छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार
रायपुर- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज और कल 2 दिन के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में तेज अंधड़ चलने के गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से ही तेज हवा चल रही थी। हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में मौसम बदला रहेगा। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चल सकती है। प्रदेश में अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री कि गिरावट होगी।
रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। तेज हवाएं चल रही हैं। शनिवार को प्रदेश में सबसे गर्म डोंगरगढ़ रहा। यहां दिन का पारा 42.7 डिग्री रहा। राजनांदगांव में दिन का तापमान 42 डिग्री रहा। रायपुर में 41.4 डिग्री पारा पहुंच गया है।
इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। रायपुर में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है, तेज हवाएं चल रही हैं, इसके साथ बारिश हुई है।
9 और 10 अप्रैल को यलो अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में अगले चार दिन मौसम बदला रहेगा। 9 और 10 अप्रैल को मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम बदलने के कारण अगले 4 दिनों तक प्रदेश का तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के जिलों में ओले गिरने की संभावना है। इनमें रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा जिले में आज ओलावृष्टि हो सकती है।
इन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार
शनिवार को छत्तीसगढ़ के 7 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। रायपुर में दिन का पारा 41.4 डिग्री रहा। राजनांदगांव में 42 डिग्री, दुर्ग में 41.2, बिलासपुर में 40.4 डिग्री, कोरबा में 40.7, महासमुंद में 40.6, बस्तर में 40.2, बीजापुर में 41.4 और दंतेवाड़ा में 41.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
Apr 07 2024, 16:53