शराब पीकर प्रशिक्षण में पहुंचाया बाधा, कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित

महासमुंद- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शराबी शिक्षक हेमंत पटेल को निलंबित कर दिया है. शराब पीकर प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न करने पर यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि हेमंत पटेल शासकीय प्राथमिक शाला बेलर में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे.

आचार संहिता का उल्लंघन, प्रधानपाठक और सहायक शिक्षक को नोटिस जारी, संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा ने भीष्म त्रिपाठी प्रधानपाठक प्राथमिक शाला धनौली और राजेश तिवारी सहायक शिक्षक प्राथमिक पाठशाला करंगरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं करने देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

दोनों को जारी अलग-अलग नोटिस में कहा गया है कि है आपके द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने और चुनाव प्रचार करने संबंधी समाचार सचित्र प्रकाशित किया गया है. ज्ञात हो कि वर्तमान में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की आचार संहिता प्रभावशील है. एक लोक सेवक का किसी दल विशेष के पक्ष में काम करना अथवा प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. साथ ही सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम 3 के प्रावधानों के विपरीत है. अतः क्यों न आपके विरूद्ध सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों तथा अन्य सुसंगत विधियों के तहत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए.

नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर कारण स्पष्ट करें कि उक्त कृत्य के लिये आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों न कि जाए. निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने ग्राम सारधा में न्यायालयीन कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवास गृह का किया लोकार्पण

रायपुर-  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने आज मुंगेली जिले के तहसील लोरमी के ग्राम सारधा में न्यायालयीन कर्मचारियों हेतु नवनिर्मित निवास गृह का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने कार्यक्रम में नवीन निवास गृह के लिए कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी जिले में न्यायिक कर्मचारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त रहवासी कालोनी उत्साहवर्धक एवं नयी ऊर्जा का संचार करने वाली होती है, जिससे न्यायिक कर्मचारियों के कार्यकुशलता की दक्षता में वृद्धि होती है। न्यायिक कॉलोनी ऐसे बने जो राज्य के लिए एक मिसाल साबित हो। उन्होंने कहा कि हमें राज्य के न्यायालयों को काम करने हेतु बेहतर माहौल एवं सुविधा प्रदान करना है। यह परियोजना न्यायिक कर्मचारियों के लिए आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, ताकि आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

कार्यक्रम को न्यायाधिपति नरेन्द्र कुमार व्यास, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयीन एवं पोर्ट फोलियो जज, जिला मुंगेली के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि लोरमी के न्यायिक कर्मचारियों के लिए एक जी टाईप, सात एच टाईप एवं चार आई टाईप सर्वसुविधायुक्त शासकीय आवासगृह का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रकुमार अजगल्ले ने ग्राम सारधा लोरमी तहसील में नई सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी की सौगात देने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण के लिए रहवासी कॉलोनी के लोकार्पण के कार्यक्रम में प्रथम जिला न्यायाधीश नीरज शर्मा, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कीर्ति लकड़ा, विशेष न्यायाधीश स्वर्णलता टोप्पो, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन, न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा बैरागी पटेल, अनन्तदीप तिर्की, मयंक सोनी, श्वेता ठाकुर एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सीएम साय ने ली भाजपा कोर कमेटी की बैठक, कहा – छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को खदेड़ना है…

जशपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु 

देव साय ने आज जशपुर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को खाता खोलने भी नहीं देना है. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने समीक्षा बैठक में सभी मुद्दों पर गहन चिंतन किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत का रिकार्ड बनाने का टारगेट दिया.

सीएम ने 7 मई को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन के सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों को सक्रिय होकर काम करने पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बार प्रदेश की सभी ग्यारह सीटों से कांग्रेस को खदेड़ने की बात कही.

महंत ने मोदी पर साधा निशाना, बोले, मोदी की गारंटी फेल, छत्तीसगढ़ में ऐसे लोगों को कहते हैं डिफाल्टर, ना 2 करोड़ नौकरी…ना 15 लाख रुपये

सक्ती-  छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासत हुई और आखिरकार महंत को अपने बचाव में बयान जारी करना पड़ा. आज सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है.

दरअसल, आज सक्ती जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने पीएम मोदी को डिफॉल्टर करार दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं. चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की बात हो. छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है. इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते.

सरहुल महोत्सव में पूजा के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरातफरी, 50 से अधिक लोग हुए घायल

जशपुर- दीपू बगीचा मे चल रहे सरहुल महोत्सव में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. मधुमक्खियों के इस हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. इस घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है. बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम विष्णु देव साय आने वाले थे, लेकिन इस घटना की वजह से अब सरहुल महोत्सव के कार्यक्रम स्थल को कल्याण आश्रम परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब गांव के बैगा ने पेड़ो की पूजा के लिए हवन कर के विधिवत पूजा अर्चना शुरू की, इस दौरान हवन का धूंआ उपर जाते ही मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले के बाद वहां देखते ही देखते भगदड़ मच गई थी. इसके बाद घायलों की भीड़ अस्पताल पहुंचते ही उनका उपचार शुरू कर दिया गया है.

मधुमक्खियों के हमले में पूर्व विधायक हुए बेहोश

मधुमक्खियों के इस हमले में पूर्व विधायक जगेश्वर राम बेहोश हो गये हैं. उनका भी अस्पताल में सघन उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर अभी भी कई मधुक्खियों के छत्ते है और मधुमक्खी कहीं दुबारा हमला न कर दें इस लिहाज से कार्यक्रम स्थल को बदला गया है. कार्यक्रम स्थल को कल्याण आश्रम परिसर में शिफ्ट करने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

बस में सवार युवक के पास मिले 17 लाख कैश

रायपुर- रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने करीब 17 लाख रुपए जब्त किया है। वो बस से पैसे लेकर रायपुर की ओर आ रहा था। तभी नेशनल हाइवे पर एंटी क्राइम यूनिट और मंदिर हसौद थाने की टीम ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस शहर के कई सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान मंदिर हसौद पुलिस ने टोल नाके के पास एक बस आते देखा। पुलिस कर्मियों ने उसे रोकवा कर सवारियों के सामानों की चेकिंग की। जिसमें एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने बैग में रखे 16 लाख 90 हजार रुपये जब्त कर लिए।

पुलिस ने जब व्यक्ति के पास से इन पैसों से जुड़े कागजात की मांग की, तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। साथ ही वो इन पैसों को लेकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने इन रुपयों को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पैसे इनकम टैक्स को सौंप दिए है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल लोगों को भिजवाया अस्पताल…

कवर्धा- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की मानवता मंगलवार को देखने को मिली, जब उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर अस्पताल भिजवाया. 

दरअसल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हिन्दू नववर्ष पर कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने अपने काफिले के साथ रायपुर से आ रहे थे.

इस दौरान सिमगा के पास ग्राम सड्डे में तेज रफ्तार दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में तीन सवाल घायल मिले. उप मुख्यमंत्री ने घायलों की हालत को देखते हुए तत्काल गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया.

प्रचार के दौरान आमने-सामने हुए भूपेश बघेल और संतोष पांडेय

राजनांदगांव-  लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं. राजनांदगांव में आज कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आमने सामने हुए. प्रचार के दौरान सांसद संतोष पाण्डेय एवं पूर्व सीएम भूपेश बघेल आमने सामने हुए और दोनों ने आत्मीयता के साथ हाथ मिलाया.

यह मामला गांव बिरहनपुर कला का है. जहां लोकसभा प्रत्याशी और सांसद संतोष पांडे और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टियों का नारा लगाना शुरू कर दिए. भाजपाइयों जय श्री राम और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं कांग्रेसी भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.

जशपुर में सीएम साय ने भरी हुंकार, कहा- आदिवासियों को विधर्मियों से डरने की जरूरत नहीं…

जशपुर- जो लोग कहते हैं कि आदिवासी हिन्दू नहीं हैं, तो ऐसे विधर्मियों से हमें सावधान रहना है. हम आदिवासी लोग शिव-पार्वती की पूजा करते हैं, आदिवासियों से बड़ा हिन्दू कोई नहीं हो सकता है. आदिवासियों की एकता को तोड़ने का प्रयास जो विधर्मी कर रहे हैं, उनके बहकावे में नहीं आना है, उनको करारा जवाब देना है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर के वनवासी कल्याण आश्रम में आदिवासियों के सबसे बड़े त्यौहार सरहुल सरना पूजा महोत्सव में कही.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को हिन्दू नववर्ष और नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष यहाँ सरहुल खद्दी पूजा का आयोजन चैत्र प्रतिपदा के दिन करने की परंपरा है. मैं शुरू से ही वनवासी कल्याण आश्रम का कार्यकर्ता रहा हूँ. हर बार मेरा प्रयास रहता है कि इस पूजा में आप सभी के बीच रहूं, आप सभी के दर्शन करूँ.

उन्होंने कहा कि आज जो मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री का दायित्व संभाल रहा हूँ वो महादेव-पार्वती, बालाजी भगवान, खुड़िया रानी, हमारे देवी-देवता, वनवासी कल्याण आश्रम, दिलीप सिंह जूदेव जी, बालासाहेब देशपांडे जी, जगदेव उरांव जी और आप सभी के आशीर्वाद से हूँ. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा दायित्व है कि जशपुर का नाम ऊँचा हो, जशपुर का नाम कभी भी नीचा न हो यह आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगता हूँ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरहुल खद्दी पूजा में हम आदिवासी प्रकृति की, पेड़-पौधे, सरई पेड़ की पूजा करते हैं. हम आदिवासी साल भर जो करते हैं और जो गलती करते हैं उसके लिए धरती माता, महादेव-पार्वती से क्षमा मांगते हैं. आने वाले साल में हम सबका जीवन मंगलमय हो, सुखमय हो, परिवार अच्छे से रहे, खेती अच्छा हो, बरसात अच्छा हो इसके लिए हम आज के दिन धरती माता और महादेव-पार्वती की पूजा करते हैं, उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. छत्तीसगढ़ में सदैव सुख-समृद्धि हो, सबका जीवन मंगलमय हो इसकी कामना मैं धरती माता और महादेव-पार्वती से करता हूँ.

साय ने कहा कि नवरात्र में शक्ति की पूजा होती है. तो हमारी प्रकृति भी शक्ति की एक स्वरुप है. माँ दुर्गा का एक नाम प्रकृति भी है. हम आदिवासी प्रारम्भ से ही प्रकृति और शक्ति दोनों की पूजा करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सभी ने मोदी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को अपना पूरा आशीर्वाद देते हुए चुनाव जिताया. आज यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 100 दिन में हमने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादे को प्राथमिकता से पूरा किया है. 18 लाख पीएम आवास के लिए शपथ ग्रहण के दूसरे दिन 14 दिसंबर को राज्यांश जारी किया. अभी अप्रैल माह में केंद्र का 60% अंश भी मिल जाएगा, फिर 18 लाख परिवारों का पीएम आवास बनना तेजी से शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को धान खरीदी का 2 वर्ष का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपए दिए, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं को दूसरा किश्त भी जारी कर दिया है, जो कोई भी महिलाएं फॉर्म भरने से रह गई हैं तो वो फिर से फॉर्म भर सकती हैं, ये योजना आगे भी निरन्तर चालू रहेगी.

उन्होंने कहा कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की, प्रति क्विंटल 3100 रूपये में धान खरीदी की, प्रति क्विंटल 917 रुपये के मान से प्रदेश के 24.72 लाख किसानों को 13,320 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की, रामलला दर्शन योजना की भी शुरूआत हो चुकी है, सरकार अपने खर्चे में रामभक्तों को रामलला के दर्शन के लिए ले जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा हमने तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रुपया प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं, साथ ही चरण पादुका योजना की पुनः शुरुआत की घोषणा भी कर दी है. हमारी गारण्टी में जो सस्ते में गैस सिलेंडर और भूमिहीन श्रमिकों को सालाना 10 हजार रूपये देने का वादा है उसे भी पूरा करेंगे.

दिलीप सिंह जूदेव को किया याद

मुख्यमंत्री ने दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि जशपुर को कुमार साहब ने बचा कर रखा. आदिवासियों का धर्मांतरण होने से रोका, दर्जनों पदयात्रा की, घर वापसी कार्यक्रम चलाया, राजा होकर भी लाखों धर्मान्तरित लोगों के पांव धुलाकर हिन्दू धर्म में वापसी कराई. गौहत्या के विरोध में कई पद यात्राएं की, तब हमारा जशपुर बचा है. हमें राजा साहब के दिखाए मार्ग पर चलना है, और विधर्मियों के बहकावे में नहीं आना है. धर्मांतरण को करारा जवाब देना है, जशपुर को बचाना है. बढ़ाई जा सके.

महोत्सव में कृपाशंकर भगत, विधायक रायमुनी भगत, पूर्व मंत्री गणेशराम भगत, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सरहुल समिति के महामंत्री गोविन्द राम भगत, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रियवंदा सिंह जूदेव, जया सिंह जूदेव, विजय आदित्य सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, यश प्रताप जूदेव, कृष्णकुमार राय, राजशरण भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सुरेश राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजकपूर राम भी उपस्थित थे.