*760 मरीज पहुंचे ओपीडी, 50 से अधिक डायरिया पीड़ित, गर्मी मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की डॉक्टरों की सलाह*
भदोही- अप्रैल में ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान 40 के आसपास पहुंचते ही लोग बेहाल होने लगे हैं। गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ज्ञानपुर स्थित महाराज चेत सिंह जिला चिकित्सालय में शनिवार को 760 मरीज ओपीडी में पहुंचे। इनमें 50 से अधिक डायरिया के पीड़ित रहे। 15 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। चिकित्सकों ने खान-पान पर विशेष ध्यान देने और गर्मी से बचने की सलाह दी।जैसै-जैसे तापमान बढ़ता गया वैसे-वैसे मरीजों की संख्या बढ़ती गई।
चिकित्सकों के मुताबिक वैसे तो सभी तरह की मरीज आए लेकिन पेट दर्द, पेट में मड़ोर, उल्टी-दस्त, डायरिया के मरीजों की संख्या 50 से अधिक अधिक रही। जिनकी स्थिति ठीक रही उन्हें दवा देकर छोड़ दिया गया, लेकिन 15 मरीज ऐसे मिले, जिन्हें पानी चढ़ाने की और अन्य इलाज की जरूरत महसूस हुई तो उन्हें भर्ती कराया गया। सामान्य दिनों में यहां पांच सौ से छह सौ तक ओपीडी होती है, लेकिन गर्मी ज्यादा होने से मरीजों की संख्या 760 तक पहुंच गई। चिकित्सकों के अनुसार गर्मी बहुत ज्यादा है। इसमें सावधानी की जरूरत है। खासकर बच्चों के प्रति अभिभावक कतई लापरवाही न बरतें।
चिकित्सक बताते हैं कि फास्ट फूड का सेवन गर्मी के दिनों में नहीं करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा उससे बचने की कोशिश करें। खुले में रखकर दुकानदार बेचते हैं, दिन भर उस पर धूल-मिट्टी बैठती है। घर पर बना पौष्टिक भोजन करें, साथ ही थाली में सलाद और हरी सब्जी जरूर रखें। आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। कहीं से सफर करके आने पर तत्काल पानी नहीं पीना चाहिए। उल्टी-दस्त के मरीजों को ग्लूकोज, ओआरएस आदि लेना चाहिए। इससे उन्हें कमजोरी का एहसास नहीं होगा। जिला चिकित्सालय के डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि इन दिनों गर्मी से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या ज्यादा है। उल्टी-दस्त, पेट में दर्द, बार-बार बुखार आने, थकान महसूस होने, चक्कर आने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में धूप से बचें, पौष्टिक भोजन करें। बासी खाना कतई न खाएं।
Apr 06 2024, 18:03