पत्नी के लिए अपशब्द टिप्पणी करने पर दोस्त ने ही की थी साथी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या पुलिस ने किया खुलासा
![]()
मुरादाबाद। जनपद के कटघर थाना क्षेत्र लाजपत नगर में हुई युवक विष्णु की हत्या का कटघर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले में दो हत्यारोपियों को थाना कटघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विष्णु की हत्या उसके ही दोस्तों ने की थी, मृतक ने हत्यारोपी की पत्नी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था,इसी बात से झुब्ध होकर हत्या आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने साथी विष्णु की हत्या कर दी थी।
कटघर थाना पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। बुधवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।बता दे की कटघर थाना क्षेत्र लाजपत नगर मैदा मिल के पास कब्रिस्तान में एक युवक का शव 8- 9 अप्रैल की रात्रि में पड़ा मिला था, मृतक की पहचान मझोला थाना क्षेत्र के शिव नगर जयंतीपुर निवासी विष्णु सैनी पुत्र हीरालाल के रूप में हुई थी, विष्णु की हत्या सिर में पत्थर मार कर की गई थी।
इस मामले में मृतक के भाई ने थाना कटघर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।कटघर थाना पुलिस ने विष्णु की हत्या के मामले में कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक निवासी अनिकेत पुत्र राम प्रकाश सैनी और थाना क्षेत्र के ही होली चौक भदौड़ा निवासी सचिन शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र ओम प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। पकड़े गए आरोपी अनिकेत ने पुलिस को बताया कि उसकी सचिन और विष्णु के साथ अच्छी जान पहचान थी, हम तीनों का आपस में उठना बैठना और खाना-पीना एक साथ था।
विष्णु ने मेरी पत्नी के विषय में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, इसी बात से झुब्ध होकर मैंने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर विष्णु को लाजपत नगर मैदा मिल के पास कब्रिस्तान में बुलाया और वहां पर उसे शराब पिलाई वहां भी उसने मेरी की पत्नी के बारे में गलत बात कही, जिससे झुब्ध होकर उसने एक पत्थर उठाकर विष्णु के सिर में मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके बाद उसके दोस्त सचिन ने भी विष्णु को जान से मारने की नीयत से उसके सिर व मुंह पर पत्थर से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई और हम वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Apr 12 2024, 15:41