ईदगाह पर नमाज अदा कर गले मिल दी एकदूसरे को ईद बधाई।
सौरिख कन्नौज
खेरे वाली जामा मस्जिद में शिया समुदाय को ईदउल फितर की नमाज़ मौलाना गुलाम असकरी ने अदा करवाई मौलाना ने अपने खुतबे में देशबासियों से आपस में एकता बनाये रखने की अपील की और कहा कि ईद सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं वल्कि सभी धर्मों की ईद है इस लिए हमे चाहिए कि जब हम लोग आपस में गले मिलें तो हमारे दिल में यह एहसास हो कि हम अपने सगे भाई से मिल रहे हैं और उन्होंने हज़रत मोहमद साहब की हदीस नकल करते हुए कहा कि हमें तमाम इंसानों के साथ भाई चारगी से मिलना चाहिए और बे सहारा को सहारा देना चाहिए और किसी को कोई तकलीफ हो तो उसे दूर करना चाहिए और भूखों की मदद करनी चाहिए इसमें किसी धर्म की कैद नहीं है और मौलाना ने अपने खुतबे के आखिर में कहा कि देश में अमन चैन बाकी रखने की नसीहत दी और तमाम इंसानों की तरक्की के लिए दुआ मांगी इस मौके पर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास,गुड्डू लम्बरदार सभासद मुस्तफा,इंतजार अली नवाजिश, तौसीफ यूसुफ,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे वही ईदगाह पर थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंग के नेतृत्त्व में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।कस्बा इंचार्ज राकेश पटेल अतिरिक्त इंस्पेक्टर सियाराम गौतम दौलत राम,मनोज कुमार,निशु चौधरी,अजय कुमार ,दिलीप सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस बनी आग का गोला
*संवारियो ने कूदकर बचाई जान सूचना पर पहुँची पुलिस  व फायरब्रिगेड गाड़ी*
सौरिख कन्नौज
हाइवे पर सावरिया लेकर जारही ऐसी बस में अचानक आग लगने कारण आग बस आग का गोला बनगई सूचना पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड कर्मियो ने मशीन द्वारा आग पर काबू पाया लखनऊ से आगरा जा रही प्राइवेट एसी बस जलकर राख हो गयी वही बस मौजूद सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई वही सूचना पर पहुंची सौरिख व तालग्राम थाना पुलिस व दमकल गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू।पासके वही पुलिस ने बस में रखा सवारियों के सामान को सुरक्षित निकाल कर सौंपा वही प्राइवेट एसी बस में आग लगने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस टीम। बस में नुक्सान का अभी न लग पाया अनुमान,सौरिख थाना क्षेत्र के 159 माइल्ड स्टोन लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा।मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने सभी बस में सवार संवारियो को सुरकक्षित बाहर निकाला।
हत्या के मामले में फरार युवक को पुलिस ने धर दबोचा
*प्रेमी प्रेमिका को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश* सौरिख कन्नौज कलयुगी बहू व उसके प्रेमी अपनी सास की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पकड़कर न्यायालय भेज दिया।वही हुए हत्या कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम लौहटुकरिया निवासी सीमादेवी उम्र 45 वर्ष की बहू रीमा पत्नी हरगोबिंद सिंह व उसके प्रेमी सफी मोहम्मद उर्फ सूखा निवासी ग्राम टिकसुरी जनपद मैनपुरी ने सोमवार की रात में किसी समय हत्या कर शव को शौचालय में छिपा दिया था।मंगलवार की सुबह मृतका की रिश्तेदार ने जानकारी हरियाणा में नौकरी कर रहे पुत्रो को दी जिसपर वह घर आनेपर उसके पुत्र अंकुर ने सारी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दादी की हत्या माँ रीमा व सफी मोहम्मद उर्फ सूखा ने की मृतका के पुत्र ने पुलिस को पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ नामदर्ज प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर प्रेमिका व उसके प्रेमी को पकड़कर न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तारी के समय थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ,उपनिरीक्षक सुनील कुमार गोयल,राजकुमार पटवा,कांस्टेबल,धीरज कुमार धीरेंद्र भदौरिया,योगेश कुमार बबलू कुमार,महिला कांस्टेबल सपना मौजूद रही।
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता से की मारपीट मुकदमा दर्ज।

*तीन वर्ष पूर्व हुई थी विवाहिता की शादी* 

सौरिख कन्नौज

अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल 5 लाख की नगदी सहित जंजीर की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता के पिता ने थाने पहुंच प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की क्षेत्र की चपुन्ना चौकी के गांव लुखरिया निवासिनी विवाहिता आरती के पिता लव कुश ने बताया मैंने अपनी पुत्री की शादी 3 वर्ष पूर्व जनपद मैनपुरी के गांव गनेशपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र ऋतिक के साथ हिंदू रीति रिवाज समर्थ हिसाब दान दहेज देकर की थी कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा उसके बाद ससुरालीजन दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल ₹5 लाख नगदी सहित एक जंजीर एक अंगूठी की मांग करने लगे और पुत्री को आए दिन ताना देकर मारपीट करने लगे ब भूखा प्यासा रखने लगे जिसकी सूचना पुत्री ने मुझको दी पिता ने काफी समझाने का प्रयास किया परंतु उक्त लोग नहीं माने और आए दिन मांग करते रहे 28 मार्च 2024 को देवर ऋषभ ने आरती की 1 वर्षीय बेटी को मार डालने का भी प्रयास किया और पुत्री को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया व घर में कैद कर लिया 29 मार्च 2024 को पुत्री आरती मंदिर का बहाना बनाकर घर से पहने हुए कपड़ों में निकल आई और मायके पहुंचकर अपने पिता को आपबीती बताई पिता ने थाने पहुंच पति रितिक ससुर मनोज कुमार सास सुषमा देवी देवर ऋषभ विवाहिता के पिता लव कुश की तहरीर पर पुलिस ने सभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल विवाहिता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी
झोला छाप डॉक्टर के ईलाज से गयी युवक की जान पुलिस ने लिया शव कब्जे में।
सौरिख कन्नौज झोला छाप डॉक्टर के ईलाज से हुई युवक की मौत। सौरिख कन्नौज झोला छाप डॉक्टर के उपचार के दौरान युवक हालात बिगड़ी सैफई जाते समय युवक ने रास्ते मे डैम तोड़ दिया मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर करना निवासी मोहित उर्फ रघुराज पुत्र विजय प्रकाश उम्र 18 वर्ष गर्मी पढ़ने कारण मोहित के शरीर का तापमान बढ़ गया जिसके कारण परिजनग्राम तरीन्द निवासी झोला छाप डॉक्टर राजीव शाक्य के यहाँ उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां उक्त डॉक्टर ने बोतल चढ़ा कर दवा व इंजेक्शन लगाया जिसपर युवक की हालत बिगड़ गई जिसपर परिजन युवक को सैफई मिनी पीजीआई लेजाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया वही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी ईलाज के दौरान कई लोगों को जान गंवानी पड़ी म्रतक के पिता विजय प्रकाश ने बताया कि उसके चार लड़के व एक लड़की है।म्रतक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था।युवक की मौत होने से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।