Bahraich1

Apr 12 2024, 18:26

बहराइच: माता की अराधना करने से होता है विनम्रता का विकास

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। नवरात्रि संस्कारोत्सव समिति के द्वारा माता के विविध स्वरूपों के पूजन अर्चन कार्यक्रम नगर में आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के तीसरे दिन अकबरपुरा स्थित राम जानकी मंदिर में मां के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहराइच विभाग के विभाग प्रचारक डॉ अवधेश ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग प्रचार प्रमुख अतुल गौड़ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन नवरात्रि संस्कार उत्सव समिति के संयोजक रजनीश एवं संचालन डॉ देवेंद्र उपाध्याय ने किया। तृतीय दिवस आयोजित कार्यक्रम का आयोजन डॉ अनीता जायसवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि मां दुर्गा जी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है माता का स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है माता के मस्तक में घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है।

माता की आराधना करने से साधक में वीरता निर्भरता के साथ-साथ सौम्यता एवं विनम्रता का भी विकास होता है। इससे पूर्व प्रथम दिवस माता शैलपुत्री का पूजन अर्चन कार्यक्रम सचिन श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित हुआ।

द्वितीय दिवस मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप के पूजन अर्चन कार्यक्रम का संयोजन श्रवण कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक अशोक केडिया, जिला कार्यवाहक भूपेंद्र, जिला प्रचारक अजय, रमेश पाठक, विनोद सिंह, नरेंद्र शंकर शुक्ला, प्रेम प्रकाश, नगर कार्यवाह शिवम, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व अजय शर्मा ,सचिन श्रीवास्तव, आयुष जायसवाल, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, अमित द्विवेदी ,सरदार जसवीर सिंह, रवि, भानु जायसवाल, रमेश जायसवाल, एकता जायसवाल, हेमा निगम आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Bahraich1

Apr 12 2024, 18:25

बहराइच: बीच सड़क बंद हुई एम्बुलेंस और पुलिस जीप, देखिये कैसे धक्का लगाकर चले सरकारी सेवा वाहन

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिला अस्पताल के सामने एंबुलेंस और कुछ ही मिनट में कोतवाली देहात की पुलिस जीप खराब हो गई। जिस पर सभी धक्का लगाते हुए उसे मिस्त्री के यहां ले गए। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के सामने देर रात को 108 सेवा की एंबुलेंस क्लच खराब होने से स्टार्ट नहीं हो रही थी। जिस पर एंबुलेंस कर्मियों के साथ स्थानीय लोग धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करते दिखे।

कुछ ही देर में उसी स्थान पर कोतवाली देहात की पुलिस जीप भी खराब हो गई। जिस पर सड़क पर पुलिस के साथ अन्य लोग धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करने का प्रयास करते दिखे। हालांकि वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। जिस पर दोनों वाहन को मिस्त्री के यहां ले जाकर सही करवाया गया। इसका लोगों ने वीडियो बनाने के साथ फोटो भी खींचा। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग तरह तरह के जोक भी डाल रहे हैं।

Bahraich1

Apr 12 2024, 17:42

जनपद में 13 अप्रैल से होगा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह अप्रैल 2024 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 13 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक किया जायेगा।

वितरण अवधि मे प्रत्येक अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (21 कि.ग्रा. चावल 14 कि.ग्रा. गेहूॅ) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूॅ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। डीएसओ ने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि 29 अप्रैल 2024 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

डीएसओ ने कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि वितरण अवधि के दौरान ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के पश्चात तत्समय ही अपना निःशुल्क खाद्यान्न सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अवश्य प्राप्त कर लें। डीएसओ ने जिले के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वितरण अवधि में निर्धारित चौहद्दी में ही कार्डधारकों से ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर तत्समय ही लाभार्थी को मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। यदि किसी विक्रेता के वितरण विरूद्ध वितरण में अनियमितता किये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Bahraich1

Apr 12 2024, 17:41

पहले किसान की चली गई जान, अब गेहूं की फसल जलकर हुई राख

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की हद हो गई है। गिरे तार में सप्लाई देने पर किसान की करंट लगने से मौत हुई थी। वहीं किसान का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सींगिया नसीरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही प्रतिदिन जारी है। गांव में जमीन पर पड़े एचटी लाइन की चपेट में आने से 60 वर्षीय किसान की बुधवार को मौत हो गई थी। इसके बाद भी बिजली विभाग की ओर से तार सही नहीं किया गया न ही आपूर्ति बाधित की जा रही है।

गुरुवार को ग्राम पंचायत के मजरा दृगपालपुरवा गांव निवासी महादेई के खेत में लगी गेहूं की फसल एचटी लाइन की चपेट में आ गई। जिसके चलते खेत में लगी 10 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी है। सभी का कहना है कि विभाग बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।

Bahraich1

Apr 11 2024, 18:34

बहराइच में पारले चीनी मिल का तुगलकी फरमान-केवल वर्ग विशेष के लिए जारी किया ईद अवकाश

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच।पारले चीनी मिल परसेंडी के महाप्रबंधक ने ईद को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया। जिसमें उन्होंने ईद की छुट्टी सिर्फ मुस्लिमों के लिए जारी करने और अन्य वर्ग के लोगों को काम करने का निर्देश दिया। जिस पर अन्य लोगों ने सार्वजनिक अवकाश के मौके पर भी काम किया है।

कैसरगंज के परसेंडी में पारले चीनी मिल का संचालन होता है। चीनी मिल में अभी गन्ना पेराई का कार्य चल रहा है। जिसके चलते कर्मचारी भी काम कर रहे हैं। गुरुवार को ईद के मौके पर मिल के महा प्रबंधक अनिल सखूजा की ओर से अवकाश के लिए नोटिस चस्पा की गई। जिसमें महा प्रबंधक ने ईद पर सिर्फ मुस्लिम कर्मचारियों को अवकाश देने और अन्य समाज के लोगों को काम करने के निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक के इस आदेश को लेकर अन्य कर्मचारियों में नाराजगी है। वहीं लोग उसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं।

इस मामले में मिल के कारखाना प्रबंधक अनिल यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिल का संचालन इस समय चल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के नियमों के अनुसार ही ईद पर सिर्फ मुस्लिम कर्मचारियों को अवकाश दिया गया है।

Bahraich1

Apr 11 2024, 17:40

बहराइच: देश की सलामती और अमन चैन के लिए उठे हाथ, नमाज के बाद एक दूसरे को दी ईद की बधाई

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले में ईद पर्व बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया। क्षेत्र के मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। एक माह से चल रहे रमजान के पाक महीने का बृहस्पतिवार को ईद के साथ सभा पर हो गया।

ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोग सुबह समय के अनुसार क्षेत्र के मस्जिदों में पहुंचे। इसके बाद सभी ने नमाज पढ़ी। मस्जिद में क्षेत्र के मौलाना ने समाज के लोगों को नमाज पढ़ाया। देश के साथ प्रदेश में अमन चैन और सलामती के लिए सभी ने दुआ की। इसके बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

ईद को लेकर जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। भारत नेपाल सीमा पर ड्रोन उड़कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी गई। वहीं अन्य स्थानों पर सकुशल ईद निपटाने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी खुशी दिखी। फोन करके भी सभी ने अपने रिश्तेदारों और हितमित्रों को ईद की बधाई दी।

कंट्रोल रूम से लिया जायजा

ईद को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कंट्रोल रूम से जायजा लिया। घंटाघर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर सभी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ईद पर्व को लेकर पल पल की जानकारी ली।

Bahraich1

Apr 11 2024, 17:38

बहराइच में डेमू ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जनपद के गोंडा बहराइच रेल मार्ग पर बृहस्पतिवार को गोंडा से रही डेमू की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडा से चलकर डेमू ट्रेन संख्या 05373 बहराइच के लिए रवाना हुई। ट्रेन बहराइच जिले के कोतवाली क्षेत्र के दसईपुरवा गांव के पास ट्रेन पहुंची। तभी एक अज्ञात युवक डेमू ट्रेन की चपेटमें आ गया। मौके पर ही युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पाकर कोतवाली देहात की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने युवक के पहचान के लिए पूछताछ की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। जिस पर अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahraich1

Apr 11 2024, 17:37

बहराइच: व्रत पर महंगाई की मार, फलों के दाम में दोगुना उछाल, आलू भी हुआ महंगा


महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। चैत्र नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों पर फलों की महंगाई भारी पड़ रही है। केला और संतरा के रेट में जहां दोगुना इजाफा हुआ है। वहीं अनार और अंगूर के रेट भी बढ़ गए हैं। ऐसे में व्रत रखने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

चैत्र नवरात्र का शुभारंभ मंगलवार से हुआ है। लेकिन गर्मी में व्रत रखने वाले लोगों को महंगाई से भी दो चार होना पड़ रहा है। आलम यह है कि फलों के साथ सब्जियों के कीमत आसमान छू रहे हैं। व्रत में प्रयोग होने वाला आलू भी पांच रुपए प्रति किलो बढ़ गया है। वहीं 40 रूपये दर्जन रहने वाला केला 80 रुपए दर्जन पहुंच गया है।

कुछ यही सीजनल फल संतरे का है। 40 रूपये में दो दिन पूर्व बिक रहा संतरा बुधवार को 80 से 100 रूपये किलो पहुंच गया है। ऐसे में चैत्र नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभी महंगे दामों पर बिक रहे फल को खरीदने में सोंचकर रह जाते हैं। इतना ही नहीं मध्यम और गरीब वर्ग का व्यक्ति फल नहीं खरीद पा रहा है। फलों के साथ हरी सब्जियों और सलाद के दाम में भी इजाफा हुआ है। इनमें खीरा, लौकी, कद्दू और कच्चा केला शामिल है।

दो दिन में बढ़ गए रेट

फल व्यवसाई अखिलेश पांडेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र से दो दिन पहले संतरा, सेब, केला और अंगूर के दाम में वृद्धि नहीं हुई थी। लेकिन नवरात्र को देखते हुए बाजार का भाव चढ़ गया। जिसके चलते फल महंगे मिल रहे हैं और महंगे दामों में बिक्री की जा रही है।

Bahraich1

Apr 10 2024, 19:02

बहराइच: बैठक में बोले बृजभूषण सिंह- पार्टी और कार्यकर्ता हमारे साथ, जरूर मिलेगी सफलता

महेश चंद्र गुप्ता,भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को जरवल में क्षेत्र और ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भरम नहीं है पार्टी और आप सभी लोग मेरे साथ हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कैसरगंज से तीन बार रह चुके सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जरवलरोड बाजार पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेंद्र प्रताप के आवास पर स्वागत किया गया। फूल-माला और स्वागत सत्कार से अभिभूत सांसद ने कहा कि कैसरगंज की जनता से जन्म जन्मांतर का हमारा नाता है।

सांसद के द्वारा उपस्थित जनसमूह को भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद योगी मोदी जिन्दाबाद के गगनचुंबी उद्घोष के साथ एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया गया। सांसद ने उपस्थित महिलाओं युवाओं एवं अन्य सभी लोगों से मिलकर हाल-चाल पूछा और ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र सिंह के द्वारा फूलों की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, पूर्व जिला महामंत्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार गुप्ता, अल्ताफ हुसैन एडवोकेट, जिला मंत्री संजय राव, राजन सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनय सिंह अखंड प्रताप शाही, सौरभ कसौंधन, राहुल सिंह, कौशल किशोर सिंह, डा. अमरनाथ विश्वकर्मा, प्रदीप जायसवाल पप्पू शेख दीपचंद गुप्ता गंगा सिंह चंद्रशेखर दुबे चंद्र कुमार जैन विकास सिंह शिव सिंह यादव अभिषेक सिंह धर्मेंद्र सिंह अभिषेक गुप्ता अभि प्रधान प्रतिनिधि अलीनगर सुनील यादव चंदन गुप्ता चंदन सोनी शिवा वर्मा, लवकुश गुप्ता, विनायक राजपूत, बिलाल अंसारी विवेक मिश्रा पंकज सोनी विष्णु सिंह, प्रभात सिंह विसेन चन्द्र कुमार जैन, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 10 2024, 18:59

मतदान दिवसों पर बन्द रहेंगे कोषागार व उप कोषागार जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच 10 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु घोषित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच में चतुर्थ चरण हेतु 13 मई 2024 तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पयागपुर व कैसरगंज में पंचम चरण हेतु 20 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होगा।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि चतुर्थ चरण के मतदान दिवस 13 मई व पंचम चरण के मतदान दिवस 20 मई 2024 को जनपद में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (181 की एक्ट संख्या-26) की धारा-25 के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उक्त तिथियों में कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे।