कवासी लखमा के विवादित बोल पर सियासत तेज, भाजपा बोली- नक्सलियों और कांग्रेस की विचारधारा एक जैसी

बीजापुर-   कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के विवादित बोल ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। बीजापुर के कुटरू में आम सभा के दौरान लखमा का पुलिस वालों को तीर धनुष से मार भगाओ वाला बयान इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है।

लखमा के इस विवादित बोल पर अब भाजपा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह ने लखमा के बयान को अलोकतांत्रिक ठहराया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्यशी के इस बयान से साफ हो गया है, कि नक्सली और कांग्रेस की विचार एक जैसी है। कवासी लखमा कभी शराब पीकर नाचने, मारो पीटो जैसा बयान देते हैं, अब तो उन्होंने हद पार कर दी है। भरी सभा में बेबाक कहते हैं कि पुलिस वालों को तीर धनुष से लैस होकर मार भगाओ।

संविधान के खिलाफ उकसाने का आरोप

अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस और उनके प्रत्याशी बस्तर की जनता को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं। एक ओर लखमा अपने बेटे के लिए सांसद का टिकट मांगते हैं दूसरी ओर जनता को संविधान के खिलाफ जाने उकसा रहे हैं। इससे उनकी मंशा साफ है कि अपने बेटे को सांसद देखना चाहते हैं, यहां की जनता को जेल में कैद करना चाहते हैं।

राज्यपाल हरिचंदन ने बस दुर्घटना मे व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक जताया

रायपुर-  राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कुम्हारी थाना अंतर्गत रायपुर-दुर्ग मार्ग पर कल निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मृत्यु को अत्यंत पीड़ाजनक बताया और गहरा दुख व्यक्त किया. राज्यपाल ने कहा, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें. साथ ही राज्यपाल ने घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

केदार कश्यप ने कवासी लखमा को बताया ‘छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी’, X पर कांग्रेस के लिए कही बड़ी बात

रायपुर- मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा को ‘छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी’ करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अंतिम संस्कार की बात कही है. 

मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कवासी लखमा का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में नेता नहीं नमूने भरे पड़े हैं. मोदी जी के ऊपर कांग्रेसियों का प्रहार करना और जनता का मोदी जी पर सत्कार करना बढ़ता रहेगा. कांग्रेसियों को समझ आ गया है कि कांग्रेस पार्टी मरणासन्न अस्था पर है. 4 जून को कांग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

घायलों से मिलने एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री साय, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे घटना के दोषी

रायपुर-  कुम्हारी में बीती रात हुए बस दुर्घटना के घायलों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एम्स (AIIMS) पहुंचे. केडिया डिस्टलरी के घायल कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, इसके साथ ही बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स प्रबंधन को निर्देशित किया. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना होते ही प्रशासन-शासन की टीम मौके पर रात से मौजूद रही. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल रात में ही एम्स पहुंच चुके थे. प्रधानमंत्री राज्यपाल ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी ने मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा राशि की घोषणा की है. साथ ही साथ मृतक के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. घायलों के बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार खर्च वहन करेगी. उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच की घोषणा की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो कोई भी दोषी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा. इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा.

एम्स की पूरी टीम उपचार में लगी

AIIMS के डायरेक्टर अशोक जिंदल ने बताया कि कुम्हारी हादसे में घायल 10 मरीज भर्ती हैं. दो की हालत गंभीर है. एक पेशेंट के मस्तिष्क में चोट लगने के कारण काफी सीरियस है. चार को आज डिस्चार्ज किया जा सकता है. माइनर सर्जरी के बाद दो-चार दिन में सबको डिस्चार्ज किया जाएगा. एम्स की पूरी टीम घायलों के उपचार में लगी है.

नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में रुकेंगी कई ट्रेनें…9 से 17 अप्रैल तक की जाएगी श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी ठहराव की व्यवस्था

रायपुर-  भारतीय रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिए राजनांदगांव मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए कुछ ट्रेनों को 9 से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है. कुछ ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है, जबकि, कुछ ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है. इन ट्रेनों के यहां रुकने से हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. उन्हें दूर-दराज से यहां आने में अब कोई समस्या नहीं होगी.

डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए लाखों लोग जाते हैं. उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन गाड़ियों का अस्थायी ठहराव किया जा रहा है. रेलवे के मुताबिक, जिन गाड़ियों का नया शेड्यूल तैयार किया गया है उनमें 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग मैमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मैमू पैसेजर स्पेशल, 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मैमू पैसेंजर स्पेशल, 08724 गोंदिया-डोंगरगढ़ मैमू स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

अस्थायी ठहराव

दस गाड़ियों का अस्थायी ठहराव किया जा रहा है. इन ट्रेनों का टाइम दुर्ग और गोंदिया के बीच पुराने टाइम टेबल के हिसाब से ही रहेगा. डोंगरगढ़ स्टेशन पर बिलासपुर-भगत की कोठी (गाड़ी संख्या 20843) रात को 09:56 बजे आएगी और 09:58 बजे रवाना होगी. भगत की कोठी-बिलासपुर (गाड़ी संख्या 20844) सुबह 05:55 बजे आएगी और 05:57 बजे रवाना होगी. बिलासपुर-बीकानेर (गाड़ी संख्या 20845) रात को 09:56 बजे आएगी और 09:58 बजे रवाना होगी. बीकानेर-बिलासपुर (गाड़ी संख्या 20846) 05:55 बजे आएगी और 05:57 बजे रवाना होगी.

एक्सप्रेस की रुकेंगी

बिलासपुर-चैन्नई (ट्रेन नंबर 12851) दोपहर 12:19 बजे आएगी और 12:21 बजे रवाना होगी. चैन्नई-बिलासपुर (ट्रेन नंबर 12852) सुबह 10:33 बजे आएगी और 10:35 पर रवाना होगी. बिलासपुर-पुणे (ट्रेन नंबर 12849) दोपहर 02:41 पर आएगी और 02:43 बजे रवाना होगी. पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12850) दोपहर 12:15 बजे आएगी और 12:17 पर रवाना होगी. रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12772) शाम 6:34 बजे आएगी और 06:36 पर रवाना होगी. इसी तरह सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस सुबह 10:46 बजे आएगी और 10:48 बजे रवाना होगी.

कुम्हारी बस हादसा : 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, एक्स पर लिखा – जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदनाएं

दुर्ग/रायपुर-  कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी मुरुम खदान में जा गिरी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एम्स रायपुर और दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.

घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच : कलेक्टर

इस हादसे पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा, इस पूरे घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी. घायलों के इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मृतक परिवार के परिजनों को केडिया प्रबन्धन की ओर से 10 लाख रुपये एवं उनके परिजनों को केडिया में रोजगार देने की बात कही गई है. वहीं कलेक्टर ने कहा, अब तक 12 लोगों की मौत कन्फर्म है, बाकी घायलों का ईलाज जारी है.

मृतक के परिजनों को दिया जाएगा उचित मुआवजा : सांसद बघेल

वहीं सांसद विजय बघेल ने कहा, सीएम विंष्णुदेव साय से चर्चा हुई है. घायलों और मृतकों के परिजनो को उचित मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल घायलों को राहत मिले, इसका इंतजाम किया जा रहा है. मैं भी इस रास्ते से आता जाता हूं, बहुत पुराना खदान है, लेकिन पहली बार यह भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे की जांच की जाएगी.

सांसद बघेल ने बताया, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनसे मैं मुलाक़ात करके आया हूं. सभी केडिया डिस्लरी के मज़दूर हैं. घर वापस लौट रहे थे, तभी बस खदान में गिरने से 14 लोगों की मौत हुई है. हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि बेहतर से बेहतर घायलों को इलाज मिले. कई लोगों का हाथ फैक्चर हुआ है. कई लोगों का पैर टूटा हुआ है. कई लोगों का ब्लड बह गया है.

हादसे में इनकी हुई मौत-

-कौशिल्या बाई निषाद उर्फ सत्या पति हगरू निषाद, रामनगर कुम्हारी

-राजू राम ठाकुर,

-त्रिभुवन पाण्डे

-मनोज ध्रुव

-मिकू भाई पटेल

-कृष्णा, केनाल रोडे खुर्सीपार

-रामविहारी यादव, शास्त्रीय नगर भिलाई

-कमलेश देशलहरे पिता तुलसीराम देशलहरे सेक्टर-4 भिलाई

-परमानंद तिवारी चरोदा

-पुष्पा देवी पटेल पिता फूलचंद पटेल खुर्सीपार

-शांतिबाई देवांगन पति विहारी लाल देव

-सव्यनिशा पति अभय, रामनगर कुम्हारी

-अमित सिरहा, शंकर नगर दुर्ग

-गुरमित सिंह ड्राइवर

गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कुम्हारी, घटनास्थल का कर रहे निरीक्षण

दुर्ग- गृहमंत्री विजय शर्मा कल रात हुए बस हादसे का निरीक्षण करने बुधवार को कुम्हारी पहुंचे. दुर्ग रेंज आईजी और संभाग कमिश्नर ने बस हादसे की जानकारी गृहमंत्री को दी थी. इसके बाद आज गृहमंत्री शर्मा घटनास्थल पहुंचे और खदान के ऊपर सड़क और नीचे खदान में गिरी बस का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान इंटर डिपार्टमेंट लिड एजेंसी रोड सेफ्टी के अधिकारी AIG संजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी में काम करने वाले 40 कर्मचारियों को लेकर एक बस डिस्टलरी से खपरी की ओर जा रही थी. इसी बीच अचानक बस अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी मुरुम खदान में गिर गई, जिसमें मौके पर ही 6 लोगों ने जान गंवा दी. वहीं आज एक और घायल की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 14 तक पहुंच चुका है. वहीं लगभग 15 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

हादसे में मृत हुए सभी कर्मचारियों के शवों को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और 3 मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में रखा गया है. सुबह से ही जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिसमें मजिस्ट्रेट के सामने सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. कुछ मृतक के परिजन शव को लेने से इनकार कर रहे थे.

कुम्हारी बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, दुर्ग तहसीलदार पहुंचे केडिया डिस्टलरी

दुर्ग/रायपुर-   कुम्हारी में बीती रात हुए बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है. कल रात दुर्ग कलेक्टर के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद आज तहसीलदार जांच करने केडिया डिस्टलरी पहुंचे हैं. वहीं घटना स्थल पर कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं.

बता दे कि कल देर रात कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी में काम करने वाले 40 कर्मचारियों को लेकर एक बस डिस्टलरी से खपरी की ओर जा रही थी. इसी बीच अचानक बस अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी मुरुम खदान में गिर गई, जिसमें मौके पर ही 6 लोगों ने जान गंवा दी. वहीं आज एक और घायल की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 14 तक पहुंच चुका है. वहीं लगभग 15 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

हादसे में मृत हुए सभी कर्मचारियों के शवों को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल एवं 3 मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में रखा गया है. सुबह से ही जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिसमें मजिस्ट्रेट के सामने सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. कुछ मृतक के परिजन शव को लेने से इनकार कर रहे थे.

शराब पीकर प्रशिक्षण में पहुंचाया बाधा, कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित

महासमुंद- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शराबी शिक्षक हेमंत पटेल को निलंबित कर दिया है. शराब पीकर प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न करने पर यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि हेमंत पटेल शासकीय प्राथमिक शाला बेलर में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे.

आचार संहिता का उल्लंघन, प्रधानपाठक और सहायक शिक्षक को नोटिस जारी, संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा ने भीष्म त्रिपाठी प्रधानपाठक प्राथमिक शाला धनौली और राजेश तिवारी सहायक शिक्षक प्राथमिक पाठशाला करंगरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं करने देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

दोनों को जारी अलग-अलग नोटिस में कहा गया है कि है आपके द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने और चुनाव प्रचार करने संबंधी समाचार सचित्र प्रकाशित किया गया है. ज्ञात हो कि वर्तमान में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की आचार संहिता प्रभावशील है. एक लोक सेवक का किसी दल विशेष के पक्ष में काम करना अथवा प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. साथ ही सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम 3 के प्रावधानों के विपरीत है. अतः क्यों न आपके विरूद्ध सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों तथा अन्य सुसंगत विधियों के तहत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए.

नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर कारण स्पष्ट करें कि उक्त कृत्य के लिये आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों न कि जाए. निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.