ईदगाह पर नमाज अदा कर गले मिल दी एकदूसरे को ईद बधाई।
सौरिख कन्नौज
खेरे वाली जामा मस्जिद में शिया समुदाय को ईदउल फितर की नमाज़ मौलाना गुलाम असकरी ने अदा करवाई मौलाना ने अपने खुतबे में देशबासियों से आपस में एकता बनाये रखने की अपील की और कहा कि ईद सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं वल्कि सभी धर्मों की ईद है इस लिए हमे चाहिए कि जब हम लोग आपस में गले मिलें तो हमारे दिल में यह एहसास हो कि हम अपने सगे भाई से मिल रहे हैं और उन्होंने हज़रत मोहमद साहब की हदीस नकल करते हुए कहा कि हमें तमाम इंसानों के साथ भाई चारगी से मिलना चाहिए और बे सहारा को सहारा देना चाहिए और किसी को कोई तकलीफ हो तो उसे दूर करना चाहिए और भूखों की मदद करनी चाहिए इसमें किसी धर्म की कैद नहीं है और मौलाना ने अपने खुतबे के आखिर में कहा कि देश में अमन चैन बाकी रखने की नसीहत दी और तमाम इंसानों की तरक्की के लिए दुआ मांगी इस मौके पर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास,गुड्डू लम्बरदार सभासद मुस्तफा,इंतजार अली नवाजिश, तौसीफ यूसुफ,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे वही ईदगाह पर थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंग के नेतृत्त्व में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।कस्बा इंचार्ज राकेश पटेल अतिरिक्त इंस्पेक्टर सियाराम गौतम दौलत राम,मनोज कुमार,निशु चौधरी,अजय कुमार ,दिलीप सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
Apr 11 2024, 10:49