अफजाल अंसारी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य को कहा गुंडा, ऐसी टिप्पणी से मौर्य समर्थकों में नाराजगी

लखनऊ। यूपी में अब बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है। अफजाल अंसारी ने केशव प्रसाद मौर्य को गुंडा बताया है। अखिलेश यादव के गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अफजाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर कई ऐसी टिप्पणी की जिससे मौर्य के समर्थकों में नाराजगी है।

अफजाल अंसारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पर 16 मुकदमा रहा है। उनके ऊपर 302 के भी मुक़दमे रहे हैं। खुद का चुनाव हारने के बाद भी वह पद स्वीकार रहे हैं। ऐसे लोग लंबी बातें करते हैं तो क्या कहा जाए। सिर में कितने बाल की कहावत का उदाहरण देते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य हों या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका तिलिस्म भारत की जनता के सामने टूट गया है। केवल इस घटना से ही नहीं तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे भारत की जनता का भरोसा इनसे उठ गया है।

अंसारी को ईवीएम में भी घोटाला दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इवीएम वीवी पेट से निकलने वाली पर्ची का शतप्रतिशत मिलान कर लिया जाएगा तो इवीएम मशीन का खेल खत्म हो जाएगा। ईवीएम मशीन से धांधली नहीं हो पाएगी।उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता सत्ताधारी दल के नेताओं में केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर सबसे ज्यादा हमलावर दिखाई देते हैं। जानकारों की मानें तो यह इसलिए होता है क्योंकि केशव प्रसाद मौर्य का आक्रामक तेवर विपक्ष के नेताओं को बर्दाश्त नहीं होता है। यही वजह है कि मुख्य विपक्षी दल के मुखिया अखिलेश यादव हों या फिर अन्य विपक्षी दल, केशव पर हमलावर दिखाई देते हैं। अब अफजाल अंसारी ने केशव प्रसाद मौर्य पर ऐसे बयान दिए हैं।

नवरात्र के पहले ही दिन अबकी बार पड़ रहे सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग, नौ अप्रैल से शुरु होंगे चैत्र नवरात्र, 17 तक चलेंगे

लखनऊ। अबकी बार के चैत्र नवरात्रि नौ अप्रैल से शुरु होंगे, जो 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन समाप्त होंगे। इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को रात 11:50 मिनट से शुरू होगी। यह तिथि नौ अप्रैल को संध्याकाल 08:30 मिनट पर समाप्त होगी। हिंदू धर्म में उदया तिथि ही मानी जाती है इसलिए नौ अप्रैल को कलश स्थापना होगी।

आचार्य रामऔतार पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि उदया तिथि के अनुसार नौ अप्रैल को कलश स्थापना का समय सुबह 05:52 बजे से 10:04 बजे तक है। इसके अलावा 11:45 मिनट से दोपहर 12:35 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है। इन दोनों मुहूर्त में घट स्थापना कर सकते हैं। चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 32 से हो रहा है। ये दोनों योग संध्याकाल 05 बजकर 06 मिनट तक हैं।

आचार्य ने बताया कि चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी। मां दुर्गा का वाहन इस बात पर निर्भर करता है कि नवरात्रि का पर्व किस दिन से आरंभ हो रहा है। पंचांग के अनुसार इस साल नवरात्रि का आरंभ नौ अप्रैल मंगलवार से हो रहा है। इसलिए मां दुर्गा का वाहन अश्व यानी घोड़ा होगा। 17 अप्रैल यानी बुधवार को नवरात्रि का समापन होगा और माता रानी हाथी पर प्रस्थान करेंगी। माता का हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करना शुभ संकेत है। नौ अप्रैल से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ ही विक्रम संवत 2081 की शुरुआत होगी। इसके एक दिन पहले सोमवती अमावस्या पड़ेगी और इस दिन स्नान व दान करना उचित माना गया है।

यूपी के पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी समेत भाजपा में हुए शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विभिन्न दलों के राजनेताओं के साथ-साथ अन्य लोगों के शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस समेत अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए हाथों में कमल थाम लिया।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में आज पूर्व डीजीपी विजय कुमार, पूर्व डीजीपी अरुण कुमार को भाजपा की सदस्यता दिलाई। पार्टी में विजय कुमार की पत्नी अनुपमा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। वहीं इस दौरान विभिन्न दलों से आए नेतागणों ने भी कमल का लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा के मिथिलेश कुमार मिश्रा के अलावा कानपुर से हाल में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायक अजय कपूर के समर्थक, कांग्रेस, सपा, विभिन्न दलों के पार्षदों के साथ-साथ निर्दलीय पार्षद भी भाजपा में शामिल हुए।

बदायूं से शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव, एक सभा के दौरान शिवपाल ने किया एलान

लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके स्थान पर अब बदायूं लोकसभा सीट से उनके बेटे आदित्य यादव उम्मीदवार होंगे। शिवपाल ने रविवार को बिसौली विधानसभा क्षेत्र के अहमदगंज की चुनावी सभा में यह घोषणा की। उनका बयान शाम तक सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। अब इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि इस सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिवपाल की घोषणा की थी। अब शिवपाल चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे है। हालांकि अभी तक अखिलेश यादव की तरफ से इस सीट को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। फिर आदित्य यादव का नाम लिए बगैर ही बोले, चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब तो बन गए हैं....पता है, पता है, इसके बाद लोगों की ओर से नाम आया आदित्य यादव। आदित्य यादव जिंदाबाद के नारे भी लगे फिर शिवपाल सिंह यादव ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा- देखिए, पहले तो लखनऊ से उनका ही नाम चला था। लेकिन खासतौर से युवाओं की मांग पर अब आदित्य यादव प्रत्याशी हो गए हैं। बहुत ही जल्दी नवरात्र में उनका नामांकन हो जाएगा। नवरात्र में शुभ और अच्छा होता है।

जानकारी के लिए बता दें कि बदायूं से धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को 20 फरवरी को उम्मीदवार घोषित किया था। उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भी वह निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे तब चर्चा चली थी कि शिवपाल सिंह यादव विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहना चाहते हैं। इसके बाद वह 14 मार्च को बदायूं आए। बदायूं, सहसवान और गुन्नौर में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए, जिसमें युवाओं ने शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। तब शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि युवाओं की मांग पर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत करेंगे। अब रविवार को उम्मीदवारी के विषय में उन्होंने खुद ही स्थिति स्पष्ट की है।

शिव साधक स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती महाराज का निधन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ । काशी के शिव साधक स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती महाराज (108) का रविवार की शाम को निधन हो गया। उन्होंने लक्सा स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में अंतिम सांस ली। मणिकर्णिका घाट के सामने उन्हें गंगा में जलसमाधि दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत काशी के संत, विद्वत समाज और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास से जुड़े सदस्यों व श्रद्धालुओं ने शोक जताया। काशी के विद्वानों ने कहा कि उनके निधन से साधना जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार वाराणसी से बरामद, दो गिरफ्तार

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई सफेद रंग की फॉरच्यूनर कार रविवार को दिल्ली पुलिस ने वाराणसी से बरामद की। बरामद कार पर सांसद का स्टीकर भी लगा हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने दो कार चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाजपा अध्यक्ष नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार बीते 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी। कार का चालक जोगिंदर सिंह गोविंदपुरी स्थित अपने घर पर लंच करने गया था, तभी वहां से चोरों ने कार उड़ा दी। कार चालक ने पुलिस से संपर्क किया और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था और उस पर हिमाचल प्रदेश का नंबर लगा था।

दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ने एसीपी दिलीप सिंह एवं जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ता प्रभारी की देखरेख में वाहन की बरामदगी के लिए 12 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम तैयार की। पुलिस टीम पिछले 15 दिनों से कार चोरों के पीछे लगी हुई थी। कार की सटीक लोकेशन मिलते ही पुलिस ने वाराणसी से वाहन को बरामद कर लिया। इस मामले में गिरफ्तार फरीदाबाद बड़कल निवासी शाहिद और शिवांश त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कार को चुराकर ले गए थे। शाहिद ने फरीदाबाद में अपनी पत्नी व बच्चों को भी कार में बैठा लिया। रास्ते में चोरों ने कार की नंबर प्लेट बदल दी। चोर कार को जब उत्तर प्रदेश में लाए तब उन्हें पता लग गया था कि ये भाजपा अध्यक्ष की कार है। दोनों ने बताया कि कार को हरियाणा, हिमाचल और यूपी के रास्ते नगालैंड ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अफसरों के अनुसार गिरफ्तार शाहिद मैदानगढ़ी थाने का घोषित बदमाश है। उसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

मुख्तार अंसारी को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि, सरकार को घेरा

लखनऊ।सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने पैतृक आवास यूसुफपुर पहुंचे। इस दौरान स्वजनों से मिलकर उन्‍होंने शोक संवेदना प्रकट की।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है। हाईकोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश की जांच से ही न्याय संभव है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया था। लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।

मी‍ड‍िया से बातचीत में स्‍पष्‍ट किया कि वह परिवार के सदस्यों से मिलकर दुख बांटने आए हैं। मुख्तार अंसारी ने जहर देने की शिकायत की थी। उम्मीद है कि सरकार इस आरोप पर सच्चाई सामने लाएगी। कस्टोडियन डेथ में यूपी आगे हैं। न्याय देना सरकार की जिम्मेदारी है। मंहगाई, किसान हित, पेपरलीक आदि समस्या है। सरकार राजनीतिक लाभ के लिए घटनाएं करा रही है।

मुख्‍तार के समर्थक में उन्‍होंने कहा कि दूर बैठे लोग छवि नहीं जानते हैं। मुख्तार की छवि वैसी नहीं थी, जैसा बताया गया। आम जनमानस इसे स्वाभाविक मौत नहीं मान रही है। भारत सरकार पर आरोप लगा है। अमेरिका और कनाडा की घटना सबके सामने है। मुख्तार अंसारी जनता के सेवक रहे हैं। लोकतंत्र में वह जनता के दुख में शामिल होते थे। केशव प्रसाद की भाषा बता रही है कि उनसे बडा कोई गुंडा नहीं। बीजेपी दोबारा आ गयी तो चार साल की नौकरी हो जाएगी।

किसान से 15 हजार की रिश्वत लेने में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

लखनऊ। शिकायत मिलने पर औरैया जनपद में पहुंची सीबीआई लखनऊ की टीम। किसान की शिकायत पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को किया गिरफ्तार। किसान से मांगे गए थे रुपए, प्रार्थी का ऋण 3.38 लाख फरवरी 2024 में हुआ था स्वीकृत।

किसान लोन के रुपए निकालने के दौरान मांगी जा रही थी 15,000 की रिश्वत। कुदरकोट थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का मामला, मैनेजर शुभम कटियार को 15 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया। मैनेजर शुभम कटिहार को आज लखनऊ सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

बीएलओ शत-प्रतिशत मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने का कार्य करें

लखनऊ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण के 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची समय से पहुंचाना सुनिश्चित की जाए। बीएलओ घर-घर जाकर शत प्रतिशत मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने का कार्य करें। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने के कार्य की मॉनिटरिंग कन्ट्रोल रूम के माध्यम से की जाए। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर पावती हस्ताक्षर कराने के बाद दी जाए। मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में वोटर गाइड भी दी जाए। उक्त जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रदेश के समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्वाचन कार्यालय में आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड के वितरण के संबंध में निर्देशित किया है कि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाताओं को की जा रही मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड के वितरण के संबंध में समय से आख्या प्रस्तुत करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा वितरित मतदाता पर्चियों व वोटर गाइड की सभी बूथों पर सैम्पल चेकिंग करेंगे तथा कोई त्रुटि पाये जाने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सूचित करेंगे। सभी बीएलओ वितरण संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भी निर्वाचन संबंधी सभी मामलों की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वितरित किये जा रहे मतदाता सूचना पर्ची व वोटर गाइड की दैनिक प्रगति आख्या मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसलिए मतदाता सूचना पर्ची वितरण के कार्य को गम्भीरता से लिया जाए। मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची मिलने से उन्हें मतदान करने की जानकारी समय से मिल जाती है, जिससे वे समय से पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान करते हैं। मतदाता सूचना पर्ची मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण मतदान की तिथि के 09 दिन पूर्व से लेकर मतदान की तिथि से 05 दिन पूर्व तक समस्त मतदाताओं को अवश्य उपलब्ध करायी जाए।

निर्वाचक नामावली में मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम तथा मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि का उल्लेख होता है। मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, बीएलओ का कॉन्टेक्ट नम्बर तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश आदि उल्लिखित होता है। वोटर गाइड में चित्रों के माध्यम से मतदाता ईवीएम से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा ऐप्स जैसे सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप तथा मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज के विवरण की जानकारी होती है। इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में बताया गया है। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार, निधि श्रीवास्तव, कुमार विनीत सहित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप

लखनऊ । बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11124) में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ते ने तलाशी की। ट्रेन को करीब 50 मिनट रोका गया। सभी बोगियों में बम की सघन तलाशी की गई। हालांकि सूचना गलत पाई गई। तलाशी में ऐसी कोई सामग्री नहीं निकली। एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 9:32 पर सूचना मिली थी कि ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में बम है। करीब आठ मिनट बाद कई थानों की पुलिस फोर्स फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ता बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। गोरखपुर की ओर से आई ट्रेन को तत्काल रोक लिया गया।

भारी पुलिस बल के साथ ट्रेन के अंदर घुसकर हर डिब्बे में तलाशी लेनी शुरू की गई। डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल ने ट्रेन का चप्पा चप्पा छान मारा। 9:42 से 10:32 तक सघन तलाशी हुई। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी पूरे स्टेशन को खंगाल डाला। यात्री भी भयभीत रहे। इस दौरान तरह-तरह की आशंकाएं प्रकट होती रहीं। स्टेशन अधीक्षक पीयूष कुमार वर्मा की फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया। रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट कर दी गई है।