dinanath

Apr 11 2024, 23:20

धनबाद विधायक राज सिन्हा का मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर किया स्वागत
धनबाद जिले के विधायक राज सिंह पहुंचे धनबाद के स्थित जब्बार मस्जिद और दरी मोहल्ला पुराना बाजार जहां पर उन्होंने मुस्लिम भाइयों से मिलकर ईद के मुबारक मौके पर गले मिलकर उन्हें तहे दिल से मुबारक दिया साथी उन्होंने सभी के साथ मिलजुल कर रहने का ए

dinanath

Apr 11 2024, 18:56

सरहुल पर्व के मौके पर आदिवासियोंं संग थिरके SSP व SP
धनबाद : प्रकृति पर्व सरहुल की पूरे जिले में धूम धाम से मनाया जा रहा है.आदिवासी समाज के पर्व के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन धनबाद में किया गया। कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक SSP जनार्दनन, सिटी, एसपी, ग्रामीण एसपी समेत पुलिस विभाग के तमाम पदाधिकारियों, पुलिस जवान एवं उनके परिवार के लोगों ने भाग लिया। एसएसपी समेत तमाम पदाधिकारियों का स्वागत पारम्परिक आदिवासी नृत्य से किया गया.जमकर ढोल,मांदर बजा. पारंपरिक परिधान में महिला-पुरुष मांदर, ढोल व नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते सरना स्थल पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर एसएसपी एवं सभी मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत गमछा व पौधा देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर एसएसपी ने सभी को अपनी ओर से सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय सरना समिति प्रतिवर्ष सरहुल पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन करती है. वही एसएसपी एच पी जनार्दन ने मंदार बजाया और लोगो सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी। एसएसपी एच पी जनार्दन ने मिडिया को बताया कि सरहुल पूजा पारंपरिक रूप से धनबाद पुलिस लाइन में मनाई जा रही है यह पूजा में पेड़ पौधे व जल संरक्षण के साथ नए साल की शुरुआत की आगाज है, सभी झारखंड वासियों को सरहुल पर्व की अनेकों शुभकामनाएं दिए।

dinanath

Apr 11 2024, 17:39

नम आंखों से वीर सपूत को दी गई विदाई
धनबाद (झरिया): जम्मू कश्मीर के उद्धमपुर कैंप में तैनात रहे जामाडोबा जीतपुर निवासी 34 वर्षीय प्रज्ञानंद सिंह का गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जम्मू कश्मीर में ड्यूटीरत आर्मी के जवान प्रज्ञा नंद सिंह की मौत ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर स्थित उद्धमपुर कैंप में हो गई. जहा आज गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के जवानों द्वारा ससम्मान जामाडोबा जीतपुर स्थित आवास लाया गया, जहां परिजनों समेत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों तथा क्षेत्रवासियों ने गमगीन माहौल में उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह उनके परिजनों से मिली एवं घटना पर दुख जताते हुए अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हे ढाढस बंधाया वही दिवंगत सैनिक को जब उनके मझले भाई श्री मनोज कुमार ने मुखाग्नि दी तो हर आंख नम हो गई.प्रज्ञा नंद सिंह की अंतिम यात्रा में आर्मी के सूबेदार देवाशीष नंदी ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे अपनी भावमिनी श्रद्धांजलि दी. इस घटना के बाद से स्वजन सहित मुहल्लेवालों में मातम सा छा गया है। हालांकि आर्मी जवान प्रज्ञानंद की मौत के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है जिसके कारण मौत के कारणों के बारे में नही पता चला है मृतक आर्मी के जवान प्रज्ञानंद तीन भाई है। बड़े भाई पुष्पनारायण सिंह भी आर्मी में है जो पंजाब के अंबाला में पदस्थापित है। वही मझले भाई मनोज कुमार सिंह कोल इंडिया के ईसीएल के मुगमा एरिया में कार्यरत है ।

dinanath

Apr 09 2024, 17:59

सुनैना किन्नर को भारतीय एकता पार्टी ने बनाया अपना उम्मीदवार, बीजेपी पर भी साधा निशाना
धनबाद :  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही ट्रांसजेंडर समुदाय की सुनैना किन्नर को उत्तर प्रदेश की भारतीय एकता पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। चुनावी समर में सुनैना धनबाद से बेरोजगारी दूर कराने के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की घोषणा के साथ उतरेगी। धनबाद में सोमवार को प्रेस वार्ता कर सुनैना किन्नर ने उक्त बातें कहीं। सुनैना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ जाति धर्म की बात करती है, और जिसका वर्चस्व कायम है उन्ही को टिकट देते है। जबकि हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। धनबाद खनिज सम्पदा में देश के दूसरे स्थान पर आता है ऐसे में यहाँ बेरोजगारी चरम सीमा पर है। केंद्र सरकार ने अगले चुनाव में घोषणा की थी की हर साल 2 लाख लोगो को नौकरी देंगे। जनधन खाता में कितनो का पैसा आया है यह केंद्र सरकार घोषणा तो करता है मगर धरातल पर कही नही है। शिक्षा व्यवस्था की बात करता हूँ भारत छोड़कर अन्य देश में टैक्स फ्री है लेकिन यहाँ की केंद्र सरकार शिक्षा पर 18% टैक्स वसूल रही है, कैसे शिक्षा का बेहतर विकल्प होगा। इसलिए मुझे इन सभी मुद्दों पर हमारा पहला प्राथमिकता होगा। एम्स अस्पताल और एअरपोर्ट के साथ महानगर की एक भी सीधा ट्रेन नही है अगर मैं जीतकर आती हूँ तो यह सब मैं धनबाद को दिलाने का प्रयास करुँगी।

dinanath

Apr 09 2024, 17:53

सेवानिवृत जीएम से 9 लाख 95 हजार 100 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर पुलिस ने  किया गिरफ्तार
धनबाद : साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बीसीसीएल के सेवानिवृत जीएम एके दत्ता से 9 लाख 95 हजार 100 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बिहार मुंगेर के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों में कांड में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।बता दे कि साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को फोन कर कहा था कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए 42 हजार रुपए का चार्ज उन पर है।बैंक की एक स्कीम है, जिससे ये चार्ज माफ हो जाएगा। साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को झांसे में लेकर उनसे 9 लाख 95 हजार रुपए की ठगी कर ली थी। इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित की थी। अनुसंधान में मिले साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम मुंगेर गई थी। कासिम बाजार से गुलशन कुमार, बेटवान बाजार से गौरव कुमार और बेलन बाजार से आदित्य कुमार को दबोच लिया। तीनों के पास से मोबाइल, पासबुक, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस ने तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया।

dinanath

Apr 09 2024, 13:55

धनबाद जिले के गोविंदपुर के कुलडंगा के एक घर में लगी आग हजारो की संपत्ति जलकर खाक
धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवली पंचायत अंतर्गत कुलडांगा गांव में मंगलवार की सुबह एक घर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना का संबंध में बताया जाता है कि कुलडांगा गांव के सीताराम गोप के घर में अचानक आग लग गई। वही घर में आग लगी के समय कोई नहीं था । घर के सभी सदस्य हरि कीर्तन सुनने पास के ही गांव गए हुए थे। आगलगी की घटना से घर के सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं। वहीं इस आग लगी की घटना में 25 से 30 हजार की क्षति हुई है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया। जिसके बाद अग्निसामान की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

dinanath

Apr 09 2024, 13:34

SSLNT महिला महा विधालय में पोलिंग पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण, शत प्रतिशत वोटिंग कराने का लक्ष्य
धनबाद : SSLNT महिला महा विधालय में प्रथम पोलिंग पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण दी जा रही है इवीएम पर अच्छी तरह से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रशिक्षण साथ ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के कनेक्शन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज की इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल टीम के साथ-साथ बैलेट कोषांग का भी तथा ट्रेनिंग दी जा रही है। एसएसएलएनटी कॉलेज में दो शिफ्टिंग में लगभग 11 रूम में पोलिंग पार्टी ट्रेनिंग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है जिसमे हर एक रूम में 43 महिलाओं के साथ लगभग 500 महिलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किस तरह से पोलिंग बूथ पर कैसे मतदान करना है और किस तरह से वीवीपैट की प्रयोग करना है तमाम जानकारियां पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से दी जा रही है। आज की ट्रेनिंग प्रशिक्षण में पोलिंग बूथ से संबंधित सभी जरूरी उपकरण की जानकारियां साझा की जा रही है और बारकोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति कैसे दर्ज करनी है और ज्यादा से ज्यादा संपूर्ण तरीके से मतदान कराने की जानकारी दी जा रही है। इस ट्रेनिंग में राज्य कर्मचारी, केंद्रीय कर्मचारी, तथा बैंक कर्मी को भी सम्मिलित किया गया। मतदान के समय वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वे किसी भी त्रुटि समाधान करे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर SSLNT महिला कॉलेज में प्रथम पोलिंग पीठासीन पदाधिकारी के प्रशिक्षण दिया गया। लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक व त्रुटि रहित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक प्रथम मतदान पदाधिकारी को मतदाता सूची चिह्नित करने, मतदाता की पहचान करने, पुरुष व महिला मतदाता की गिनती रखने सहित मतदान से संबंधित अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सभी कार्य सिस्टमैटिक तौर पर किया जाना है। पोलिंग ट्रेनिंग की सभी जानकारी की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा।

dinanath

Apr 07 2024, 20:38

धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना अन्तर्गत भूईफोर के समीप अपनो घर में वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस की पाठशाला*
धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना अन्तर्गत भूईफोर के समीप अपनो घर में वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी के नेतृत्व में *पुलिस की पाठशाला* जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया
गया।आयोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन सिटी एसपी अजीत कुमार ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद। जिसमे विषेश रुप से चुनाव को लेकर लोगो में जागरूकता लाने का काम किया गया । की वोट आपका अधिकार और कर्तव्य है इसको समझे और वोट प्रतिसत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए । वही सिटी एसपी कपिल चौधरी ने साइबर क्राइम को लेकर बताया कि लोग जितना हो सके अननोन कॉल को रिसीव करने से बचे । क्योंकि कॉल रिसीव करने के बाद आप कुछ ना कुछ बता देते है जिससे आपका अकाउंट हैक हो जाता है । वही एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लोगो से अपील की है की क्राइम के प्रति पूरी सचेत रहें और कही पर कुछ संदिग्ध पता चले तो अपने कर्तव्य को समझे और पुलिस को सूचित करें। जिससे हमलोग क्राइम होने से पहले उसे रोक सके।

dinanath

Apr 07 2024, 17:29

धनबाद जिले में स्थित बरवाड़ा के कृषि बाजार में लगी भीषण आग धू धू कर जली कारे
धनबाद जिला के बरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृषि बाजार समिति में लगी भीषण आग आग की लपटे इस तरह से थी की देखते ही देखते लगभग आठ गाड़ी जलकर खाक हो गई इसके बाद मौके पर दमकल के गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया गया आपको बता दे की बरवाड़ा के कृषि बाजार में रविवार को भीषण आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई आग इस तरह से फैल गई कि लोगों को काबू कर पाना मुश्किल था इसके बाद से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग 8 गाड़ी जल चुकी थी सही समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो और भी काफी नुकसान हो सकती थी बताया जाता है की बरवाअड्डा पुलिस के द्वारा जब्त की गई गाड़िया यहां खड़ी थी जिसमे आग लगी है आग लगने से आठ कारे

पूरी तरह से जल गई है। फिलहाल आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन मतगणना स्थल के कुछ ही दूरी पर आग की घटना से कई सवाल खड़े हो रहे है।

dinanath

Apr 06 2024, 17:52

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सजग रहें : के. रवि कुमार
धनबाद: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतें। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सजग रहें। अपराधी, असमाजिक तत्वों, उपद्रवियों सहित निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास किये जाने वालों की थाना स्तर पर सूची तैयार कर उन पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। आगामी 15 तारीख़ तक पदाधिकारी अपने आवंटित कार्यों को पूरा कर प्रतिवेदन समर्पित करें। उक्त निदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने दिया। वे आज धनबाद के समाहरणालय सभागार में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए लक्ष्य कर तत्पर रहते हुए अलर्ट रहने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य को गति देने का निदेश दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने अवैध शराब, नशीले पदार्थों, हथियार, विस्फोटक सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी करने का निदेश दिया। साथ ही मुफ्त की वस्तुओं की आमद/वितरण को रोकने के लिए सफल प्रयास करने, छापेमारी अभियान को तेज करते हुए विभिन्न कांडों में संलिप्त आरोपितों एवं अवैध सामग्रियों की बरामदगी करते हुए संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई का निदेश दिया। उन्होंने क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की सूची को फिर से रिवाइज करने एवं हर संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निदेश दिया। *वाहनों का प्रबंधन में ऐसे रखें ध्यान कि आम लोगों यातयात में कोई असुविधा नहीं हो* मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव को देश के महापर्व के रूप में मनाना है। मतदान के कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों, मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखकर काम करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्यों में लगे वाहनों का प्रबंधन ससमय कर लें। वाहनों के प्रबंधन में यह ध्यान रखें कि आम लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो एवं मतदान के दिन कर्फ्यू जैसा माहौल नहीं रहे।इस बार उत्साह के माहौल में लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने जाना है अतः विशेष ध्यान रखना है कि मतदान के दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार इस बार झारखण्ड के *सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अथार्त दिनभर मतदान होना है।* सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यालय एवं आयोग के स्तर से भी नजर रखी जाएगी। निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न हो इस बाबत सभी पदाधिकारियों को आयोग द्वारा दिशा-निदेश दिया गया है। इसका सख्ती से ससमय अनुपालन किया जाना है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी केवल कार्ययोजना नहीं बताएं, धरातल पर चुनाव की तैयारियों में आयोग के आदेशों के अनुपालन का रिपोर्ट दें। अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेक पोस्ट पर सघन जांच कराने का निदेश दिया, कहा कि चेकपोस्ट की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है। इसलिए उनपर विशेष नजर रखना सुनिश्चित करें। *निर्वाचन कार्य को रूटीन कार्य में न लें अधिकारी, एक भी घटनाएं हुई तो अपराधियों के साथ-साथ पदाधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई : ए.वी होमकर* *राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी* ने सभी हिस्ट्रीशीटर एवं किंगपिन के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी, इवीएम, मतदाता, सुरक्षा बल सहित सभी की सुरक्षा हमसभी की पहली प्राथमिकता होगी, निर्वाचन कार्य के रूटीन कार्य में नहीं लें। एक भी घटनाएं हुई तो अपराधियों के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी जिम्मेवारी तय होगी। *भगोड़े अपराधियों की संपत्ति करें कुर्क* भगोड़े एवं विभिन्न जगहों पर छिपे हुए अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। *सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करें, आठ मिनट के अंदर फेक न्यूज़ पर करें कार्रवाई* मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करें। आपत्तिजनक एवं फेक न्यूज़ पर आठ मिनट के अंदर कार्रवाई करें। समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए.वी. होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह सहित उतरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त, डीआईजी सीआरपीएफ, दुमका प्रक्षेत्र के आईजी सहित धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, सीआरपीएफ के कमाण्डेन्ट सहित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।