कांग्रेस ने कोरबा में की लोकसभा समन्वयकों की नियुक्ति, पूर्व विधायक यूडी मिंज को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा-कांग्रेस के नेता जुट गए हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज लगातार समन्वयकों की नियुक्ति कर रहे है, इसी कड़ी में आज उन्होंने कोरबा लोकसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नजीर अज़हर और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक यू.डी. मिंज को कोरबा संसदीय क्षेत्र का लोकसभा समन्वयक नियुक्त किया है.

पीसीसी ने नव नियुक्त लोकसभा समन्वयकों को कोरबा संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से सम्पर्क और समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है.

फरार वारंटी पर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 18 स्थायी समेत 66 वारंटियों को दबोचा

रायगढ़-    जिला पुलिस की ओर से फरार वारंटियों के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसमें पूरे जिले में 18 फरार स्थायी वारंटी और 48 गिरफ्तारी वारंट समेत 66 वारंटियों काे पुलिस ने पकड़ा है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों और वारंटियों की नियमित जांच पतासाजी थानों की ओर से की जा रही है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रशासन और पुलिस की ओर से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है और सभी गतिविधियों पर पुलिस टीमें नजर रखे हुए हैं.

इसी कड़ी में 6 अप्रैल को फरार वारंटियों के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पूरे जिले में 18 फरार स्थायी वारंटी और 48 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 66 वारंटियों काे पुलिस ने पकड़ा है. इसमें रायगढ़ अनुविभाग के कोतवाली थाना से 5 गिरफ्तार वारंट, चक्रधरनगर से 8, जूटमिल से 5 गिरफ्तारी और 3 स्थायी, पुसौर से 3 गिरफ्तारी और 1 स्थायी, कोतरारोड़ से 3 गिरफ्तारी और 1 स्थायी वारंट कुल 29 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों को पकड़ा गया. वहीं खरसिया अनुविभाग में 15 वारंटी पकड़े गए हैं, जिसमें खरसिया थाना में 6 गिरफ्तारी और 2 स्थायी, खरसिया चौकी ने 2 गिरफ्तारी और 3 स्थायी और छाल और भूपदेवपुर ने 1-1 गिरफ्तारी वारंट को पकड़ा.

इसी प्रकार धरमजयगढ़ अनुविभाग के कापू थाना से 9 गिरफ्तारी वारंट, लैलूंगा से 3 स्थायी वारंट, धरमजयगढ़ से 2 गिरफ्तारी वारंट और चौकी रैरूमाखुर्द से 1 कुल 15 वारंटों को पकड़ा गया. साथ ही तमनार थाना ने 4 स्थायी और 1 गिरफ्तारी वारंट तथा पूंजीपथरा थाने की ओर से 1 गिरफ्तारी वारंट और 1 स्थायी वारंटी को पकड़ा गया है.

राजधानी के अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर खाक

रायपुर- राजधानी के भनपुरी स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगी है. आगजनी की घटना से आसपास के इलाके में हड़कम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते की फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.

लगातार बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- बिजली नहीं तो वोट नहीं

पिथौरा- महासमुंद के पिथौरा में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्र की जनता काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बिजली कटौती होने से लोगों को पानी की भी किल्लत हो रही है. इसके चलते लोगों में अब इसका आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन कर बिजली कटौती बंद करने की बात कही. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो वोट भी नहीं देंगे. 

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में विगत 2 महीनों से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या जारी है. वर्तमान में वोल्टेज पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिससे इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर, फ्रिज बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है और तो और बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों में इतना ज्यादा बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या नहीं हुई है, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह समस्या बढ़ गई है.

PM मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांग्रेस हुई आक्रामक, X पर PM मोदी का कार्टून जारी कर की भविष्यवाणी ! PCC चीफ बैज ने कहा….लिखकर रख लीजिए…

रायपुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंच रहे है। बस्तर लोकसभा सीट में बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार करने पहुंचे रहे प्रधानमंत्री के दौरा कार्यक्रम से पहले ही कांग्रेस हमलावर हो गयी है। कांग्रेस ने एक्स पर कार्टून जारी कर भविष्यवाणी करते हुए बस्तर में पीएम मोदी के कार्यक्रम पर कटाक्ष किया है। पीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया कि कल बस्तर में प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ लाठी मारने वाली बात पर फोकस करेंगे। कांग्रेस द्वारा जारी इस पोस्ट पर दीपक बैज ने कहा कि बस्तर दौरे से पहले पीएम मोदी का स्क्रिप्ट लीक हुआ। राजनांदगांव की लाठी वाली स्क्रिप्ट लीक हो गई है। बीजेपी परेशान है आखिर स्क्रिप्ट कैसे लीक हो गई ।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है। बीजेपी जहां हर दिन कांग्रेस नेताओं का कार्टून बनाकर सोशल मीडिया में हमलावर बनी हुई है। वहीं अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर दौरे से ठीक पहले कार्टून बनाकर बीजेपी पर हमला किया है। आपको बता दे कि पहले चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर में मतदान होना है। लिहाजा इस सीट पर सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। ऐसे में बीजेपी जहां सोमवार 8 अप्रैल को पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए ऐढ़ी-चोटी का जोर लगाये हुए है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी की इस रैली से ठीक पहले हमला बोल दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक कार्टून पोस्ट करके भविष्यवाणी की है कि पीएम मोदी को बस्तर दौरे से पहले स्क्रि​प्ट मिल चुकी है। लिखकर रख लीजिए कल एक भी सवाल का जवाब नहीं मिलेगा।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके बस्तर प्रवास पर 2 सवाल पूछा है। बैज ने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण कब मिलेगा ? 32 प्रतिशत एसटी आरक्षण को राजभवन में बीजेपी सरकार ने क्यों रोका है ? दीपक बैज ने ये भी पूछा है कि पीएम बताये कि केंद्र की बेचने वाली सूची में नगरनार प्लांट क्यों है ? दीपक बैज यहीं नही रूके उन्होने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि कल बस्तर में जुमलों की बारिश होने वाली है। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के कांग्रेस में न दूल्हा है और ना कोई बाराती वाले बयान पर पीसीसी चीफ बैज ने पलट वार किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस में दूल्हा और बाराती दोनों है। उन्होने कहा कि कवासी लखमा से अच्छा दूल्हा कोई हो सकता है क्या ? बीजेपी मुद्दों से बचने दूल्हा-बाराती की बात कह रही है। अरुण साव के बीजेपी का 11 और कांग्रेस का स्कोर शून्य वाले बयान पर दीपक बैज ने कहा कि हमारा स्कोर पिछले चुनाव से इस बार काफी बेहतर रहेगा ।

साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती में शामिल हुए शिक्षामंत्री एवं रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- तहसील साहू संघ आरंग द्वारा ग्राम कोरसी (भैसा)आरंग में आयोजित मां कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह में प्रदेश के शिक्षा संस्कृति मंत्री एवं रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित साहू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि साहू समाज के लोगों का सौभाग्य है जो उनका जन्म कृष्ण भक्त माता कर्मा के कुल में हुआ है। यह कर्मा माता का ही पुण्य प्रताप है कि आज साहू समाज समृद्धिशाली है और समाज ही नही अपितु छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश की तरक्की में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान भेदभाव नहीं करते। वे किसी अमीर या गरीब के नहीं होते, वह तो सिर्फ सच्चे भक्त के होते हैं। यहां तो लोग भगवान के लिए छप्पन भोग चढ़ाते हैं पर भगवान उसी का भोग ग्रहण करता है जो उनका सच्चा भक्त होता है। इसका उदाहरण साक्षात माता कर्मा है। माता कर्मा भूखी ना रहे इसलिए स्वयं श्री कृष्ण उनके हाथों से बनी खिचड़ी ग्रहण करने आ जाते हैं। भक्तों को भगवान कभी भूखा नहीं रहने देता।

उन्होंने साहू समाज की सराहना करते हुए कहा कि कुरीतियों को त्याग कर साहू समाज ने एक मिसाल कायम की है। साहू समाज का जो सामूहिक विवाह कार्यक्रम है वह देश के लिए आदर्श है। ऐसा कोई सामाजिक मंच नहीं होता जहां मैं साहू समाज का उल्लेख नहीं करता। स्वयं मेरे अग्रवाल समाज के आयोजनों में मैं साहू समाज का जिक्र करता हूं।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विशिष्ठ लोगों को सम्मानित भी किया। इस आयोजन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक गुरु खुशवंत साहेब, जिला भाजपा अध्यक्ष ग्रामीण श्याम नारंग, जिला उपाध्यक्ष उमेश्वरी साहू, किरन ढीढ़ी, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष सोहन साहू, जिला उपाध्यक्ष ओमेश्वरी साहू, भोजराम साहू, किरण साहू, के के चंद्राकर, नंद कुमार साहू, ब्रम्हानंद साहू, देव नाथ साहू, गीतांजलि, अनिल सोनवानी, भोला साहू, संदीप जैन, राघवेंद्र साहू समेत सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के आज़ाद चौक पर किया सामूहिक उपवास

रायपुर-   आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को ई. डी.द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उसके विरोध में पार्टी पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को रायपुर के आज़ाद चौक पर सामूहिक उपवास किया। इस उपवास के आयोजन में रायपुर के साथ साथ कई अन्य ज़िलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास किया व लगातार क्रांतिकारी गीतों से माहौल बनाया।।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से भाजपा डरी हुई है। क्योंकि भाजपा की विदाई निश्चित हो चुकी है। झूठे केस में 2 साल से सत्येंद्र जैन को और डेढ़ साल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर रखा है। अब उसी झूठे केस में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया व जेल भेज दिया लेकिन भाजपा पिछले 2 साल में 1 हजार के ऊपर रेड करा चुकी है, डेढ़ हजार अफसरों की टीम लगी हुई है 5 रुपए भी बरामद नहीं हुए।

क्या जनता को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं पर सभी राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित करवाना ही अपराध हो गया चुकी इस ओर अन्य पार्टियों का ध्यान कभी था ही नही इसे आम आदमी पार्टी द्वारा ही देश के अंदर एक नई उम्मीद जागी केजरीवाल जी ने ही इस ओर आगे कदम बढ़ाया जो इनके लिए पीड़ा का विषय हो गया ।

प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा की देश की राजनीतिक इतिहास में कभी ऐसा नही हुआ कि एक राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता मंत्री सबको जेल भेज दिया जाये । भ्रष्टाचार के विरोध की पृष्ठभूमि से निकली पार्टी जिसे दिल्ली के जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार दिल्ली की सरकार को परेशान ही किया क्योकि देश की जनता को एक नए विकल्प के रूप में अरविंद केजरीवाल मिल चुके है जो देश की दशा और दिशा दोनों बदल सकते है इसका ही डर भाजपा को सता रही है ये तानाशाही सरकार चला रहे हैं जिसका जवाब जनता जरूर देगी

उत्तम जायसवाल ने कहा कि भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर वह सोच रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद करके चुनाव जीत जाएंगे तो यह भाजपा की गलतफहमी है। अरविंद केजरीवाल एक सोच है जो देश के करोड़ों लोगों में बसती है। लोग विरोध भी करेंगे और भाजपा के खिलाफ वोट देकर इनका सूपड़ा साफ करेंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में क्लियर मैसेज है कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्या कर दिया? एक चवन्नी भी आज तक बरामद नहीं हो पाई। उसके बावजूद भी हमारे नेताओं को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है? लोग सवाल पूछ रहे हैं। इसका जवाब लोग अपने वोट के जरिए देंगे। अब सबके सामने स्पष्ट हो गया है कि घोटाले के अंदर कुछ नहीं है। यह राजनीतिक लड़ाई है।‌ जिसको भाजपा एजेंसियों के जरिए लड़ना चाहती है। कांग्रेस के सारे अकाउंट फ्रीज कर देना और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देना, यह लोकतंत्र को कंप्रोमाइज करने की कोशिश है। लेकिन हमें न्यायालय से पूरी उम्मीद है और हम कानून व्यवस्था पर विश्वास करने वाले लोग हैं।

सामूहिक उपवास के इस आयोजन में मुख्यरूप से शामिल पदाधिकारी वदूद आलम, सूरज उपाध्याय, उत्तम जायसवाल, मुन्ना बिसेन, भानु चन्द्रा, एम एम हैदरी, दुर्गा झा, मेहरबान सिंह, के ज्योति, विजय गुरुबक्षणि, पलविंदर पन्नू, नंदन सिंह, विजय झा, डॉ एस के अग्रवाल, शिव शर्मा, पवन सक्सेना, शीतांशु बैनर्जी, कलावती मार्को, अनुषा जोसफ, राम प्रिय तिवारी, उमेश जंघेल, नरेंद्र ठाकुर, विनोद चंद्राकर, आर एस ठाकुर, कमल नायक, दगेश्वर भारती, प्रदुमन शर्मा, रघुनाथ यादव, थानेंद्र बिसेन, मो काशिफ, राजेन्द्र सिंह, किशोर सोनी, क्षीर सगर, वीरेंद्र पवार, मोहन चक्रधारी, मिथिलेश सिंह, परमानंद जांगड़े, जीतू निषाद, छबिलाल, मनीष, अरविंद शर्मा, संतोष दुबे, अमित हिरवानी, लोकेश,चमन,महेश यादव, सेवाराम साहू, रवि जायसवाल, अन्ना पूर्णा ने सामूहिक उपवास में भाग लिया।

विस चुनाव में कांग्रेस की हार पर लखमा के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा का तंज, कहा- जनता ने हराया है

रायपुर-   बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पार्टी गुटबाजी के कारण विधानसभा चुनाव में मिली हार वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता ने हराया है. आपसी गुटबाजी का भी मसला है. प्रदेश अध्यक्ष की टिकट काटकर उन्हें टिकट दी गई. कई जगहों पर यही हाल है. कवासी लखमा की क्रिया विधि अजीब रही है. 

देखा भूपेश का वायरल वीडियो

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के वायरल वीडियो पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैंने भी देखा है. जो और लोग उनके साथ गए, उन्होंने टोपी नहीं लगाई. परंपराओं का पालन करना चाहिए. भले ही राम मंदिर के निर्माण पर आप अयोध्या नहीं गए, लेकिन आप अगर कहीं दर्शन में जा रहे हैं, तो परंपराओं को समझना होगा. वर्तमान में प्रचलित परंपरा को मनाना चाहिए.

बस्तर में होनी चाहिए शांति

नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने की बात पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वार्ता के लिए हर क्षण सरकार तैयार है.

बस्तर में शांति स्थापित होनी चाहिए. नक्सली गतिविधियां समाप्त होनी चाहिए. गांव-गांव तक विकास पहुंचना चाहिए. विकास की गंगा पहुंचाने सरकार प्रतिबद्ध है. वार्ता से यह शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त किया जाएगा.

एम्बुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी, ढाई करोड़ के मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

बलौदाबाजार-  एम्बुलेंस की आड़ में हो रहे गांजा तस्करी के एक गिरोह का बलौदाबाजार के भाटापारा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साथ ही गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ढाई करोड़ रुपये के 750 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. इस मामले का खुलासा रविवार को एसपी सदानंद कुमार ने किया.

एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि गांजा तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे हैं. ऐसे ही एम्बुलेंस में गांजा तस्करी की सूचना मिली, जिस पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी कर एम्बुलेंस को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर एम्बुलेंसे में 750 किलोग्राम गांजा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है.

एसपी ने कहा कि जीवनदायिनी एम्बुलेंस की आड़ में ये तस्कर गांजा ले जा रहे थे, क्योंकि एम्बुलेंस को सभी रास्ता दे देते हैं. आज पकड़ में आये एम्बुलेंस में तीन राज्य के अलग-अलग नंबर प्लेट मिले हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार तस्कर बदलते रहते थे और आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे. तस्करों के अनुसार, इसके पहले भी उन्होंने यह काम कर चुके हैं, पर इस बार हमारी टीम ने पकड़ लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनमें और कितने लोग सम्मिलित हैं. वहीं इस सफलता पर आईजी ने भी पुलिस के इस कार्य में लगे अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही है.

बता दें कि ओडिशा के बरगढ़ के रास्ते सारंगढ़-बिलाईगढ़ होते हुए अक्सर गांजा की तस्करी होती है और तस्कर इस मार्ग को बड़ा आसान मानते हैं. पहली बार एम्बुलेंस के सहारे इन्होंने बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग चुना था और पकड़े गए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

रायपुर-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर मतदाता पर्ची वितरित करने सहित मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर मतदाता सेल्फी बूथ बनाने के निर्देश दिए, ताकि मतदाता मतदान करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों चित्रकोट एवं तीरथगढ़ जलप्रपात के समीप सेल्फी पाइंट बनाकर मतदाताओं को मतदान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के भगतसिंह हायर सेकंडरी स्कूल पथरागुड़ा, हाईस्कूल केवरामुण्डा, स्वामी आत्मानन्द स्कूल संजय मार्केट, दन्तेश्वरी कन्या महाविद्यालय शांति नगर में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदाताओं की संख्या, नये मतदाताओं के जोड़े गए नाम, ईपिक कार्ड प्रदाय, मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली और विगत विधानसभा निर्वाचन की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करने निर्देशित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया तथा ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क दिव्यांग रथ भी संचालित करने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की दिशा में उनकी मांग पर घर से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।