RPF के नन्हे फरिश्ते टीम ने हटिया स्टेशन से 7 नाबालिगों को मानव तस्करों से रेस्क्यू किया, तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

राँची: हटिया आरपीएफ के नन्हे फरिश्ते टीम ने तस्करी होने से पहले हटिया स्टेशन पर 7 नाबालिग को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। इस दौरान दो तस्करों को पकड़ा गया है।

रांची डिवीजन के द्वारा हटिया समेत सभी स्टेशन पर बाल और मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हटिया स्टेशन में आरपीएफ के नन्हे फरिश्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान शाम करीब 5 बजे देखा गया कि 7 नाबालिग लड़को के साथ कुछ व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर के नीचे ट्रेन नंबर 18637 का इंतजार कर रहे थे।संदेह होने पर सभी से पूछताछ की गई। पता चला कि ये लोग सात बच्चों के साथ बस से हटिया रेलवे स्टेशन आए और हटिया स्टेशन आए से विजयवाड़ा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। 

पुलिस ने तीन युवको को शक के आधार पर हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की तब उन्होंने सब कुछ उगल दिया।घटना के संबंध में गिरफ्तार हुए मानव तस्कर सुरेश कच्छप ने बताया कि वह ठेकेदार रियाज अंसारी के कहने पर ही बच्चों को लेकर विजयवाड़ा जा रहा था।

 रियाज अंसारी ने ही सभी बच्चों को विजयवाड़ा स्थित इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाने वाली कंपनी में ले जाने को कहा था। रियाज़ ने इस काम के लिए 5 हज़ार रूपए भी दिए थे। रियाज द्वारा सभी बच्चों के फर्जी आधार कार्ड भी बनाये गये थे। गिरफ्तार हुए मानव तस्करों में प्रदीप प्रज्ञा, बब्लू राम और सुरेश कच्छप शामिल है।

झारखंड में चुनावी जंग जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस, दो दिवसीय झारखंड दौरे में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने चलाया बैठकों का दौड़


कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मिर दिनो लगातार झारखंड दौरे कर हैं। 6 अप्रैल से आए दो दिवसीय झारखंड दौरे में जहा कल प्रदेश प्रभारी ने रांची के प्रेस क्लब में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक ओर वह कांग्रेस पार्टी की 25 गारंटी को घर-घर तक पहुंचाए। 

वहीं दूसरी तरफ अपने लोकसभा क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं की भी पहचान करें और उसे दूर करने की योजना बनाकर उसे जनता तक ले जाएं।

वही आज उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के पदाधिकारीयों, वार रूम के पदाधिकारीयों, सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे।

बैठक में गुलाम अहमद मीर ने पूरे मीडिया विभागों के कार्यों का विवेचना किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा पांच न्याय 25 गारंटी तथा कांग्रेस के मेनिफेस्टो को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने के लिए झारखंड की स्थानीय भाषा में अनुवाद कर लोगों तक पहुंचाए। लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश स्तर के प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रभारी के रूप में जिला एवं लोकसभा स्तर पर किया जाए ताकि वह जिला और लोकसभा स्तर के प्रवक्ताओं से समन्वय स्थापित कर सके। 

बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि चुनावी जंग का मैदान तैयार है जंग जीतने के लिए हर हथियार का इस्तेमाल किया जाता है परंतु लोकतंत्र में जनता की आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का बेहतरीन और सशक्त हथियार मीडिया ही है। वही उम्मीदवारो की घोषणा में हो रही देरी को लेकर राजेश ठाकुर ने कहा कि नामांकन की तारीख आते ही हम अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगे।

हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं हो रही : अवैध खनन मामले में ईडी ने NGT को दी रिपोर्ट, कहा पंकज मिश्रा मास्टरमाइंड

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही। ईडी अवैध खनन मामले में NGT नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में हलफनामा दाखिल किया है। इस अवैध खनन व ढुलाई का मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा को बताया। 

ईडी अपने हलफनामा में यह बताया है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने 1000 करोड़ रुपए से अधिक का अवैध खनन किया है। राजनीतिक संरक्षण के माध्यम से वह प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस धंधे को संचालित था। ईडी ने एनजीटी को यह जानकारी दी की 2 वर्षों में बड़ी संख्या में रेलवे रैक से स्टोन चिप्स का बिना चलान के परिवहन किया गया है। इस मामले में पंकज मिश्रा को सरगना बताते हुए अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। इडी ने आगे जांच जारी रहने की जानकारी दी है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रांची के बापू वाटिका में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रखा एक दिवसीय उपवास


आज 7 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रांची के बापू वाटिका में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा।

राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच जमकर गहमागहमी चल रही है। आम आदमी पार्टी लगातार ईडी की कार्रवाई और मोदी सरकार पर जमकर हमलावर है। आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर ईडी ने दिल्ली के सीएम, झारखंड के सीएम व पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी वाले चाहे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को कितना भी परेशान क्यों न कर लें, उससे हम लोग डरने वाले नहीं है। जिस तरह से संजय सिंह रियाह हुए हुए। इससे प्रतीत होता है कि हम भ्रष्टाचारी नही है। इस जंग में तानाशाही हारेगी और लोकतंत्र की जीत होगी।

भाजपा के स्थापना दिवस पर लोकसभा चुनाव कार्यालय में सांसद संजय सेठ ने 5 वर्षों के कार्यों का दिया हिसाब


भाजपा जहा शनिवार को पूरे देश में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। वही रांची में भी सांसद संजय सेठ ने स्थापना दिवस मनाया और इस मौके पर लोकसभा चुनाव कार्यालय का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के 5 वर्षों में किए गए कार्यों को गिनाया।

उन्होंने कहा कि रांची में सड़क निर्माण के साथ-साथ रेलवे के द्वारा कई बेहतर काम किया जा रहे हैं। सड़क निर्माण की दिशा मैं अगर बात करें तो रांची-बोकारो एक्सप्रेस वे और आउटर रिंग रोड को मिलेगी बड़ी सौगात। बहुत जल्द रांची से बोकारो की दूरी 40 मिनट में पूरी कर सकते हैं। रातू रोड में बना रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगा। वहीं अगर रेलवे की बात करें तो रेलवे के द्वारा रांची संसदीय क्षेत्र के अंदर कई अंडरपास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रांची जैसे शहर से तीन वंदेभारत ट्रेन का परिचालन भी सराहनीय है।

संजय सेठ ने कहा की करोना काल में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी तत्परता के साथ लोगों की सहायता की। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से लाइटहाउस प्रोजेक्ट को चालू कर दिया गया है। साथ ही अन्य जन उपयोगी एवं मूलभूत सुविधाओं को भी धरातल पर उतरने का काम किया हैं।

21 अप्रैल को जेएमएम का रांची में होगा ‘उलगुलान महारैली' पार्टी की बैठक में पहली बार शामिल हुई कल्पना

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में ‘उलगुलान महारैली' के साथ करेगा। 

जेएमएम के इस महारैली को सफल बनाने के लिए जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय में जिला के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमे 7 जिला के पदाधिकारी शामिल हुए। वही इस बैठक में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी समलित हुई।

 वहीं कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत जी अभी जेल के अंदर है, आपकी ताकत से ही वह मजबूती के साथ संघर्ष कर रहे हैं। यही ताकत रैली और चुनाव में भी दिखनी चाहिए। यहां से दिल्ली तक इसकी आवाज पहुंचनी चाहिए ताकि बता दे कि झारखंड झुकेगा नही,,,

जेएमएम के द्वारा रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय रैली आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरे राज्य से जेएमएम के विधायक से लेकर कार्यकर्ताओं का जुटान होगा।

 वही इस रैली में देश भर के इंडिया गठबंधन के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। इसके माध्यम से इंडिया गठबंधन के लोग, होने वाले लोकसभा के लिए एकजुटता का शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।

झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो के निधन,बाथरूम में गिरने के बाद हो गए थे बेहोश





*रांची :* झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो के निधन पर शुक्रवार को विधानसभा परिसर में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट से उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर लाया गया था. इससे पहले मंत्री बेबी देवी ने भी शोकाकुल परिवार से रांची के लालपुर स्थित अपार्टमेंट में मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और निधन पर शोक जताया. उनका पार्थिव शरीर रामगढ़, गोला, पेटरवार होते हुए बोकारो के बेरमो पहुंचेगा. दामोदर नद के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि गुरुवार की देर रात रांची में उनका निधन हो गया.

*झारखंड को दिशा देने का किया था काम*

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शोक जताते हुए कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने राज्य गठन के बाद प्रदेश को दिशा देने का काम किया था. झारखंड के विकास में उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता है. वे हमेशा हमारे जेहन में रहेंगे. उनके निधन से वे मर्माहत हैं. झारखंड के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.खो दिया अपना अभिभावक मंत्री बेबी देवी ने कहा कि लालचंद महतो के निधन से उन्होंने अपना अभिभावक को खो दिया.

निधन की सूचना पर वे शुक्रवार की सुबह रांची के लालपुर स्थित अपार्टमेंट में पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार से मिलीं व ढाढ़स बंधाया. बता दें कि लालचंद महतो की अंतिम यात्रा रांची से रामगढ़, गोला, पेटरवार, बहादुरपुर, जैनामोड़, पिछरी, फुसरो, नावाडीह होते हुए डुमरी पहुंचेगी और अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

*दामोदर नद के तट पर होगा अंतिम संस्कार*

बोकारो के बेरमो के बैदकारो स्थित पैतृक आवास से अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर रामविलास उच्च विद्यालय के समीप दामोदर नद के तट पर लाया जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा

*बाथरूम में गिरने से हो गए थे बेहोश*
पूर्व मंत्री लाललंद महतो के मंझले भाई हिंद मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से इनकी तबीयत खराब चल रही थी. गुरुवार की रात 11 बजे वह अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गए थे. इससे बेहोश हो गए.

इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. लालचंद महतो का सियासी सफर लालचंद महतो तीन टर्म विधायक रहे. झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री रहे. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर वे पहली बार जीते और विधानसभा पहुंचे. 1990 में दूसरी बार इन्होंने जनता दल के टिकट पर जीत हासिल की. 2000 में जनता दल यू से विधानसभा पहुंचे.
झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो के निधन,बाथरूम में गिरने के बाद हो गए थे बेहोश





*रांची :* झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो के निधन पर शुक्रवार को विधानसभा परिसर में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट से उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर लाया गया था. इससे पहले मंत्री बेबी देवी ने भी शोकाकुल परिवार से रांची के लालपुर स्थित अपार्टमेंट में मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और निधन पर शोक जताया. उनका पार्थिव शरीर रामगढ़, गोला, पेटरवार होते हुए बोकारो के बेरमो पहुंचेगा. दामोदर नद के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि गुरुवार की देर रात रांची में उनका निधन हो गया.

*झारखंड को दिशा देने का किया था काम*

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शोक जताते हुए कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने राज्य गठन के बाद प्रदेश को दिशा देने का काम किया था. झारखंड के विकास में उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता है. वे हमेशा हमारे जेहन में रहेंगे. उनके निधन से वे मर्माहत हैं. झारखंड के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.खो दिया अपना अभिभावक मंत्री बेबी देवी ने कहा कि लालचंद महतो के निधन से उन्होंने अपना अभिभावक को खो दिया.

निधन की सूचना पर वे शुक्रवार की सुबह रांची के लालपुर स्थित अपार्टमेंट में पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार से मिलीं व ढाढ़स बंधाया. बता दें कि लालचंद महतो की अंतिम यात्रा रांची से रामगढ़, गोला, पेटरवार, बहादुरपुर, जैनामोड़, पिछरी, फुसरो, नावाडीह होते हुए डुमरी पहुंचेगी और अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

*दामोदर नद के तट पर होगा अंतिम संस्कार*

बोकारो के बेरमो के बैदकारो स्थित पैतृक आवास से अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर रामविलास उच्च विद्यालय के समीप दामोदर नद के तट पर लाया जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा

*बाथरूम में गिरने से हो गए थे बेहोश*
पूर्व मंत्री लाललंद महतो के मंझले भाई हिंद मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से इनकी तबीयत खराब चल रही थी. गुरुवार की रात 11 बजे वह अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गए थे. इससे बेहोश हो गए.

इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. लालचंद महतो का सियासी सफर लालचंद महतो तीन टर्म विधायक रहे. झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री रहे. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर वे पहली बार जीते और विधानसभा पहुंचे. 1990 में दूसरी बार इन्होंने जनता दल के टिकट पर जीत हासिल की. 2000 में जनता दल यू से विधानसभा पहुंचे.
दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के मतदान में सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए स्वैच्छिक स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक




हज़ारीबाग: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखण्ड एवं भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निदेशानुसार लोक सभा आम चुनाव 2024 में स्वतंत्र,निष्पक्ष,सहभागी, सुगम, समावेशी,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव का संचालन के निमित दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सहभागिता सुगमतापूर्वक सुनिश्चित करने हेतु आज 5 अप्रैल को जिला समाज कल्याण विभाग के सभागार में इन्दु प्रभा खलखो जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग निवेदिता राय की उपस्थिति में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न स्वैच्छिक स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को चुनाव के बारे में जानकारी प्रदान करने के उदेश्य से प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने एवं दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में बताया गया। उन्होंने बूथों पर एएमएफ सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा करते हुए प्रत्येक बुथ में संसाधनों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्रदान की। स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों जिसमें नुक्कड नाटक,भाषण प्रतियोगिता, ट्राईसाइकिल दौड, चित्रकला, स्लोगण लेखन इत्यादि का आयोजन कर जागरूक किया जा सकता है। विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगजनों को ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा की प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक की व्यवस्था पर विचार किया गया।

इसके लिए प्रखण्ड एवं सेक्टर स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारियों की भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। एनसीसी, एनएसएस,एनवाईके व अन्य को इस कार्य में सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। सक्षम एप्प एवं वोटर हेल्प लाइन एप्प के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह,जन जागरण केन्द्र के चितरंजन महतो,एनबीजेके से राजीव कुमार सिंह,साइट सेवर से रमण एवं दीपक शर्मा के साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थानों के सुमित्र कुमारी विजय पासवान शंकर प्रसाद मेहता सचिन सोनी पवन कुमार विवेक कुमार टिंकु कुमार मेहता हरदेव पंडित तथा इत्यादि उपस्थित हुए।
झारखंड में 6 से 11 अप्रैल तक होगी बारिश?





रांची :- झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 6 अपैल से लेकर 11 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. कहा गया है कि इस बीच तेज हवा चलेगी और कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगले दो दिनों तक तापमान में किसी तरह का परिवर्तन नहीं आएगा. ठीक तीन दिनों के बाद तापमान में 4 से लेकर 5 डिग्री तक की गिरावट भी आ सकती है.

6 अप्रैल को कहां होगी बारिश मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 6 अप्रैल को राज्य के उत्तरी भागों में हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसमें चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में बारिश हो सकती है. 7 और 8 अप्रैल को भी राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

9, 10 और 11 अप्रैल को दक्षिणी भागों में होगी बारिश मौसम विभाग की ओर से कह गया है कि झारखंड में 9, 10 और 11 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी भागों में बारिश हो सकती है. इसमें सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला शामिल है.