शांति से चुनाव कराने बनाई रणनीति, केन्द्रीय गृह सचिव ने ली अफसरों की बैठक

रायपुर- पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने नक्सल विरोधी अभियानों के संचालन, कानून व्यवस्था और राज्यों के मध्य आपसी समन्वय संबंधी विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई.

बैठक में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महानिदेशक सीआरपीएफ, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीएपीएफ एवं केन्द्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे- आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, कर्नाटका, केरला, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, झारखण्ड के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए.

केन्द्रीय गृह सचिवए भारत सरकार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में राज्य अन्तर्गत नक्सल परिदृश्य संचालित नक्सल विरोधी अभियानोंए आगामी कार्ययोजना एवं रणनीति तथा विकास मूलक गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैठक में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महानिदेशक सीआरपीएफ, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, प्रमुख सचिव पंचायत विभाग, सचिव गृह विभाग, सचिव लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अति. पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान/विआशा, अति. महानिदेशक एवं महानिरीक्षक बीएसएफ, महानिरीक्षक सीआरपीएफ, महानिरीक्षक आईटीबीपी तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीएपीएफ एवं केन्द्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

बिजली कंपनी अध्यक्ष के तीखे तेवर, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी, दयानंद ने कहा – बिजली आपूर्ति की निरंतरता और बहाली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रायपुर-  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनियों के अध्यक्ष एवं ऊर्जा विभाग के सचिव पी.दयानंद ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वितरण कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुखों को कड़े निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि असावधानी के कारण बिजली आपूर्ति असामान्य रूप से बाधित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी. मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना उपभोक्ताओं को मीडिया के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए. ऐसा कोई भी कार्य जनता को विश्वास में लेकर किया जाए.

प्रदेश के कुछ स्थानों से बिजली की आँख -मिचौली की खबरों को गंभीरता से लेते हुए दयानंद ने आज विद्युत सेवा भवन ,डंगनिया रायपुर में एम डी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें क्षेत्रीय ईडी एवं मुख्य अभियंताओं को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। श्री दयानंद ने क्षेत्रीय प्रमुखों से उनके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली । कुछ क्षेत्रों में अधिक शिकायतें पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की ,वहीं जहां न्यूनतम समय में रेस्पांस और सुधार की जानकारी मिली ,उसकी उन्होंने तारीफ की।

श्री दयानंद ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने फील्ड में लगातार दौरा करें, उपभोक्ताओं और फील्ड स्टाफ के नियमित संपर्क में रहें । नियमित रखरखाव की निगरानी करते रहें और ब्रेक डाउन की स्थिति में फौरन सुधार सुनिश्चित करें। गर्मी की पीक डिमांड आना अभी शेष है अत: उसके लिए पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें। इन दिनों लोड बढ़ना,आंधी-तूफान आना आम बात है पर उसका सही प्रबंधन करना हमारा कर्तव्य है,इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

श्री दयानंद ने निर्देश दिये कि दफ्तर और फील्ड में सामंजस्य का पूरा ध्यान रहे । उपभोक्ताओं की बिजली दफ्तरों में पूरी संजीदगी के साथ सुनवाई हो और समाधान मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यालय में एम डी पारेषण एवं वितरण आर.के.शुक्ला, ईडी भीमसिंह, संदीप वर्मा, आर.सी.अग्रवाल एववं सीई आनंद राव आदि उपस्थित थे। जनता से अपील ….. श्री दयानंद ने आम जनता से अपील की है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में संबंधित निकटस्थ कार्यालय में शिकायत अवश्य करें लेकिन तोड़ -फोड़ जैसी हिंसक कार्रवाई नहीं करें। बिजली का अधिकतर वितरण- तंत्र खुले में होने के कारण मौसम से प्रभावित होता है । ब्रेक – डाउन की स्थिति में फाल्ट खोजने और सुधार का काम सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण में ही संभव होता है। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है।

छत्तीसगढ़ की आर्थिक उन्नति में सिंधी समाज का योगदान अतुलनीय रहा है: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की आर्थिक उन्नति में सिंधी समाज का योगदान अतुलनीय रहा है। मूलतः व्यापारिक पृष्ठभूमि से आने वाला सिंधी समाज सदैव ही सामाजिक समरसता का संदेश देता रहा है। यह बात भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को चेट्रीचंड्र महोत्सव" के दौरान कही।

राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक पर किए गए विशेष आयोजन में शामिल होने पहुंचे श्री अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह महोत्सव सिंधी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है। यह न केवल सिंधी समुदाय के लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सिंधी समुदाय द्वारा अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के धर्मगुरु युधिष्ठिर लाल साहेब , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल तिल्दा में झुलेलाल मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और वहां आयोजित भगवान झूलेलाल जयंती "चेट्रीचंड्र महोत्सव" में भी शामिल हुए।

चेट्रीचंड्र महोत्सव सिन्धी हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है जो हिन्दू चन्द्र नववर्ष के प्रथम दिन मनाया जाता है। यह दिन वरूणावतर स्वामी झूलेेेलाल के प्रकाट्य दिवस और समुद्र पूजा के रूप में मनाया जाता है।

जग्गी हत्याकांड : अवकाश के चलते आरोपियों का सरेंडर टला, अब इस दिन कोर्ट में होंगे पेश

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कोर्ट में सरेंडर करने सभी आरोपी उपस्स्थित हुए थे. जिला न्यायलय में अवकाश के चलते आरोपियो का सरेंडर टल गया. जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को 15 अप्रैल की सुबह 11 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि जग्गी हत्याकांड में कोर्ट ने 27 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड के आरोपियों की अपील खारिज करते हुए 28 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस अरविंद वर्मा डिवीजन बेंच ने आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है. आजीवन कारावास की सजा पाने वालों में दो तत्कालीन सीएसपी और एक तत्कालीन थाना प्रभारी के अलावा याहया ढेबर और शूटर चिमन सिंह समेत अन्य शामिल हैं.

रायपुर राजधानी की ट्रेफिक व्यवस्था भगवान भरोसे - उत्तम जायसवाल

रायपुर- आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल ने राजधानी रायपुर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर रायपुर कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर राजधानी की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चाहे पूर्ववर्ती कॉंग्रेस की सरकार हो या वर्तमान भाजपा की किसी ने भी राजधानी की ट्रेफिक को सुगम बनाने के लिए कोई भी प्रयास ईमानदारी से नही किये,जबकि आम आदमी पार्टी ने पूर्ववर्ती सरकार के जनप्रतिनिधियों से इस विषय पर कई बार पत्र व्यवहार किया गया लेकिन कोई भी इस समस्या को लेकर कोई योजना या इस पर कोई पहल नही की गई ।

छत्तीसगढ़ रायपुर की राजधानी की ट्रेफिक व्यवस्था बहुत ही ज्यादा लचर हो चुकी है यंहा भगवान भरोसे पूरी व्यवस्था छोड़ दी गयी है। राजधानी में राठौड़ चौक, एम.जी.रोड, मौदहापारा, आमापारा, आज़ाद चौक,मालवीय रोड,रेलवेस्टेशन ,स्टेशन रोड ,गुरुनानक चौक ऐसे दर्जन भर रोड जाम की स्थिति में हर रोज रहती है लेकिन यातायात सम्बन्धी व्यवस्था को बनाने के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी व कर्मचारी केवल चालान काटने को ही ट्राफ़िक व्यवस्था सुधार का आधार मानती है यही दुर्भाग्य है। राजधानी में कई बार इमरजेंसी एम्बुलेंस भी इस ट्रेफिक का कई बार शिकार हो चुके है जिनमे कुछ मौते भी हुई है बाउजूद इसके इस ओर कोई भी कदम जिम्मेदार पद पर बैठे हुए लोगो द्वारा नही उठाया जाता।

राजधानी की सड़कें पूरे साल जाम की स्थिति से जूझ रही है लेकिन शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग कोई भी योजना इस जाम की स्थिति को ठीक करने के लिए जो आवश्यक कदम है वो नही उठा रहे है ट्राफ़िक सिंग्नल भी शहर के सही तरीके से संचालित नही हो पा रहे है पर्याप्त मेंटेनेंस की भारी कमी है जिनकी जवाबदेहि है उन पर कोई कार्यवाही होती भी नही है जनता को वे सब भगवान भरोसे छोड़ दिये है। ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार पदों में बैठे लोग अगर इस पर कोई कार्यवाही नही करते है तो आम आदमी पार्टी इस पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

आंजनेय विश्वविद्यालय में "एवोल्विंग एस ए पॉवर वीमेन" विषय में चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायपुर- आंजनेय विश्वविद्यालय में बुधवार को "एवोल्विंग एस ए पॉवर वीमेन" विषय में चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के रूप में प्रदेशभर में काम के नाम पर अपनी पहचान बना चुकी महिलाओं का पैनल मौजूद रहा । पैनेलिस्ट मीनाक्षी टुटेजा (आंत्रप्रेन्योर मिनाक्षी ग्रुप ऑफ कम्पनीज) ने कहा कि स्वरोजगार से महिलाएं अपने व्यवसाय की मालकिन बनती हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता का अनुभव होता है । वे अपने कौशल और प्रतिभा के आधार पर अपने निर्मित व्यवसाय को सफल बनाती हैं । वहीं समाज में उनकी स्थिति में सुधार होता है । उनके आर्थिक स्वतंत्रता और सक्रिय भागीदारी से समाज में समानता और विकास की दिशा में प्रगति होती है ।

पैनेलिस्ट हेमलता एन स्वामी (निदेशक इआईसीएस ग्रुप ऑफ कम्पनीज) ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का आधार कहीं न कहीं हम महिलाएं हैं । हर महिला के जीवन में अपना अलग संघर्ष है बिना संघर्ष जीवन सफल नहीं हो सकता। जीवन के जिस पडाव में आप सफल होंगी “सफल” कहलाएंगी। महिला शक्ति क्या है एक प्रश्न के जवाब में पैनेलिस्ट नेहा तिवारी (सीइओ एन्ड को – फाउंडर स्मार्ड़ो टेक्नोलॉजी) ने कहा कि सोच का पंख होना ही एक महिला की शक्ति है । खूब पढ़ना और अपने सपनों को जीना यही एक महिला की ताकत है । घर और काम के बीच संतुलन कैसे बनाए का उत्तर देता हुए डॉ नीता कँवर (गायनेकोलॉजिस्ट) ने कहा कि हम जिस भारतीय समाज में रहते हैं वहां परिवार पहली प्राथमिकता है जो अच्छी बात है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम घर और काम के बीच सामंजस्य बिठा पाए । कम उम्र में सफलता प्राप्त कर चुकी पलक नचरानी (आर्किटेक्ट) ने कहा कि समाज की सुनने से अच्छा है अपनी सुनों तो सफलता आपकी है । अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड में उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया इस बीच बहुत से उतार चढ़ाव जीवन में आए लेकिन स्वयंसिद्धा बनाना ही अंतिम लक्ष्य महिलाओं का होना चाहिए ।

विश्वविद्यालय के चांसलर अभिषेक अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व महिला शक्ति को मानता है। इस तरह के कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय कटीबद्धता को दर्शता है जिसके लिए हमारा विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम महिलाओं के आत्मसम्मान, अधिकार और विकास को बढ़ावा देने के लिए उनकी योगदान की महत्ता को समाज में समझने का मौका देते है । कार्यक्रम में प्रो चांसलर दिव्या अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ टी रामाराव, प्रो वाइस चांसलर सुमीत श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनरल डॉ बीसी जैन सहित कार्यक्रम की संयोजक मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. रूपाली चौधरी , विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण , कर्मचारीगण, शोधार्थी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं रायपुर शहर की प्रबुद्ध महिलाएं उपस्थित रहीं ।

चुनाव का पर्व…देश का गर्व: राजधानी में बाइक तो बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पर सवार होकर वोटर्स को जागरूक करने निकले कलेक्टर साहब, मतदान में बढ़-चढ़क

रायपुर- लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव को कुछ दिन बाकी रह गए है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेशभर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान राजधानी रायपुर में लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर आम नागरिकों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई.

रायपुर के कलेक्ट्रेट चौक से नालंदा परिसर तक निकली गई इस बाइक रैली में एसपी संतोष सिंह समेत निर्वाचन आयोग के कई अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने लोगो को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान लोग अपने-अपने दो पहिया वाहनों में ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ का स्लोगन लिखे हुए स्टिकर लगाकर रैली में शामिल हुए.

मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा कंगाले में कहा कि बीते कुछ लोकसभा चुनावों में देख गया है कि विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान में 5 से 6 प्रतिशत की गिरावट आती है, पीछले बार भी यही ट्रेंड देखने को मिला था. लेकिन इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गली-मोहल्लों में पहुंचने की कोशिश होगी.

संवेदनशील मतदान केंद्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे जाएंगे मतदान कर्मी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल बस्तर में मतदान होना है. इस बार विश्वास है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. लोकसभा क्षेत्र में 126 मतदान केंद्र स्थापित किए है. इनमें कुछ मतदान केंद्र सुदूर अंचल में भी स्थापित किये गए है. उन्होंने बताया कि प्रदेश संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों और जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जाएगा.

बलौदाबाजार में निकाली गई ट्रैक्टर रैली

बलौदाबाजार में मतदाता जागरुकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली के दौरान जिले के लोगो ने आज नवपदस्थ कलेक्टर केएल चौहान का अनोखा अंदाज देखा. जिन्होंने खूद करीब ट्रैक्टर चलाकर इस रैली का नेतृत्व किया और आने वाले लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, डीएसपी निधि नाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. रैली में ग्रामीण, किसान, मनरेगा के मजदूर, स्काउट गाइड के बच्चे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए. ट्रैक्टर रैली में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक के साथ मतदान की अपील करते शामिल लोग दिखाई दिए.

ग्रामीणों ने रैली का किया स्वागत

बता दें कि ट्रैक्टर रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर, गौरव पथ, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक होते हुए लवन रोड की तरफ पनगांव बाय पास से सकरी बाय पास होते हुए पुनः अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, गार्डन चौक के रास्ते वापसी होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुई. इस दौरान रैली ने करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय की. रैली के दौरान सकरी बायपास के पास ग्रामीणों ने रैली में भाग लेने वालों को रोककर पानी भी पिलाया. ग्रामीणों के ओर से हरकिशन वर्मा ने कहा कि ये पहले कलेक्टर है जो इतनी भीषण गर्मी में टेक्टर चलाकर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं. निश्चित ही लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आयेगी और अधिक संख्या में मतदान करेंगे.

बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान ने बताया कि वह स्वयं किसान परिवार से है और पहले भी टेक्टर चला चुके है. आज का उद्देश्य था कि लोग मतदान करने अधिक से अधिक संख्या में आए. चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है, मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और हम अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें इसको लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जिसके तहत आज टेक्टर रैली का आयोजन किया गया.

45 लीटर महुआ मदिरा जप्त

महासमुंद- मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम बसना ने ग्राम ठाकुरपाली में अवैध हाथभट्टी महुआ शराब के निर्माण पर कार्यवाही करने दबिश देने पर ठाकुरपाली गांव से लगे हुए नाले के पास हाथभट्टी में रखी हुई, महुआ लाहन 12 प्लास्टिक बोरे में 600 किलोग्राम, 01 प्लास्टिक ड्रम में 200 किलोग्राम कुल 800 किलोग्राम किण्वन अवस्था में महुआ लाहन कीमत 40 हजार रुपए तथा प्लास्टिक जेरिकेन एवं बाल्टी में रखी हुई कुल 45 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब कीमत 9000 रुपए कुल बाज़ार मूल्य 49000 रुपए है। उक्त मदिरा 45 लीटर हाथ भट्टी महुवा शराब को विधिवत कब्जे आबकारी लिया गया, महुवा लाहन को मौके पर नष्ट किया गया।

उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया एवं अज्ञात आरोपी के संबंध में पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त बसना के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक नितेश सिंह बैंस के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक संजय मरकाम तथा आबकारी स्टाफ बसना उपस्थित थे।

8.35 लीटर ओड़िशा निर्मित मदिरा जप्त

आबकारी वृत्त बागबाहरा द्वारा नरेश मलहोत्रा ग्राम भिलाईदादर, थाना कोमाखान के रिहायसी मकान की विधिवत तलाशी लिए जाने पर 5 नग ओड़िशा राज्य निर्मित मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की का पाव (प्रत्येक में 180ml), कुल 0.900 लीटर, 5 नग ओड़िशा राज्य निर्मित किंगफिशर बीयर की बॉटल, (प्रत्येक में 650ml) , कुल 3.25 लीटर, 21 नग पाउच जेब्रा छाप ओड़िशा राज्य निर्मित महुआ मदिरा (प्रत्येक में 200ml), 4.200 लीटर कुल 8.35 लीटर अवैध मदिरा जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)(क)(च),34(2),36,59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया एवं प्रकरण में आगे की कार्यवाही जारी है ।

उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त बागबाहरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास बढेंद्र के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक वृत्त महासमुंद शहर मुकेश कुमार वर्मा ,आरक्षक देवेश मांझी , नगर सैनिक देवकी ठाकुर एवम समस्त आबकारी स्टाफ महासमुंद शहर/बागबाहरा उपस्थित थे।

बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया मोबाइल नंबर, लोकसभा क्षेत्र की जनता से मांगे सुझाव

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा संस्कृति मंत्री एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने जनता से सतत संवाद बनाए रखने के लिए एक अभिनव प्रयोग किया है। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी कर उसमे रायपुर लोकसभा क्षेत्र की तरक्की और समृद्धि के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं।

गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल को एक विकासपरक सोच और जनभावनाओं की समझ रखने वाला राजनेता माना जाता है। यही वजह है कि पिछले 35सालों से लगातार 8 बार विधायक बन विधानसभा पहुंच रहे है और राज्य की तरक्की में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं। भाजपा सरकार में भी पांच बार मंत्री भी रहे हैं। उन्हें जब भी जो विभाग की जिम्मेदारी मिलती है वे बखूबी निभाते हैं और अपनी छाप छोड़ जाते हैं। इस बार भाजपा संगठन ने उन्हें रायपुर लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। यहाँ भी बृजमोहन अग्रवाल पूरी तत्परता के साथ प्रचार में जुटे ही हैं साथ ही क्षेत्र की तरक्की के लिए अभी से योजना बनाने वे जुट गए हैं। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए जनता से सीधे सुझाव मांगे है।

इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि समस्याओं का समाधान और जनभावनाओं के अनुरूप तरक्की तभी होगी जब हम जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सीधा संवाद जनता से करेंगे। इसी सोच के साथ मैंने यह मोबाइल नंबर 9238727200 क्षेत्र की जनता के साथ साझा किया है। 

उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी का मकसद समाज के अंतिम छोर पर खड़े अंतिम व्यक्ति की जीवन में खुशहाली लाना है। उसके लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं। समृद्धि की राह पर रायपुर लोकसभा और ज्यादा तेज गति से आगे बढ़े इसके लिए जनता से संवाद करके उनके मन मुताबिक कार्य करने में जनता के साथ होने वाला संवाद सहायक सिद्ध होगा और रायपुर की आवाज दिल्ली तक आसानी से पहुंच सकेगी।

बस्तर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ़ शिकायत की है। दरअसल कवासी लखमा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में हलबी भाषा में कहा था कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

वही बुधवार कवासी लखमा की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी समेत अन्य नेता निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया गया है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कवासी लखमा लोक सभा चुनाव के दौरान भड़काऊ और विवादित बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है I उनके विरुद्ध बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हो पाई है।

भाजपा ने की मांग

- भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर बस्तर लोक सभा प्रत्याशी कवासी लखमा, बीजापुर के विधायक विक्रम मंड़ावी और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध F.I.R. दर्ज करने की मांग की है।

- बीजेपी ने अपनी शिकायत में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की उम्मीदवारी निरस्त की मांग की है।

- बीजेपी ने कवासी लखमा के चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग की है।

कवासी बोले- कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर

कवासी लखमा ग्रामीणों को बता रहे थे कि, EVM मशीन में उन्हें किस तरह से वोट देना है। पहले चुलबुले अंदाज और फिर गोंडी बोली में कहा कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम। वहां मौजूद लोगों ने लखमा के इस बयान का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी वे अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं लखमा

कवासी लखमा कोंटा विधानसभा सीट से लगातार 6 बार से विधायक हैं। अबकी बार कांग्रेस ने उन्हें बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के महेश कश्यप हैं।