अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथों की स्थिति खराब देखकर डीएम ने जताई नाराजगी, बीडीओ को तत्काल ठीक कराने के दिए निर्देश
अमृतपुर राजेपुर
फर्रुखाबादआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बूथों का निरीक्षण किया गया l वहीं बूथ संख्या अति संवेदनशील 29 ,30 गूजरपुर पमारान में पहुंचकर व्यवस्था को देखा वही बूथ के आगे बनी नाली में गंदगी का अंबार मिला। वहीं व्यक्तियों को आने जाने में दिक्कत ना हो।
इसलिए खंड विकास अधिकारी अतुल राठौर को जल्द ही नाली के ऊपर पटिया डलवाने के निर्देश दिए तथा रैंप क्षतिग्रस्त थी उसे जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए रसोईया घर में पहुंचकर जांच पड़ताल की वहीं थाना अमृतपुर में पहुंचकर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी की महिला थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी से बात करते हुए कहा कि कोई भी उपद्रवी अगर उपद्रव करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। जिला अधिकारी डाक्टर वी.के. सिंह के द्वारा बूथ संख्या 45,46 ,47 47,49 50 बूथ संख्या अमृतपुर का भी निरीक्षण किया गया परिसर की साफ सफाई पंखा रैंप आदि ठीक करवाने के निर्देश दिए। विद्यालय के सामने साप्ताहिक बाजार लगती है। जिसके कारण सड़क पर काफी गंदगी नजर आई।
पॉलिथीन का ढेर लगा दिखा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार मालिक को ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा नोटिस दिलवाकर कार्रवाई करें।
Apr 10 2024, 18:16