मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे शातिर अपराधी को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ धरदबोचा, बताया गया की गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से भी कई अपराधिक इतिहास रहा है. बता दें की बोचहा थाना पुलिस को मिली ये सफलता.

बताया गया की बोचहा थाना पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम खौर चौक के समीप कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही बोचहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने दलबल के साथ उक्त स्थान पर कारवाई हेतु पहुंचा, जहा पुलिस को आता देख तीन अपराधकर्मी मौके से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ा गया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के रितेश कुमार उर्फ नीतीश कुमार के रूप में हुई है. जिसके ऊपर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है, वही फरार दो अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. वही गिरफ्तार शातिर बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया. एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

BJP का मनाया गया 44वां स्थापना दिवस: जिला कार्यालय में फहराया गया पार्टी का झंडा

मुजफ्फरपुर: भाजपा जिला कार्यालय में आज पार्टी का 44वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रंजन कुमार , लोकसभा उम्मीदवार डॉ राज भूषण निषाद समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और डॉ राज भूषण ने स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया। इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कमल चिन्ह के अंग वस्त्र से सम्मानित किया,और स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को लड्डू खिला कर मुंह मीठा कराया। साथ ही जिले भर में कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा बीजेपी की नींव अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों ने 6 अप्रैल 1980 को रखी। 44 सालों में बीजेपी हर कसौटी को पार कर आज देश की नंबर-1 पार्टी बन गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार फल-फूल रही है, देश के करीब 90 फीसदी राज्यों में आज कमल खिला हुआ है। उन्होंने ने कहा भारतीय जनता पार्टी के आईडियोलॉजी उनके काम करने के तरीके को सीखने के लिए प्रदेश से आज अमेरिका, रसिया और इंग्लैंड जैसे देश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में लोग अध्ययन करने आते हैं, कि कैसे भाजपा आज इतनी बड़ी पार्टी बन गई है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा आज समर्पण दिवस है, और ऐसे में अभी चुनाव का माहौल बिछा हुआ है हम लोगों के बीच में डॉक्टर राजभूषण चौधरी निषाद प्रदेश के उपाध्यक्ष हैं; जिनको यहां उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने भेजा है और आज सभी कार्यकर्ता इस पार्टी को इस परिवार को मजबूत बनाने के लिए अपना सब कुछ छोड़कर अपने सभी कार्यों को दरकिनार कर पार्टी के कार्य में निरंतर लगे हैं,क्योंकि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का सीना गर्व से प्रफुल्लित हो जाता है जब प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मैं इस देश का प्रधानमंत्री सांसदों के कारण नहीं बल्कि बीजेपी के एक छोटे से कार्यकर्ताओं के कारण मैं आज प्रधानमंत्री हूं। उन्होंने कहा इस बार का चुनाव सांसद चुनने का चुनाव नहीं है इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है देश में आज हर जगह 543 सीट पर नरेंद्र मोदी जी खड़े हैं यहां जो भी आए हैं उनके प्रतिनिधि के रूप में है जिनको हमें जीता कर अबकी बार 400 के पार माला में मुजफ्फरपुर और वैशाली दोनों लोकसभा का फूल उस 400 के माला में डालने का काम करेंगे। इसी प्रकार हम पार्टी को और मजबूत करेंगे और विश्व के पटल पर भारतीय जनता पार्टी का नाम रखेंगे। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2014 में इस सीट से प्रधानमंत्री जी को जिताने का काम किया था 2019 में भी जीतने का काम किया था और अब 2024 में भी हम भाजपा के कार्यकर्ता पुनः इस सीट से विजय दिलवाने का काम करेंगे।

वहीं मौके पर उम्मीदवार राज भूषण निषाद ने उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है। जनसंघ से निकली बीजेपी आज दुनिया की लोकप्रिय पार्टियों में शुमार है, स्थापना दिवस के मौके पर मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा 'नेशन फर्स्ट' को जहन में रखकर काम किया है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि बीजेपी अपने विकासवादी विजन, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रही है।और हम इसके एक इकाई हैं, भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति इसके कार्यकर्ता हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटे रहते हैं। देश की युवाशक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है।

स्थापना दिवस के मौके पर मनोरंजन शाही, विमल कुमार, विजय सिंह, उमेश पांडेय, दीपक पोद्दार,ओम प्रकाश कुमार,संगीता कुमारी, हेमंत कुमार सिंह, सत्यप्रकाश भारद्वाज, मनोज कुमार नेताजी, रामेश्वर पासवान को सम्मानित किया गया।

संचालन जिला मंत्री धनंजय झा एवं धन्यवाद ज्ञापन नंदकिशोर पासवान ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार,धर्मेंद्र साहू,प्रभु कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार,विशेश्वर प्रसाद शंभु, मंत्री कनक मणी, रागनी रानी,अर्जुन राम, प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार,जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, राकेश पटेल मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव,राशि खत्री,विजय पाण्डेय,फेंकूराम, सैयद नजफ, टिंकू शुक्ला,शांतनु शेखर,अमित राठौर, कोमल सिंह, कुमारी ममता, गुड़िया मेहता,अभिषेक सौरभ,मौजूद रहे।

बच्चों के चरित्र निर्माण में वेद का योगदान का अति महत्वपूर्ण : आचार्य शास्त्री

मुजफ्फरपुर: आर्य प्रादेशिक उपसभा बिहार के द्वारा डी ए वी विद्यालय बखरी में होने वाले चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आज तीसरा दिन प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ।

 जिसमें विभिन्न डी ए वी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका प्रयोजन हमें बच्चों के चरित्र निर्माण के प्रति लोगों को जागरूक करना था। 

प्रभात फेरी के संपन्न होने के बाद विद्वान लोगों का संबोधन हुआ। वक्ताओं में डॉ प्रीति विमर्शिनी, प्रोफेसर ज्वलंत शास्त्री , आचार्य प्रदीप्त शास्त्री, आचार्य मनोज शास्त्री एवं आचार्य सुरेश चंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन से ज्ञान का संचार किया। वर्तमान युग में वेदों की प्रासंगिकता पर उन्होंने प्रकाश डाला। 

समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के वैचारिक दर्शन के केंद्र में समाज का परिष्कार और परीशोधन हो और इसके लिए चरित्र निर्माण और शिक्षा का बेहद महत्व है। एक सभ्य इंसान ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है और चरित्र निर्माण के द्वारा ही हम सुंदर भविष्य की कामना कर सकते हैं। 

इस अवसर पर बच्चों द्वारा भजन गाए गए । उनकी सुंदर प्रस्तुति ने लोगों को बहुत प्रभावित किया और भौतिक चिंतन से ऊपर उठकर सोचने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन सत्योम शास्त्री जी ने किया। सुबह में हवन प्रतियोगिता, और शाम में शंखनाद प्रतियोगिता और योग प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्रों ने अपने कौशल का परिचय दिया। 

सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री अनिल कुमार और श्री नीरज कुमार के संरक्षण और मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

सड़क दुर्घटना के बाद लोगो का फूटा गुस्सा, बीच सड़क पर किया जमकर बवाल

मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहा सरक दुर्घटना में बच्चे की मौत के बाद लोगो का आक्रोश फूट पड़ा. और लोगो ने चालक को पकड़कर की जमकर पिटाई, हालाकि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर मामला करवाया शांत. 

दरअसल घटना शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहा एक बस ने सड़क किनारे बच्चे को रौंदा. 

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट परा और लोगो में बस मे तोड़फोड़ की साथ ही मौके पर चालक पकड़कर बंधक बना लिया और उक्त चालक की जमकर की पिटाई. 

इधर सूचना के बाद पहुंची ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस. आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया और आगे की कारवाई में जुट गई.

BJP ने बड़े धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, रंजन कुमार ने कहा - इस बार 400 के पार

मुजफ्फरपुर:- बिहार के मुजफ्फरपुर में BJP ने पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही जोश उमंग और उत्साह के साथ मनाया अपने पार्टी का स्थापना दिवस , आपको बता दें की मुजफ्फरपुर बीजेपी कार्यालय में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे है.

मुजफ्फरपुर भाजपा ने कार्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा फहराया साथ ही राष्ट्रगान के साथ स्थापना दिवस मनाया. जिसमे बड़ी संख्या में पार्टी के वर्करों में महिला और पुरूष नौजवान युवाओं ने मौके पर उपस्थिति दर्ज कराया.. 

BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने स्थापना दिवस को लेकर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। इसके साथ ही कहा की इस बार चार सौ पार होगा, वही मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद अजय निषाद के द्वारा पार्टी छोरे जाने और कांग्रेस के शामिल होकर मुजफ्फरपुर से चुनाव लरने वाली बात पर जिलाध्यक्ष ने कहा की मैदान में कोई आ जाए कुछ फर्क नहीं पड़ेगा.

 इस मौके पर BJP जिलाउपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि 1980 में BJP पार्टी का गठन हुआ और इसके ऊँचाइयों तक पहुँचने में पार्टी के कार्यकर्ताओं के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है ..

डी ए वी बखरी में चल रहे चरित्र निर्माण शिविर का आज दूसरा दिन,कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रो से किया गया

डी ए वी बखरी में चल रहे चरित्र निर्माण शिविर का आज दूसरा दिन था। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रो से हुआ। विद्यालय परिसर में होने वाले यज्ञों में प्राचार्य, शिक्षकों और बच्चों ने भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार से विद्यालय परिसर गुंजित था और वातावरण में सकारात्मकता का संचार हो रहा था। इसके बाद भजन कार्यक्रम हुए जिसमें प्रतिभागियों ने सुंदर प्रस्तुति दी।

 तत्पश्चात विद्वानों ने मंच से बच्चों को संबोधित किया।---आर्य समाजी श्री ज्वलंत शास्त्री जी ने अपने संबोधन में महर्षि दयानंद सरस्वती के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन अनुकरणीय है और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 समाज सुधारक दयानंद सरस्वती के वैचारिक दर्शन के केंद्र में समाज का परिष्कार और परी शोधन और इसके लिए शिक्षा का बेहद महत्व है। शहर के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री संजय पंकज जी ने कहा कि आज के समाज में नैतिक व सामाजिक मूल्यों का अभाव है लेकिन डी ए वी विद्यालय ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दूसरे सत्र में भजन प्रतियोगिता और संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता संपन्न हुई इसमें विभिन्न डी ए वी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। सारा कार्यक्रम आचार्य श्री अनिल कुमार की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 अन्य विद्यालयों के प्राचार्यों की उपस्थिति प्रतिभागियों में उत्साहवर्धन कर रही थी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का मंच संचालन सत्योम शास्त्री जी ने किया 

और दूसरे सत्र का डॉक्टर सिद्धि शंकर मिश्रा और लोकनाथ मिश्रा ने किया। डी ए वी विद्यालय के संस्कृत शिक्षकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही।

एनडीए प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कचहरी परिशर में अधिवक्तावों से मिलकर सहयोग की अपील की

मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का अभियान अब जोर पकड़ने लगा है। 

प्रत्याशी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांग रहे है। शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में सघन दौरा कर लोगों से सहयोग की अपील की। आज इसी क्रम में 

एनडीए समर्तिथ प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार

 ने कचहरी परिशर में अधिवक्तावों से मिलकर सहयोग की अपील की। 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत की राजनीति के मुद्दों में बदलाव आ गया। अब देश की राजनीति में गरीब का विकास, मजदूर का सम्मान और स्वच्छता एवं बेटी बचाओ जैसे विषय मुद्दों के रूप में सामने आ रहे है। 

मोदी सरकार के पहले कार्याकाल में जहां प्रशासनिक क्षमताओं के साथ, सुरक्षित भारत का परिचय और पारदर्शिता का परिचय दिया। वहीं दूसरे कार्यकाल में दुनिया ने भारत को महाशक्ति माना।

एनडीए प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि 

आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के कारण पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। अब आप लोग की जिम्मेवारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे को मज़बूत कर नये भारत के निर्माण में सहयोग करें। आप सभी का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में विस्थापन, बेरोजगारी, पलायन समेत अन्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। 

इस दौरान जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, विधि प्रकोष्ठ संयोजक अनिल सिंह, भाजपा चुनाव आयोग प्रकोष्ठ संयोजक संजय ओझा, जिला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्य्क्ष भारत रत्न यादव, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज समेत प्रकाश बबलू, दिवाकर झा, अर्जुन कुमार आदि थे।

मुजफ्फरपुर के भाजपा एनडीए प्रत्याशी राज भूषण चौधरी निषाद ने 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद

मुजफ्फरपुर के भाजपा एनडीए प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने शहर के थाना चौक स्थित रामदयालू स्मृति भवन के सभागार में 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों, शक्तिकेंद्र प्रमुख/प्रभारी, बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रंजन

कुमार ने

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल से ही हमें जुट जाना है। सभी वोटरों तक पहुंचना है। हर वर्ग, हर परंपरा तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास हासिल करना है। और यह सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी भाजपा को ही मिलेंगी।

उन्होंने कहा 'भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है। ये संकल्प है विकसित भारत का। अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता। हमारे सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे। ये हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमे भारत को विकसित बनाना है। हमारे विपक्ष के दल भले ही योजनाओं को पूरा करना न जानते हों, लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है। आज एक वायदा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं। वो वादा है- विकसित भारत का, और ये हमारा वादा है। सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA गठबंधन ने ही इसका सपना देखा है। उन्होंने कहा, "जिस दल में हम हैं, उसमें दिलदार लोग हैं। कार्यकर्ताओं में सिर्फ एक ही भाव भारत माता की जय और कुछ नहीं। जिनका भाव संगठन से है, वैसे भाजपा कार्यकराओं की विशेषता है कि हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए। आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया। ना रुके, ना थके और ना झुके। दो से दोबारा आने की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए। दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी नम्रता, विवेक, आदर्श और संस्कार नहीं छोड़ेंगे।"

वहीं प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने

कहा देश के सामने जब कोई चुनौती होती है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश पर कोई संकट आता है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश बड़े लक्ष्य तय करता है तब जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। जब देश की आकांक्षाएं चरम पर होती हैं, तब भी उसकी पूर्ति के लिए देशवासियों का भरोसा भाजपा पर ही होता है। आज जब भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, तब जनता का भरोसा भाजपा पर है। उन्होंने कहा केंद्र की योजना मिशन शक्ति से देश में महिला सशक्तिकरण का वातावरण तैयार होगा। पीएम विश्वकर्मा योजना से परंपरागत कला से जुड़ी बहनें सशक्त होंगी। गांव के पास ही बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनेंगे तो बेटियां खेलों में कमाल करेंगी।

बीते 10 वर्ष साहसिक फैसलों और दूरगामी निर्णयों के साल हैं। सदियों से लटके काम पूरे किए गए हैं। 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण किया। सात दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली। चार दशक बाद वन रैंक वन पेंशन की सौगात मिली है। तीन दशक बाद लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है। दशकों से नए संसद भवन की जरूरत थी उसे भाजपा ने पूरा किया। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह जनता जनार्दन का आर्शीवाद प्राप्त कर अपने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे।वहीं मौके पर संजीव शर्मा ने

कहा की हमारा विशेष फोकस 2024 लोकसभा चुनाव पर है। जिसमें हम इस संवाद बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि बूथ स्तर पर भाजपा मजबूत हो। उन्होंने कहा आज के समय में भारतीय जनता पार्टी से हर कोई जुड़ना चाहता है. ऐसे में हमारा प्लान बूथ स्तर पर 80% तक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करवाना है।

बैठक को लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह, मेयर निर्मला साहू, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ ममता रानी, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, वरिष्ठ नेता भोला चौधरी, विधानसभा प्रभारी प्रभु कुशवाहा, विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश भारद्वाज ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष राजन भारद्वाज ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, गीता कुमारी, कनक मणी, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, विकास गुप्ता, विजय पाण्डेय, भारत रत्न यादव, फेंकूराम, सैयद नजफ, प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज, पवन दुबे, मनोज कुमार पिन्टू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम सहित मुकेश चंद्रवंशी, शांतनु शेखर, अमित राठौर, अभिषेक सौरभ, सभी मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, मौजूद रहे।

डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का हुआ उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के तत्वावधान में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप-सभा, बिहार के अन्तर्गत डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, बखरी चौक, मुजफ्‌फरपुर, बिहार में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का उद्घाटन 4 अप्रैल, 2024 को एस०के०झा, अध्यक्ष, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप-सभा, बिहार सह क्षेत्रीय अधिकारी, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल्स, बिहार जोन-1, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, बिहार जोन-सी एवं बिहार जोन-जी के सभी 22 विद्यालयों के 700 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं उनके कार्यक्रम सहयोगी, शिक्षक एवं प्राचार्य आदि की सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यकम का शुभारम्भ हुआ। इससे पहले पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रीति विमीशिनी एवं उनकी शिष्याओं की अगुआई में वैदिक मन्त्रोचार के साथ यज्ञ-हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

यज्ञ-स्थल से संकल्प और प्रेरणा लेकर सभी विद्यालय परिसर से सटे पट्टे पर ली गई नए कैम्पस में सुसज्जित रंगमंच पर पधारे। जहाँ मुख्य अतिथि दिनेश चन्द्र राय, कुलपति, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय ने दीप जलाकर कार्यकम की विधिवत शुरूआत की। 

कार्यक्रम में शिविर के संयोजक अनिल कुमार, प्राचार्य-सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-सी एवं सह-संयोजक नीरज कुमार सिंह, प्राचार्य-सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-जी के अतिरिक्त के०के० सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-डी एवं वी० आनन्द कुमार, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-जे, एच०के० सिंह, प्रबंधक, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, बखरी, मुजफ्‌फरपुर एवं अनेक डी०ए०वी० विद्यालयों के प्राचार्य एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का समापन रविवार 7 अप्रैल 2024 को होगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी, दरभंगा रोड में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का होगा आयोजन, कल 4 अप्रैल से होगा शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी मुजफ्फरपुर में कल गुरुवार से चार दिवसीय (4अप्रैल से 7 अप्रैल) चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन सी के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सह वि‌द्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि वैदिक चेतना व चरित्र निर्माण शिविर विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां व प्रेरक प्रवचन व भजनों का प्रावधान किया गया है। 

इस शिविर के मुख्य अतिथि बाबा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र राय होंगे। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रसिद्ध आर्य उपदेशक, संगीतज्ञ व वेद प्रचारक उपस्थित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर में डीएवी 'सी' तथा डीएवी जोन 'जी' के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थी इसमें वेदों के महत्व, प्रश्नोत्तरी, यज्ञ हवन तथा वैदिक मंत्रो का पाठ करते हुए समाज में एक नई क्रांति लाने की चेष्टा करेंगे। शिक्षा सेवा संस्कार डीएवी संस्था का मूल आधार रहा है और यह कार्यक्रम इस मार्ग में एक और बढ़ता हुआ कदम हैं। 

शिविर के प्रथम दिन प्रातः सात बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसी दिन हवन, प्रवचन, भजन, चित्रांकन एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. शिविर के दूसरे दिन वैदिक प्रश्नोत्तरी एवं आर्य समाज के नियम जैसी दो प्रतियोगिता आयोजित होंगी। अंतिम दिन ओम ध्वनि प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। शिविर में रोजाना व्यायाम एवं प्राणायाम के व्यावहारिक शिक्षा दी जायेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी