एसीबी/ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को किया गिरफ्तार…

रायपुर- आबकारी घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में तेज लाते हुए आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. त्रिपाठी के खिलाफ ईओडब्लू में एफआईआर दर्ज हो चुका है. इससे पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है. 

जानकारी के मुताबिक, दो हज़ार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया है, जहां से अब उसे रायपुर लाया जा रहा है. अरुणपति त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले मामले में सिंडिकेट का प्रमुख किरदार माना है.

कई अहम पदों पर रहे त्रिपाठी

बता दें कि एपी त्रिपाठी डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. उस समय भी इनकी सेवा आबकारी विभाग में ली गई थी. सरकार बदलने के बाद भूपेश बघेल सरकार में एपी त्रिपाठी की रवानगी की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन अचानक त्रिपाठी को आबकारी विभाग के नीति नियंता के रूप में विशेष सचिव पद पर बैठा दिया गया.

छत्तीसगढ़ के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे, सीएम साय ने छत्तीसगढ़ राज्य को खेल प्रतिभाओं का

रायपुर- क्रिकेटर शशांक सिंह को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोसल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट किया साथ ही शशांक को बधाई दी।

आप को बता दे कि शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 हुवा था शशांक एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया। फरवरी 2017 में, उन्हें 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था।

सीएम साय ने लिखा है की भिलाई के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वे जिस प्रकार छक्के-चौके लगा रहे हैं, प्रशंसनीय है।

साय ने शशांक की उज्ज्वल खेल जीवन की कामना की। और कहा खूब खेलो बेटा.

साय ने बताया की हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य है। खेल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए हम हर स्तर पर प्रयासरत हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन में मंदिरहसौद की टास्क टीम ने पकड़ा 6.36 लाख का गांजा, युवक-युवती गिरफ्तार… ऐसे हुआ शक

रायपुर- सामान्य कपड़ों में बैठे यात्री के पास नई-नई ट्रॉली बैग देखकर आरपीएफ की टास्क टीम को शक हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है. उन्होंने महिला यात्री को बैग खोल जांच करने की बात कही. लेकिन इस पर वो आना-कानी करने लगी. लेकिन जब इसे खोलकर जांच किया गया तो उसमें गांजा निकला. इसके बाद टीम ने दो युवक-युवती के पास से 6 लाख 36 हजार रूपए का गांजा बरामद किया.

मिली जानकारी के मुताबिक 31 पैकेट कुल वजन 31.840 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 6,36,800/- रुपये ) जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्रवाई कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को सुपुर्द किया गया है.

ये कार्ऱवाई रेसुब पोस्ट सेटलमेंट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तरुणा साहू स.उ.नि नरेंद्र, प्र.आ. बी एल यादव आरक्षक शमशेर सिंह की टीम द्वारा की गई है. इस मामले में महिला दरबारी बेगम निवासी नागपुर व निखिल सुदाम निवासी नागपुर को नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को हेंडओवर किया गया है.

क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद… मिला लाखों का ट्रांजेक्शन

कवर्धा- आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों के पास से 8 नग मोबाईल और करीब छः लाख रुपए के सट्टा पर ट्रांजेक्शन का रिकार्ड पुलिस को मिले हैं.

वहीं 12 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले में आनलाईन सट्टा खिलाने की लगातार सूचना मिल रही थी. जिसे लेकर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर कारवाई करने निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में अलग-अलग जगह से चार लोगों को आनलाईन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्टर के निर्देश पर गांव तक पहुंचा राशन, अब ग्रामीणों को 7 किमी का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

बीजापुर-  कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बेचापाल पंचायत के मतदान केंद्र, राशन दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र और नेलसनार से गंगालूर तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

राशन दुकान में हितग्राहियों के राशन उनके 6-7 किलोमीटर दूर स्थित गांव तक पहुंचाने के लिए सचिव को तत्काल ट्रेक्टर की व्यवस्था करने निर्देश पर त्वरित कार्यवाही कर राशन ग्राम तिम्मेनार तक पहुंचाया गया. बता दें कि एक 10 वर्ष का बालक भी राशन कांवर में ले कर जाने वाला था. निरिक्षण के दौरान SDM भैरमगढ़,EE PWD, सीईओ जनपद भैरमगढ़ उपस्थित रहे.

शांति से चुनाव कराने बनाई रणनीति, केन्द्रीय गृह सचिव ने ली अफसरों की बैठक

रायपुर- पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने नक्सल विरोधी अभियानों के संचालन, कानून व्यवस्था और राज्यों के मध्य आपसी समन्वय संबंधी विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई.

बैठक में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महानिदेशक सीआरपीएफ, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीएपीएफ एवं केन्द्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे- आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, कर्नाटका, केरला, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, झारखण्ड के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए.

केन्द्रीय गृह सचिवए भारत सरकार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में राज्य अन्तर्गत नक्सल परिदृश्य संचालित नक्सल विरोधी अभियानोंए आगामी कार्ययोजना एवं रणनीति तथा विकास मूलक गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैठक में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महानिदेशक सीआरपीएफ, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, प्रमुख सचिव पंचायत विभाग, सचिव गृह विभाग, सचिव लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अति. पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान/विआशा, अति. महानिदेशक एवं महानिरीक्षक बीएसएफ, महानिरीक्षक सीआरपीएफ, महानिरीक्षक आईटीबीपी तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीएपीएफ एवं केन्द्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

बिजली कंपनी अध्यक्ष के तीखे तेवर, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी, दयानंद ने कहा – बिजली आपूर्ति की निरंतरता और बहाली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रायपुर-  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनियों के अध्यक्ष एवं ऊर्जा विभाग के सचिव पी.दयानंद ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वितरण कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुखों को कड़े निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि असावधानी के कारण बिजली आपूर्ति असामान्य रूप से बाधित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी. मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना उपभोक्ताओं को मीडिया के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए. ऐसा कोई भी कार्य जनता को विश्वास में लेकर किया जाए.

प्रदेश के कुछ स्थानों से बिजली की आँख -मिचौली की खबरों को गंभीरता से लेते हुए दयानंद ने आज विद्युत सेवा भवन ,डंगनिया रायपुर में एम डी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें क्षेत्रीय ईडी एवं मुख्य अभियंताओं को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। श्री दयानंद ने क्षेत्रीय प्रमुखों से उनके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली । कुछ क्षेत्रों में अधिक शिकायतें पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की ,वहीं जहां न्यूनतम समय में रेस्पांस और सुधार की जानकारी मिली ,उसकी उन्होंने तारीफ की।

श्री दयानंद ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने फील्ड में लगातार दौरा करें, उपभोक्ताओं और फील्ड स्टाफ के नियमित संपर्क में रहें । नियमित रखरखाव की निगरानी करते रहें और ब्रेक डाउन की स्थिति में फौरन सुधार सुनिश्चित करें। गर्मी की पीक डिमांड आना अभी शेष है अत: उसके लिए पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें। इन दिनों लोड बढ़ना,आंधी-तूफान आना आम बात है पर उसका सही प्रबंधन करना हमारा कर्तव्य है,इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

श्री दयानंद ने निर्देश दिये कि दफ्तर और फील्ड में सामंजस्य का पूरा ध्यान रहे । उपभोक्ताओं की बिजली दफ्तरों में पूरी संजीदगी के साथ सुनवाई हो और समाधान मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यालय में एम डी पारेषण एवं वितरण आर.के.शुक्ला, ईडी भीमसिंह, संदीप वर्मा, आर.सी.अग्रवाल एववं सीई आनंद राव आदि उपस्थित थे। जनता से अपील ….. श्री दयानंद ने आम जनता से अपील की है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में संबंधित निकटस्थ कार्यालय में शिकायत अवश्य करें लेकिन तोड़ -फोड़ जैसी हिंसक कार्रवाई नहीं करें। बिजली का अधिकतर वितरण- तंत्र खुले में होने के कारण मौसम से प्रभावित होता है । ब्रेक – डाउन की स्थिति में फाल्ट खोजने और सुधार का काम सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण में ही संभव होता है। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है।

छत्तीसगढ़ की आर्थिक उन्नति में सिंधी समाज का योगदान अतुलनीय रहा है: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की आर्थिक उन्नति में सिंधी समाज का योगदान अतुलनीय रहा है। मूलतः व्यापारिक पृष्ठभूमि से आने वाला सिंधी समाज सदैव ही सामाजिक समरसता का संदेश देता रहा है। यह बात भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को चेट्रीचंड्र महोत्सव" के दौरान कही।

राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक पर किए गए विशेष आयोजन में शामिल होने पहुंचे श्री अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह महोत्सव सिंधी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है। यह न केवल सिंधी समुदाय के लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सिंधी समुदाय द्वारा अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के धर्मगुरु युधिष्ठिर लाल साहेब , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल तिल्दा में झुलेलाल मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और वहां आयोजित भगवान झूलेलाल जयंती "चेट्रीचंड्र महोत्सव" में भी शामिल हुए।

चेट्रीचंड्र महोत्सव सिन्धी हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है जो हिन्दू चन्द्र नववर्ष के प्रथम दिन मनाया जाता है। यह दिन वरूणावतर स्वामी झूलेेेलाल के प्रकाट्य दिवस और समुद्र पूजा के रूप में मनाया जाता है।

जग्गी हत्याकांड : अवकाश के चलते आरोपियों का सरेंडर टला, अब इस दिन कोर्ट में होंगे पेश

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कोर्ट में सरेंडर करने सभी आरोपी उपस्स्थित हुए थे. जिला न्यायलय में अवकाश के चलते आरोपियो का सरेंडर टल गया. जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को 15 अप्रैल की सुबह 11 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि जग्गी हत्याकांड में कोर्ट ने 27 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड के आरोपियों की अपील खारिज करते हुए 28 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस अरविंद वर्मा डिवीजन बेंच ने आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है. आजीवन कारावास की सजा पाने वालों में दो तत्कालीन सीएसपी और एक तत्कालीन थाना प्रभारी के अलावा याहया ढेबर और शूटर चिमन सिंह समेत अन्य शामिल हैं.

रायपुर राजधानी की ट्रेफिक व्यवस्था भगवान भरोसे - उत्तम जायसवाल

रायपुर- आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल ने राजधानी रायपुर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर रायपुर कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर राजधानी की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चाहे पूर्ववर्ती कॉंग्रेस की सरकार हो या वर्तमान भाजपा की किसी ने भी राजधानी की ट्रेफिक को सुगम बनाने के लिए कोई भी प्रयास ईमानदारी से नही किये,जबकि आम आदमी पार्टी ने पूर्ववर्ती सरकार के जनप्रतिनिधियों से इस विषय पर कई बार पत्र व्यवहार किया गया लेकिन कोई भी इस समस्या को लेकर कोई योजना या इस पर कोई पहल नही की गई ।

छत्तीसगढ़ रायपुर की राजधानी की ट्रेफिक व्यवस्था बहुत ही ज्यादा लचर हो चुकी है यंहा भगवान भरोसे पूरी व्यवस्था छोड़ दी गयी है। राजधानी में राठौड़ चौक, एम.जी.रोड, मौदहापारा, आमापारा, आज़ाद चौक,मालवीय रोड,रेलवेस्टेशन ,स्टेशन रोड ,गुरुनानक चौक ऐसे दर्जन भर रोड जाम की स्थिति में हर रोज रहती है लेकिन यातायात सम्बन्धी व्यवस्था को बनाने के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी व कर्मचारी केवल चालान काटने को ही ट्राफ़िक व्यवस्था सुधार का आधार मानती है यही दुर्भाग्य है। राजधानी में कई बार इमरजेंसी एम्बुलेंस भी इस ट्रेफिक का कई बार शिकार हो चुके है जिनमे कुछ मौते भी हुई है बाउजूद इसके इस ओर कोई भी कदम जिम्मेदार पद पर बैठे हुए लोगो द्वारा नही उठाया जाता।

राजधानी की सड़कें पूरे साल जाम की स्थिति से जूझ रही है लेकिन शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग कोई भी योजना इस जाम की स्थिति को ठीक करने के लिए जो आवश्यक कदम है वो नही उठा रहे है ट्राफ़िक सिंग्नल भी शहर के सही तरीके से संचालित नही हो पा रहे है पर्याप्त मेंटेनेंस की भारी कमी है जिनकी जवाबदेहि है उन पर कोई कार्यवाही होती भी नही है जनता को वे सब भगवान भरोसे छोड़ दिये है। ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार पदों में बैठे लोग अगर इस पर कोई कार्यवाही नही करते है तो आम आदमी पार्टी इस पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।