बहराइच: देश की सलामती और अमन चैन के लिए उठे हाथ, नमाज के बाद एक दूसरे को दी ईद की बधाई

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले में ईद पर्व बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया। क्षेत्र के मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। एक माह से चल रहे रमजान के पाक महीने का बृहस्पतिवार को ईद के साथ सभा पर हो गया।

ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोग सुबह समय के अनुसार क्षेत्र के मस्जिदों में पहुंचे। इसके बाद सभी ने नमाज पढ़ी। मस्जिद में क्षेत्र के मौलाना ने समाज के लोगों को नमाज पढ़ाया। देश के साथ प्रदेश में अमन चैन और सलामती के लिए सभी ने दुआ की। इसके बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

ईद को लेकर जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। भारत नेपाल सीमा पर ड्रोन उड़कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी गई। वहीं अन्य स्थानों पर सकुशल ईद निपटाने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी खुशी दिखी। फोन करके भी सभी ने अपने रिश्तेदारों और हितमित्रों को ईद की बधाई दी।

कंट्रोल रूम से लिया जायजा

ईद को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कंट्रोल रूम से जायजा लिया। घंटाघर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर सभी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ईद पर्व को लेकर पल पल की जानकारी ली।

बहराइच में डेमू ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जनपद के गोंडा बहराइच रेल मार्ग पर बृहस्पतिवार को गोंडा से रही डेमू की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडा से चलकर डेमू ट्रेन संख्या 05373 बहराइच के लिए रवाना हुई। ट्रेन बहराइच जिले के कोतवाली क्षेत्र के दसईपुरवा गांव के पास ट्रेन पहुंची। तभी एक अज्ञात युवक डेमू ट्रेन की चपेटमें आ गया। मौके पर ही युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पाकर कोतवाली देहात की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने युवक के पहचान के लिए पूछताछ की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। जिस पर अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच: व्रत पर महंगाई की मार, फलों के दाम में दोगुना उछाल, आलू भी हुआ महंगा


महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। चैत्र नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों पर फलों की महंगाई भारी पड़ रही है। केला और संतरा के रेट में जहां दोगुना इजाफा हुआ है। वहीं अनार और अंगूर के रेट भी बढ़ गए हैं। ऐसे में व्रत रखने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

चैत्र नवरात्र का शुभारंभ मंगलवार से हुआ है। लेकिन गर्मी में व्रत रखने वाले लोगों को महंगाई से भी दो चार होना पड़ रहा है। आलम यह है कि फलों के साथ सब्जियों के कीमत आसमान छू रहे हैं। व्रत में प्रयोग होने वाला आलू भी पांच रुपए प्रति किलो बढ़ गया है। वहीं 40 रूपये दर्जन रहने वाला केला 80 रुपए दर्जन पहुंच गया है।

कुछ यही सीजनल फल संतरे का है। 40 रूपये में दो दिन पूर्व बिक रहा संतरा बुधवार को 80 से 100 रूपये किलो पहुंच गया है। ऐसे में चैत्र नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभी महंगे दामों पर बिक रहे फल को खरीदने में सोंचकर रह जाते हैं। इतना ही नहीं मध्यम और गरीब वर्ग का व्यक्ति फल नहीं खरीद पा रहा है। फलों के साथ हरी सब्जियों और सलाद के दाम में भी इजाफा हुआ है। इनमें खीरा, लौकी, कद्दू और कच्चा केला शामिल है।

दो दिन में बढ़ गए रेट

फल व्यवसाई अखिलेश पांडेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र से दो दिन पहले संतरा, सेब, केला और अंगूर के दाम में वृद्धि नहीं हुई थी। लेकिन नवरात्र को देखते हुए बाजार का भाव चढ़ गया। जिसके चलते फल महंगे मिल रहे हैं और महंगे दामों में बिक्री की जा रही है।

बहराइच: बैठक में बोले बृजभूषण सिंह- पार्टी और कार्यकर्ता हमारे साथ, जरूर मिलेगी सफलता

महेश चंद्र गुप्ता,भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को जरवल में क्षेत्र और ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भरम नहीं है पार्टी और आप सभी लोग मेरे साथ हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कैसरगंज से तीन बार रह चुके सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जरवलरोड बाजार पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेंद्र प्रताप के आवास पर स्वागत किया गया। फूल-माला और स्वागत सत्कार से अभिभूत सांसद ने कहा कि कैसरगंज की जनता से जन्म जन्मांतर का हमारा नाता है।

सांसद के द्वारा उपस्थित जनसमूह को भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद योगी मोदी जिन्दाबाद के गगनचुंबी उद्घोष के साथ एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया गया। सांसद ने उपस्थित महिलाओं युवाओं एवं अन्य सभी लोगों से मिलकर हाल-चाल पूछा और ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र सिंह के द्वारा फूलों की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, पूर्व जिला महामंत्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार गुप्ता, अल्ताफ हुसैन एडवोकेट, जिला मंत्री संजय राव, राजन सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनय सिंह अखंड प्रताप शाही, सौरभ कसौंधन, राहुल सिंह, कौशल किशोर सिंह, डा. अमरनाथ विश्वकर्मा, प्रदीप जायसवाल पप्पू शेख दीपचंद गुप्ता गंगा सिंह चंद्रशेखर दुबे चंद्र कुमार जैन विकास सिंह शिव सिंह यादव अभिषेक सिंह धर्मेंद्र सिंह अभिषेक गुप्ता अभि प्रधान प्रतिनिधि अलीनगर सुनील यादव चंदन गुप्ता चंदन सोनी शिवा वर्मा, लवकुश गुप्ता, विनायक राजपूत, बिलाल अंसारी विवेक मिश्रा पंकज सोनी विष्णु सिंह, प्रभात सिंह विसेन चन्द्र कुमार जैन, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मतदान दिवसों पर बन्द रहेंगे कोषागार व उप कोषागार जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच 10 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु घोषित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच में चतुर्थ चरण हेतु 13 मई 2024 तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पयागपुर व कैसरगंज में पंचम चरण हेतु 20 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होगा।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि चतुर्थ चरण के मतदान दिवस 13 मई व पंचम चरण के मतदान दिवस 20 मई 2024 को जनपद में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (181 की एक्ट संख्या-26) की धारा-25 के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उक्त तिथियों में कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे।

प्रशिक्षण स्थल किसान पीजी कालेज का डीएम का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन की प्रथम पॉली में कोड संख्या 5001 से 6250 तक तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 6251 से 7000 तक के पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर व अन्य अधिकारियों के साथ महाविद्यालय के विभिन्न कक्षों में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्स, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

प्रशिक्षण कक्षों के निरीक्षण के दौरान डीएम मोनिका रानी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम से मॉकपोल सर्टिफिकेट, सीयू में पावर पैक रिप्लेसमेन्ट, मतदान पूरा होने के बाद क्लोज बटन को दबाना, ईवीएम व वीवी पैट का रिप्लेसमेण्ट करने, मतदान प्रारम्भ होने के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारी की घोषणा, मशीन के प्रतिस्थापना के उपरान्त की जाने वाली घोषणा, मतदान समाप्ति पर घोषणा, मतदान के उपरान्त मशीन को मुहरबन्द करने की प्रकिया इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यदि कोई शंका है तो आप प्रशिक्षण कक्ष छोड़ने से पहले उसको अवश्य दूर कर लें।

डीएम ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। निर्वाचन के दौरान मतदान जैसे चैलेन्जिंग कार्य को आयोग की मुशानुरूप सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम मतदान प्रक्रिया विशेषकर ई.वी.एम. संचालन से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी में दक्षता प्राप्त कर लें। मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता को परखने के लिए बीच-बीच में कार्मिकों से सवाल जवाब भी किय जायें। डीएम ने मास्टर ट्रेनर्स को यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आधारित बुलेट प्वाईट पर प्रश्नोत्तरी तैयार कर लें इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर से और बेहतर हो सकेगी।

इस अवसर पर डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. सी.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ फ्लाईंग स्क्वायड दल का प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित फ्लाइंग स्क्वायड दल के प्रभारी व सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड दल की ऑख, नाक व कान हैं।

टीम के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए निष्पक्ष ढंग से नियमानुसार कार्रवाई करेंगे और वीडियो कैमरा अथवा मोबाइल को एक अस्त्र के रूप में प्रयोग करते हुए प्रत्येक कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य करेंगे।

डीएम मोनिका रानी में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को टीमों को सचेत किया कि निर्वाचन की ड्यूटी को पूरी संजीदगी से लेते हुए अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निवर्हन भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार करें।

एफएसटी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करेंगे। टीम के सदस्यों को यह भी हिदायत दी गयी कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते समय उन्हें संयमित रहकर लोगों से मधुर व्यवहार रखना होगा। व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते समय आप लोगों को इस प्रकार तटस्थ रहना है कि आपकी बाडी लैग्वेज से भी आपकी तटस्था झलकनी चाहिए।

डीएम ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण हेतु एफएसटी सहित अन्य टीमों के गठन के पीछे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि निर्वाचन के दौरान कोई भी साधन सम्पन्न प्रत्याशी किसी निर्धन प्रत्याशी के मुकाबले अपने संसाधन का बेजा इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित न कर सके। निर्वाचन के दौरान सभी प्रत्याशियों के लिए बराबर का अवसर उपलब्ध रहे और कोई भी प्रत्याशी अथवा व्यक्ति धन, शराब, उपहार का लालच देकर या डरा धमका कर मतदान को प्रभावित न कर सके। दल के सदस्यों को हिदायत दी गयी कि डाक्यूमेन्टेशन बेहतर से बेहतर होना चाहिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड दल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, नेटवर्क फील्ड अभियन्ता संदीप द्विवेदी, आई.टी. टीम के सदस्यों विजय द्विवेदी व कीर्ति श्रीवास्तव द्वारा सी-विजिल एप्प व इलेक्शन सीज़र मैनेजमेन्ट सिस्टम एप्प (ई‘एसएमएस एप्प) के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। दल के सदस्यों को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित अपनी विजुअल शिकायत तत्काल खींची गयी फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल एैप पर कर सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जायेगा। घटना स्थल के निकटतम स्थान पर मौजूद टीम को तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा 100 मिनट के अन्दर प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए रिटर्निंग आफिसर को रिपोर्ट भी करना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड दल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

बहराइच: मवेशी के वध से नाराज लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, साक्ष्य छिपाने का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरौली गांव में मंगलवार को अज्ञात मवेशी का किसी ने वध कर दिया। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ और कोतवाल पहुंच गए। जिनसे हिंदू संगठन के लोगों से हाटटाक हुई।

समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरौली बाजार से 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में प्रतिबंधित मवेशी का वध कर दिया गया।

इसकी जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि कोतवाली के एक उप निरीक्षक ने साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी बाजार बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी।

दुकान बंद कर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। सीओ रूपेंद्र गौड़ मौके पर गए, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए। इससे आम लोग और नाराज हो गए।

हिंदू संगठन के श्रवण सिंह बिसेन, अमर शुक्ला, मरकंडेश्वर शुक्ला, धीरेंद्र सिंह गोलू, हनुमानत पाठक, रुद्रांश सिंह प्रिंस, शेखर सिंह, अंश सिंह, किशन सिंह, शिवम सिंह, आनंद गौड, ललित यादव की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम पंकज दीक्षित, सीओ रूपेंद्र गौड़, कोतवाल राजनाथ सिंह हेलमेट लगाकर पहुंचे। सभी से पुलिस की हाटटाक किया। समाचार लिखे जाने तक सभी का धरना जारी है। लोग पुलिस पर कार्यवाई के साथ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचाव के सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईज़री

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच । गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, बहराइच द्वारा क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध में एडवाईज़री जारी की गयी है।

अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की ओर से जारी सुझावों में कहा गया है कि रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य लगा दें, रसोई घर की छत ऊँची रखी जाये। आग बुझाने के लिए घर में बोरे में भरकर बालू अथवा मिट्टी तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें तथा हवन आदि का काम सुबह नौ बजे से पहले सम्पन्न कर लें। शार्ट-सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें।

इसी प्रकार मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का व्यवस्था रखें एवं उनकी निगरानी अवश्य करते रहें। पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी तथा रेत की पर्याप्त व्यवस्था रखें। जहाँ तक सम्भव हो गर्मियों में दिन का खाना प्रातः 09ः00 बजे से पूर्व बना लें तथा खाना बनाते समय अपने पास 02 बाल्टी पानी भरकर अपने पास अवश्य रखें।

ग्रामीण क्षेत्रों में हरा गेहूँ, छीमी भी भुनते हैं। ऐसे में आग लगने से बचने के लिए उन पर निगरानी रखें। आग लगने पर सर्वप्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। आवश्यकता होने पर आग बुझाने हेतु फायर ब्रिगेड (101 नम्बर) एवं प्रशासन को सूचित करें एवं उन्हें सहयोग करे।

क्या न करें के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया है कि दीपक (दीया), लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहाँ से गिरकर आग लगने की सम्भावना हो। कटनी के बाद खेत में छोड़े गए डंठलों में आग नहीं लगायें। घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये गये कनात अथवा टेन्ट के नीचे से बिजली के तार को न ले जायें। जहाँ पर सामूहिक भोजन बनाने इत्यादि का कार्य हो रहा हो, वहाँ पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखें।

भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय न करें। जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर ना फेंके। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना न बनायें हमेशा सूती कपड़ा पहन कर ही खाना बनायें। सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें।

बहराइच: मवेशी के वध से नाराज लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, साक्ष्य छिपाने का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरौली गांव में मंगलवार को अज्ञात मवेशी का किसी ने वध कर दिया। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ और कोतवाल पहुंच गए। जिनसे हिंदू संगठन के लोगों से हाटटाक हुई। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरौली बाजार से 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में प्रतिबंधित मवेशी का वध कर दिया गया।

इसकी जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि कोतवाली के एक उप निरीक्षक ने साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी बाजार बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। दुकान बंद कर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। सीओ रूपेंद्र गौड़ मौके पर गए, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए। इससे आम लोग और नाराज हो गए।

हिंदू संगठन के श्रवण सिंह बिसेन, अमर शुक्ला, मरकंडेश्वर शुक्ला, धीरेंद्र सिंह गोलू, हनुमानत पाठक, रुद्रांश सिंह प्रिंस, शेखर सिंह, अंश सिंह, किशन सिंह, शिवम सिंह, आनंद गौड, ललित यादव की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम पंकज दीक्षित, सीओ रूपेंद्र गौड़, कोतवाल राजनाथ सिंह हेलमेट लगाकर पहुंचे। सभी से पुलिस की हाटटाक किया। समाचार लिखे जाने तक सभी का धरना जारी है। लोग पुलिस पर कार्यवाई के साथ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।