शांति से चुनाव कराने बनाई रणनीति, केन्द्रीय गृह सचिव ने ली अफसरों की बैठक
रायपुर- पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने नक्सल विरोधी अभियानों के संचालन, कानून व्यवस्था और राज्यों के मध्य आपसी समन्वय संबंधी विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई.
बैठक में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महानिदेशक सीआरपीएफ, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीएपीएफ एवं केन्द्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे- आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, कर्नाटका, केरला, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, झारखण्ड के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए.
केन्द्रीय गृह सचिवए भारत सरकार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में राज्य अन्तर्गत नक्सल परिदृश्य संचालित नक्सल विरोधी अभियानोंए आगामी कार्ययोजना एवं रणनीति तथा विकास मूलक गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैठक में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महानिदेशक सीआरपीएफ, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, प्रमुख सचिव पंचायत विभाग, सचिव गृह विभाग, सचिव लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अति. पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान/विआशा, अति. महानिदेशक एवं महानिरीक्षक बीएसएफ, महानिरीक्षक सीआरपीएफ, महानिरीक्षक आईटीबीपी तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीएपीएफ एवं केन्द्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Apr 11 2024, 15:25