जामा मस्जिद पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई जुमा अलविदा की नमाज
मुरादाबाद।माहे रमजान के आखिरी जुमा, जुमा अलविदा पर शहर की जामा मस्जिद पर भारी संख्या में नमाजियों ने पहुंचकर नमाज अदा की,नायब इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली ने अलविदा जुमा की नमाज पढ़ाई,देश प्रदेश और मुरादाबाद के अमनो अमन के लिए दुआ कराई गई।वहीं जुमा अलविदा की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये, वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जामा मस्जिद इलाके में व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जामा मस्जिद इलाके पर स्वयं भी मौजूद रहे।
जुमा अलविदा की नमाज के नाइब इमाम मुफ्ती सय्यद फहद अली ने ईद की नमाज़ को लेकर करते हुए कहा कि ईद की नमाज सुबह 8 बजे ईदगाह पर अदा की जाएगी।बता दें कि माहे रमजान का पावन महीना चल रहा है, रोजेदार अल्लाह की इबादत में जुटे हुए हैं, रमजान माह के आखिरी जुमे पर भारी संख्या में रोजेदार जामा मस्जिद पर पहुंचे और नमाज अदा की, जुमा अलविदा की नमाज के दौरान जामा मस्जिद इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही, नमाजियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली गई थी।
शुक्रवार को महानगर की जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज रोजेदारो ने अदा की, भारी संख्या में रोजेदार जामा मस्जिद पर पहुंचे और नमाज अदा की।नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने जुमा अलविदा नमाज अदा कराई, देश में अमन शांति के लिए दुआए की गई, जुमा अलविदा की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही,शांतिपूर्ण माहौल में जुमा अलविदा की नमाज संपन्न हुई।
जुमा अलविदा की नमाज के दौरान जामा मस्जिद चौराहे पर भारी पुलिस बल के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
Apr 06 2024, 16:54