बृजनाथ सिंह एजुकेशन सेंटर के बर्षिकोत्सव पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाशाली छात्र हुए सम्मानित
अमृतपुर फर्रुखाबाद। कस्बा मे बृजनाथ सिंह मेमोरियल एजुकेशन सेंटर के बर्षिकोत्सब मे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक अवस्थी द्वारा की गई जबकि संचालन शिक्षिका दीक्षा द्वारा किया गया। युवा कवि डा. पी डी शुक्ला ने मां मैं फिर से बच्चा हो जाऊं कविता प्रस्तुत कर सबके दिल को मोह लिया।
चिकित्सक डा. पीडी शुक्ला के पुत्र सिद्धांत शुक्ला ने स्कूल में प्रथम स्थान पाकर संस्था तथा अपने परिवार नाम रोशन किया मौजूद शिक्षकों ने होनहार छात्र को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं गंगा की तलहटी में बसे किराचन गांव के स्वर्गीय बाबू सिंह यादव की पौत्री तेजस्वी यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रभाकर ने तीसरे स्थान प्राप्त किया ।जिन्हें मेडल देकर और शील्ड प्रदान कर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
अलका सिंह, पायल सिंह नेहवाल तिवारी गरिमा सिंह गौरव सिंह मेहुल आर्यन गुप्ता सक्षम वाजपेई छवि प्रांजल पाठक अतुल पाठक को अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर शिक्षक अजय नाथ शर्मा संजय शर्मा, प्रिया अग्निहोत्री अपर्णा अवस्थी ,शिवानी सिंह, रवि सिंह, प्रिया सिंह, रचना अबस्थी, दीक्षा, हिमांशु, भूमि अग्निहोत्री, शालिनी, जयंती सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह,पूर्व शिक्षक चंद्र प्रकाश अवस्थी, मंगलूराम, जितेंद्र यादव,डा. पीडी शुक्ला, करुणेश अबस्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, प्रताप यादव, राम रहीश राठौर कॉलेज प्रबंधक सुखबीर सिंह, संचालक अमित सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।
Apr 06 2024, 16:23