जिला कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस नेताओ को दिए अवसर-प्रदीप सिंघल
अमेठी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी को संगठित कर नये और पुराने को ओहदेदारी सौपी है। युवाओ को मौका मिला। अमेठी मे तहलका मचाने का प्रयास किया। आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस नये तेवर मे नजर आयेगी। राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी,सोनिया गाँधी के अमेठी दौरे पर जिला कांग्रेस कमेटी मे मजबूती देखने और परखने का भरपूर कांग्रेस नेताओ को मौका मिलेगा।
अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें युवा और मेहनती कार्यकर्ताओं को अवसर देकर पार्टी को मजबूत किया।जिसमे नयी जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ छोटू को दी गई। पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह बने। तो उपाध्यक्ष-डॉ अरविंद चतुर्वेदी, परमानंद मिश्रा, तुलसीराम पासी, मोहम्मद मतीन अहमद, रामदत्त यादव, राजकुमार यादव बनाए गए।
महासचिव- धर्मराज बहेलिया, सुनील सिंह, सदाशिव यादव, सर्वेश सिंह, राकेश मिश्रा, शकील इदरीसी, राजू पंडित को जिम्मेदारी सौपी गई। तो सचिव-मोहम्मद ताहिर फारूकी, अरून मिश्रा, राजीव लोचन तिवारी, कुलवंत सिंह, अमरेश सिंह, अजहरूल हक, इंद्र प्रसाद श्रीमाली, सुशील श्रीवास्तव, त्रिभुवन भारती, कमलेश अग्निहोत्री, राम प्रसाद गुप्ता, सफीकुल हसन लड्डन, जावेद फारूक, रिफाकत रसूल, सतीश सिंह, मोहम्मद अशफाक, सुरेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, अयाज अहमद चंदा, नंद कुमार यादव, अशोक शुक्ला, दीपक आर्य, बलिराम वर्मा, संजय यादव,सूर्यभान सिंह, आयुष त्रिपाठी, अनुराग सिंह, राजू द्विवेदी, जितेंद्र बहादुर सिंह, आनंद यादव, मैंकूलाल पासी, एस.पी. सिंह को जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी है। युवाओ के साथ जानकार लोगो को काम करने का मौका मिलेगा।
Apr 07 2024, 16:41