भूपेश बघेल को मजा चखाना है” डोंगरगढ़ में पूर्व सीएम पर बरसे सीएम साय, बोले, इन पर है 508 करोड़ लेने का आरोप…

रायपुर-  भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलवाने के लिए 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है, एफआईआर भी हुआ है। जिसने पूरे पांच साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़िया लोगों को लूटने का काम किया, ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिन्होंने पहले गंगाजल की झूठी कसम खाकर गंगा मैया का अपमान किया और अब महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। ऐसे प्रत्याशी को मजा चखाना है, उसकी जमानत जब्त करानी है। ऐसे हराना है कि आने वाले समय में भूपेश बघेल राजनांदगांव की तरफ नजर उठा के भी न देख सकें।

राजनांदगांव के मुढ़ीपार, डोंगरगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भूपेश बघेल पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस की विफलताओं को आमजन के सामने रखा और कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही।

श्री साय ने क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगों पर कहा कि अभी आचार संहिता लगा है, इस नाम से घोषणा नहीं कर रहा हूँ। जैसे ही आचार संहिता हटेगी, चुनाव के बाद आपके इन सभी मांगों को प्रमुखता से सांय-सांय पूरा करेंगे। उन्होंने जनता से मांग की कि विधानसभा चुनाव में हम यहाँ पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार आपका भरपूर सहयोग चाहिए, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ।

संतोष पांडेय के लिए माँगा वोट

सभा में मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि संतोष पांडेय वर्तमान में यहाँ के सांसद हैं। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र की मांगों को संसद में प्रमुखता से उठाया। इसलिए उनके अच्छे कार्यों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। आप सभी से अपील करता हूँ कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी 26 अप्रैल को भाई संतोष पांडेय को अपने कीमती मत देकर पुनः सांसद बनाएं।

जनसभा में मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू एवं अनुज शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय, भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, पूर्व विधायक रामजी भारती, रमेश पटेल, घम्मन साहू, विक्रांत सिंह, शशिकांत द्विवेदी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

महासमुंद में डिप्‍टी CM साव बोले, नक्सली, पाकिस्‍तानी और खालिस्तानी की भाषा बोल रही है कांग्रेस

महासमुंद- जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। राजनीतिक दलों में जंग तेज हो गई है। इसी बीच छत्‍तीसगढ़ के उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

चुनाव अभियान के तहत महासमुंद पहुंचे डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस की तुलना नक्‍सलियों से कर दी है। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा, कांग्रेस ने न केवल पाकिस्‍तानी, खालिस्‍तानी और नक्‍सलियों की भाषा बोल रही है। नक्‍सली कांग्रेस को वोट देने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं।

उपमुख्‍यमंत्री साव ने कहा, ये सारी बातें इस बात की ओर इंगित करती है कि कांग्रेस पार्टी एक तरफ पाकिस्‍तानी, खालिस्‍तानी, नक्‍सलियों की भाषा बोल रही है। वहीं इनकी बातों से कुछ साजिश निकलता है। लेकिन आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। पीएम मोदी देश की जनता के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए काम कर रहे हैं। विकसित भारत बनाने के संकल्‍प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। निश्चिततौर पर देश की जनता का आशीर्वाद नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ है।

महासमुंद में 26 अप्रैल को मतदान

बतादें कि दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान होंगे। भाजपा ने रूप कुमारी चौधरी को उम्‍मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने ताम्रध्‍वज साहू भाजपा की रूप कुमारी को चुनौती देंगे। महासमुंद सीट पर भाजपा के चुन्‍नीलाल साहू ने 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं।

भाजपा ने पांच बार भेदने में सफलता हासिल

महासमुंद लोकसभा की सीट सबसे हाई-प्रोफाइल मानी जाती है। वैसे तो सीट पर कांग्रेस के कब्जे का इतिहास रहा है, लेकिन कांग्रेस के चक्रव्यूह को भाजपा ने पांच बार भेदने में सफलता हासिल की। पिछले तीन चुनावों से तो भाजपा का ही कब्जा है। इस लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सरायपाली, महासमुंद, कुरुद, बसना, राजिम, धमतरी, खल्लारी और बिंद्रानवागढ़ शामिल है।

राहुल गांधी के दौरे को लेकर अरुण साव का तंज, कहा- राहुल को कौन सुनेगा ?

रायपुर- डिप्टी CM अरुण साव ने धमतरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। डिप्टी CM साव ने कहा कि राहुल गांधी को कौन सुनने आएगा। जनता अब कांग्रेस से बहुत दूर जा चुकी है। कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस प्रत्याशियों का पार्टी के ही कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। डिप्टी CM साव ने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ का कितना विकास हुआ है। PM मोदी के नेतृत्व में देश ने तेजी से विकास किया है। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लुटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी। साथ ही देश में 400 पार सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। PM मोदी के बाद 13 अप्रैल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बस्तर दौरे पर पहुंचेंगे। वे जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार करेंगे। राहुल गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कुछ और राष्ट्रीय नेताओं के पहुंचने की संभावना है।

रायपुर रेलवे स्टेशन से GRP ने पकड़ा 15.70 लाख का गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर-  जीआरपी ने रायपुर रेलवे स्टेशन से करीब 16 लाख रुपए के गांजे के साथ 3 तस्करो को गिरफ्तार किया है. जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उसमें प्रशांत कुमार लीमा पिता नबीन लीमा उम्र 30 वर्ष निवासी मानिकपुर थाना मोहना जिला गजपति ओडिशा, चितरंजन पाइक पिता जुधिष्ठिर पाइक उम्र 29 वर्ष निवासी चंन्द्रगिरि थाना मोहना जिला गजपति ओडिशा, तरंग राणा पिता गजपति राणा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सिनापाली जिला नुवापाडा ओडिशा शामिल है.

जीआरपी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर, के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेनो में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई करने के प्राप्त निर्देश पालन में जीआरपी रायपुर द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी.

जिसमें दिनांक 10.04.24 एन्टी काईम जीआरपी के साथ चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 बिलासपुर छोर ओव्हर ब्रिज के नीच रेल्वे स्टेशन रायपुर में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से ट्रेन नं 12146 पुरी एलटीटी सुपरफास्ट से लेकर आये आए थे. इन आरोपियों के पास से कुल वजन 79 किलो गांजा जब्त किए है.

पेट्रोल पंप मैनेजर ने दो साल में की 66 लाख की हेराफेरी, मालिक ने चेक किया तो सामने आई करतूत, अपराध दर्ज

रायपुर- राजधानी रायपुर के विधानसभा थाने में पेट्रोल पंप के मैनेजर पर गबन का केस दर्ज किया गया है। आरोपित ने पद में रहते हुए तीन साल में 66 लाख की हेराफेरी की है। बजरंग चौक मठपारा निवासी विजय कुमार पाली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

प्रार्थी का दोंदेखुर्द में श्री बालाजी फ्यूल्स के नाम से पेट्रोल पंप है। यहां नारद यादव मैनेजर के पद पर विगत 14 वर्षों से कार्यरत था। लंबे समय से कार्यरत होने के कारण सभी विश्वास करने लगे थे। कोविड के दौरान प्रार्थी संक्रमित हो गया था, जिसके कारण उसका पेट्रोल पंप में आना-जाना बहुत कम हो गया।

पेट्रोल पंप की देखरेख व हिसाब-किताब की जिम्मेदारी मैनेजर नारद यादव करने लगा। पेट्रोल पंप में बहुत सारे व्यावसायिक पक्षकार उधार में भी डीजल व पेट्रोल क्रय करते हैं, जिनका हिसाब सुविधानुसार 15 दिन अथवा एक माह में किया जाता है।

प्रार्थी को लगा कि कुछ दिनों से पेट्रोल पंप में जो डीजल व पेट्रोल विक्रय हो रहे हैं उसके मूल्य के अनुसार राशि नहीं आ रही है। इसके बाद पेट्रोल पंप के प्रतिदिन होने वाली बिक्री रजिस्टर बिल, इनवाइस का बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला कि मैनेजर नारद यादव ने वर्ष 2021 से अभी तक लगभग 66 लाख रुपये की हेराफेरी कर गबन किया है।

महानदी’ का सीना चीरकर रेत माफिया कर रहा अवैध उत्खनन और परिवहन, वहीं कार्रवाई के नाम पर प्रशासन खानापूर्ति में जुटा

आरंग- आरंग क्षेत्र के महानदी किनारे लगभग आधा दर्जन गांवों में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है. रेत माफिया बेखौफ होकर दिन-रात ‘छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा’ कही जाने वाले महानदी से बेहिसाब रेत निकाल कर नदी के अस्तित्व को खतरे में डाल रहे हैं.

आरंग से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम पारागांव, राटाकाट, गौरभाट, हरदीडीह, कुटेला सहित महानदी के किनारे स्थित अनेक गांवों में रेत का अवैध उत्खनन जारी है. लेकिन रायपुर खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की नजर इस पर नहीं जा रही.

बीती रात आरंग से लगभग 25 किमी दूर ग्राम कुरूद में जाकर खनिज विभाग, आरंग राजस्व विभाग और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने एक चैन माउंटिंग मशीन और 4 रेत से भरी हाइवा को जब्त करने की कार्रवाई की. जबकि उसी दिन याने बुधवार को पारागांव में चार चैन माउंटिग मशीन के जरिए महानदी से बेखौफ रेत निकाल जा रही थी, इसके साथ लगभग 50 से 60 हाइवा के जरिए रेत का अवैध परिवहन भी किया जा रहा था. यही नहीं महानदी के किनारे लगभग तीन किमी तक रेत का अवैध भंडारण किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, इन जगहों पर राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं कुछ माह पहले हरदीडीह रेत खदान में खनिज विभाग की टीम को बंधक बनाने और मारपीट की घटना के बाद से डरी हुई खनिज विभाग की टीम भी बेबस और लाचार नजर आ रही है.

ACB/EOW की शराब और कोयला कारोबारियों के 15 ठिकानों पर दबिश, कई को लिया हिरासत में…

रायपुर- एसीबी/ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को शराब और कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव और बिलासपुर समेत प्रदेशभर के 15 ठिकानों पर दबिश दी है. इसके साथ ही टीम ने कई कारोबारियों को हिरासत में भी लिया है. 

जानकारी के अनुसार, दुर्ग खुर्सीपार से पप्पू ढिल्लन, विजय भाटिया के अलावा रायपुर में शराब और कोयला कारोबारियों के देवेंद्र नगर, सदर बाज़ार और पंडरी इलाके में ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में पूरे प्रदेशभर में 30 से अधिक अधिकारी शामिल बताए गए हैं.

एसीबी/ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को किया गिरफ्तार…

रायपुर- आबकारी घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में तेज लाते हुए आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. त्रिपाठी के खिलाफ ईओडब्लू में एफआईआर दर्ज हो चुका है. इससे पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है. 

जानकारी के मुताबिक, दो हज़ार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया है, जहां से अब उसे रायपुर लाया जा रहा है. अरुणपति त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले मामले में सिंडिकेट का प्रमुख किरदार माना है.

कई अहम पदों पर रहे त्रिपाठी

बता दें कि एपी त्रिपाठी डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. उस समय भी इनकी सेवा आबकारी विभाग में ली गई थी. सरकार बदलने के बाद भूपेश बघेल सरकार में एपी त्रिपाठी की रवानगी की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन अचानक त्रिपाठी को आबकारी विभाग के नीति नियंता के रूप में विशेष सचिव पद पर बैठा दिया गया.

छत्तीसगढ़ के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे, सीएम साय ने छत्तीसगढ़ राज्य को खेल प्रतिभाओं का

रायपुर- क्रिकेटर शशांक सिंह को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोसल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट किया साथ ही शशांक को बधाई दी।

आप को बता दे कि शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 हुवा था शशांक एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया। फरवरी 2017 में, उन्हें 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था।

सीएम साय ने लिखा है की भिलाई के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वे जिस प्रकार छक्के-चौके लगा रहे हैं, प्रशंसनीय है।

साय ने शशांक की उज्ज्वल खेल जीवन की कामना की। और कहा खूब खेलो बेटा.

साय ने बताया की हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य है। खेल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए हम हर स्तर पर प्रयासरत हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन में मंदिरहसौद की टास्क टीम ने पकड़ा 6.36 लाख का गांजा, युवक-युवती गिरफ्तार… ऐसे हुआ शक

रायपुर- सामान्य कपड़ों में बैठे यात्री के पास नई-नई ट्रॉली बैग देखकर आरपीएफ की टास्क टीम को शक हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है. उन्होंने महिला यात्री को बैग खोल जांच करने की बात कही. लेकिन इस पर वो आना-कानी करने लगी. लेकिन जब इसे खोलकर जांच किया गया तो उसमें गांजा निकला. इसके बाद टीम ने दो युवक-युवती के पास से 6 लाख 36 हजार रूपए का गांजा बरामद किया.

मिली जानकारी के मुताबिक 31 पैकेट कुल वजन 31.840 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 6,36,800/- रुपये ) जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्रवाई कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को सुपुर्द किया गया है.

ये कार्ऱवाई रेसुब पोस्ट सेटलमेंट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तरुणा साहू स.उ.नि नरेंद्र, प्र.आ. बी एल यादव आरक्षक शमशेर सिंह की टीम द्वारा की गई है. इस मामले में महिला दरबारी बेगम निवासी नागपुर व निखिल सुदाम निवासी नागपुर को नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को हेंडओवर किया गया है.