बहराइच: रेलवे ने बंद किया रस्ता तो भड़की जनता, सांसद प्रत्याशी का किया घेराव, दी यह चेतावनी
महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। रेलवे और प्रशासन ने शहर के नईबस्ती बख्शीपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। जिससे मोहल्ले के 50 हजार लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीमारों को अस्पताल, बच्चों को स्कूल व आमजन को बाजार जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक लगातार मोहल्ले के हितों की उपेक्षा कर रहा है।
इस कारण रविवार को मोहल्ले के सभासद अखिलेश यादव के नेतृत्व में हजारों आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये। सभी मोहल्ला वासियों ने सबसे भाजपा सांसद प्रत्याशी आनंद गोंड के आवास पर जाकर उनका घेराव किया और लगातार मोहल्ले की समस्या के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया इसके बाद सभी ने भाजपा एम एल सी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी का भी घेराव कर उन्हें भी समस्या बताई।
मोहल्ले वासियों का नेतृत्व कर? रहे समाजसेवी मनीराम वर्मा ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद होने से मोहल्ला बहुत समस्या में है। इसलिए अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए वह जनप्रतिनिधियों के पास जा रहे हैं। हलांकी सभी जनप्रतिनिधि समस्या से अवगत हैं और समस्या समाधान का आश्वासन भी देते हैं। लेकिन 2017 से न नाला बन सका न क्रासिंग खुल पायी।
उस पर भी रेलवे व प्रशासन ने मिलकर जो वैकल्पिक मार्ग बनाया था उसे भी बंद कर दिया। यह अन्याय की पराकाष्ठा है । लोकतंत्र में आमजन पर यह अन्याय स्वीकार नही है। अगर हमारी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो हम सभी मतदान बहिष्कार करेंगे। मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि अखिलेश गोले ने कहा कि मोहल्ले की समस्याओं को लगातार बोर्ड बैठक में उठाया जाता है पर नगरपालिका की उदासीनता के कारण अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नही हो पाया है।
आंदोलनकर्ता समाजसेवी पी के सिंह ने बताया कि हमारे मोहल्ले ने सांसद से सभासद तक भाजपा का जिताकर भेजा है हमारे बूथों से हमेशा भाजपा जीतती है। लेकिन हमारे मोहल्ले की समस्याओं का कोई समाधान नही हो रहा है । इससे मोहल्ले में भारी आक्रोश है और सभी मतदान न करने का मन बना रहे हैं।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र पांडेय, श्यामलाल दूबे, दद्दू मिश्र, सत्यदेव मिश्र, महेश पाठक, दीपू सिंह, बड्डू पांडेय, अंकुरेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, वंदना शुक्ला, दीपा श्रीवास्तव, ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मोहल्ले के महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Apr 09 2024, 18:01