प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में समारोह पूर्वक छात्र -छात्रों को किया गया अंक पत्र का वितररण
संजीव सिंह बलिया । प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में समारोह पूर्वक छात्र - छात्रों को किया गया अंक पत्र का वितरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरा खंड शिक्षाअधिकारी रामप्रताप सिंह व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा रहे।
कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं को अंक पत्र का वितरण के साथ उन्हें पुरस्कार वितरण में घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर माला पहनाकर के सम्मानित किया गया। अंक पत्र व पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर आयोजित नामांकन उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिअतिथियों ने बच्चों को प्रगति कार्ड का वितरण किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती वंदना हेमा एंड पूजा ग्रुप, स्वागत गीत चांदनी ग्रुप, एवं दुर्गा स्त्रोम रागिनी हेमा एंड अंशिका ग्रुप ने की।जिसे लोगों ने खूब सराहा। लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजयकुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से कम नहीं है।
गांवों में आपार सम्भावनाये है। उन्हें सिर्फ तराशने की जरूरत है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें।वही अनिल वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की उपलब्धि की जानकारी देते हुए लोगों से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराये जाने की अपील किया। उन्होंने शिक्षकों के गुरुतर दायित्व का वोध कराते हुए कहा कि बच्चा कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक के ऊपर निर्भर है की उसे कैसा बनाता है। रजनीश कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढ़ंग से करें। ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सके।
प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है गांव गांव घर घर अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढ़ाये। कोई भी बच्चा नामांकन से छूट न जाए। तीनों एआरपी शैलेंद्र यादव,संजय यादव,व वीरेंद्र यादव ने बच्चों के अंदर पढ़ाई में रुचि कैसे पैदा करने के कई टिप्स भी दिए। वहीं बरौली के प्रधानाध्यापक गिरजेश प्रसाद उपाध्याय ने अपनी पंक्ति में कहा कि हार की जीत को दुआ मिल गयी।
तपती मौसम में ठंडी हवा मिल गयी।इस दौरान कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र सिंह {सहसंयोजकRSM},नारायन पांडेय, संजीव सिंह,यशवंत सिंह, अमित सिंह, राजीव मिश्रा, राकेश पांडेय ,बच्चालाल, शिवकुमार ,बालकृष्ण मिश्रा,अशोक शर्मा, अभिषेक पांडेय,सुनील प्रसाद राहुल तिवारी, रतन शुक्ला, पूनम यादव,सुधा पांडेय ,पुष्टम राय आदि, शिक्षक , शिक्षामित्र , अनुदेशक एवं छात्र अभिभावक मौजूद रहे। संचालन रामप्रसाद शर्मा ने किये । अंत विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने सभी अतिथि व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Apr 06 2024, 16:12