कांग्रेस ने संवाद और संपर्क कमेटी का किया गठन

रायपुर- कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद की कोशिश कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने संवाद और संपर्क कमेटी बनाई है. पूर्व विधायक धनेंद्र साहू इसके संयोजक बनाए गए हैं. 14 सदस्यीय इस कमेटी में पूर्व मंत्री और नेता भी शामिल हैं. कमेटी के सदस्य कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे और मतगणना 4 जून को होगी.

विजय संकल्प शंखनाद रैली : CM विष्णुदेव साय बोले- PM मोदी का बस्तरवासियों से है अटूट प्रेम

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. बस्तर में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर क्षेत्र से प्रधानमंत्री को बहुत प्यार है. उन्होंने बीजापुर के “जांगला” से ही आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. इससे बड़े से बड़े बीमारी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त में हो रहा है, सस्ते में हो रहा है.

CM साय ने कहा, पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा के “जावंगा” में एजुकेशन सिटी जाकर यहां के आदिवासी बच्चों से मुलाकात और संवाद किया था. वनधन केंद्र जाकर, हमारे आदिवासी भाई-बहन लघु वनोपज का कैसे प्रसंस्करण करते हैं, कैसे संग्रह करते हैं, कैसे बेचते हैं उसको देखा. नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए सबसे अधिक बस्तर का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि PM मोदी छत्तीसगढ़ और बस्तर कई बार आए हैं. वो यह जानते हैं कि बस्तर के आदिवासी कैसा जीवन जीते हैं. जब मुख्यमंत्री साय यह बातें बोल रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंच पर आसीन थे. वे बस्तर लोकसभा के आमाबाल, नारायणपुर में चल रही जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.

CM विष्णुदेव साय ने कहा कि PM मोदी एक आदिवासी परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया और छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी बेटे को मुख्यमंत्री का दायित्व देने वाले नरेंद्र मोदी ही हैं, यह केवल भाजपा में ही संभव है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री, दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल के नेता नरेंद्र मोदी का बस्तर आगमन हुआ है.

शंखनाद रैली में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित विधायक और भाजपा के शीर्ष नेता उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ राज्य अटल बिहारी वाजपेयी की ही देन है, भाजपा की देन है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का समुचित विकास हो इसलिए वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया.

नगरनार पर बोले मुख्यमंत्री

CM साय ने कहा कि आज नगरनार स्टील प्लांट के रूप में बस्तर और छत्तीसगढ़ को सौगात देने वाले प्रधानमंत्री मोदी हैं. उनका संकल्प है कि नगरनार में ही छत्तीसगढ़ का जो लौह अयस्क है उससे लोहे का निर्माण होना चाहिए और बस्तर क्षेत्र के हमारे बेटे-बेटियों को रोजगार मिले इसकी चिंता करने वाले हमारे प्रधानमंत्री ही हैं.

मुख्यमंत्री ने पीएम को बताई अपनी सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमने तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं. साथ ही चरण पादुका योजना की पुनः शुरुआत की घोषणा भी कर दी है. बस्तरवासियों के हित के लिए मोदी और भाजपा की सरकार कृत संकल्पित हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि विधानसभा चुनाव में आपकी गारंटी पर विश्वास कर बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें 46% मत और 54 सीटें देकर चुनाव जिताया. आज यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 100 दिन में हमने आपकी गारंटी के प्रमुख वादे को प्राथमिकता से पूरा किया है. 18 लाख पीएम आवास के लिए शपथ ग्रहण के दूसरे दिन 14 दिसंबर को राज्यांश जारी किया. छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व. वाजपेयी के जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को धान खरीदी का 2 वर्ष का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपये दिए, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं को 655 करोड़ 57 लाख रुपए की पहली किश्त आपने बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस से वर्चुअली रूप से किया और हमारी सरकार ने बीते 3 अप्रैल को दूसरा किश्त भी जारी कर दिया है. प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की, प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान खरीदी की, प्रति क्विंटल 917 रुपये के मान से प्रदेश के 24.72 लाख किसानों को 13,320 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की, रामलला दर्शन योजना की भी शुरूआत हो चुकी है, पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए हैं. इस प्रकार से आपकी गारंटी के सभी वादे को हमारी सरकार ने पूरा किया है.

शराब घोटाला : 12 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर रहेंगे अनवर ढेबर और अरविंद सिंह

रायपुर-  शराब घाेटाले मामले में ACB/EOW ने आज अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को 12 अप्रैल तक ACB/EOW की रिमांड पर भेजा गया. बता दें कि अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म होने के बाद आज दोनों को निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां शराब घोटाले मामले में कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड मंजूर की है.

चुनाव बहिष्कार करने ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, मतदान केंद्र नहीं खोलने और फसल बीमा से वंचित होने पर लोगों में आक्रोश

गरियाबंद- जिले के कोसूमकानी के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने का मन बना लिया है, क्योंकि कोसूमकानी पंचायत मुख्यालय में मतदान केंद्र खोलने की उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम दफ्तर पहुंचकर चुनाव बहिष्कार का लिखित ज्ञापन सौंप दिया है. वहीं फसल बीमा से वंचित होने के चलते भी ग्रामीण आक्रोशित है. बता दें कि दो दिन पहले ही ग्रामीणों ने बैठक कर आम सहमति बना कर हस्ताक्षर अभियान चलाया था.

ग्राम प्रमुख घेनूराम पटेल, रमशाय हरपाल, कूष्टोराम बीसी और करनधर हरपाल ने बताया कि कोसूमकानी 1994 में ग्राम पंचायत बना, लेकिन आज भी पुरानी व्यवस्था के तहत उनके गांव के लोगों को 2 किमी दूर पैदल चलकर दहीगांव पंचायत में बने बूथ में मतदान के लिए जाना होता है. ग्रामीणों का आरोप है कि दहीगांव बूथ पर उनके साथ भेदभाव होता है. स्थानीय वोटर के मतदान कराने के बाद ही कोसूमकानी वालों की बारी आती है. कई बार रात 8 बजे तक जगने के बावजूद उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव से उनके पंचायत में मतदान केंद्र खोलने कई बार ज्ञापन प्रशासन को दिया जा चुका है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार वोट डालेंगे तो अपने पंचायत में बने बूथ में, नहीं तो इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों ने सोमवार को सौंपे जाने वाले ज्ञापन से पहले बैठक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया था. इसमें आश्रित ग्राम उपरपीठा की भी सहमति कोसमकानी ग्रामीणों के साथ बन गई है.

आयोग के फरमान के बाद रुक गई प्रक्रिया

वर्तमान में कोसूमकानी में 406 मतदाता है. इस पंचायत के आश्रित ग्राम उपरपीठा के 210 मतदाता डूमरबहाल के बूथ में मतदान के लिए जाते हैं. ग्रामीणों की मांग पर लोकसभा चुनाव घोषित होने से पहले तहसील स्तर पर प्रस्ताव बनाकर कोसूमकानी में बूथ बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच राज्य स्तर पर आयोग ने फरमान जारी कर बगैर किसी तब्दीली के विधानसभा में बने बूथ सेटअप के आधार पर चुनाव कराने कह दिया.

फसल बीमा से भी वंचित है, इसलिए भी आक्रोश

कोसूमकानी में 100 से ज्यादा किसान है, जिनका कृषि लोन के साथ फसल बीमा हुआ था. कम वर्षा के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ तो ग्रामीण धान नहीं बेच पाए. पटवारी के क्रॉप कटिंग और कृषि विभाग के पंचनामा के आधार पर उत्पादन प्रभावितों के दायरे में भी आ गए, लेकिन एन वक्त में फसल बीमा योजना के पोर्टल में चढ़ाए जाने वाले प्रक्रिया के समय राज्य कार्यलय से ही फसल प्रयोग का रेंडम नंबर जारी नहीं हुआ. सिस्टम की इसी खामी के कारण प्रभावितों का रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं चढ़ा और अब फसल बीमा की राशि से भी वंचित कर दिया गया. इस बात से भी ग्रामीण आक्रोश हैं. प्रकिया के समय किसान बार-बार राजस्व दफ्तर का चक्कर लगाए, पर उन्हें बीमा की राशि अब तक नहीं मिली.

इस मामले में देवभोग एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा कि जानकारी मिली है, उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. मार्ग दर्शन लेकर इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

वहीं देवभोग तहसीलदार सुसील भोई ने कहा कि बीमा कंपनी से बात किया गया है. पत्राचार के बाद वंचित खवासपारा के कुछ किसान को बीमा क्लेम मिलना शुरू हो गया है, जो पात्रता रखते हैं उन सभी को जरूर मिलेगा. प्रशासन स्तर पर प्रयास के लिए कोई कमी नहीं रखा गया है.

पीएम मोदी के दौरे पर सियासी वार : कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शक्तिशाली कैमरा पोस्ट कर लिखा, PM मोदी की 100 स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोजगार और काला

रायपुर-   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के छोटे आमाबाल में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले की सियासी वार शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस निशाना साधते हुए सवाल कर रही है. वहीं भाजपा कांग्रेस के आरोप पर पलटवार कर रही है. वहीं पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से पहले कांग्रेस का सोशल मीडिया पर वार शुरू किया है. कांग्रेस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली कैमरे की फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि इस कैमरे की मदद से धरती से ही यह अन्य ग्रहों को बहुत आसानी से ढूंढ कर दिखा सकता है. लेकिन जब इससे मोदी की 100 स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोजगार सालाना के कागज़, विदेशों से काले धन की वापसी के कागज़ आदि ढूंढने की कोशिश की गई. तो यह विफल हो गया.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली कैमरा बना लिया गया है. जिसका वजन 3000 किलो है व 3200 मेगा पिक्सल का कैमरा है. इसकी क्षमता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा लीजिए की 30 किलोमीटर दूर रखी किसी गोल्फ बॉल की भी HD क्वालिटी फोटो यह निकाल सकता है. धरती से ही यह अन्य ग्रहों को बहुत आसानी से ढूंढ दिखा सकता है. किंतु जब इससे मोदी जी की 100 स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोज़गार सालाना के कागज़, विदेशों से काले धन की वापसी के काग़ज़ आदि ढूंढने की कोशिश की गई, तो यह विफल हो गया. इसलिए आएगा तो राहुल ही.

बस्तर में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. वे बस्तर के छोटे आमाबल गांव से भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में 5 विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीण पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 सीट में से पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है उसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है.

PM मोदी ने आगे कहा कि बस्तर के भाई-बहनों ने पीएम मोदी की गांरटी पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने गरीबों को नजरअंदाज किया. आपने विकसित भारत की नींव मजबूत की. हमारी सरकार ने गरीबों काे उनका हक दिलाया है. कांग्रेस सरकार में बीमारी की टीका आने में दशकों लग जाते थे, लेकिन मोदी सरकार में गरीबों को न सिर्फ मुफ्त वैक्सीन मिला बल्कि उन्हें मुफ्त राशन भी मिला. कांग्रेस, भ्रष्टाचार की पहचान बन गई है.

प्रधानमंत्री ने INDI गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचार से देश को बचाओ, वो (विपक्ष) कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ. आज के समय विपक्षी गठबंधन चुनावी रैली नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी नेताओं को बचाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस को लगता था कि उन्हें भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिला हुआ है. मैंने कांग्रेस की लाइसेंस ही बंद कर दी. इसलिए वो मोदी को गाली देते हैं।

PM मोदी ने कहा कि मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उनका हक दिया. सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में देश कहां से कहां पहुंचा है. देश ने कितनी प्रगति की है और उसमें आप सबका जो साथ मिला है, मैं उसके लिए आप सबका आभार व्यक्त करने आया हूं. आप लोगों ने यहां सिर्फ BJP सरकार ही नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला भी मजबूत की है.

कोयला घोटाला मामला : कोल व्यवसायी को हाईकोर्ट से झटका, दूसरी बार जमानत याचिका हुई खारिज

बिलासपुर-  कोयला घोटाला मामले में आरोपी कोल व्यवसायी, कोल वाशरी संचालक सुनील अग्रवाल की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. सुनील अग्रवाल की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने दूसरी बार खारिज की है. जस्टिस एन के व्यास की कोर्ट ने सुनील अग्रवाल की जमानत याचिका पर फैसले करीब एक महीने से रिजर्व था.

बता दें कि कोयला परिवहन में 25 रुपये टन की लेवी वसूली मामले में ईडी ने इंद्रमणि कोल के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल को 11 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि कोल स्कैम मामले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी के काले धन को सुनील अग्रवाल के जरिये सफेद करने और संपत्तियों में निवेश किया गया. सुनील अग्रवाल की ओर से हाईकोर्ट में पहली बार जमानत याचिका पर 15 फरवरी 2022 को सुनवाई हुई थी. स्वास्थ्य आधार पर मांगी गई जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

बस्तर में गरजे पीएम मोदी, कहा – छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सिर फोड़ने की धमकी दे रहे, इन धमकियों से डरने वाला नहीं

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ की 11 सीट में से पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बस्तर के छोटे आमाबल गांव से छत्तीसगढ़ में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली का आगाज किया. पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए चरणदास महंत के सिर फोड़ने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं. मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है. आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं, मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया.

पीएम मोदी ने कहा, बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप हैं. यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है. यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है उनकी तेजी से जांच हो रही है. मैंने 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का फैसला किया है. आदिवासी समाज का उत्थान करना है. 24 हजार करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई. इससे आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाया जाएगा.

मोदी ने कहा, मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है. यहां के पूरे परिवार को विकसित बनाना है. छत्तीसगढ़ से मेरा इतना प्यार है कि देश के कई प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मैं यहां आया हूं. परिवार से मेरा राम-राम कहना.

PM मोदी के बस्तर दौरे पर PCC चीफ दीपक बैज ने कसा तंज, कहा- आज बस्तर में होने वाली है जुमलों की बारिश

रायपुर-   छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी झूठ बोलने आ रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ में वैसे ही मौसम भी खराब है तो जुमले की बारिश बस्तर में होने वाली है. इसके साथ ही दीपक बैज ने बीजेपी लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन के सवाल और दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है.

पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता बीजेपी और विशेष कर प्रधानमंत्री मोदी को अच्छे से समझ चुकी है. विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता से झूठ बोलकर चले गए. अभी लोकसभा चुनाव में फिर झूठ बोलने आ रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ में वैसे ही मौसम भी खराब है तो जुमले की बारिश बस्तर में होने वाली है. इस समय छत्तीसगढ़ में हम बीजेपी में ज्यादा सीट जीतेंगे.

झीरम घाटी कांड पर किये गए सवाल पर पलटवार

झीरम घाटी पर बीजेपी लोकसभा प्रभारी नितिन नवीन के किये गए सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झीरम घटना शुरुआत से एनआईए जांच कर रही थी, जब हमारी सरकार जांच कर रही थी तो एनआईए ने पूरा सबूत नहीं दिया. हमारी सरकार ने कई बार उनसे मांग की, बहुत से सबूत मिटा दिए गए. क्या यह एनआईए का रिपोर्ट है या फिर न्यायिक जांच की रिपोर्ट है. पहले नितिन नवीन को यह स्पष्ट करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सिर्फ बस्तर ही क्यों 11 सीट जीतने के लिए हम काम कर रहे हैं. बस्तर भी हम जीतेंग. छत्तीसगढ़ की 11 सीट भी जीतने के लिए हम काम करेंगे.

दीपक बैज सवाल पूछने का हक नहीं पर पलटवार

नितिन नवीन के बयान दीपक बैज को सवाल पूछने का हक नहीं है पर दीपक बैज ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी का बयान बस्तर के हित में नहीं है. छत्तीसगढ़ के हक में नहीं है. मैं बस्तर का जनप्रतिनिधि नहीं हूं. वहां का निवासी भी हूं, बस्तर का बेटा भी हूं. मेरा हक है एक-एक सवाल में बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए पूछूं. क्या बीजेपी इन सवालों से भाग रही है. सिर्फ सवाल दीपक बैज का नहीं बस्तर का एक-एक मतदाता सवाल पूछ रहा है. बस्तर से आदिवासियों का हक बीजेपी क्यों छीन रही है. चाहे आरक्षण, जल जंगल जमीन या नगरनार स्टील प्लांट बेचना हो बीजेपी हमारे अधिकार को रोकने का प्रयास कर रही है. बस्तर की जनता बीजेपी को जरूर जवाब देगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने दंतेवाड़ा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन

रायपुर-   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हेतु आज दंतेवाड़ा जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दंतेवाड़ा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा मतदान दलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन में अपने दायित्वों के सफल एवं निर्विघ्न सम्पादन हेतु ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम हेंडआन करना, मतदान आरंभ करने के पूर्व की तैयारी, माकपोल, समस्त प्रपत्रों को सतर्कतापूर्वक पूर्ण करने सहित निर्वाचन संबंधी अन्य पहलुओं की गहन जानकारी प्राप्त प्राप्त कर लेनी चाहिए, जिससे मतदान दिवस में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट में निर्वाचन प्रशिक्षण सम्बन्धी वीडियो एवं जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध है, जिसका लाभ प्रशिक्षण में शामिल मतदान दलों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों का हिस्सा रहे लोगों को नए साथियों को मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने मतदान दलों को प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण में बताए जा रहे विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों क लिए गूगल फॉर्म टेस्ट ऑनलाइन किए जाने तथा कम्युनिकेशन एप प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने प्रशिक्षण हेतु मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा तैयार कम्प्यूटर पॉवरपाइंट प्रस्तुति, ईव्हीएम हेंडआन करने सम्बन्धी जानकारी, वाट्सअप के माध्यम से शंका समाधान इत्यादि को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जरूरी निरूपित करते हुए इसकी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों को प्रोत्सहित करते हुए आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन दायित्व को सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।