के शासनकाल में उन्होंने भारत की आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया है इसलिए विकसित भारत बनाने में हमारे छत्तीसगढ़ का भी पूरा सहयोग हो, इसकी मांग मैं आप सभी से करता हूं.

कार्यक्रम में मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी, विधायक पुरंदर मिश्रा एवं योगेश्वर राजू सिन्हा, सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक पूनम चंद्राकर, संजय ढीढी एवं विमल चोपड़ा, भाजपा नेत्री सरला कोसरिया, राशि महिलांग, त्रिभुवन महिलांग, वीरेंद्र कुमार ढीढी सहित अन्य पदाधिकारी और समाज के लोग उपस्थित थे.

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेरा ने मंत्री केदार कश्यप को दी च्यवनप्राश खाने की सलाह, कहा- भूल रहे हैं अपनी पार्टी का इतिहास और वर्तमान…

रायपुर- मंत्री केदार कश्यप के कांग्रेस पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर पार्टी प्रवक्ता राधिका खेरा ने पलटवार करते हुए उन्हें च्यवनप्राश खाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि केदार कश्यप अपनी पार्टी का इतिहास और वर्तमान दोनों भूल रहे हैं. वो भूल रहे हैं कि राष्ट्रवाद की आड़ में बीजेपी देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रही है. 

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेरा ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि केदार कश्यप को याद दिला दूं बीजेपी ने 1999 में मसूद अहजर को छोड़ने का काम करने इनकी पार्टी ने किया. जिसने आगे जाकर इतना पड़ा आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद बनाया जिसने मुंबई अटैक किया. वे ये भी भूल रहे हैं इनके आईटी सेल के सदस्य ध्रुव सक्सेना के साथ 11 लोग और पकड़े गए जो आईएसआई के लिए काम कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि 2017 में इनकी पार्टी के असम के बडे़ नेता निरंजन भोजई उसके एनआईओ कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई, क्योंकि हजार करोड़ से ज्यादा रकम आतंकी संगठन को देने का काम किया. इसके अलावा पुलवामा अटैक में इस्तेमाल किए गए 300 किलो आरडीएक्स हमारे देश में आया, उस पर आज तक कोई जांच नहीं की.

दरअसल, केदार कश्यप ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के बयानों के आधार पर कांग्रेस पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इससे पार्टी का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है. कांग्रेस प्रत्याशी के ऊलजलूल बयानों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. कांग्रेस नेता पाकिस्तानियों के साथ और खालिस्तानियों के साथ खड़े नजर आते हैं. इनके नेता नक्सलियों के साथ भी खड़े नजर आते हैं.

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की राज्यसभा सांसद नक्सलियों को अपना भाई बताती हैं, तो वहीं इनके दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह नक्सलियों से समर्थन देने की अपील करते हैं. इसके अलावा ऐसे कई उदाहरण हैं जो यह साबित करने के लिए काफी हैं कि कांग्रेसियों के संबंध संदेहात्मक हैं और इसलिए इनके बयान से किसी साजिश का अंदेशा होता है.

शराब घोटाला : EOW ने अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के साथ एपी त्रिपाठी को कोर्ट में किया पेश, मांगा रिमांड

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को कोर्ट लेकर पहुंची है. अरुणपति त्रिपाठी को न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई. 

बता दें कि बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह का रिमांड खत्म होने के बाद आज ईओडब्लू अदालत में पेश करने जा रही है. अरविंद सिंह ने जमानत याचिका लगाई है, जिस पर विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी.

वहीं शराब घोटाले में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार करने के बाद रायपुर लाने के बाद आज ईओडब्ल्यू विशेष कोर्ट में पेशकर रिमांड मांग रही है.

महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 महिलाएं गिरफ्तार

बिलासपुर- पुलिस ने महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में 7 महिला आरोपी शामिल हैं, जो महिलाओं का ध्यान भटकाकर चैन उड़ाकर भाग निकलती थी. आरोपियों के खिलाफ धारा 379 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया.

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया, यूपी के इलाहाबाद निवासी बिन्दु देवी, पूजा देवी, प्रिति देवी, अनिता देवी, सविता देवी, शालू और आरती कुमारी इस चोर गिरोह में शामिल हैं, जो ऑटो में महिला यात्रियों और भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी महिलाओं का ध्यान भटकाकर उनके गले से सोने का चेन पार कर देती थी.

एडिशनल एसपी ने बताया, शहर में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस ने मुखबिर लगाए थे, जिनकी सूचना पर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन महिलाओं के पास से सोने की चेन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल तक लिए जाएंगे नामांकन

रायपुर-  रिटर्निंग ऑफिसर और 

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सुबह 11 बजे रायपुर लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही रायपुर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अधिसूचना हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में जारी की गई है और रिटर्निंग ऑफिसर तथा सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के कार्यालयों के सूचना पटल पर सार्वजनिक भी कर दी गई है. 

आज से ही चुनाव लड़ने प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 19 अप्रैल तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करा सकेंगे. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 2 कलेक्टर न्यायालय में जमा कर सकते हैं. शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिया जाएगा. प्रत्याशी स्वयं या उसके किसी प्रस्तावक की ओर से निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करा सकते हैं. नामांकन पत्र प्रारूप भी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 2 से ही प्राप्त किए जा सकते हैं.

रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार, 19 अप्रैल तक निर्धारित समय में प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 20 अप्रैल को की जाएगी. अभ्यर्थी स्वयं या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र की ओर से घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल और समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची भी इसी दिन जारी होगी. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, पति गिरफ्तार, प​त्नी की तलाश में जुटी पुलिस

बिलासपुर- लोन और इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले पति पत्नी ने पैसा दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया था. पुलिस ने आरोपी पति मानस रंजन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी प्रभा मिश्रा की तलाश कर रही है.

बता दें कि मानस रंजन मिश्रा व प्रभा मिश्रा सरकंडा थाना क्षेत्र में पिछले 4-5 वर्षों से त्वरित निदान माइक्रो फाउंडेशन नामक माइक्रो फाइनेंसिंग कंपनी चला रहे थे. इनकी यह कंपनी भारत सरकार के कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय में रजिस्टर्ड थी. इस कंपनी को ऐंजल इन्वेस्टर्स, वेंचर केपिटल व इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स से पैसे प्राप्त करने की पात्रता थी. इन्होंने बीते कुछ वर्षों में सैकड़ों लोगों से नगद, चेक एवं अन्य माध्यमों से कंपनी के अलावा एपी वेंचर्स नामक कंपनी में अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देकर पैसे इन्वेस्ट कराए थे.

इसी कड़ी में प्रार्थी वीरेंद्र मसीह ने 23 लाख 27 हजार रुपए 12 माह बाद दोगुने होकर मिलेंगे, इस झांसे में आकर जमा किए. इसी तरह अन्य लोगों से मिश्रा दंपति ने लगभग 2.5 करोड़ रुपए से अधिक इन्वेस्ट कराए थे और इनके पैसे वापस नहीं किए. पुलिस ने आरोपी मानस रंजन मिश्रा के ऑफिस से फर्जीवाड़े के विभिन्न दस्तावेज एवं कम्प्यूटर सिस्टम जब्त किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 और 120 बी के तहत कार्रवाई कर रही है. बिलासपुर पुलिस ने लोगों से ऐसे ठगी करने वालों के झांसे में न आने की अपील की है.

राहुल के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे सचिन पायलट

रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे शाम 5.5 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर विमानतल से ही शाम 5.15 बजे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और शाम 6.55 से रात्रि 8 बजे तक जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान का निरीक्षण करेंगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 13 अप्रैल को प्रस्तावित चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. श्री पायलट रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे और दूसरे दिन जगदलपुर की सभा के बाद रायपुर लौटकर दिल्ली जाएंगे.

रामदास अठावले ने शायराना अंदाज में किया राहुल गांधी पर हमला, बोले- जिनको देश के लोकसभा चुनाव का नहीं है मालूम, उनका नाम है राहुल

रायपुर- केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आज राजधानी रायपुर में प्रेसवार्ता की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि जिनको देश के लोकसभा चुनाव का नहीं है मालूम, उनका नाम है राहुल. जहां की जनता उखाड़ कर फेंक दी कांग्रेस का जड़, उसका नाम है छत्तीसगढ़. 

रामदास आठवले ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के पूर्ण समर्थन की घोषणा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि ईडी से कार्रवाई करवाई जाती है. जेल भेज रहे हैं. मैं बता दूं…नरेंद्र मोदी किसी को जेल में नहीं रखते. वो बहुत ही ताकतवर नेता है. 28 पार्टियां उनका विरोध कर रही. मेरी पार्टी नरेन्द्र मोदी के साथ है. भीमराव आम्बेडकर की विचारधारा वाली मेरी पार्टी भाजपा के साथ है. ये कहते हैं लोकतंत्र खतरे में है, बल्कि कांग्रेस धोखे में है. 370 को हटाकर भारत को अखंड भारत बनाने का काम किया. अनेक योजनाओं से जनता को फायदा मिल रहा है.

रामदास अठावले ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन बात भारत तोड़ने की कहां करते हो? पूरे देश की जनता का आशीर्वाद नरेन्द्र मोदी के साथ है. राहुल गांधी कभी देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. सभी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं, लेकिन हर कोई बन थोड़ी जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी का नारा है, अबकी बार 400 पार, फिर बनेगी मोदी सरकार.

कवासी जीतेगा और मोदी मरेगा, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के बयान पर रामदास आठवले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. न ही नरेंद्र मोदी मरेगा और न कवासी लखमा जीतेगा…देश मोदी के साथ है.

उपभोक्ता फोरम से टूर पैकेज कंपनी को दिया झटका, ग्राहक की अग्रिम राशि लौटाने के साथ वादव्यय वहन करने का दिया आदेश…

रायपुर- अनुबंध की शर्तों के तहत सेवा उपलब्ध नहीं करा पाने पर राज्य उपभोक्ता फोरम ने टूर पैकेज कंपनी को अग्रिम भुगतान की राशि लौटाने के साथ परिवादी को वादव्यय देने के लिए आदेशित किया है. टूर पैकेज कंपनी के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में उपभोक्ता फोरम ने एकतरफा फैसला सुनाया. 

बता दें कि तेलीबांधा निवासी परिवादी नेहा तोलानी के पति विक्की तोलानी को वाट्सअप पर 6 मई 2023 को टूर पैकेज कंपनी के कार्यालय से रायपुर स्थित होटल में रात्रि भोज और वाउचर के लिए निमंत्रण देते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया था. आकर्षक टूर पैकेज ऑफर को देखते हुए परिवादी ने 5 वर्ष की अवधि के लिए 1,40,000 रुपए की सिल्वर टूर पैकेज की पॉलिसी के लिए 50 हजार रुपए अग्रिम भुगतान किया.

लेकिन 24 घंटे के भीतर विरूद्ध पक्षकार एवं उनके प्रतिनिधि को फोन पर उक्त पैकेज पॉलिसी रद्द करने की जानकारी दी. इस पर पक्षकार ने भुगतान की गई राशि 50,000 रुपए में से 25,000 रुपए कटौती के पश्चात् शेष राशि परिवादिनी को वापस करने की जानकारी दी, जबकि 50,000 रुपए भुगतान किए जाने के पश्चात् भी टूर पैकेज कंपनी ने पॉलिसी पैकेज के अंतर्गत होटल या गंतव्य के लिए उड़ान या रेलवे टिकट की बुकिंग नहीं की थी, जिससे अनुबंध शर्तों का उल्लंघन हो.

टूर पैकेज कंपनी के व्यवहार से क्षुब्ध होकर परिवादी ने राज्य उपभोक्ता आयोग के समक्ष याचिका पेश किया. सुनवाई के लिए मामले को स्वीकार करते हुए टूर पैकेज कंपनी को नोटिस जारी किया गया, किंतु नोटिस मिलने के बाद भी टूर पैकेज कंपनी सुनवाई में अनुपस्थित रही, जिसके कारण परिवाद में उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की गई.

सुनवाई के दौरान दस्तावेजों के अवलोकन से राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया एवं सदस्य प्रमोद कुमार वर्मा की पीठ ने यह पाया कि अनुबंध की शर्तों में मनमाने ढंग से नॉन रिफन्डेबल एडमिशन/प्रोसेसिंग शुल्क 25,000/-रुपए तथा एक अन्य कंडिका में 30 दिन के भीतर पैकेज की संपूर्ण राशि भुगतान नहीं किए जाने पर जमा राशि जब्त किया जाना मनमाना एवं अनुचित है.

विरूद्ध पक्षकार द्वारा अनुबंध की शर्तों के अंतर्गत परिवादी को कोई भी सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई थी, और अग्रिम भुगतान की राशि में से एडमिशन/प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 25,000 रुपए की कटौती अनुचित है. इसके साथ ही पीठ ने पाया कि टूर पैकेज कंपनी एक उचित अनुपात में एडमिशन/प्रोसेसिंग शुल्क कटौती का हकदार है. इस प्रकार टूर पैकेज कंपनी को आदेशित किया गया कि वे अग्रिम भुगतान की गई 50,000 रुपए में से एडमिशन/प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 5,000 रुपए की कटौती कर 45,000 रुपए का भुगतान करें. इसके साथ परिवादी को वादव्यय के रूप में 5,000 रुपए अदा करें.