लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जातिगत जनगणना, किसानों को एमएसपी, ओपीएस बहाली समेत कई वादे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को विजन डॉक्यूमेंट नाम से अपना घोषना पत्र जारी किया। इसमें जनता से कई वादे किए गए हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गांरटी और वर्ष 2025 तक जातिगत जनगणना कराने समेत कई वादे पार्टी ने किए हैं।

अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। अखिलेश ने बताया कि इसमें मीडिया की आजादी का अधिकार, जातिगत जनगणना का अधिकार, गरीबी से निकालने का अधिकार, 24 घंटे बिजली पाने का अधिकार, खेल प्रतिभाओं का अधिकार आदि जैसे कई अधिकारों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि 2025 तक जाति आधारित जनगणना कराएंगे। इसके आधार पर 2029 तक सभी को हिस्सेदारी मिलेगी। जातिगत जनगणना को इसमें प्राथमिकता दी गई है। दूध समेत सभी फसलों के लिए किसानों को एमएसपी देंगे। कानून गारंटी के रूप में किसानों को एमएसपी दिया जाए। किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुफ्त, किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। किसान आयोग का गठन किया जाएगा। भूमिहीन किसानों को 5 हजार हर माह पेंशन, हर 10 किमी पर एक मंडी की स्थापना की जाएगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि युवा और रोजगार, आटा और डेटा का अधिकार, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, महि

लाओं के खिलाफ अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस, पुरानी पेंशन बहाली, अग्निवीर व्यवस्था को समाप्त करना जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।

अखिलेश ने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट में हमने जनता की ही बातों को शामिल किया है और इस बार जनता ही चुनाव लड़ रही है और वह भाजपा का हिसाब किताब इस बार कर देगी। रोजगार को लेकर अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार नहीं देना चाहती, इसलिए भारतीय जनता पार्टी पेपर लीक जानबूझ करा रही है।इस दौरान रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, इन्द्रजीत सरोज, लालजी सुमन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, जूही सिंह, राजीव निगम आदि उपस्थित रहे।

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाला मुख्य षड़यंत्रकर्ता व मास्टरमाइण्ड रवि अत्री गिरफ्तार

शिशिर पटेल, लखनऊ । अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था व एसटीएफ प्रभारी अमिताभ यश ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कराने वाले गैंग का मुख्य साजिशकर्ता व मास्टरमाइंड रवि अत्री को यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को उसके पास से तीन प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और एक मेट्रो पास बरामद हुआ है। रवि अत्री ने सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों को ट्रंक बॉक्स खोलकर उसमें से पेपर निकालकर लीक किया था।

प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने परीक्षा कर दिया था निरस्त

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने व विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं व तथ्यों के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ यूपी को आवंटित की गयी।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए विभिन्न तिथियों में जनपद-वाराणसी, झांसी, आगरा, कानपुर बरेली, गाजियाबाद प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर हाथरस नोएडा, बलिया में कुल 12 अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पांच मार्च को छह सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पांच मार्च 2024 को छह सदस्यों प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित थाना कंकरखेड़ा, मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 12 मार्च 2024 को महेन्द्र पुत्र रामफल निवासी बराह खुर्द, थाना कोतवाली जींद,जींद हरियाणा को बाना कोतवाली जींद हरियाणा क्षेत्र से प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।14 मार्च को तीन अभियुक्तों को जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से प्रश्न-पत्र सहित गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा तीन अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जो वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर है।

मास्टरमांइड को गौतमबुद्धनगर से किया गिरफ्तार

उपरोक्त क्रम में बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल रकम सिंह, हेड कांस्टेबल आकाशदीप हेड कांस्टेबल प्रदीप धनका एवं हेड कांस्टेबल विनय कुमार की टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में भ्रमणशील थी, इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा का मास्टर माइण्ड वांछित अभियुक्त रवि अत्री जेवर खुर्जा बस स्टेण्ड के पास जेवर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर आने वाला है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इसपर एसटीएफ तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर द्वारा प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से बरामदगी हुई।

मेडिकल की तैयारी के दौरान परीक्षा माफियाओं के संपर्क में आया

गिरफ्तार अभियुक्त रवि अत्री उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2006 में श्रीराम इण्टर कालेज बोरा, जनपद गौतमबुद्धनगर से इण्टर की परीक्षा पास करने के बाद वर्ष-2007 में ऐलन कोचिंग सेंटर कोटा, राजस्थान में मेडिकल की तैयारी करने के लिये गया और वहीं पर परीक्षा माफियाओं के सम्पर्क में आ गया और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर बैठने लगा। वर्ष 2012 में एसपीएमटी की परीक्षा पास करने के पश्चात इसका पीजीआईएमएस, रोहतक, हरियाणा में एडमिशन हो गया और वर्ष 2018 में तृतीय वर्ष पास किया तथा चौथे वर्ष की परीक्षा नहीं दी। वर्ष 2012 में नीट पीजी की परीक्षा का पेपर लीक मामले में दरियागंज क्राईम ब्रान्य दिल्ली से जेल गया था तथा वर्ष 2012 में ही एसबीजाइर्ट की परीक्षा का पेपर आउट कराने में थाना शाहबाद डेरी, दिल्ली से जेल गया था एवं वर्ष 2015 में एआईपीएमटी का पेपर आउट कराने में थाना पीजीआईएमएस, रोहतक हरियाणा से अपने साथियों के साथ जेल गया था।

प्रतियोगी परीक्षा का पेपर आने की सूचना पर धन देने का दिया लालच

अभियुक रवि अत्री यूपी से पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 वो पेपर आउट आउट के सम्बन्ध में की गयी पूछताछ पर निम्न तथ्य प्रकाश में आये अंकित ने रवि अत्री को बताया था कि वह टीसीआई, गति, ब्लू-डाट ट्रांसपोर्ट कम्पनी में नौकरी लगवाता है। रवि अत्री को पता था कि इसी प्रकार की ट्रांसपोर्ट कम्पनी में पेपर आता है और इसे इस प्रकार के व्यक्ति की आवश्यकता थी तो इसने उससे दोस्ती कर ली और आपस में मुलाकात व बात होने लगी।रवि अत्री ने अंकित मिश्रा से कहा कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा के पेपर आते-जाते हैं। अंकित को अपने व्यक्तियों से कोई भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर की सूचना से अवगत कराने व इसकी एवज में काफी धन देने की बात कही।

कंपनी में काम करने वाले अभिषेक को देने लगा हर माह बीस से तीस हजार

रवि अत्री ने अंकित मिश्रा को बताया था कि प्रतियोगी परीक्षा के पेपर सम्बन्धी कागजों पर कॉन्फिडेंशियल मटेरियल लिखा रहता है तथा बॉक्स पर भी स्टील की टेप व कॉन्फिडेंशियल की मोहर लगी रहती है।अंकित मिश्रा ने फोन पर रवि अत्री की बात टीसीआई कम्पनी में काम करने वाले अभिषेक शुक्ला से कराई थी और यह अभिषेक शुक्ला से बातचीत करने लगा और उसे हर माह 20-30 हजार देने लगा तथा अब तक रवि अभी दोनों को लगभग 10-15 लाख रूपये दे चुका है। जैसे ही आरओ व एआरओ एवं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर की तिथि नजदीक आई तो रवि अत्री माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही अहमदाबाद में जाकर दशमेश होटल में रुककर रेकी करने लगा।

कंपनी में पेपर पहुंचे ही आरोपी पहुंचे अहमदाबाद

अभिषेक शुक्ला ने टीसीआई कम्पनी में नौकरी करने वाले शिवम गिरी व रोहित कुमार पाण्डेय को बोल रखा था कि जैसे ही कोई पेपर आये तो बता देना। एक फरवरी 2024 को शिवम गिरि ने अभिषेक शुक्ला को कॉल करके बताया था कि शायद यूपी पुलिस का माल आया है। अभिषेक शुक्ला ने यह बात रबि अत्री को बतायी तो रवि अत्री ने उससे कहा कि शिवम गिरि से कहकर बॉक्स की फोटो मंगवा लो। तीन फरवरी को अभिषेक शुक्ला अहमदाबाद चला गया था और रवि अत्री भी दिल्ली से अहमदाबाद आ गया था। चार फरवरी को शिवम गिरि ने ट्रंक बॉक्स की फोटो खींचकर अभिषेक शुक्ला को भेजी तब अभिषेक ने उस फोटो को रवि अत्री को भेजा था।

सरकारी नौकरी व बहुत ज्यादा पैसा देने का दिया झांसा

रवि अत्री ने अभिषेक शुक्ला के सामने राजीव नमन मिश्रा निवासी ग्राम धर्मपुर शुकुलपुर मेजा, प्रयागराज जो वर्तमान में भोपाल में रहता है को कॉल करके सारी बाते बताई और बॉक्स की फोटो भेजी थी।इसके बाद रवि अत्री ने अभिषेक शुक्ला की बात राजीव नयन मिश्रा से कराई, तब राजीव नयन मिश्रा ने उससे कहा कि किसी भी तरह यूपी पुलिस मर्ती परीक्षा का पेपर निकलवाओ।रवि अत्री व राजीव नयन मिश्र ने अभिषेक से कहा था कि यह काम हो गया तो तुम्हें इतना पैसा मिलेगा कि जीवन में और कुछ करने की जरूरत नहीं होगी साथ में सरकारी नौकरी भी लगवाने की बात कही थी।पांच फरवरी को राजीय नयन मिश्रा भोपाल से अहमदाबाद पहुंचा और राजीव नयन मिश्र ने तीन लाख रुपये शिवम गिरि के खाते में डाले।

पांच फरवरी को ही रवि अत्री ने पटना के रहने वाले वार शुभम मण्डल निवासी पटना बिहार जो बाक्स खोलने में एक्सपर्ट था को कॉल करके सारी बाते बताई और उसको अहमदाबाद आने के लिये कहा था, जो छह फरवरी को ही रात्रि में करीब 09:30 बजे फ्लाईट से अहमदाबाद पहुंच गया था। रवि अत्री ने डा. शुभम मण्डल के खाते में दो लाख रूपये भेजे तथा कहा कि काम होने पर काफी पैसे तुमको मिलेगा।अभिषेक शुक्ला, रवि अत्री तथा राजीव नयन मिश्रा एयरपोर्ट से डा. शुभम मण्डल को लेकर रात्रि में ही करीब 11.30 बजे टीसीआई कम्पनी में पहुंचे जहां पर शिवम गिरि और रोहित कुमार पाण्डेय मौजूद थे।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दो कोड के पेपर निकालकर फोटो खींच ली

राजीव नयन मिश्रा ने डा. शुभम मण्डल को अपना फोन दिया और शिवम गिरि के साथ जाकर पेपर का फोटो खीच लेने को कहा, जिस पर शिवम गिरि के साथ डा. शुभम मण्डल और रोहित कुमार पाण्डेय टीसीआई कम्पनी के अन्दर गये और डा. शुभम मण्डल द्वारा ट्रक बॉक्स को पीछे से खोलकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दो कोड के पेपर निकालकर फोटो खींच ली।पेपर की फोटो खींचने के बाद अनिषेक शुक्ला, रवि अत्री, डा. शुभम मण्डल एवं राजीव नयन मिश्रा दशमेशा होटल चले गये थे तथा शिवम गिरि व रोहित कुमार पाण्डेय जो टीसीआइ कम्पनी के मेस में ही रुक गये थे।

आठ फरवरी की सुबह शुभम मण्डल फ्लाईट से पटना चला गया

सात फरवरी को भी एक कोड का प्रश्न-पत्र और आया जिसकी जानकारी शिवम गिरि ने अभिषेक शुक्ला को दी, जिसे अभिषेक शुक्ला ने राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री को बताया था। अाठ फरवरी को रवि अत्री ने फिर से डा. शुभम मण्डल व राजीव नयन मित्र को दोबारा अहमदाबाद बुलाया और राजीव नयन मिश्रा ने अपना मोबाइल फोन डा शुभम मण्डल को देकर कहा था कि शिवम गिरि के साथ जाकर उक्त परीक्षा के पेपर की फोटो खींच ली।शिवम गिरि के साथ डा. शुभम मण्डल और रोहित पाण्डेय टीसीआई कम्पनी केअन्दर गये थे तथा डा. शुभम मण्डल द्वारा ट्रक बॉक्स पीछे से खोलकर यूपी पुलिस का एक कोड का पेपर निकालकर फोटो खींची थी। आठ फरवरी की सुबह शुभम मण्डल फ्लाईट से पटना चला गया था और राजीय नयन मिश्रा उपरोक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र के चौथे कोड के इंतजार में सके थे, किन्तु चौथे कोड का प्रश्न-पत्र नहीं निकल पाया था।

राजीव नयन व रवि ने इन्हें भी दिया प्रश्न पत्र

राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री के साथियों ने उक्त यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत्र को विक्रम पहल, मोनू बाकला, विक्रम दहिया, महेन्द्र शर्मा, गौरव चौधरी, मोनू पंडित, सतीश धनखड़ (नेचर वेली रिसोर्ट का मालिक), नीटू निवासी वाजियपुर जनपद बागपत, धीरज तर्फ गोल्डी (वालीबुड रेस्टोरेंट सोनीपत हरियाणा का मालिक) अमित सिंह, पुष्कर पाण्डेय संजय कुशवाहा, कामेश्वर मौर्य ,अजय जायसवाल, अजीत निवासी जौनपुर एवं सुभाष प्रकाश आदि को दिया था। उक्त भर्ती परीक्षा का पेपर नेचर वेली रिसोर्ट, मानेसर हरियाणा एवं शिव महाशक्ति होटल एवं रिसोर्ट, रीवा मध्य प्रदेश में अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था।आरओ/एआओ के बारे में बताया कि यह पेपर दस फरवरी को सुभाष प्रकाश ने जो मधुबनी बिहार का रहने वाला है ने राजीव नयन मिश्रा को व्हाटसपअप पर दिया था।

गाजियाबाद में लगभग 20 अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ा था

फिर हम लोग वहीं अहमदाबाद से विक्रम पहत उर्फ हवलदार को पेपर भेज था। विक्रम बहाल उर्फ हवलदार ने गाजियाबाद में लगभग 20 अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ा था। हम लोगों ने लखनऊ के डा. शरद को पेपर भेजा था जिसको डा. शरद ने क अभ्यर्थियों को पढ़वाया था। अभियुक्त से अन्य घटनाओं और उसके गैंग द्वारा पेपर लीक व प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्य गैंग के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ में पंजीकृत मु.सं. 166/2024 पारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अन्य साधनों का निवारण अधि०ल किया गया है। विवेचना एएफ फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने जल संसाधन दिवस पर दिया संदेश,पानी की एक-एक बूंद कीमती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जल संसाधन दिवस पर पानी को लेकर लोगों के लिए संदेश दिया है। उन्होंने जल संरक्षण को लेकर जागरूकता करने और सामूहिक प्रयास किए जाने की बात कही है।विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जल संसाधन दिवस को लेकर लिखा कि आइए, प्रकृति के अनमोल जल संसाधनों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाएं। जल की एक-एक बूंद कीमती है इसलिए इसका उपयोग विवेकपूर्ण हो, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

जेल में बंद दरोगा अनुराग द्विवेदी सहित छह पर लगा गैंगस्टर

लखनऊ। आजमगढ़ के व्यापारी इश्तियाक के अपहरण व लूट मामले में जेल में बंद चल रहे दरोगा अनुराग द्विवेदी व सिपाही यूसुफ अली और घटना में लिप्त सिपाही धीरेन्द्र यादव, हिस्ट्रीशीटर नसीम, दिनेश गुप्ता और शेखर उर्फ चुन्नू पर गैंगस्टर लगाया गया है।

बीते वर्ष 2023 में चार दिसम्बर को लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर चौकी इंचार्ज अनुराग द्विवेदी को व्यापारी इश्तियाक के अपहरण व लूट मामले में दर्ज एफआईआर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इससे पहले चौकी इंचार्ज दरोगा अनुराग ने अपने सिपाहियों और अपराधी साथियों के साथ मिलकर आजमगढ़ के व्यापारी इश्तियाक का अपहरण किया। व्यापारी को लखनऊ के एक होटल में रखकर एक लाख बीस हजार रुपये की वसूली की। जिसमें बाद में शेखर के अनुराग द्विवेदी से विवाद हो जाने पर पूरा मामला हसनगंज थाने पहुंच गया था।

तत्कालीन हसनगंज थाने के निरीक्षक राजकुमार सिंह के निर्देश पर निराला चौकी इंचार्ज अनुराग और सिपाही गण निलम्बित हुए थे। बाद में पुलिस आयुक्त ने मामले की गम्भीरता समझते हुए प्रभारी निरीक्षक राजकुमार को लापरवाही में निलम्बित कर दिया था।इस मामले एक और एफआईआर उस वक्त दर्ज हुआ, जब अपहरण के लिए उपयोग की गयी किराये पर लिये गये बोलेरो कार की वापसी नहीं हुई। निराला नगर क्षेत्र में लिटिल नामक युवक ने अनुराग द्विवेदी के कहने पर कुछ घंटे के लिए बोलेरो कार दी थी। लिटिल पुरानी कार खरीदने बेचने का व्यापार करता है। लिटिल को जब अपहरण की घटना की जानकारी हुई तो वह अपनी कार खोजने लगा। बाद में उसने हसनगंज थाने में एक और एफआईआर दर्ज करायी।

पराली जलाने से बचें किसान, सुरक्षा उपायों को अपनाकर रोक सकते हैं अग्निकाण्ड की घटनाएं: जिलाधिकारी अरविन्द सिंह

लखनऊ । तेजी से बढ़ रही गर्मी के दृष्टिगत संभावित अग्नि काण्डों से बचाव को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने जनसामान्य को बचाव के टिप्स देते हुए सचेत किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अग्निकाण्ड की घटनाएं भी प्रारम्भ हो गई हैं। गर्मी के दिनों में जब तेज पछुआ हवा चलती है तो गांवों में अग्निकांड की घटनाएं बड़े पैमाने पर घटित होती हैं जिसके फलस्वरूप हमारे घर, खेत, खलिहान एवं जान-माल को भारी क्षति पहुंचती है। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण इन घटनाओं से होने वाली क्षति को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने इस सम्बन्ध में बताया कि बहुत छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर हम अग्निकांड की घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में लगने वाली आग से गांव अत्यधिक प्रभावित होते हैं। ऐसे में रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य लगा दें। रसोई घर की छत ऊंची रखी जाए। आग बुझाने के लिए घर में बोरे में भरकर बालू अथवा मिट्टी तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें। हवन आदि का काम सुबह नौ बजे से पहले सम्पन्न कर लें। शार्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें।

मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम रखें एवं उनकी निगरानी अवश्य करते रहें। गर्मी के दिनों में दिन में तेज व गर्म हवाएं चलती हैं इसलिए जहां तक सम्भव हो गर्मियों में दिन का खाना 09 बजे सुबह से पूर्व बना लें तथा रात का खाना शाम 06 बजे के बाद बनाएं। बिजली के ढीले तारों से निकली चिंगारी भी आग लगने का कारण बन जाती है। इसलिए जहां कहीं भी ढीले तार दिखें उसकी सूचना बिना देर किए बिजली विभाग को दें। आग लगने पर सर्वप्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। आवश्यकता होने पर आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें। अगर कपड़ों में आग लगे तो जमीन पर लेटकर या लुढ़क कर उसे बुझाने का प्रयास करें।

जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह ने जनसामान्य को आग से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि दीपक, लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो। कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग नहीं लगाएं। भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय न करें। जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर न फेंकें। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें। हमेशा सूती कपड़े पहनकर ही खाना बनाएं। सार्वजनिक स्थानों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें। अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांवों में आग न लगे, इससे बचाव के लिए प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्रीय लेखपालों को भी निर्देशित किया गया है।

म्यांमार में फंसे तीन दोस्त, वीडियो से मांगी मदद,बोले- बंदूक के बल पर साइबर फ्रॉड कराया जा रहा

लखनऊ । यूपी के एक इंजीनियर समेत तीन युवकों से विदेश में नौकरी के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। सभी ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- बंदूक के बल पर हम लोगों से 18 से 20 घंटे साइबर फ्रॉड से जुड़ा काम करवाया जा रहा है। अगर हम लोग मना करते हैं, तो मारपीट की जाती है।इंजीनियर के परिजनों से 8.14 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली।रकम ट्रांसफर होने के बाद से इंजीनियर से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसके भाई ने डालीगंज में स्थित एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

गुडंबा के आधारखेड़ा गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर चौहान ने बताया कि उनके 24 वर्षीय भाई सागर चौहान सिविल इंजीनियर हैं। बीती 26 मार्च को वह बसहा गांव निवासी अपने दोस्त राहुल उर्फ आरुष गौतम के साथ मलेशिया जाने की बात कहकर निकला था। दूसरे दिन जब उससे बात हुई थी तो उसने बताया था कि राहुल की कंपनी ने म्यांमार में नौकरी दिलाने की बात कही है, इसलिए वह म्यांमार चले गए हैं। साथ में उनका तीसरा दोस्त बाराबंकी निवासी अजय कुमार भी है। जोगिंदर के मुताबिक 28 मार्च को जब सागर की कॉल आई तो उसने बताया कि वहां उसको बंधक बना लिया गया है। टॉर्चर किया जा रहा है। फिर रुपयों की मांग की। जोगिंदर ने दो, तीन व चार अप्रैल को कुल तीन बार में 8 लाख 14 हजार रुपये उसको भेज दिए। तब से सागर से कोई बात नहीं हो पा रही है। इसलिए जोगिंदर ने आरुष गौतम व मलेशिया के रॉबिन हुड नाम के शख्स पर एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राहुल उनके भाई को ले गया था।

अंदेशा है कि उसने उसके भाई को वहां बेच दिया। शुरुआत में जब जोगिंदर की अपने भाई सागर से बात हुई तो उसने बताया था कि वहां लोग उनसे साइबर फ्रॉड करवाते हैं। तमाम नंबर देकर उन पर कॉल करवाते हैं और फिर तरह तरह का झांसा देकर लोगों से ठगी की जाती है। इसके लिए हर किसी को रोजाना का टारगेट देते हैं। जो टारगेट पूरा नहीं कर पाता है उस पर बर्बरता करते हैं। इलेक्टि्रक शॉक भी देते हैं। जोगिंदर ने बताया कि म्यांमार के किसी शख्स का खाता नंबर आदि दिया गया था। जिसमें डॉलर ट्रांसफर करने की बात कही थी। जो वह नहीं कर पाए। इसलिए उन्होंने पूरी रकम सागर के खाते में भेज दी। तब से हर दिन भाई के खाते से एक एक लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेजी जा रही है।

संबंधित बैंक से संपर्क कर उन खातों का विवरण मांगा है। जिससे पता चल सके कि रकम कहां और किसको भेजी जा रही है। राहुल आरुष ने दो वीडियो बनाकर जोगिंदर को भेजे हैं। जिसमें उनका भाई सागर व बाराबंकी का अजय भी दिख है। राहुल उसमें बंधक बनाने से लेकर यातनाएं देने की आपबीती बताते सुनाई दे रहा है। वह ये भी कहता है कि हम लोगों को बचा लो, वरना शायद वो लोग जिंदा न छोड़ें। सभी के परिजन दहशत में हैं।

लोकसभा चुनाव : सीआरपीसी के तहत 13,61,464 लोग किए गए पाबन्द ,266 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 241 कारतूस व चार बम सीज

लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आठ अप्रैल को पुलिस ने आपराधिक व्यक्तियों के दो लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये। 25 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत 75,593 लोगों को पाबन्द किया। 16 मार्च से अब तक 13,61,464 लोग पाबन्द किये गये। वहीं, 266 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 241 कारतूस व चार बम सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 121 केन्द्रों पर रेड डाली और छह केन्द्रों को सीज किया गया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सघन जांच के लिए 513 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट एवं 1825 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं।

16 मार्च से आठ अप्रैल तक अपराधिक व्यक्तियों के 480 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3946 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 20,79,645 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये हैं, जिनमें से 13,61,464 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 5022 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 5249 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 260 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 1634 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 88 केन्द्रों को सीज किया गया।

लोकसभा चुनाव: सुरक्षा बलों को प्रदेश के हर एक मतदान स्थल तक पहुंचाएंगी परिवहन निगम , 7 हजार से ज्यादा लगाई गई बसें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। प्रदेश के एक-एक मतदान केंद्र तक सुरक्षाबलों को पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की 7 हजार से ज्यादा बसों को तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की मांग पर परिवहन निगम सभी सात चरणों में अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस जवानों को ड्यूटी पर पहुंचाने के लिए बसों के प्रबंध में जुट गया है।

प्रदेश में सभी सातों चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। ऐसे में प्रदेश के एक-एक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए निर्वाचन आयोग ने बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की है। इन सुरक्षा बलों को इन मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था की ओर से परिवहन निगम से बसें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश एल आर कुमार की ओर से परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को भेजे गए पत्र में निगम से सभी सात चरणों के लिए सुरक्षा बलों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए कुल 7051 बसें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग संख्या में बसें मांगी गई हैं।

इसके अनुसार, 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए 608 बसों की मांग है तो 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान हेतु 657 बसों की डिमांड है। इसी तरह 7 मई को तीसरे चरण के लिए 901, 13 मई को चौथे चरण के लिए 1235, 20 मई को पांचवें चरण के लिए 1249, 25 मई को छठे चरण के लिए 1265 और अंतिम चरण यानी एक जून को होने वाले मतदान के लिए 1136 बसें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इन बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस जवानों को मतदान स्थलों तक पहुंचाने में आसानी होगी और मतदान कार्य को पूर्ण सुरक्षा के बीच संपन्न कराया जा सकेगा। पत्र में कहा गया है कि पुलिस बल के साथ जो बस एक बार रवाना होगी, वह बस अगले चरणों में भी उसी पुलिस बल के साथ मूल जनपद में वापसी तक बनी रहेगी।

चरणवार निर्वाचन के बाद चुनावी जनपदों से कुछ पुलिस बल अपने मूल नियुक्त जनपद वापस जाएगा एवं कुछ जनपदों का नया पुलिस बल संचारित करेगा, जिसके उपयोग हेतु कुछ बसें वापस होंगी एवं कुछ नई बसें बढ़ेंगी। इसके अतिरिक्त ब्रेक डाउन के चलते 10 प्रतिशत रिजर्व वाहनों की भी आवश्यकता होगी। मांग के अनुसार, बसें अच्छी स्थिति में होनी चाहिए और उनमें समुचित साफ-सफाई के साथ ही दरवाजे एवं खिड़कियों में शीशे लगे होने चाहिए। आग्रह पत्र में प्रति बस 45 जवानों के बैठने की व्यवस्था के लिए 52 सीटर बसें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

चैत्र नवरात्र: दूसरे दिन ज्येष्ठा गौरी, ब्रम्हचारिणी देवी के दरबार में श्रद्धालु उमड़े

लखनऊ । वासंतिक चैत्र नवरात्र में दूसरे दिन बुधवार को नौ गौरी के दर्शन पूजन की मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने ज्येष्ठा गौरी के नखास, काशीपुरा स्थित दरबार में हाजिरी लगायी। वहीं आदि शक्ति स्वरूप नवदुर्गा पूजन अर्चन के क्रम में श्रद्धालु ब्रम्हाघाट स्थित ब्रम्हचारिणी देवी के दरबार में भी पहुंचे। भगवती के दोनों स्वरूपों के दरबार में आधी रात के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।

काशी में माना जाता है कि भगवती के भव्य और अलौकिक आभा से परिपूर्ण इन स्वरूपों के दर्शन-पूजन से पापों का नाश हो जाता है। साथ ही भक्त द्वारा माता भगवती के दिव्य स्वरूप की आराधना और उपासना से उसमें तप, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य भाव में निरन्तर वृद्धि होती है।देवी के दोनों मंदिरों के अलावा नगर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में देवी की स्तुति-वंदना पचरा की गूंज रही। इस दौरान दरबार में माला-फूल, धूप-बत्ती और लोहबान की सुगंध से वातावरण महमह रहा। भोर से लेकर पूरे दिन दरबार में गूंजती घंटियों की आवाज और रह-रहकर गूंजता जयकारा-‘‘सांचे दरबार की जय से पूरा वातावरण देवीमय नजर आ रहा था।

उधर, मंदिरों के अलावा मठों और घर-आंगन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित कलश के समक्ष आदि शक्ति के आर्शीवाद पाने की चाहत में दुर्गा सप्तशदी, दुर्गा चालिसा, आरती पाठ का क्रम दिन भर चलता रहा। किसी ने नौ दिनों के व्रत का संकल्प लिया है, तो कोई पहले और अंतिम दिन के व्रत का संकल्प लेकर दर्शन-पूजन कर रहा है।

दुर्गाकुण्ड स्थित कुष्माण्डा देवी के दरबार में भी दर्शन के लिए लम्बी कतार लगी थी। मंदिर के मुख्य द्वार से एक कतार दुर्गाकुंड पोखरे के आखिरी छोर तो दूसरी कतार कबीरनगर त्रिमुहानि तक रही। हाथों में पूजन सामग्री की सजी टोकरी, थाली और लाल चुनरी के साथ मंगल जीवन की कामना लिए माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे श्रद्धालु देवी दर्शन से अपने को धन्य समझ रहे थे। नगर के चौसट्ठी देवी, मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर, संकठा मंदिर, माता कालरात्रि देवी मंदिर, तारा मंदिर, सिद्धेश्वरी मंदिर और कमच्छा स्थित कामाख्या मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला सुबह से लेकर देर रात्रि तक लगा रहा।

नशे के रूप में प्रयोग के लिए पश्चिम बंगाल भेजी जा रही 52 पेटी कफ सिरप ,एसटीएफ ने ट्रक के साथ एक को दबोचा

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को नशे के रूप में प्रयोग के लिए अवैध रूप से पश्चिम बंगाल भेजी जा रही 52 पेटी फेन्सेडिल कफ सिरप (20,800 शीशी) सहित एक व्यक्ति को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्त का नाम धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र विनोद कुमार जनपद उन्नाव है। विगत काफी दिनों से विभिन्न प्रकार के कफ सिरप व अन्य दवाओं को नशे के रूप में प्रयोग करने हेतु इसका अवैध भण्डारण व विहार, झारखण्ड, आसाम, पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में सप्लाई होने की रोकथाम को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्पेशल टॉस्क फोर्स व खाद्यसुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग यूपी की संयुक्त जांच समिति का गठन किया गया था।

जिसके क्रम में एसटीएफ की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर सुलतानपुर बाईपास अहिमामऊ के पास से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर चालक उपरोक्त ने बताया कि यह गाड़ी संतोष कुमार यादव निवासी- फरीदाबाद हरियाणा की है। बहादूरगढ़, हरियाणा एवं पीतमपुरा दिल्ली से सेनेटरी का माल लोड करके आसाम जाना था। बदरपुर नई दिल्ली में राविन सिंह निवासी आगरा मिला था, जिसने कहा था कि ट्रान्सपोर्ट लखनऊ से कुछ सामान कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) पहुंचाना है। जिस पर इसने लखनऊ आकर राविन द्वारा बताये गये नम्बर से सम्पर्क करने पर मिलने आये व्यक्तियों के साथ जाकर ट्रान्सपोर्ट नगर, लखनऊ में बने गोदाम से फेन्साडिल कफ सिरप अपने गाड़ी में लोड कराया था।

उक्त सिरप पश्चिम बंगाल पहुंचाने पर इसे 30 हजार मिलता। इसके पहले भी कई बार ट्रान्सपोर्ट नगर लखनऊ से फेन्साडिल सिरप पश्चिम बंगाल पहुंचा चुका है। उल्लेखनीय है कि औषधियों का भण्डारण व क्रय-विक्रय औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली, 1945 के अधीन निर्गत लाइसेंस के अन्तर्गत किया जाता है तथा औषधियों की बिक्री उक्त नियमावली के नियम 65 के अनुसार निर्गत विक्रय बीजक के आधार पर ही किया जा सकता है ऐसा न करना औषधि एवं प्रसाधन सामग्री के तहत दण्डनीय अपराध है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।