युवक को तालिबानी सजा दिए जाने अमानवीय व्यवहार करने के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
![]()
मुरादाबाद। एक युवक को तालिबानी सजा दिए जाने और मानवता को शर्मसार करने युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की जा रही है, युवक के हाथ पैर बांधकर उसके गले में जूते चप्पलों की माला डालकर उसे घुमाया जा रहा है, इतना ही नहीं युवक को गटर का गंदा पानी भी पिलाया गया और उसे मूत्र भी पिलाया गया, युवक के साथ काफी घिनौना काम किया गया है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है,यह वायरल वीडियो जनपद के पाकबड़ा इलाके का बताया जा रहा है, हालांकि युवक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।वही वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं,युवक के परिवार वालों के द्वारा भी थाना सिविल लाइंस पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, इस मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर के रहने वाले एक युवक के परिवार के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनके बेटे का अपहरण कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया,जूते चप्पलों से उसकी पिटाई की गयी,बंधक बनाकर उसे गटर का गंदा पानी पिलाया गया, मूत्र भी पिलाया गया और जान से मारने की कोशिश की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक के परिवार के द्वारा थाना सिविल लाइंस में शिकायत दर्ज कराई गई है, वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।





Apr 05 2024, 17:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k