बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप

लखनऊ । बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11124) में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ते ने तलाशी की। ट्रेन को करीब 50 मिनट रोका गया। सभी बोगियों में बम की सघन तलाशी की गई। हालांकि सूचना गलत पाई गई। तलाशी में ऐसी कोई सामग्री नहीं निकली। एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 9:32 पर सूचना मिली थी कि ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में बम है। करीब आठ मिनट बाद कई थानों की पुलिस फोर्स फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ता बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। गोरखपुर की ओर से आई ट्रेन को तत्काल रोक लिया गया।

भारी पुलिस बल के साथ ट्रेन के अंदर घुसकर हर डिब्बे में तलाशी लेनी शुरू की गई। डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल ने ट्रेन का चप्पा चप्पा छान मारा। 9:42 से 10:32 तक सघन तलाशी हुई। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी पूरे स्टेशन को खंगाल डाला। यात्री भी भयभीत रहे। इस दौरान तरह-तरह की आशंकाएं प्रकट होती रहीं। स्टेशन अधीक्षक पीयूष कुमार वर्मा की फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया। रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट कर दी गई है।

सुखोई 30 लड़ाकू विमान पहली बार वाराणसी एयरपोर्ट के विमानतल पर उतरा

लखनऊ । वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार को पहली बार भारतीय वायुसेना का सुखोई 30 लड़ाकू विमान उतरा। विमानतल पर पायलटों के उतरते ही बाबतपुर के एटीसी प्रभारी अजय पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों लड़ाकू विमानों को वाराणसी और आसपास के हवाईपट्टी में चक्कर काटते देख लोगों में भी उत्सुकता रही। लड़ाकू विमानों के उतरने के पहले रनवे को खाली कराया गया। बरेली से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर वायु सेना के युद्धाभ्यास में शामिल होने आए सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। लगभग एक घंटे तक लैडिंग के बीच सुखोई ने ईंधन लिया और प्रयागराज के लिए उड़ान भरी।

माना जा रहा है कि लड़ाकू विमान सुखोई 30 का वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग युद्ध अभ्यास का एक हिस्सा रहा। जिसे पायलटों ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। अभ्यास के बीच बाबतपुर एयरपोर्ट के निर्धारित रनवे पर अन्य विमानों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा ।

भारतीय वायु सेना का शनिवार से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 'गगन शक्ति' युद्धाभ्यास का आगाज हुआ। इसमें साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी पर विमान रिहर्सल कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे के आसपास युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों में विमानों की लैंडिंग का रिहर्सल किया जा रहा है। 'गगन शक्ति' अभ्यास में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान जगुवार, सुखोई, मिराज-17, एमआई सहित अन्य अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शामिल है

गाजियाबाद : प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

लखनऊ। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो 5 बजकर 40 मिनट पर मालीवाड़ा चौक से शुरू हुआ। इस दौरान रोड शो का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। रोड शो चौधरी मोड़ पर जाकर समाप्त होगा। इस दौरान पूरे रोड पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

जैसे ही रोड शो शुरू हुआ, वैसे ही लोगों ने जय श्री राम के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा। रोड शो में मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ तथा भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग भी मोदी के साथ वाहन पर सवार थे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी व प्रत्याशी अतुल गर्ग ने चुनाव चिह्न कमल का फूल भी ले रखा था। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग खासे उत्साहित दिन रहे थे। मोदी,योगी के नारे भी लगा रहे थे। कई भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का मुखौटा भी पहने हुए हैं।

जिस रथ पर मोदी, योगी और प्रत्याशी अतुल गर्ग सवार थे, वह भगवा रंग में रंगी हुई थी। उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह भी हैं। रोड शो के मद्देनजर गाजियाबाद में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। पीएम मोदी के गाजियाबाद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता और पीएम मोदी के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। जगह-जगह बक्से बनाये गए थे, जिनमें लोग मोदी के झलक पाने के लिए आतुर थे। मोदी जी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

उनकी सरकार में बनाये गये एक्सप्रेस-वे सदियों तक देश की सुरक्षा जरूरतों के काम आयेगा : अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकारों ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए बड़ी सोच और बड़े लक्ष्य के साथ विकास कार्य किये हैं। समाजवादियों के किए गए कार्य आज भी देश और जनता के काम आ रहे हैं। देश के सबसे बड़े आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहली बार लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी का निर्माण कराया गया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में उन्नाव के पास हवाई पट्टी बनायी गयी थी जिस पर आज भी लड़ाकू विमान मिग, सुखोई अभ्यास कर रहे हैं। यह एक्सप्रेस-वे देश की सामरिक जरूरतों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। समाजवादी पार्टी और भाजपा की सरकारों में यही अंतर है। समाजवादी पार्टी ने आपात स्थिति में देश की रक्षा के लिए लड़ाकू विमान उतारने के लिए मजबूत सड़के बनाती है और भाजपा जुमलों के कागज से बने झूठे हवा हवाई जहाज उड़ाती है।

समाजवादी सरकार में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण रिकार्ड समय सिर्फ 22 महीने में तैयार हुआ था। निर्माण कार्य पूरा होने के समय भारतीय सेना ने एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर भारत के सबसे शक्तिशाली सुखोई, मेराज, हरक्यूलिस जैसे विमानों को उतार कर अपनी ताकत का एहसास कराया। उस समय देश के पूर्व रक्षामंत्री रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव मौजूद रहे। नेताजी ने देश की रक्षा जरूरत के लिए समाजवादी सरकार के इस कार्य की सराहना की थी।

समाजवादियों को इस बात का गर्व है कि उनकी सरकार में बनाये गये एक्सप्रेस-वे सदियों तक देश की सुरक्षा जरूरतों के काम आयेगा। आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में देश का सबसे बेहतरीन एक्सप्रेस-वे है, जिसकी सभी लोग प्रशंसा करते हैं। इसी तरह से समाजवादी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी सुल्तानपुर के पास लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी का निर्माण डिजाइन किया था। पूरे देश में एक्सप्रेस-वेज पर जो सेना के लड़ाकू विमानों के लिए दो हवाई पट्टियां बनी हैं वह भी समाजवादी सरकार की उपलब्धि है।

हम सिर्फ राम को ही नहीं लाए, सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का राम नाम सत्य भी कर देते हैं : सीएम योगी

लखनऊ। प्रदेश में कभी कोई सोचता था कि यहां बेटी और व्यापारी रात को निडर होकर घर से निकल सकते हैं,लेकिन आज यह संभव है। हम सिर्फ राम को ही नहीं लाएं हैं बल्कि बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले का राम नाम सत्य भी करवा देते हैं।उन्होंने कहा कि प्रभु राम का नाम लेकर जीवन यापन करते हैं। बिना उनके कोई काम नहीं होता है। वहीं जो समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा उसका राम नाम सत्य भी तय है। 10 वर्ष पहले जो सपना आपने देखा था,आज वह हकीकत बन गया है। यह आपके एक कीमती वोट से संभव हो पाया है, इसलिए आपको अपने एक वोट की कीमत को समझना है।

यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी अलीगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खेरेश्वर मंदिर वाले बाबा खेरेश्वर महादेव, ऐतिहासिक सरोवर धरणीधर और महान चंद्रवंशी राजाओं की धरा को नमन किया। साथ ही उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाले शिव नारायण पंडित, मंगला सिंह और महताब सिंह को नमन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़ वासियों को भी मतदान करना है। देश में पहली बार 18वीं लोकसभा का चुनाव ऐसे हैं, जिसमें लोगों को कयास लगाने की जरूरत नहीं है। सभी को परिणाम पता है। यह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का परिणाम है। पूरे देश में उत्तर, पूरब, पश्चिम और दक्षिण में तीसरी बार मोदी सरकार यही आवाज गूंज रही है। आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के दर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। इतना ही नहीं आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हुआ है जबकि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिक कार्य हो रहे हैं। आज गाजियाबाद से अलीगढ़ का मार्ग सिक्स लाइन का बन गया है। आज यहां सीमेंट की फैक्ट्री है, प्रदेश दंगा और कर्फ्यू मुक्त हो गया है। वहीं कावड़ यात्रा धूमधाम से निकल रही है। दुनिया में अलीगढ़ के हस्तशिल्पी और कारीगरों को सम्मान मिल रहा है। अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड बनने की कार्यवाही चल रही है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। श्रमिकों और अनाथ बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है, जिसकी बिल्डिंग वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण है। ये सब आपके एक वोट से हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे त्योहार केवल उत्सव नहीं हैं बल्कि इनमें इतिहास छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज की तरह पहले बरसाना और वृंदावन की होली नहीं होती थी। इसे हमने आज वर्ल्ड क्लास के रूप में बनाया है। दुनिया आज यहां पर आती है। इस बार होली के दिन बरसाना में 10 लाख लोग आए थे। वहीं 2017 से पहले 20 से 25 हजार लोग ही आते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों के बाद रामलला ने भी इस बार अयोध्या में होली खेली है। 2014 और 2017 से पहले यह सब सपना था,लेकिन आज यह हकीकत बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की बात कही है। यह तब होगा जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा। वहीं उत्तर प्रदेश तब विकसित होगा जब अलीगढ़ विकसित होगा और यह तब होगा जब यहां मां लक्ष्मी का प्रतीक कमल खिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब आपका कीमती वोट सही दिशा में जाता है तो देश नए कीर्तिमान गढ़ता है। वहीं जब गलत दिशा में गया था तो देश भ्रष्टाचार के गर्त में डूब गया था, अराजकता और उपद्रव के संकट में जूझता था। देश में कर्फ्यू और अराजकता फैलती थी। ऐसे में हमें अपने एक-एक वोट की कीमत को समझना है और सही दिशा में वोट करना है ताकि देश दुनिया में भारत अगले तीन वर्ष में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके।

.

अयोध्या : रामलला को बर्थडे गिफ्ट में मिली एंबुलेंस

लखनऊ। श्रीराम लला के भक्तों को परेशानियों से बचाने के लिए कर्नाटक के एम.एस. रमैया फाउंडेशन की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को श्रीराम लला को बर्थडे गिफ्ट के रूप में सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस प्रदान की गई।

फाउंडेशन के एम.आर.पट्टाभिराम और उनकी पत्नी अनिता की ओर से ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद गिरि,डा.अनिल मिश्र, स्वामी प्रसन्न तीर्थ, निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने एक सादे समारोह में एंबुलेंस स्वीकार की। अनिता ने बताया कि श्रीराम लला के भक्तों को आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निमित्त बर्थडे गिफ्ट के रूप में यह एंबुलेंस दी गई है।

जनता सपा की गुंडई का हिसाब किताब करने के लिए तैयार : भूपेन्द्र चौधरी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मतदाताओं को धमकाने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को आड़े हाथों लिया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया कि उत्तर प्रदेश की देव तुल्य जनता-जनार्दन भी सपा की गुंडई का हिसाब किताब बराबर करने के लिए तैयार बैठी हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें जवाब जरूर देगी।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र ही लोगों को धमकाना एवं अराजकता फैलाना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बदायूँ में वोट न देने पर जनता से हिसाब- किताब बराबर करने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। वहीं कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने ही भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही गयी और वह मौन रहे। उनका मौन रहना ही उनके समर्थन को दर्शाता है।

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के समक्ष समाजवादी पार्टी के नेता मनोज दीक्षित के द्वारा की गई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। भाजपा सपा नेता पर चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग की।सपा कार्यालय कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में सपा नेता मनोज दीक्षित के द्वारा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी के साक्ष्यों के साथ शिकायत करते हुए भाजपा ने मनोज दीक्षित पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई तथा सपा प्रमुख के चुनाव प्रचार पर रोक की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी ने बागपत में विजय शंखनाद रैली को किया संबोधित, बोले- चौधरी साहब का सम्मान, अन्नदाता का सम्मान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बागपत में गेटवे इण्टरनेशनल स्कूल के मैदान में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा एवं लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बागपत को नमन किया। सीएम योगी ने कहा कि ये वही भूमि है, जहां से अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध महाभारत की नींव पड़ी थी। 5 हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने हस्तिनापुर के राजदरबार में जाकर पांडवों के लिए जिन पांच गांवों की मांग की थी, उनमें से एक बागपत भी था। मगर ''दुर्योधन वह भी दे न सका, आशीष समाज की ले न सका...'', इसलिए महाभारत तो होना ही था।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें भारत माता के महान सपूत और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की पावन धरा पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार हमारे लिए ये चुनाव और भी महत्व का हो जाता है। पहली बार किसानों के मसीहा के रूप में चौधरी चरण सिंह को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त हुआ है। ये न केवल कोटि कोटि अन्नदाताओं का सम्मान है, बल्कि यूपी वालों का गौरव भी है। प्रधानमंत्री मोदी का आभार, जिन्होंने चौधरी साहब के मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखा और अन्नदाताओं के मुद्दों को राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनाया और किसान के हित में कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बागपत में 26 अप्रैल को चुनाव होना है। भाजपा और रालोद ने मिलकर बागपत के लिए एक योग्य प्रत्याशी दिया है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को इसके लिए विशेष धन्यवाद, जिन्होंने एक सामान्य व्यक्ति को बागपत से टिकट दिया है। डॉ. राजकुमार सांगवान ने चौधरी चरण सिंह के जीवन मूल्यों को अपनाया है। इनके लिए अभी से यहां चुनावी गर्मी देखने को मिल रही है। इस गर्मी को 26 अप्रैल तक आते-आते और ज्यादा बढ़ाना है। सीएम योगी ने वर्तमान सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में व्यतीत किया, मगर बागपत का सांसद बनते ही वे यहां के विकास के लिए प्राण-प्रण से जुट गये। बागपत के लिए विकास की योजनाओं को उन्होंने दौड़-धूप करके 24 घंटे के अंदर दिल्ली और लखनऊ से पास कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बागपत पांच हाईवे से जुड़ रहा है। यहां हर घर नल योजना प्रभावी रूप से लागू हो रही है। गन्ना किसानों को गन्ना मूल्यों के भुगतान के लिए 5-10 साल इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। अब मात्र एक हफ्ते में ही गन्ना मूल्यों का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना विकास के भावी पीढ़ी को उज्जवल भविष्य नहीं दे सकते। बागपत में विकास के लिए रालोद का नल और बीजेपी का कमल जरूरी है। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि पहले बागपत का नौजवान सड़कों पर दौड़ता रह जाता था और जब सरकारी नौकरी की बारी आती थी तब उसे छंटनी कर बाहर कर दिया जाता था।

सीएम योगी ने कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया की बड़ी ताकत बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हुआ है, बहन-बेटी और व्यापारी सुरक्षित हुए हैं। व्यापार बढ़ा है और निवेश का माहौल बना है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि देश और प्रदेश में इतने सारे कार्य होंगे। अब बागपत की जनता को यहां चुनाव की गर्मी को बढ़ाना होगा। फिर एक बार मोदी सरकार का संकल्प लेना होगा और मोदी सरकार के लिए बागपत से राजकुमार सांगवान को जिताने की आवश्यकता है। ये निर्वाचन क्षेत्र तीन जनपद में फैला हुआ, ऐसे में हमारे प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान घर-घर नहीं जा पाएंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी डॉ. राजकुमार सांगवान बनकर घर-घर जाना होगा। भाजपा और लोकदल के कार्यकताओं को परस्पर समन्वय बनाकर आगे बढ़ना होगा। विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को प्राण-प्रण से जुटना होगा। सीएम योगी ने पहले मतदान, फिर जलपान का आह्वान भी किया।इस अवसर पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, सांसद पद के लिए भाजपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान, बीजेपी जिलाध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय, जिला प्रभारी चंद्रमोहन, लोकसभा प्रभारी अशोक नागर, संयोजक जितेन्द्र, प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जसवंत सैनी, केपी मलिक, विधायकगण एवं बीजेपी और रालोद के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

मेरठ में एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ । मेरठ में शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के सामने पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे युवक ने अपने परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक से डीजल की बोतल छीन ली और परिवार को सिविल लाइन लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

हस्तिनापुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र शुक्रवार को पत्नी और तीन बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने कार्यालय के सामने अपने साथ लाई बोतल से खुद और परिवार पर डीजल छिड़क लिया। इसके बाद खुद को जलाने का प्रयास किया। यह देखकर कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर नरेंद्र से डीजल से भरी बोतल छीन ली और पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाकर परिवार को उन्हें सौंप दिया।

पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त पवन गुर्जर, सुंदर शर्मा, राजन शर्मा के साथ मिलकर जमीन खरीदने का बिजनेस शुरू किया था। इसी के चलते नरेंद्र ने बैंक से 60 लाख लोन लेकर जमीन खरीद ली थी। नरेंद्र के अनुसार जमीन की कीमत करोड़ों में है लेकिन उसके दोस्त उसके साथ बेईमानी कर रहे हैं। जमीन में कोई हिस्सा नहीं दे रहे है। इस मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर ही उसने डीजल खरीदा और आत्मदाह करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई होगी।

हाइवे से गुजरने वाले टैंकर चालकों को प्रलोभन देकर टैंकर में लोड डीजल व पेट्रोल निकालकर सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को हाइवे से गुजरने वाले टैंकर चालकों को प्रलोभन देकर टैंकर में लोड डीजल व पेट्रोल निकालकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को लगभग 21,800 लीटर डीजल व 440 लीटर पेट्रोल के साथ टैंकर से डीजल निकालते समय कालपी जालौन से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सैफ अली पुत्र रिफाकत अली निवासी भटटी पुरा, थाना कालपी, जालौन, भूरा पुत्र गफफार निवासी राजघाट कालौनी ब्लाक 7, थाना कालपी, जालौन, बरकत अली पुत्र सोहरत अली निवासी भटटी पुरा, थाना कालपी, जालौन, मुस्ताक पुत्र कल्लू मामा निवासी मिर्जा मण्डी थाना कालपी, जालौन, इरफान खान इकराम खान निवासी सदर बाजार थाना कालपी, जालौन है।

इनके कब्जे से यह माल एसटीएफ ने किया बरामद

इनके कब्जे से कुल 21,800 लीटर डीजल (14 ड्रम लगभग 2800 लीटर एवं टैंकर में 19,000 लीटर) , कुल 440 लीटर पेट्रोल ( 02 ड्रम लगभग 400 लीटर लगभग पेट्रेल एवं 01 जरीकेन 40 लीटर) , एक अदद छोटा हाथी सुपर कैरी न0 यू0पी0 92 टी 9430, एक अदद टैंकर न0 यू0पी0 53 डीटी 7505, नगद 8070 रुपये , चार मोबाइल फोन।इन अभियुक्तों को कानपुर झांसी हाईवे पर चौहान ढ़ाबा के पास थाना क्षेत्र कालपी जनपद जालौन से गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया है।

काफी दिनों से एसटीएफ इनकी कर रही थी तलाश

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में डीजल व कैमिकल आदि को टैंकर चालको की मिली भगत से चोरी से निकाल कर बिक्री करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।

रंगे हाथों पांचों को एसटीएफ ने दबोचा

गुरुवार को अभिसूचना संकलन के दौरान उ.नि. राहुल परमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध तरीके से डीजल के टैंकरो से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा कालपी जनपद जालौन में हाईवे से गुजरने वाले टेंकरो के चालको को प्रलोभन देकर टेंकरो में लोड डीजल को चोरी से निकाल कर हाइवे के पास ही चिन्हित स्थान पर रखते है। इस सूचना पर एसटीएफ कानपुर टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर चौहान ढ़ाबा के पास थाना क्षेत्र कालपी, जालौन से उपरोक्त पांच व्यक्तियों को टैंकर से तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

कई सालों से करते चले आ रहे थे डीजल व पेट्रोल की चोरी

गिरफ्तार अभियुक्त सैफ अली व बरकत अली ने पूछताछ में बताया कि उन लोग का एक गिरोह है जो कई वर्षो से हाइवे से गुजरने वाले टैंकरों के ड्राइवरों को प्रलोभन देकर डीजल/पेट्रोल चोरी करता है। वह चोरी किये हुए डीजल/पेट्रोल को अन्तर्राज्यीय स्तर पर कम दामों में बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतावली कालपी जनपद जालौन में मु0अ0सं0 77/2024 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।