Bahraich1

Apr 10 2024, 18:57

कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ फ्लाईंग स्क्वायड दल का प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित फ्लाइंग स्क्वायड दल के प्रभारी व सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड दल की ऑख, नाक व कान हैं।

टीम के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए निष्पक्ष ढंग से नियमानुसार कार्रवाई करेंगे और वीडियो कैमरा अथवा मोबाइल को एक अस्त्र के रूप में प्रयोग करते हुए प्रत्येक कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य करेंगे।

डीएम मोनिका रानी में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को टीमों को सचेत किया कि निर्वाचन की ड्यूटी को पूरी संजीदगी से लेते हुए अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निवर्हन भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार करें।

एफएसटी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करेंगे। टीम के सदस्यों को यह भी हिदायत दी गयी कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते समय उन्हें संयमित रहकर लोगों से मधुर व्यवहार रखना होगा। व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते समय आप लोगों को इस प्रकार तटस्थ रहना है कि आपकी बाडी लैग्वेज से भी आपकी तटस्था झलकनी चाहिए।

डीएम ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण हेतु एफएसटी सहित अन्य टीमों के गठन के पीछे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि निर्वाचन के दौरान कोई भी साधन सम्पन्न प्रत्याशी किसी निर्धन प्रत्याशी के मुकाबले अपने संसाधन का बेजा इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित न कर सके। निर्वाचन के दौरान सभी प्रत्याशियों के लिए बराबर का अवसर उपलब्ध रहे और कोई भी प्रत्याशी अथवा व्यक्ति धन, शराब, उपहार का लालच देकर या डरा धमका कर मतदान को प्रभावित न कर सके। दल के सदस्यों को हिदायत दी गयी कि डाक्यूमेन्टेशन बेहतर से बेहतर होना चाहिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड दल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, नेटवर्क फील्ड अभियन्ता संदीप द्विवेदी, आई.टी. टीम के सदस्यों विजय द्विवेदी व कीर्ति श्रीवास्तव द्वारा सी-विजिल एप्प व इलेक्शन सीज़र मैनेजमेन्ट सिस्टम एप्प (ई‘एसएमएस एप्प) के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। दल के सदस्यों को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित अपनी विजुअल शिकायत तत्काल खींची गयी फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल एैप पर कर सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जायेगा। घटना स्थल के निकटतम स्थान पर मौजूद टीम को तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा 100 मिनट के अन्दर प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए रिटर्निंग आफिसर को रिपोर्ट भी करना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड दल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

Bahraich1

Apr 09 2024, 18:27

बहराइच: मवेशी के वध से नाराज लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, साक्ष्य छिपाने का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरौली गांव में मंगलवार को अज्ञात मवेशी का किसी ने वध कर दिया। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ और कोतवाल पहुंच गए। जिनसे हिंदू संगठन के लोगों से हाटटाक हुई।

समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरौली बाजार से 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में प्रतिबंधित मवेशी का वध कर दिया गया।

इसकी जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि कोतवाली के एक उप निरीक्षक ने साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी बाजार बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी।

दुकान बंद कर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। सीओ रूपेंद्र गौड़ मौके पर गए, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए। इससे आम लोग और नाराज हो गए।

हिंदू संगठन के श्रवण सिंह बिसेन, अमर शुक्ला, मरकंडेश्वर शुक्ला, धीरेंद्र सिंह गोलू, हनुमानत पाठक, रुद्रांश सिंह प्रिंस, शेखर सिंह, अंश सिंह, किशन सिंह, शिवम सिंह, आनंद गौड, ललित यादव की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम पंकज दीक्षित, सीओ रूपेंद्र गौड़, कोतवाल राजनाथ सिंह हेलमेट लगाकर पहुंचे। सभी से पुलिस की हाटटाक किया। समाचार लिखे जाने तक सभी का धरना जारी है। लोग पुलिस पर कार्यवाई के साथ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Bahraich1

Apr 09 2024, 18:21

गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचाव के सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईज़री

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच । गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, बहराइच द्वारा क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध में एडवाईज़री जारी की गयी है।

अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की ओर से जारी सुझावों में कहा गया है कि रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य लगा दें, रसोई घर की छत ऊँची रखी जाये। आग बुझाने के लिए घर में बोरे में भरकर बालू अथवा मिट्टी तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें तथा हवन आदि का काम सुबह नौ बजे से पहले सम्पन्न कर लें। शार्ट-सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें।

इसी प्रकार मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का व्यवस्था रखें एवं उनकी निगरानी अवश्य करते रहें। पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी तथा रेत की पर्याप्त व्यवस्था रखें। जहाँ तक सम्भव हो गर्मियों में दिन का खाना प्रातः 09ः00 बजे से पूर्व बना लें तथा खाना बनाते समय अपने पास 02 बाल्टी पानी भरकर अपने पास अवश्य रखें।

ग्रामीण क्षेत्रों में हरा गेहूँ, छीमी भी भुनते हैं। ऐसे में आग लगने से बचने के लिए उन पर निगरानी रखें। आग लगने पर सर्वप्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। आवश्यकता होने पर आग बुझाने हेतु फायर ब्रिगेड (101 नम्बर) एवं प्रशासन को सूचित करें एवं उन्हें सहयोग करे।

क्या न करें के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया है कि दीपक (दीया), लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहाँ से गिरकर आग लगने की सम्भावना हो। कटनी के बाद खेत में छोड़े गए डंठलों में आग नहीं लगायें। घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये गये कनात अथवा टेन्ट के नीचे से बिजली के तार को न ले जायें। जहाँ पर सामूहिक भोजन बनाने इत्यादि का कार्य हो रहा हो, वहाँ पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखें।

भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय न करें। जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर ना फेंके। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना न बनायें हमेशा सूती कपड़ा पहन कर ही खाना बनायें। सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें।

Bahraich1

Apr 09 2024, 18:08

बहराइच: मवेशी के वध से नाराज लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, साक्ष्य छिपाने का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरौली गांव में मंगलवार को अज्ञात मवेशी का किसी ने वध कर दिया। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ और कोतवाल पहुंच गए। जिनसे हिंदू संगठन के लोगों से हाटटाक हुई। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरौली बाजार से 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में प्रतिबंधित मवेशी का वध कर दिया गया।

इसकी जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि कोतवाली के एक उप निरीक्षक ने साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी बाजार बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। दुकान बंद कर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। सीओ रूपेंद्र गौड़ मौके पर गए, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए। इससे आम लोग और नाराज हो गए।

हिंदू संगठन के श्रवण सिंह बिसेन, अमर शुक्ला, मरकंडेश्वर शुक्ला, धीरेंद्र सिंह गोलू, हनुमानत पाठक, रुद्रांश सिंह प्रिंस, शेखर सिंह, अंश सिंह, किशन सिंह, शिवम सिंह, आनंद गौड, ललित यादव की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम पंकज दीक्षित, सीओ रूपेंद्र गौड़, कोतवाल राजनाथ सिंह हेलमेट लगाकर पहुंचे। सभी से पुलिस की हाटटाक किया। समाचार लिखे जाने तक सभी का धरना जारी है। लोग पुलिस पर कार्यवाई के साथ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Bahraich1

Apr 09 2024, 18:02

बहराइच: मझरा गांव में लगी भीषण आग, 30 मकान जलकर राख

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के मझरा गांव में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगने से 30 ग्रामीणों के मकान राख के ढेर में तब्दील हो गए। लाखों का नुकसान अग्निकांड में हुआ है। एसडीएम और तहसीलदार ने अग्निकांड का जायजा लिया है।

तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझरा के मिर्जवनपुरवा में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे 30 ग्रामीणों के मकान पूरी तरह जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए। आग लगने से नकदी, कपड़ा, बर्तन और जेवरात पूरी तरह जल गए।

ग्राम प्रधान की सूचना पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार व नायब तहसीलदार अर्सलान रसीद एव राजस्व कर्मी पहुंचे। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में लगी हुई है।

नायब तहसीलदार ने बताया कि सर्वे कराया जा रहा है, जितने भी घर जले होंगे सबको सरकारी अनुदान दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी इस दौरान पीड़ित घर स्वामियों को राशन एवं तिरपाल की व्यवस्था कराई जा रही है।

Bahraich1

Apr 09 2024, 18:01

बहराइच: डेमो ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, रात में पटरी के निकट मिला शव

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले में गोंडा-बहराइच मार्ग पर डेमो ट्रेन से कट कर एक बुजुर्ग की सोमवार को रात आठ बजे मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत चितौरा के पास डेमो पैसेंजर ट्रेन गोंडा से बहराइच की तरफ आ रही थी।

तभी अचानक दरगाह थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौरा गांव निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग राम शंकर पुत्र राम आधार की मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ साम राज ने बताया की बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिसे मौत हो गई थी।

कोतवाली देहात की पुलिस पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग घर से तकरीबन चार बजे शाम को निकला था। काफी खोजबीन की गई, लेकिन जानकारी नहीं मिली। सूचना मिली की ट्रेन से काटकर उनकी मौत हो गई।

Bahraich1

Apr 07 2024, 18:42

बहराइच: रेलवे ने बंद किया रस्ता तो भड़की जनता, सांसद प्रत्याशी का किया घेराव, दी यह चेतावनी

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। रेलवे और प्रशासन ने शहर के नईबस्ती बख्शीपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। जिससे मोहल्ले के 50 हजार लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीमारों को अस्पताल, बच्चों को स्कूल व आमजन को बाजार जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक लगातार मोहल्ले के हितों की उपेक्षा कर रहा है।

इस कारण रविवार को मोहल्ले के सभासद अखिलेश यादव के नेतृत्व में हजारों आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये। सभी मोहल्ला वासियों ने सबसे भाजपा सांसद प्रत्याशी आनंद गोंड के आवास पर जाकर उनका घेराव किया और लगातार मोहल्ले की समस्या के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया इसके बाद सभी ने भाजपा एम एल सी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी का भी घेराव कर उन्हें भी समस्या बताई।

मोहल्ले वासियों का नेतृत्व कर? रहे समाजसेवी मनीराम वर्मा ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद होने से मोहल्ला बहुत समस्या में है। इसलिए अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए वह जनप्रतिनिधियों के पास जा रहे हैं। हलांकी सभी जनप्रतिनिधि समस्या से अवगत हैं और समस्या समाधान का आश्वासन भी देते हैं। लेकिन 2017 से न नाला बन सका न क्रासिंग खुल पायी।

उस पर भी रेलवे व प्रशासन ने मिलकर जो वैकल्पिक मार्ग बनाया था उसे भी बंद कर दिया। यह अन्याय की पराकाष्ठा है । लोकतंत्र में आमजन पर यह अन्याय स्वीकार नही है। अगर हमारी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो हम सभी मतदान बहिष्कार करेंगे। मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि अखिलेश गोले ने कहा कि मोहल्ले की समस्याओं को लगातार बोर्ड बैठक में उठाया जाता है पर नगरपालिका की उदासीनता के कारण अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नही हो पाया है।

आंदोलनकर्ता समाजसेवी पी के सिंह ने बताया कि हमारे मोहल्ले ने सांसद से सभासद तक भाजपा का जिताकर भेजा है हमारे बूथों से हमेशा भाजपा जीतती है। लेकिन हमारे मोहल्ले की समस्याओं का कोई समाधान नही हो रहा है । इससे मोहल्ले में भारी आक्रोश है और सभी मतदान न करने का मन बना रहे हैं।

इस अवसर पर सुभाष चंद्र पांडेय, श्यामलाल दूबे, दद्दू मिश्र, सत्यदेव मिश्र, महेश पाठक, दीपू सिंह, बड्डू पांडेय, अंकुरेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, वंदना शुक्ला, दीपा श्रीवास्तव, ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मोहल्ले के महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Bahraich1

Apr 07 2024, 18:41

बहराइच: बांध के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच जनपद के किंधौली गांव में बांध के किनारे एक युवक का शव रविवार सुबह बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किंधौली के लोग रविवार सुबह आवागमन कर रहे थे। तभी गांव के लोगों को सरयू नदी पर बने बांध के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला।

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव देखने से उसके मानसिक विक्षिप्त होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए उसे जिला मुख्यालय स्थित मचुर्री में रखवा दिया गया है।

Bahraich1

Apr 07 2024, 18:41

बहराइच: शार्ट सर्किट से फूस के मकानों में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच जिले के हंसुवापारा गांव निवासी दो ग्रामीणों के फूस के मकान में रविवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसुवापारा के मजरा रंकीपुरवा निवासी सुखराम पुत्र राम समुझ के मकान में रविवार दोपहर में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उठ रही तेज लपटों ने पड़ोसी उमेश उर्फ नानमून के मकान को भी आगोश में ले लिया। इस पर सभी ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लेकिन दो मकानों की पूरी गृहस्थी आग की भेंट चढ़ गईं।

आग लगने से कपड़ा, अनाज और अन्य सामान जल गया। एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस ने मौके का मुआयना किया। एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया राजस्व टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

Bahraich1

Apr 05 2024, 19:33

निर्वाचन के दृष्टिगत राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन तिथि में हुआ परिवर्तन

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विराट शिरोमणि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी कर दिये जाने के कारण उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निदेर्शानुसार पूर्व निर्धारित तिथि 11 मई 2024 के स्थान पर अब 13 जुलाई 2024 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। सचिव शिरोमणि ने वादकारीगण व अधिवक्ताओं से अपेक्षा की है कि 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठायें।